मुहर्रम पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने की विधि व्यवस्था की बैठक

मुहर्रम पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने की विधि व्यवस्था की बैठक

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पुलिस अधीक्षक, प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं आखाड़ा समिति के सदस्यगण तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा मुहर्रम पर्व पर जारी अपील को लेकर शांतिपूर्ण ढ़ंग से मुहर्रम पर्व मनाये जाने के संबंध में बैठक हुई.


बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा 6 सितम्बर तक के लिए अनलॉक-3 को विस्तारित किया गया है. इस अवधि में सभी धार्मिक स्थलों को आमलोगों के लिए बंद रखा गया है तथा किसी भी तरह के धार्मिक जमावड़े को प्रतिबंधित किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि सरकार के स्पष्ट गाईडलाईन के बावजूद भी धार्मिक अवसरों या पर्व-त्योहार के अवसर पर लोगों का छिटपुट जमावड़ा देखा जा रहा है जो कोरोना संकट के समय में मानव जीवन के लिए खतरनाक है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक अवसरों पर लोगों का सार्वजनिक स्थलों या धार्मिक स्थलों पर इकट्टा होना प्रतिबंधित है.

इस वर्ष मुहर्रम का पर्व 30.8.2020 को मनाये जाने की संभावना है. इसको लेकर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड, पटना तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के द्वारा कोरोना संकट के समय अनलॉक-3 के गाईड लाईन का पूर्णतः पालन करते हुए मुहर्रम पर्व मनाये जाने के संबंध में अपील भी जारी की गयी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलों एवं थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक भी की जा रही है. जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया कि मुहर्रम के अवसर पर अलम, ताजिया, सिपर अथवा अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाला जायेगा. शस्त्र प्रदर्शन भी नही होगा तथा लाउडस्पीकर अथवा डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नही रखा जायेगा तथा अखाड़े का आयोजन भी नही किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि इमामबाड़ा में उसके प्रबंध समिति के सदस्यगण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रह सकते हैं. लोग अपने घरों में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस पर्व को मनायेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा जारी अपील की प्रति सभी थानों एवं अंचलों में चिपका दी जाय.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोवडि-19 के समय पर्व-त्योहार के अवसर पर क्या करना है और क्या नही करना है इसे युवा वर्ग के लोगों को बताया जाय ताकि किसी को कोई भ्रम नहीं रहे.

बैठक में उपस्थित जामा मस्जिद, छपरा के अध्यक्ष जिलानी मोबिन ने कहा कि जिले के सभी ईमाम एवं लाईसेंसधारियों को वक्फ बोर्ड द्वारा जारी अपील की प्रति उपलब्ध करा दी गयी है और जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को शत-प्रतिशत अनुपालन करने के लिए कहा गया है. बैठक में उपस्थित आखाड़ा समिति के सदस्यगण द्वारा भी सहमति व्यक्त की गयी.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, टाउन थाना एवं भगवान बाजार थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें