बिहार दारोगा एग्जाम का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें RESULT

बिहार दारोगा एग्जाम का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें RESULT

बिहार में लंबे इंतजार के बाद बीपीएसएससी ने दारोगा, सार्जेंट और परिचारी के पदों पर रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड ने बताया कि इस बार दारोगा पद पर 812 जनरल कैटिगरी, 330 एससी और 362 ईबीसी कैटिगरी में अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. बीपीएसएससी ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि चयनित छात्रों का पत्र जल्द ही बोर्ड के वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थी अपना सेवा शुरु कर सकते हैं. बीपीएसएससी की ओर से बिहार दारोगा का रिजल्ट जारी किया गया है.

2019 में निकली थी वैकेंसी- बता दें कि बिहार पुलिस में 1998 दारोगा और 215 सार्जेंट की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2019 में शुरू की गई थी. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से इस संबंध में विज्ञापन जारी किया गया था. पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं परिचारी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन लिये गए थे.

जनवरी में हुआ था मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने 15 जनवरी को दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर बहाली के लिए ली गई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. परीक्षा में कुल 15231 सफल अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक परीक्षा के लिए किया गया था. वहीं रिजल्ट को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, जिसके बाद बोर्ड को सफाई देनी पड़ी थी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें