Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। प्राथमिक विद्यालय पोखरैरा बिचला टोला में दोपहर का भोजन खाने के बाद 62 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। इनमें से आठ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें एसकेएमसीएच रेफर किया गया है।
भोजन में मिली छिपकली, मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक स्कूल की रसोई में बने खाने में छिपकली गिर गई थी। रसोइया को जब तक इसकी भनक लगी, तब तक कुछ बच्चे खाना खा चुके थे। इसके बाद कई बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। अफरातफरी मचते ही शिक्षकों ने तुरंत बच्चों को पास के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया।
परीक्षा के बाद हुआ हादसा
घटना के समय स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी। करीब 100 बच्चे परीक्षा देकर भोजन के लिए बैठे थे। लेकिन सब्जी खराब हो जाने के बाद भी कई बच्चे खाना खा गए और देखते ही देखते 62 की तबीयत बिगड़ गई।
24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश
घटना के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। डीपीओ और बीईओ से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। दोनों अधिकारियों को संयुक्त जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.