इंस्पेक्टर से डीएसपी बने 101 पुलिस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

इंस्पेक्टर से डीएसपी बने 101 पुलिस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

पटना, 26 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बने 101 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।

गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने इसे लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी की है।

राज्य सरकार ने सभी 101 प्रभारी डीएसपी को पदस्थापित किया है। ज्यादातर डीएसपी की पोस्टिंग अपराध अनुसंधान विभाग में की गई है। साथ ही कई डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की पोस्टिंग निगरानी विभाग में किया गया है।

जिलों में विशेष जांच डीएसपी के रूप में इनकी तैनाती की गयी है। कई डीएसपी की एसटीएफ में ताबदला किया गया है। डीएसपी के पोस्टिंग विभिन्न आईजी और डीआईजी के कार्यालयों में भी किया गया है। कई डीएसपी की पोस्टिंग निगरानी विभाग में की गई है। डीएसपी के पोस्टिंग आईजी और डीआईजी के दफ्तर में भी की गई है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें