पटना: बिहार में बीते 24 घंटों के दौरान 347 कोरोना संक्रमित के नए मरीजों की पहचान की गई है, जबकि 594 मरीजों ने इस बीमारी को मात दी है.
इस दौरान पटना में 41 नए मरीज मिले. राज्य के 36 जिलों में 50 से नीचे मरीज रहे हैं, जबकि दो जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक विगत 24 घंटे में कुल 1,10,608 सैम्पल की जांच हुई है. अब तक कुल 7,05,967 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 3547 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.17 है.