पटना: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 711 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। इस दौरान कुल 1,03,046 सैम्पल की जांच हुई है। कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.13 तक पहुंच गया  है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित नए मरीजों की पहचान सुपौल जिले में हुई है, जहां 66 नए मरीज मिले हैं। पटना में 65 नए मरीजों की पहचान हुई है।
इन दोनों जिलों के अलावा जिन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं, उनमें पूर्णिया में 58, गोपालगंज में 40, बेतिया में 34, मुजफ्फरपुर में 33 और दरभंगा में 31 शामिल है।
जिन जिलों में सबसे कम कोरोना के मामले मिले हैं, उनमें बांका में दो, जहांनाबाद में दो, कैमूर में दो और अरवल में तीन नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।
बिहार में मंगलवार शाम तक 5,458 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। सबसे ज्यादा पटना में 1,229 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गवाई है। अबतक कुल 7,01,234 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 7,897 है।

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



																			
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				