मोतिहारी में आधुनिक खेल आधारभूत संरचना निर्माण के लिए 2555. 29 करोड़ रुपये स्वीकृत : सम्राट चौधरी

मोतिहारी में आधुनिक खेल आधारभूत संरचना निर्माण के लिए 2555. 29 करोड़ रुपये स्वीकृत : सम्राट चौधरी

मोतिहारी में आधुनिक खेल आधारभूत संरचना निर्माण के लिए 2555. 29 करोड़ रुपये स्वीकृत : सम्राट चौधरी

पटना:  बिहार में ‘मुख्यमंत्री खेल विकास योजना’ के अंतर्गत पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिला स्थित श्री मुंशी सिंह महाविद्यालय में आधुनिक खेल आधारभूत संरचना निर्माण के लिए 2555.29 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के लागू होने से जिले में खेल सुविधाओं का विस्तार होगा और स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बिहार में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 की तुलना में बिहार में शानदार खेल सुविधाओं का विकास हुआ है। एक तरफ जहां बिहार के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं शानदार खेल आधारभूत संरचना तैयार होने के बाद बिहार अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का भी भरोसेमंद ठिकाना बना है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में यहां पुरुष हॉकी एशिया कप-2025, महिला एशिया हॉकी चैंपियनशिप-2024, महिला कबड्डी विश्वकप, सेपक टकरा विश्वकप, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप जैसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगियाओं के सफल आयोजन हुए हैं।

उन्हाेंने कहाकि बिहार सरकार खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर भी संवेदनशील है। ‘उत्कृष्ट खिलाड़ी और मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना’ के तहत उन्हें सरकारी नौकरी दी जा रही है। ‘खेलेगा बिहार, तभी तो आगे बढ़ेगा बिहार। खेलेगा बिहार, तो खिलेगा बिहार।’ ध्येय के साथ मोतिहारी में भी खेल की बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के लिए 2555.29 लाख यानी पच्चीस करोड़ पचपन लाख उनतीस हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें