Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पुलिस अधीक्षक, प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं आखाड़ा समिति के सदस्यगण तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा मुहर्रम पर्व पर जारी अपील को लेकर शांतिपूर्ण ढ़ंग से मुहर्रम पर्व मनाये जाने के संबंध में बैठक हुई.


बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा 6 सितम्बर तक के लिए अनलॉक-3 को विस्तारित किया गया है. इस अवधि में सभी धार्मिक स्थलों को आमलोगों के लिए बंद रखा गया है तथा किसी भी तरह के धार्मिक जमावड़े को प्रतिबंधित किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि सरकार के स्पष्ट गाईडलाईन के बावजूद भी धार्मिक अवसरों या पर्व-त्योहार के अवसर पर लोगों का छिटपुट जमावड़ा देखा जा रहा है जो कोरोना संकट के समय में मानव जीवन के लिए खतरनाक है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक अवसरों पर लोगों का सार्वजनिक स्थलों या धार्मिक स्थलों पर इकट्टा होना प्रतिबंधित है.

इस वर्ष मुहर्रम का पर्व 30.8.2020 को मनाये जाने की संभावना है. इसको लेकर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड, पटना तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के द्वारा कोरोना संकट के समय अनलॉक-3 के गाईड लाईन का पूर्णतः पालन करते हुए मुहर्रम पर्व मनाये जाने के संबंध में अपील भी जारी की गयी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलों एवं थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक भी की जा रही है. जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया कि मुहर्रम के अवसर पर अलम, ताजिया, सिपर अथवा अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाला जायेगा. शस्त्र प्रदर्शन भी नही होगा तथा लाउडस्पीकर अथवा डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नही रखा जायेगा तथा अखाड़े का आयोजन भी नही किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि इमामबाड़ा में उसके प्रबंध समिति के सदस्यगण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रह सकते हैं. लोग अपने घरों में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस पर्व को मनायेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा जारी अपील की प्रति सभी थानों एवं अंचलों में चिपका दी जाय.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोवडि-19 के समय पर्व-त्योहार के अवसर पर क्या करना है और क्या नही करना है इसे युवा वर्ग के लोगों को बताया जाय ताकि किसी को कोई भ्रम नहीं रहे.

बैठक में उपस्थित जामा मस्जिद, छपरा के अध्यक्ष जिलानी मोबिन ने कहा कि जिले के सभी ईमाम एवं लाईसेंसधारियों को वक्फ बोर्ड द्वारा जारी अपील की प्रति उपलब्ध करा दी गयी है और जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को शत-प्रतिशत अनुपालन करने के लिए कहा गया है. बैठक में उपस्थित आखाड़ा समिति के सदस्यगण द्वारा भी सहमति व्यक्त की गयी.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, टाउन थाना एवं भगवान बाजार थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के तत्वावधान में छपरा शहर के थाना चौक पर मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने मास्क का वितरण किया. मास्क वितरण करते हुए मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कोरोना महामारी के बचाव के लिए मास्क का उपयोग नितांत आवश्यक हैं. कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क तीन गज की दूरी तथा सैनिटाइजर का उपयोग नितांत आवश्यक हैं. इन सब के उपयोग से कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकती हैं. रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी द्वारा मास्क वितरण एक सराहनीय कार्य हैं. इस अवसर पर जेडआरआर निकुंज कुमार सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, निशांत पांडेय, अनिल कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

Chhapra: सारण में कोविड-19 के मद्देनजर सोमवार को छपरा शहर में मजदूरों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया. सदस्यों ने मास्क और साबुन वितरण के साथ-साथ मजदूरों को जागरूक भी किया. मजदूरों को क्लब के सदस्यों ने सावधानी बरतने को कहा और नाक और मुंह ढके रहें. नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने को बताया.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष रूपा गुप्ता, सचिव सुषमा गुप्ता, कोषाध्यक्ष तनु जयसवाल, शामिल थी. उक्त जानकारी क्लब के अभी तक अंजू फैशन द्वारा दी गई.

Chhapra: बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए. विगत दिनों हड़ताल समाप्ति को लेकर सरकार और संघ के प्रतिनिधियों से हुई वार्ता पर किसी तरह की सकारात्मक पहल नही होने से क्षुब्ध स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है.

हड़ताल पर बैठें कर्मियों का कहना है कि कोरोना और बाढ़ जैसी आपदाओं में स्वास्थ्य कर्मी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे है. लेकिन सरकार अपने वादों से ही मुकर गयी है.

संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मी 20 जुलाई से हड़ताल पर थे. 21 को प्रतिनिधिमंडल की प्रधान सचिव से वार्ता हुई पुनः 22 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों के साथ वार्ता हुई. जिसमे मांगो के संदर्भ में प्रतिनिधि और सरकार के समक्ष कई मांग पर सहमति बनी. संघ द्वारा वार्ता के बाद बनी सहमति के आधार पर 22 अगस्त तक पत्र निर्गत का समय देते हुए जनहित में हड़ताल समाप्त किया गया लेकिन सरकार द्वारा अबतक कोई पहल नही की गई जिसके कारण संविदा स्वास्थ्य कर्मी पुनः हड़ताल पर है.

हड़ताली कर्मियों की मांग है कि जबतक सरकार हमारी मांगों को नही मानती तबतक हड़ताल जारी रहेगा.

नई दिल्ली: रेलवे ने 2019-20 में एक करोड़ से ज्यादा यात्री बेटिकट यात्रा करते पकड़े थे और इन यात्रियों पर लगाए गए जुर्माने से रेलवे को 561.73 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. ये जानकारी सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली है.

रेलवे ने 2016-2020 के बीच बेटिकट यात्रियों पर लगाए गए जुर्माने से 1,938 करोड़ रुपये की कमाई की. यह 2016 से 38.57 प्रतिशत अधिक है. रेलवे ने बताया कि 2016-17 में बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के रूप में 405.30 करोड़ रुपये कमाए. वहीं 2017-18 में रेलवे ने 441.62 करोड़ रुपये ऐसे लोगों से वसूले और वर्ष 2018-19 में 530.06 करोड़ रुपये कमाए. वर्ष 2019-2020 में एक करोड़ दस लाख यात्री बेटिकट यात्रा करते पकड़े गए.

भारतीय रेलवे ने बेटिकट यात्रा करने पर रोक लगाने के लिए नियम बनाए हैं. बेटिकट यात्री को टिकट की लागत के साथ न्यूनतम 250 रुपये का जुर्माना देना होता है. अगर कोई यात्री जुर्माना देने से इनकार करता है, तो उस व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सौंप दिया जाता है और उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 137 के तहत मामला दर्ज किया जाता है.

इसके बाद व्यक्ति को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाता है. मजिस्ट्रेट उस पर एक हजार रुपये तक का जुर्माना लगा सकता है. अगर व्यक्ति अभी भी जुर्माना देने से इनकार करता है तो उसे छह महीने तक की जेल हो सकती है.

नई दिल्ली: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 2.29 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 7.98 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,44,940 हो गई है. 30 लाख का आंकड़ा पार होने में 206 दिन लगे हैं. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 69,239 नए मामले सामने आए हैं.

इस दौरान देश में 912 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 22,80,566 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 56,706 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.89 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.64 प्रतिशत है. देश में 22 अगस्त को 8,01,147 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 3,52,92,220 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

पटना: बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में भले ही इजाफा हो रहा है, लेकिन राहत की बात है कि राज्य में महामारी से संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) भी लगातार बढ़ रही है और अब यह रेट बढ़कर 80 फीसदी के बेहद करीब पहुंच गया है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम को ट्वीट कर दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट प्रतिशत 79.54 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कुल 1,02,945 सैम्पल की जांच हुई है. अब तक राज्य में कुल 95,372 मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 23,935 है.

