Patna, 12 अगस्त (हि.स.)। बिहार में लगातार हाे रही भारी बारिश और नेपाल से छाेड़े गये पानी से बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है।कई जिलाें के ज्यादातर पंचायताें में बाढ़ के पानी ने लाेगाें का जीना दुभर कर दिया है।
लाेग उंचे जगहाें पर स्थान लेने काे मजबूर हाे गये है। वहीं सरकार की ओर से दी जा रही सहायता कहीं पहुंच रही है ताे कही नहीं। भारी बारिश और बाढ़ ने पटना, भागलपुर, बेगूसराय समेत सात जिलों को टापू बना दिया है। गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन, घाघरा, सोन, कमला, अधवारा और कनकाई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे करीब 18 लाख लोग प्रभावित हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है।
पटना सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 12 अगस्त के लिए उत्तर बिहार के आठ जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और मधुबनी में बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण समेत 11 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। पटना सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी है।
इस बीच पटना में मंगलवार को 11:30 बजे के बाद मध्यम बारिश शुरू हाे गयी है।विभाग की ओर से इसे लेकर पहले ही अलर्ट किया गया था। माैसम विभाग ने आज पटना ओं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी थी। विभाग ने दोपहर में 25-30 किमी/घंटा की हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 26°C रहने का अनुमान बताया है।
गांधी घाट पर 50.20 मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है गंगा नदी
राजधानी पटना में गंगा नदी की स्थिति की बात करे ताे दीघा घाट पर 51.62 मीटर और गांधी घाट पर 50.20 मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। भागलपुर में सुल्तानगंज के पास गंगा का पानी एनएच-80 तक पहुंच गया, जिससे सड़क यातायात बंद है। नवगछिया में 15 करोड़ रुपये की लागत से बना रिंग बांध का 70% हिस्सा बह गया, जिससे गोपालपुर प्रखंड में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है।
बेगूसराय में बाढ़ के कारण 137 स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 14 अगस्त तक बंद हैं। भागलपुर, बक्सर, मुंगेर, वैशाली, खगड़िया और बेगूसराय में बाढ़ का पानी घरों और खेतों में घुस गया है, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
आपदा प्रबंधन विभाग और एनडीआरएफ की 14 टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं, जिनमें दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी और नालंदा में टीमें तैनात हैं। पटना में 35 नावें और भागलपुर में राहत शिविर, सामुदायिक रसोई और चिकित्सा शिविर सक्रिय हैं। बक्सर में गंगा के जलस्तर में मामूली कमी आई है, लेकिन पुनपुन नदी का स्तर बढ़ रहा है, जिसके लिए प्रशासन अलर्ट है।