बिहार: एनटीपीसी बाढ़ इकाई से शुक्रवार मध्य रात्रि से 660 मेगावॉट विद्युत उत्पादन होगा शुरू

बिहार: एनटीपीसी बाढ़ इकाई से शुक्रवार मध्य रात्रि से 660 मेगावॉट विद्युत उत्पादन होगा शुरू

पटना: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) बाढ़ थर्मल पावर स्टेशन के 660 मेगावाट की तीसरी इकाई से वाणिज्यिक प्रचालन की उद्घोषणा के साथ ही इस प्लांट की तीसरी इकाई से विद्युत उत्पादन शुक्रवार मध्य रात्रि (12 बजे) शुरू हो जाएगी।

बाढ़ परियोजना के कार्यकारी निदेशक व परियोजना प्रमुख,एसएन. त्रिपाठी ने बताया कि परियोजना की 660 मेगावॉट की तीसरी इकाई 12 नवंबर आधी रात से वाणिज्यिक उत्पादन के शुरुआत के साथ एनटीपीसी बाढ़ की कुल उत्पादन क्षमता 1,320 मेगावाट बढ़कर 1,980 मेगावाट हो गई है । इसके साथ इस इकाई से अतिरिक्त 401 मेगावॉट विद्युत की आपूर्ति भी बिहार को आज आधी रात से होने लगेगी और यह इकाई बिहार में बिजली की खपत में लगातार बढ़ रही मांग को पूरी करने में निश्चित तौर पर सहायक होगी । इस परियोजना की 660 मेगावॉट की चौथी व पांचवी इकाईयों का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। इन यूनिट्स से भी तय समय के भीतर विद्युत उत्पादन शुरू करने के लिए टीम बाढ़ प्रयासरत है ।

इस अवसर पर इस उपलब्धि को साझा करते हुए एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, प्रवीण सक्सेना के बताया कि टीम बाढ़ व सहायक एजेंसियों ने कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच इस उपलब्धि को जिस कार्य कुशलता और परियोजना प्रबंधन के नए प्रतिमानों के साथ हासिल किया है वह अद्वितीय है तथा इसके लिए सभी संबंधित बधाई के पात्र हैं। हम सभी को टीम- स्प्रिट के साथ-साथ योजनाबद्ध तरीके से इसके चौथी व पांचवे इकाईयों को भी समयबद्ध तरीके से लाने के लिए अभी से ही तय रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा ।

वर्तमान में एनटीपीसी के पूर्वी क्षेत्र-1 के तहत बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल में कुल 8 परियोजनाएं में से 7 परियोजनाओं की 9,960 मेगावाट की विद्युत उत्पादन क्षमता है, जबकि 4,490 मेगावाट से भी अधिक की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। वर्तमान में एनटीपीसी से बिहार को 4,575 मेगावाट से भी अधिक का विद्युत का आबंटन है।

देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी देश की 25 प्रतिशत से भी अधिक बिजली जरूरतों को पूरा करने में एक अग्रणी व प्रभावी भूमिका निभा रही है और आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। वर्तमान में एनटीपीसी की 74 विद्युत संयंत्रों, जिनमें 31 से भी अधिक अक्षय व नवीकरणीय ऊर्जा संबन्धित परियोजनाएं शामिल हैं। इनके माध्यम से 67,657.5 मेगावाट की स्थापित क्षमता है। देश भर में स्थित कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं में 16,500 मेगावॉट की थर्मल क्षमता से अधिक के अलावा 5,000 से भी अधिक मेगावाट की सौर परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें