Chhapra: सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा सरकार की योजनाओ से लाभान्वित लाभुकों के बीच बुधवार को आनुदान राशि से संबंधित जमा राशि के कागजात हस्तगत कराए गये।
जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना से अच्छादित रेखा कुमारी वधु एवं महादेव कुमार वर ग्राम-छोटा तेलपा, पो०-छपरा को सावधि जमा से संबंधित Fixed Deposit सहायक निदेशक राहुल कुमार द्वारा हस्तगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त अंतर जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना से अच्छादित नीरू कुमारी, पति- प्रधूमन कुमार, ग्राम-पचरुखी भेल्दी, परसा को सावधि जमा से संबंधित Fixed Deposite हस्तगत करया गया।