Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 6 नवंबर को सारण जिले के 10 विधान सभा क्षेत्र में वोट डाले जाएगें। निष्पक्ष निर्भीक एवं भय मुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर बुधवार को डिस्पैच केंद्र पर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा संयुक्त रूप से संबोधित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सारण जिला के सभी 10 विधानसभा में 6 नवंबर को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 6 बजे तक मतदान होगा।
जिला के सभी 3510 मतदानकेन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। लाइव वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग के लिये सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर बनाये गए नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था की गई है।
इसके साथ ही जिला स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग के लिये जिलाधिकारी, सारण के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहाँ जिला के सभी 3510 मतदान केन्द्रों पर जारी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। स्वयं जिलाधिकारी भी लगातार इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर जरूरतमंद मतदाताओं की सहायता के लिये निःशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था रहेगी. जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा को मतदान केंद्रों के लिये रवाना किया गया।
इस अवसर पर स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी पूजा कुमारी सहित कोषांग के अन्य कर्मी मौजूद थे।








Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.