जून के प्रथम सप्ताह से 15 अगस्त तक सभी योजनाओं का कार्यारम्भ: सम्राट चौधरी
पटना: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 50 हजार करोड़ रूपये लागत की जिन 430 योजनाओं की घोषणा की है, उन सभी योजनाओं पर इस जून के पहले सप्ताह से लेकर 15 अगस्त तक काम शुरू हो जाएगा, ताकि सभी योजनाएं समय पर पूरी हो जाएं। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार काे मुख्यमंत्री की घोषणाओं से सबंधित स्कीमों की प्रगति की समीक्षा बैठक की ।
उन्होंने योजनाएं लागू करने से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव के साथ आज मुख्य सचिवालय स्थित सभा कक्ष में हुई बैठक में कार्यारम्भ से संबंधित बाधाएं दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिलाधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में योजना एवं विकास विभाग द्वारा प्रगति यात्रा से संबंधित स्कीमों की विभागवार अद्यतन स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया गया।
श्री चौधरी ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण स्कीमों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। कई स्कीमों का कार्यादेश भी निर्गत हो चुका है। कतिपय स्कीमों में भूमि अधिग्रहण के कारण निविदा प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने संबंधित विभागों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रगति यात्रा से संबंधित स्कीमों के कार्यान्वयन में भूमि अधिग्रहण की समस्या का यथाशीघ्र निष्पादन किया जाय।
सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी विभाग यह सूचित करेंगे कि 15 जून, 2025 के पहले कितने स्कीमों का शिलान्यास किया जा सकता है। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि चूंकि प्रगति यात्रा के क्रम में हुई घोषणाओं से संबंधित सभी योजनाएँ अत्यन्त जनोपयोगी हैं, अतः इन योजनाओं का कार्यारम्भ हर हाल में 15 अगस्त 2025 से पहले हो जाना चाहिये।