तेजस्वी यादव सहित 6 पूर्व मंत्री को बंगला खाली करने का पत्र जारी

तेजस्वी यादव सहित 6 पूर्व मंत्री को बंगला खाली करने का पत्र जारी

Patna: राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सरकारी बंगला खाली करना पड़ेगा.एक बार फिर बंगला खाली करने को लेकर सरकारी पत्र जारी किया गया है. कहा जा रहा है कि यह पत्र आख़री है. जिसमे स्पष्ट रूप से बंगाल खाली करने को कहा गया है. पत्र में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी समेत राजद कोटे के छह पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का पत्र जारी किया गया है.

सभी को आवंटित बंगले को खाली कराने के लिए ‘अंतिम निष्कासन आदेश’ जारी कर दिया गया. पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने 30 जनवरी को ही बंगला खाली कर दिया था.

सूत्रों के मुताबिक भवन निर्माण विभाग के सक्षम प्राधिकार ने जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक को पत्र लिख कर इन नेताओं के आवंटित बंगलों को बलपूर्वक खाली कराने का आदेश जारी किया है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव को 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगला, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी को 25 हार्डिंग रोड, चंद्रिका राय को 5 सर्कुलर रोड, शिवचन्द्र राम को 12 स्ट्रैंड रोड, आलोक मेहता को 6 स्ट्रैंड रोड और पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर को 16/ए बेली रोड स्थित सरकारी आवास मैजिस्ट्रेट द्वारा खाली कराने की जानकारी दे दी गई है.

विभाग के सक्षम प्राधिकार ने इसी माह से अंतिम तीनों नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की थी.

इसके पूर्व विभाग ने गत वर्ष 29 अगस्त को तेजस्वी-तेजप्रताप के लिए नया बंगला आवंटित कर दिया था. उन्हें मौजूदा बंगला खाली करने की नोटिस भी सितंबर में दी गई. तेजस्वी प्रसाद यादव को नेता प्रतिपक्ष के नाते 1, पोलो रोड स्थित आवास आवांटित किया गया था.

यह बंगला नेता प्रतिपक्ष के लिए ही कर्णांकित किया गया था, लेकिन श्री यादव उसमें रहने नहीं गए. ताजा निष्कासन आदेश के बाद अब जिला प्रशासन की ओर से तैनात दंडाधिकारी की देखरेख में नियत तिथि को आवास खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

उधर इस पत्र के बाद इस मामले पर राजनीति शुरू हो गयी है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें