Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. वर्चुअल तरीके से हुई इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार चुनाव बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी मिलकर लड़ेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.

बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब भी बीजेपी, नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) साथ आए हैं, हमारी जीत हुई है. हम तीनों पार्टी (बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी) मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. बीजेपी के साथ एनडीए के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी की भी चुनाव में जीत हो. साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार और देश में विपक्ष पूरी तरीके से समाप्त हो चुका है. विपक्ष केवल खोखली राजनीति करती है. साथ ही जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं अनुरोध किया कि वे छोटी-छोटी मीटिंग करें और डोर टू डोर कैंपेनिंग करें. सबसे प्रभावी कैंपेन डोर टू डोर ही होगा. बीजेपी और नीतीश कुमार के जरिए किए गए काम को बिहार की जनता तक पहुंचाना है. जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में अभी लॉकडाउन है. इसलिए 6 सितंबर के बाद वो बिहार जरूर जाएंगे. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी को अपने सहयोगी दलों को भी जीत दिलानी पड़ेगी. इसलिए उन्हें अपनी ताकत लगानी होगी. बीजेपी को अपने सहयोगी दलों को भी शक्ति और ताकत देनी है. कोरोना संक्रमण काल में चुनाव होने वाले हैं और यह एक बहुत बड़ी चुनौती है.

Chhapra: जन अधिकार पार्टी के युवा अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के अध्यक्षता में जन अधिकार पार्टी के सदस्यों को अलग-अलग कार्यभार सौंपा गया. जिसमें अभिषेक कुमार दुबे को जिला युवा उपाध्यक्ष से जिला युवा कार्यकारी अध्यक्ष छपरा नियुक्त किया गया तथा रोहित राजनाथ सिंह को जिला युवा सचिव, बच्चन मियां को अल्पसंख्यक सचिव, असगर अली को मांझी प्रखंड सचिव बनाया गया. इसके साथ अन्य लोगों ने पार्टी के सदस्यता ली. मांझी प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र शाह, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष फिरोज खान मौजूद रहे. सत्य सिंह एवं अभिषेक दुबे ने सभी को बधाई दी.

Chhapra: ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक छपरा के राजेंद्र सरोवर स्थित एक निजी मकान में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार तिवारी ने की. जिलाध्यक्ष के निर्देश पर बैठक में भाग लेने वाले सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने सोशल डिस्टेंसिंग तथा फेस मास्क का प्रयोग किया.

इस बैठक में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह मांग की गई कि बिहार में 16000 प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों का नियोजन जल्द से जल्द किया जाए. यह वही ग्रामीण चिकित्सक हैं जो बिहार सरकार के निर्देश पर NIOS के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं एवं इस कोरोनावायरस महामारी में भी यथासंभव अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने ग्रामीण मरीजों की सेवा कर रहे हैं. यह सभी ग्रामीण चिकित्सक बिहार सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग से जोड़ा जाए. अतः मुख्यमंत्री से आग्रह है कि 16000 ग्रामीण चिकित्सकों की बहाली यथाशीघ्र की जाए.

इस बैठक में भाग लेने वालों में ग्राम ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के मांझी प्रखंड के महासचिव डॉ मनोज कुमार मिश्रा उर्फ गब्बर बाबा, सारण जिला के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, एकमा प्रखंड के उपाध्यक्ष डॉ मनोज मिस्त्री, दिघवारा प्रखंड अध्यक्ष डॉ शशिकांत, सोशल मीडिया प्रभारी डॉ बबलू तिवारी, सारण जिला उपाध्यक्ष डॉ एस के राय, जिला महासचिव डॉ विनय कुमार शर्मा, मांझी प्रखंड अध्यक्ष डॉ शशि कुमार सुमन, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर असलम, डॉ मनोहर प्रसाद, डॉ कौशल, डॉक्टर संतोष गुप्ता, डॉक्टर अजय शाह, डॉक्टर बृजकिशोर राय, डॉ राजीव कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा, रंजन कुमार यादव एवं अन्य गणमान्य सदस्य. इसकी जानकारी सारण जिला के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने दी.

कोरोना काल में  चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया और उम्मीदवारों के लिए यह गाइडलाइन जारी किया है.-

1. चुनाव आयोग के वेबसाइट पर नामांकन का फॉर्म उपलब्ध होगा, जहां जाकर प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने के बाद संभावित उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र का प्रिंट ले सकेंगे. रिटर्निंग आफिसर के पास जमा करने से पहले वे अपने नामांकन पत्र का प्रिंट ले सकते हैं.

2. उम्मीदवार एफिडिफिट भी ऑनलाइन ही भरेंगे. यह फॉर्म भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. शपथपत्र को नोटरी या अटेस्टेड करवाने के बाद उसे नामांकन पत्र के साथ रिटर्निंग आफिसर के पास जमा करना होगा.

3. उम्मीदवार सिक्यूरिटी मनी भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, हालांकि यहां उनके पास कैश जमा करने की सुविधा भी दी गयी है.

4. उम्मीदवार के पास नामांकन के लिए निर्वाचक प्रमाणपत्र लेने का विकल्प होगा.

इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसके अनुसार

– रिटर्निंग आफिसर के पास जब उम्मीदवार नामांकन पत्र जमा करने जायेंगे तो उनके साथ सिर्फ दो व्यक्ति हो सकते हैं.

-नामांकन दाखिल करने के लिए जब उम्मीदवार जायेगा तो वह अपने साथ सिर्फ दो गाड़ी लेकर जा सकता है.

-रिटर्निंग आफिसर के कमरे में पर्याप्त जगह होनी चाहिए, ताकि नामांकन, स्क्रूटनी और चुनाव चिह्न वितरण के दौरान पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

-प्रतीक्षा में खड़े रहने वाले उम्मीदवारों के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए.

-जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अनुसार नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने होंगे.

बता दे कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा और अक्तूबर-नवंबर में किसी समय चुनाव कराये जाने की संभावना है. अब तक चुनाव के किसी नये कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गयी है.

पटना: चुनाव आयोग ने कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए नयी गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी है. आयोग ने कोरोना काल के दौरान चुनाव और उपचुनाव के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी कर दिया हैं. बता दें कि कोरोना महामारी के संकट के बीच देश के कई हिस्सों चुनाव होने है, इसे लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है. चुनाव आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत आने वाले चुनावों में नामांकन ऑनलाइन दाखिल किए जाएंगे. साथ ही चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव के लिए कई नियमों का पालन भी करना होगा.

चुनाव आयोग ने कोरोना के समय चुनाव के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. अब ऑनलाइन नॉमिनेशन फाइल किया जा सकेगा. चुनाव संबंधी गतिविधियों के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. आयोग ने गाइडलाइन जारी कर बताया कि इस बार उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. वहीं ऐसा पहली बार होगा जब चुनाव में कोई उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा करेगा.

वहीं चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग साथ हो सकते हैं. निर्वाचन आयोग 11 सितंबर को एक रिक्त स्थान (राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन के बाद) को भरने के लिए उत्तर प्रदेश से राज्यों की परिषद के लिए उपचुनाव आयोजित करेगा.

बता दे कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा और अक्तूबर-नवंबर में किसी समय चुनाव कराये जाने की संभावना है. अब तक चुनाव के किसी नये कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गयी है.

पटना: चुनाव आयोग ने कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए नयी गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी है. आयोग ने कोरोना काल के दौरान चुनाव और उपचुनाव के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी कर दिया हैं. बता दें कि कोरोना महामारी के संकट के बीच देश के कई हिस्सों चुनाव होने है, इसे लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है. चुनाव आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत आने वाले चुनावों में नामांकन ऑनलाइन दाखिल किए जाएंगे. साथ ही चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव के लिए कई नियमों का पालन भी करना होगा.

चुनाव आयोग ने कोरोना के समय चुनाव के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. अब ऑनलाइन नॉमिनेशन फाइल किया जा सकेगा. चुनाव संबंधी गतिविधियों के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. आयोग ने गाइडलाइन जारी कर बताया कि इस बार उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. वहीं ऐसा पहली बार होगा जब चुनाव में कोई उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा करेगा.

वहीं चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग साथ हो सकते हैं. निर्वाचन आयोग 11 सितंबर को एक रिक्त स्थान (राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन के बाद) को भरने के लिए उत्तर प्रदेश से राज्यों की परिषद के लिए उपचुनाव आयोजित करेगा.

बता दे कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा और अक्तूबर-नवंबर में किसी समय चुनाव कराये जाने की संभावना है. अब तक चुनाव के किसी नये कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गयी है.

पटना: चुनाव आयोग ने कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए नयी गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी है. आयोग ने कोरोना काल के दौरान चुनाव और उपचुनाव के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी कर दिया हैं. बता दें कि कोरोना महामारी के संकट के बीच देश के कई हिस्सों चुनाव होने है, इसे लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है. चुनाव आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत आने वाले चुनावों में नामांकन ऑनलाइन दाखिल किए जाएंगे. साथ ही चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव के लिए कई नियमों का पालन भी करना होगा.

चुनाव आयोग ने कोरोना के समय चुनाव के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. अब ऑनलाइन नॉमिनेशन फाइल किया जा सकेगा. चुनाव संबंधी गतिविधियों के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. आयोग ने गाइडलाइन जारी कर बताया कि इस बार उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. वहीं ऐसा पहली बार होगा जब चुनाव में कोई उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा करेगा.

वहीं चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग साथ हो सकते हैं. निर्वाचन आयोग 11 सितंबर को एक रिक्त स्थान (राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन के बाद) को भरने के लिए उत्तर प्रदेश से राज्यों की परिषद के लिए उपचुनाव आयोजित करेगा.

बता दे कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा और अक्तूबर-नवंबर में किसी समय चुनाव कराये जाने की संभावना है. अब तक चुनाव के किसी नये कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गयी है.

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के अगौथर सुंदर गांव में छोटी नाव के पलट जाने से 7 सवार पानी मे डूब गए. घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा आनन फानन में 5 युवकों को बाहर निकाला गया वही 2 का पता नही चल पाया है. बाहर निकाले गए पांच लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने 3 को इलाज के बाद घर भेज दिया है. इस घटना में 2 युवकों के लापता होने से पूरे गांव में मातम छाया है वही क्षेत्र के राजनेताओं ने पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए त्वरित करवाई का प्रयास शुरू कर दिया है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नाव पर कई लोग सवार थे अचानक नाव पलट गई. जिसपर सवार पानी मे गिर गए. आसपास के लोगों द्वारा 5 सवार लोगों को पानी से बाहर निकाला गया. वही 2 लोगों के बरामद नही किया जा सका है.

पानी मे डूबने वाले 2 लोगों में अगौथर सुन्दर पंचायत के मुखिया रंगलाल राय के पुत्र सत्यनारायण राय के एकमात्र 19 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार तथा उसका मित्र 20 वर्षीय बिजेश कुमार राय बताए जा रहे है. डूबे युवकों की खोजबीन के लिए शुक्रवार को NDRF की टीम पानी मे तलाश शुरू करेगी.

उधर घटना के बाद जदयू के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप, राजद नेता मिथलेश राय, थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास सहित सैकड़ों लोग ने पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार का ढाढस बढ़ाया.

Chhapra: हरतालिका तीज व्रत शुक्रवार को है. गुरुवार को नहाय खाय के साथ यह व्रत शुरू हो गया. हरितालिका तीज व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. हरितालिका व्रत साल 2020 में 21 अगस्त दिन शुक्रवार को रखा जाएगा. यह व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. गुरुवार को सुबह 6 बजकर 18 मिनट से द्वितीया तिथि प्रारंभ होकर रात 4 बजकर 14 मिनट तक रहेगा, जिसमें महिलाएं पूरे दिन समयानुसार नहाय खाय का कार्य कर सकती हैं.

क्या है हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त
सुहागिनों का त्योहार हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह 21 अगस्त को है. सुबह 5.54 बजे से 8.30 मिनट तक का शुभ मुहूर्त है. तालिका तीज व्रत को प्रदोषकाल में किया जाता है. इस दिन घर में मिट्टी या बालू से भगवान शिव और मां पार्वती की प्रतिमा बनाकर पूजा होती है. सुहागिनें सोलह शृंगार के साथ मां पार्वती अखंड सुहाग का वरदान मांगती हैं.

Patna: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी और विधायक चंद्रिका राय ने दो राजद विधायकों के साथ गुरुवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो गये. मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के विधायक चंद्रिका राय ससुर हैं. चंद्रिका राय के साथ फराज फातमी और जयवर्धन यादव ने भी जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की.

चंद्रिका राय सारण जिले के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं. जेडीयू में शामिल होनेवाले जयवर्धन यादव पटना जिले के पालीगंज विधानसभा सीट और फराज फातमी दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा सीट से विधायक हैं. जेडीयू में शामिल हुए विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था जताते हुए कहा कि इस बार जेडीयू को इस बार चुनाव में और मजबूत बनाना है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से बिहार का सीएम बनाना है.

Chhapra: सारण जिले में सोमवार को 102 नए मरीज कोरोनावायरस पाए गए. कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है. अब तक 3539 मरीज में 2593 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 60953 सैंपल लिए गए. जिसमें 3539 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें 2593 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 938 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 287 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 80 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

Chhapra: डॉक्टर एम एस अहमद को नेशनल हेल्थ केयर अवार्ड से नवाजा गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ अहमद को दो पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें बेस्ट सोशल कंट्रीब्यूटर के रूप में सम्मानित किया गया. साथ ही साथ नेशनल हेल्थ केयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान डॉ एम एस अहमद के स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे सतत योगदान के लिए दिया गया. उनके सामाजिक कार्यों के लिए भी सम्मानित किया गया.

बताते चलें कि डॉक्टर प्रत्येक बुधवार को अपने पैतृक गांव में मुफ्त में चिकित्सा सेवाएं देते हैं तथा छपरा में अपने क्लीनिक के साथ-साथ पहलेजा एवं हाजीपुर में भी सेवाएं दे रहे हैं. डॉ.अहमद को बिहार का बेस्ट प्रोमिशिंग यंग डायबेटोलॉजिस्ट होने का गौरव प्राप्त है. उनके इन उपलब्धि पर जिला के तमाम चिकित्सकों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके समाजिक कार्यों के लिए भी बधाईयॉं दी.