Chhapra: सारण पुलिस ने बनियापुर थाना अंतर्गत अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
बनियापुर थाना को व्हाट्सएप के माध्यम से एक फोटो प्राप्त हुई थी, जिसमें एक युवक को अवैध हथियार लहराते हुए देखा गया था। उक्त फोटो की पहचान दीपक कुमार, पिता रामजी रावत, साकिन पिठौरी तख्त, थाना बनियापुर, जिला सारण के रूप में की गई।
तत्पश्चात बनियापुर पुलिस टीम द्वारा पिठौरी तख्त चंवर में छापामारी कर दीपक कुमार को पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ के क्रम में दीपक कुमार ने स्वीकार किया कि फोटो में दिख रहा व्यक्ति वही है तथा उसके पास दिख रहा हथियार भी उसी का है। उसने आगे बताया कि उक्त हथियार उसने अपने सहयोगी विशाल शर्मा को रखने हेतु दिया है। तत्पश्चात दीपक कुमार के बताए अनुसार पुलिस टीम की निगरानी में दीपक द्वारा फोन कर विशाल शर्मा को दोनों हथियार सहित बनियापुर बाजार बुलाया गया।
कुछ समय बाद विशाल शर्मा बाजार पहुंचा, किंतु पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस दल द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में खदेड़कर पकड़ लिया गया। तदोपरांत पकड़ाए व्यक्ति विशाल शर्मा की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उसके पास से 02 देशी कट्टा एवं 04 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। बरामद सभी वस्तुओं को विधिवत् जप्त कर पकड़ाए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बनियापुर थाना कांड संख्या 464/25 दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1- दीपक कुमार, पिता-रामजी रावत, पता-पिठौरी तख्त, थाना बनियापुर, जिला सारण |
2- विशाल शर्मा, पिता-स्व० सुनील शर्मा, पता-मिर्जापुर, थाना जनता बाजार, जिला सारण |
> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी
1. देसी कट्टा-02
2. जिंदा कारतूस-04








Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.