पटना: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 566 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इस दौरान कुल 1,10,11 सैम्पल की जांच हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक कुल 7,00,481 मरीज इस बीमारी को मात दे चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6348 है जबकि रिकवरी प्रतिशत 97.79 है।

आंकड़ों के मुताबिक राजधानी पटना में आज सबसे ज्यादा 45 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। पटना के बाद सबसे ज्यादा मरीज गोपालगंज में 42, मुजफ्फरपुर में 37, पूर्णिया में 33, समस्तीपुर में 31 और सारण में 31 शामिल है।
पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 1099 है जबकि कुल मौतों की बात करें तो 9,466 लोग इस बीमारी से मारे जा चुके हैं। अकेले पटना में 2307 लोगों की जान इस महामारी ने ले ली है।
