बिहार में दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, तेजस्वी ने कहा-परिवर्तन का बिगुल बज चुका है

बिहार में दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, तेजस्वी ने कहा-परिवर्तन का बिगुल बज चुका है

पटना, 6 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तारीख की घोषणा हो गई है। दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर चुनाव शेड्यूल की जानकारी आज दी।

बिहार में चुनाव 2 चरण में होंगे। 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। पिछली बार 2020 का विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुआ था, जिसमें 56.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

बिहार विधानसभा चुनाव की तीरखों की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया में तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि मेरे प्रिय बिहारवासियों, 14 नवंबर 2025! इस तारीख को हम सभी को याद कर लेना है। इतिहास के पन्नों को भविष्य में जब भी पलटा जाएगा तो ये तारीख बिहार के सुनहरे भविष्य, परिवर्तन, विकास और बुलंदी की शुरुआत बनकर हमेशा स्वर्ण अक्षरों में दिखेगी। परिवर्तन का बिगुल बज चुका है, जनता की जीत का शंखनाद हो चुका है। बस अब पूरे मनोयोग, समस्त ऊर्जा का संचय कर प्रत्येक बिहारवासी को जुट जाना है, महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, चुनाव आयोग का बहुत आभार कि एक शांतिपूर्ण पारदर्शिता के साथ बिहार लोकतंत्र का पर्व मनाएं, इसके लिए विस्तृत योजना बनाई है। बिहार लोकतंत्र की जननी है…दो तारीखें तय की गई हैं…मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि चुनाव आयोग ने जो व्यवस्था बनाई है और 1990 से 2005 तक जो जंगल राज में बूथ लूट लिए जात थे, मतदाताओं को धमकाया जाता था, वो अब बिहार में नहीं हो पाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव की तारिखों के एलान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ये तारीख चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से बात करके रखा है। विपक्ष द्वारा एसआईआर के विरोध पर उन्होंने कहा, “ये चुनाव आयोग की दया हो जो उन पर एफआईआर नहीं हुआ। नहीं तो ऐसे लोगों पर अफवाह फैलाने का केस दर्ज होना चाहिए था। पूरे एसआईआर में बांग्लादेशियों को बचाने के लिए अफवाह फैलाया गया।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “बिहार का चुनाव, चुनाव की जननी होगी, यह देश के लिए एक नजीर पेश करेगा…यह चुनाव लोकतंत्र की मजबूती की खूबसूरती होगी…यह देश को एक नया संदेश भी देगा…”

चुनाव से संबंधित तारीखों की सूची

-पहला चरण 06 नवम्बर (121 विधानसभा क्षेत्र)
-दूसरा चरण 11 नवम्बर (122 विधानसभा क्षेत्र)।
-गजट अधिसूचना जारी करने की तिथि 10.10.2025 (शुक्रवार)13.10.2025 (सोमवार)
-नामांकन करने की अंतिम तिथि 17.10.2025 (शुक्रवार)20.10.2025 (सोमवार)
-नामांकन की जांच की तिथि 18.10.2025 (शनिवार) 21.10.2025 (मंगलवार)
-उम्मीदवारों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 20.10.2025 (सोमवार)23.10.2025 (गुरुवार)
– मतगणना की तिथि 14.11.2025 (शुक्रवार) –

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.