पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में बिजली गिरने के कारण अपनी जान गंवाने वाले 12 लोगों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से जान गंवाने वालों को लेकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा, आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये.