Patna: बिहार में हवाई सेवाओं के विस्तार को एक और बड़ी सफलता मिली है। अब तिरहुत प्रमंडल के प्रमुख शहर मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए 28 करोड़ 58 लाख रुपये का टेंडर जारी कर दिया है। यह एयरपोर्ट प्री-फैब स्टील स्ट्रक्चर से तैयार होगा और 11 महीनों में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त
परियोजना के तहत मौजूदा एयरपोर्ट को कोड-2B श्रेणी के विमानों (20 यात्रियों तक) के अनुकूल बनाया जाएगा। इसके साथ एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन और टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण भी होगा। निर्माण कार्य पूरा करने वाली कंपनी को 24 महीनों तक मेंटनेंस की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट से न सिर्फ यात्रियों को सहूलियत मिलेगी बल्कि पर्यटन, निवेश और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। स्थानीय लोगों में इस घोषणा को लेकर खुशी की लहर है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.