Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही बाकी हो, लेकिन सियासी हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन ने पहले ही मैदान में उतरकर चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अब एक नई यात्रा पर निकलने वाले हैं। पार्टी ने इस यात्रा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसे ‘बिहार अधिकार यात्रा’ नाम दिया गया है।
16 सितम्बर से होगी शुरुआत
यह यात्रा 16 सितंबर से जहानाबाद से शुरू होगी और 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी। कुल पाँच दिन की इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव 10 जिलों का दौरा करेंगे। इनमें जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर और वैशाली शामिल हैं।
पार्टी ने सभी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से की अपील
आरजेडी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों से यह यात्रा गुजरेगी, वहां एक तय स्थान पर जनसंवाद का आयोजन होगा। पार्टी ने सभी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यात्रा में शामिल हों और इसे सफल बनाएं।
प्रदेश आरजेडी महासचिव रणविजय साहू ने पत्र लिखकर सांसदों, विधायकों, पूर्व जनप्रतिनिधियों और संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.