कोरोना से प्रभावित राज्य के लिए अच्छी बात यह है कि इस महीने में रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि हो रही है. एक अगस्त को राज्य में रिकवरी रेट जहां 65.08 फीसदी था, वहीं 21 अगस्त को यह बढ़कर 78.05 प्रतिशत हो गया. आज 22 अगस्त को 79.54 फीसदी हो गया.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 15 अगस्त को राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67.39 फीसदी था, जबकि 17 अगस्त को यह बढ़कर 71.94 फीसदी और 19 अगस्त को 75 फीसदी के करीब पहुंच गया. सैंपल टेस्ट की बात की जाए तो बिहार में शनिवार तक 23,31,461 सैंपल लिए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1.02 लाख से ज्यादा सैंपल लिए गए. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2,238 नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 3,531 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 23,935 है.

Chhapra: वैश्य समाज छपरा की एक बैठक कौशल्या काॅलोनी स्थित नूतन निकेतन कटहरी बाग में हुई. जिसकी अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुरी जी ने की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने कहा वर्तमान विधायक छपरा के वैश्य समाज के मापदंडों पर खरा नहीं उतरे. जिसकी भरपाई करने हेतु वैश्य समाज का जो भी व्यक्ति राजनीतिक दल से टिकट लेकर आएगा वैश्य समाज उसका समर्थन करेगा. वह व्यक्ति चाहे भाजपा का हो या राजद का हो किसी भी राजनीतिक पार्टी का टिकट लेकर आएगा उसका समर्थन वैश्य समाज करेगा.

बैठक को संबोधित करते हुए श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा छपरा विधानसभा वैश्य समाज की धरोहर है, इसे हर हाल में बरकरार रखा जाएगा. किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा यदि वैश्य समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाता हैं तो उस परिस्थिति में वैश्य समाज अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा और उसे विजयी बनाएगा. बैठक की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुर ने की आगत अतिथियों का स्वागत कृष्ण कुमार वैष्णवी ने किया. संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रभु जी अग्रहरी ने किया. बैठक में धर्मेंद्र शाह, ब्रह्म देव नारायण ज्ञानी, श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता, पिंकू, गोविंद, रमेश प्रसाद उर्फ छठी लाल, सुनील कुमार ब्याहुत आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए.

सीतामढ़ी में 14 वर्षीय मासूम लड़की की दरिंदों ने अस्मत लूट ली. घटना परिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की है जहां शौच के लिए घर से निकली लड़की को कुछ दरिंदे मोटरसाइकिल पर उठाकर ले गए और चावल मिल के पीछे तकरीबन 6 घंटे तक नाबालिग से गैंगरेप किया गया. घटना के बाद बदमाशों ने कुछ स्थानीय नेताओं के दम पर पीड़ितों के परिजनों को केस न करने की धमकी भी दी लेकिन बाद में मामला डीजीपी व सीतामढ़ी के एसपी के पास पहुंचा.

आला अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचते ही प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया. बताया जा रहा है कि घटना परिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की है. लड़की की उम्र 14 वर्ष है और वह शौच के लिए घर से निकली थी तभी दरिंदों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, नाबालिग लड़की को पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया जहां उसका मेडिकल चेकअप कराया गया.

नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है. हालांकि, कोरोनावायरस के कारण इस साल गणेश महोत्सव का त्योहार काफी फीका लग रहा है. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर गणपति का स्वागत कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान आरती के साथ गणपति बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपने परिवार के साथ मिलकर गणपति बप्पा की आरती कर रहे हैं.

सलमान खान के इस वीडियो को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया है. सलमान खान इस वीडियो में भक्ति में लीन होकर गणपति बप्पा की आरती कर रहे हैं. वीडियो में सोहेल और अरबाज खान भी आरती कर रहे हैं. सलमान खान के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री व पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’ का नारा देते हुए रविवार को दावा किया कि जो जनादेश बिहार की जनता ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग को दिया था, बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में उसे दोहराने जा रही है. भूपेंद्र यादव ने बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की ऑनलाइन बैठक के आज अंतिम दिन अपने संबोधन में भूपेंद्र ने बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’ का नया नारा देते हुए कहा, ‘‘पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर स्पष्ट हो चुका है कि जो जनादेश बिहार की जनता ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्त्व में राजग को दिया था, बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में उसे दोहराने जा रही है.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि राजग तीन-चौथाई से अधिक सीटें जीतेगा.” उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के लिए ‘सेवा ही संगठन’ है. हमारे संगठन का उद्देश्य ही सेवा है. हमारे कार्यकर्ता चुनौतियों से मुंह मोड़कर भागते नहीं, बल्कि जनता के साथ और जनता के बीच खड़े होते हैं. जो राजनीतिक लोग बेबुनियाद आलोचना करते फिर रहे हैं, जब जनता के बीच खड़ा होने की जरूरत थी तब वे कहां थे?” भूपेंद्र ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें न केवल भाजपा की जीत सुनिश्चित करनी है बल्कि उनपर अपने सहयोगियों (जदयू और लोजपा) की भी जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है.

नई दिल्ली: एक ट्रैवल एजेंसी ने दिल्ली से लंदन के बीच एक अनोखे सफर की पेशकश की है. अनोखा इसलिए क्योंकि, यह सफर टूरिस्ट हवाई जहाज की बजाय बस से तय करेंगे. गुड़गांव की एक कंपनी ने 15 अगस्त को ‘बस टू लंदन’ नाम का एक ट्रिप ऑर्गेनाइज किया है. यह ट्रिप 70 दिनों का है, जिसमें यात्रियों सड़क के रास्ते दिल्ली से लंदन तक पहुंचाया जाएगा. ट्रैवल कंपनी ने 15 अगस्त के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी थी.

इंस्टाग्राम पर डाले गए एक पोस्ट के मुताबिक, दिल्ली से लंदन के बीच 70 दिनों का ये खास ट्रिप काफी दिलचस्प रहने वाला है. इन 70 दिनों के भीतर लोग 20,000 किलोमीटर की दूरी ‘बाय रोड़’ तय करेंगे. इतना ही नहीं, ब्रिटेन पहुंचने से पहले यह बस म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिजस्तान ,उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस जैसे 18 देशों में भी सैर कराएगी.

साल 2021 में दिल्ली से लंदन जाने वाले इस ट्रिप में केवल 20 यात्री ही हिस्सा ले सकें. इस बस की सभी सीटें बिजनेस क्लास की होंगी. बस में 20 यात्रियों के अलावा एक चालक, सहायक चालक, ऑर्गेनाइजर कंपनी का एजेंट और एक गाइड होगा. 18 अलग-अलग देशों की यात्रा में गाइड भी बदलते रहेंगे, ताकि यात्रियों को असुविधा ना हो.

इस ट्रिप पर जाने के लिए संबंधित यात्री को 10 देशों के वीजा की जरूरत होगी. इसका इंतजाम भी कंपनी द्वारा ही किया जाएगा. अलग-अलग देशों की यात्रा करने का सपना देखने वालों के लिए यह काफी अच्छा मौक हो सकता है. ट्रिप पर लोगों के ठहरने का इंतजाम 4 स्टार और 5 स्टार होटेल में किया जाएगा. हालांकि इसके लिए लोगों को काफी भारी रकम भी खर्च करनी पड़ेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली से लंदन जाने वाली इस बस के टिकट के लिए आपको 15 लाख रुपये चुकाने होंगे. जो लोग 15 लाख रुपये इकट्ठे देने में असर्थ हैं, वे किस्त के रूप में भी किराया चुका सकते हैं. ट्रैवल कंपनी का फाउंडर का कहना है कि वे और उनके साथी साल 2017, 2018 और 2019 में भी कार से दिल्ली से लंदन का सफर कर चुके हैं.