गणतंत्र दिवस पर बिहार के 19 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर बिहार के 19 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

पटना: इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर बिहार के 19 पुलिसकर्मी शामिल होंगे। इस संबंध में जारी सूची के अनुसार बिहार से जहां राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिए दो पुलिसकर्मियों को चुना गया है, वहीं प्रधानमंत्री पुलिस मेडल के लिए 17 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।

पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड्स इस बार बिहार के खाते में नहीं आया है। राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित होने वाले बिहार के दो अधिकारी विनय कुमार शर्मा, एसडीपीओ नीम चौक बेतिया हैं। दूसरे पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर रैंक के आर्थिक अपराध इकाई के विनय कृष्णन का नाम शामिल हैं।

पुलिस मेडल मेरिटोरियस सर्विस के लिए जिन 17 पुलिस अधिकारियों को चुना किया गया है उनमें से विनय कुमार आईजी हेड क्वार्टर पटना, आलमनाथ भईया हवलदार किशनगंज, अवधेश कुमार सिंह हवलदार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 4 डुमरांव, अक्षयबार नाथ पांडे कॉन्स्टेबल शामिल हैं।

एटीएस में पदस्थापित जमादार संजय कुमार शेखर, सीआईडी में पदस्थापित जमादार संतोष कुमार, एससीआरबी में स्थापित सिपाही आलोक कुमार, सीआईडी में पदस्थापित जमादार देवेंद्र कुमार, सीआईडी में पदस्थापित सिपाही धनंजय कुमार, किशनगंज में पदस्थापित सिपाही बैजनाथ कुमार, सीआईडी में प्रस्थापित संजय कुमार, सीआईडी में सिपाही मुख्तार अली, हवलदार बॉस ऐंड, हवलदार पंच रतन प्रसाद गोंड, हवलदार सिकंदर कुमार और हवलदार सतेंदर कुमार के नाम शामिल हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें