{डॉ० कुमार आशीष, एसपी सारण के फेसबुक वॉल से साभार} 
यूँ तो हम सबों के लिए दीवाली का त्यौहार हमेशा से ख़ास होता है, कई मीठी और अच्छी यादें जुडी रहती है इसके साथ..पर कभी-कभी दीवाली किसी त्यौहार का नाम नहीं होता, तब दीवाली केवल -एक मुस्कान का नाम होता है! कभी-कभी दीवाली होती नहीं केवल छप्पन पकवानों से, तब दीवाली केवल- भरे पेट सोने का नाम होता है! कभी-कभी दीवाली सोना-चाँदी खरीद कर नहीं मनाई जाती, तब दीवाली -तन पर कपड़ों की एक दूसरी जोड़ी महसूस करने का नाम होता है! कभी-कभी दीवाली अपनों को महंगे उपहार बाँट कर नहीं मनती, तब दीवाली -किसी बेसहारा कंधे पर हाथ रख सहारा देने का नाम होता है! कभी-कभी दीवाली के बिना भी दीवाली हो जाती है, तब जब कोई इंसान इंसानियत का जश्न मना रहा होता है !
दीवाली एक दीपखुशियों के नाम
एक तरफ जहां दीपों की लड़ियाँ जला कर, अपने परिवार के साथ -मिठाईयों और पटाखों के संग यह त्योहार मनाया जाता है, पर ऐसे कई सारे घर (बस्तियों) है, जहाँ दीवाली पर्व पर दीपक बनते और बिकते जरूर है, पर जल नही पाते… घरों में साफ़-सफाई और रंग-रोगन जरुर होता है पर खुद के घर अंधेरों में ही रह जाते हैं…मिठाइयाँ बनती तो जरुर है पर बनाने वाले हाथों को नसीब नहीं होती… नए कपडे सिलते जरुर हैं, पर सिलने वाले चीथड़ों में ही रह जाते हैं.. पटाखें बेचे जरुर जाते हैं पर खुद के बच्चे पटाखों की आवाज़ से महरूम रह जाते हैं..
शायद ऐसी ही किसी कोशिश में हम सब मिलकर इस वर्ष एक पहल करें ताकि दीपावली का दीपक वहाँ भी रोशनी लाये जहां के जरूरतमंद लोग अपने घर को रोशन करने के लिये दिन रात जी-तोड़ काम कर रहे है और जो फिर भी शायद पूरा नहीं पड़ता…!
इस वर्ष वास्तविक दीपावली हम मनायें -अपने घर कुछ कम कर के दीपो को… औरो के घर भी हम दीप जलाएं, इस साल कुछ परायों के साथ अपनेपन को सेलिब्रेट करे, प्यार को सेलिब्रेट करे, सौहार्द और भाईचारगी को सेलिब्रेट करे, भेद मिटाये, रिश्ते बनाये और उन्हें पूरी शिद्दत के साथ निभाएं.
कुछ छोटे छोटे प्रयास- प्यार पाने के लिये जैसे बिस्कुट, लड्डू, फ्रूटी, मोमबती, चॉकलेट, खील-बताशे इत्यादि उन बच्चो में बांटे जो हमको आते-जाते टुकर- टुकर देखते रहते है, आस के साथ- भरोसे के साथ, हम उन्हें साथ लाएं और यही सच्ची दिवाली होगी…
बदले समाज को हम, लाये नए विचार को और कुछ वहाँ से भी खरीदें और उन सामानों को खरीदें जहाँ लगे की कुछ खरीदने से उनके स्वाभिमान की रक्षा होगी, उनके घर में भी दीप जलेगें, खुशियाँ बटेंगी, वो भी भर-पेट भोजन कर सकेंगे, दीवाली सहित अन्य त्यौहार मना सकेंगे, अपना और अपने बच्चों के भविष्य का कुछ भला सोच सकेंगे।
शुरुआत करें अगर कुछ अच्छा लगे…..
जो है -जहाँ है, जोड़े आपस में दीपों की कड़ी…
मैं_नहीं, हम मनाये दीपावली 
जिंदगी तस्वीर भी है और तकदीर भी..!
फर्क तो सिर्फ रंगो का है
मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर,
और अनजानो की दुआ से बने तो तकदीर..!
आपात स्थिति से बचाव का पूरा इंतज़ाम रखें, दिए गए निर्देशों का पालन करें, अपनी तथा अपने परिवार की रक्षा-सुरक्षा का ख्याल रखें.. आप सभी को दीवाली 2024 की पुनश्च: कोटि कोटि शुभकामनाएं…

दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, पांच कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद

नई दिल्ली: द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6 कंट्री मेड पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इनकी पहचान अजहरूद्दीन उर्फ अजरू और राशिद के रूप में हुई है। यह दोनों हरियाणा के नूंह मेवात के रहने वाले हैं।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि इनमें से गिरफ्तार अजहरुद्दीन उर्फ अजरू पहले से हत्या, आर्म्स एक्ट और अपहरण के मामलों में शामिल रहा है। जबकि राशिद इसका सहयोगी है और अजरू से आर्म्स खरीदकर सप्लाई करता है। यह लोग मुख्य रूप से राजस्थान के भरतपुर में हथियार सप्लाई का गोरखधंधा करते हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि अजहरुद्दीन और उसके सहयोगी पहले भी राजस्थान पुलिस और नूंह पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए चुके हैं।

डीसीपी के अनुसार स्पेशल स्टाफ के हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एसीपी राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम ने ट्रैप लगाकर राशिद को गोयला के पास से दबोचा। इसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के बाद पता चला की यह हथियार की खेप अजरू से खरीदकर लाया था। इसके बाद पुलिस टीम ने जब आगे की छानबीन की तो फिर पूरे मामले के बारे में पता चला।

उसके बाद पुलिस टीम ने लगातार कई जगह छापेमारी करके आखिरकार अजरू को दबोचने में कामयाब हाे गई। उससे पांच कंट्री मेड पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला की 12वीं पास करने के बाद वह फेमिली बिजनेस में शामिल हो गया था। लेकिन जब दिल्ली आया तो उसकी मुलाकात जय विहार में रहने वाले रोहित से हुई। उसने ही आइडिया दिया था कि शॉर्ट कर्ट से पैसा हथियार सप्लाई करके कमाया जा सकता हैं, उसके बाद अजरू इस धंधे में शामिल हो गया।

पेरिस ओलंपिक: स्कीट मिक्स्ड टीम शूटिंग स्पर्धा में भारत चौथे स्थान पर रहा

पेरिस:  अनंतजीत सिंह नरुका और माहेश्वरी चौहान की भारत की स्कीट मिश्रित टीम सोमवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक मैच में चीन से 44-43 से हार गई। भारतीय टीम ने कुल 48 में से 43 लक्ष्य साधे। चीन ने एक कदम आगे रहते हुए 48 में से 44 छर्रे साधे और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

चीन की ल्यू जियानलिन ने 24 में से 24 शॉट पर परफेक्ट स्कोर बनाया। उनके साथी जियांग यिटिंग ने शॉट्स की दूसरी सीरीज में चार में से तीन शॉट मिस किए, लेकिन उन्होंने सुधार किया, और शेष में से केवल एक ही शॉट मिस किया।

भारत के लिए अनंतजीत ने दो निशाने मिस किए, जबकि माहेश्वरी तीन में विफल रहीं। यह पहली बार था जब स्कीट शूटिंग में मिश्रित टीम स्पर्धा आयोजित की गई थी।

बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक तीन कांस्य पदक जीते हैं और तीनों ही निशानेबाजी में आए हैं।

लूट के रुपये और देशी कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

कटिहार:  कटिहार जिले के आजमनगर थाना पुलिस ने लूट की घटना में शामिल तीन अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तीनों आरोपी भारत फाइनेन्स इन्क्लूजन लिमिटेड के संगम मैनेजर से उक्त लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों में आजमनगर धमाइकोल के मो. अली हुसैन पिता स्व. फायक, अबादपुर बांसगांव के मो. साहेब पिता स्व. जलालुद्दी एवं शीतलमणी के मो. इफ्तेखार पिता माठे मातिउर रहमान शामिल है।

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी मो. अली हुसैन के पास से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतुस और 6,600 रुपये एवं एक मोबाईल व एक मोटरसाईकिल, .मो. साहेब के पास से 5,300 रुपये एक मोबाईल तथा मो. इफ्तेखर के पास से एक मोबाईल और 5,200 रुपये ₹कुल 17,100रुपये) बरामद किया गया।

उक्त घटना का उद्भेदन करते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 01 अगस्त को 11:00 बजे दिन में भारत फाइनेन्स इन्क्लूजन लिमिटेड शाखा बारसोई में कार्यरत कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही निवासी संगम मैनेजर नन्दन कुमार पासवान पिता स्व. शंकर पासवान के द्वारा ग्रुप लोन का महेशपुर सेंटर एवं सहजना सेंटर से कलेक्शन किया हुआ कुल नगद 55,805 रुपयेर लेकर अगला सेटर महेशपुर जा रहे थे। शीतलमनी चौक से पहले मजार के निकट पहले से घात लगाकर बैठे दो मोटरसाईकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मी आया और संगम मैनेजर को धक्का मारकर गिरा दिया। फिर उसके बाद हथियार का भय दिखाकर कलेक्शन किया हुआ 55,805 रुपयेरू और सैमसंग कम्पनी का टेब और अन्य कागजात को लूट लिया।

उल्लेखनीय है कि उक्त घटना को लेकर आजमनगर थाना में मामला दर्ज किया गया तथा आजमनगर थानाध्यक्ष थाना के द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कटिहार को दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कांड के गंभीरता को देखते हुए बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन करते हुए उक्त कांड में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने एवं कांड में लूटी गई रूपया एवं अन्य कागजात को बरामद करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। गठित छापामरी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य स्त्रोतों से प्राप्त सूत्रों के अधार पर राधानगर चौक एवं बुधेलमनी गाछी मोड़ के पास सभी छापामारी कर अपराधियों को किया।

बिहार के वैशाली और किशनगंज में हुई मौतों पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास डीजे ट्रॉली पर सवार 9 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। साथ ही सीएम ने किशनगंज में तीन बच्चे की डूबने से हुई मौत पर गहरा दुःख जताया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान भुगतान कर दिया गया है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने किशनगंज में तालाब में डूबकर तीन बच्चों की हुयी मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

अपडेट: किशनगंज से पूर्णिया जा रही यात्री बस में लगी आग

किशनगंज:  सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही समीर बस में अचानक आग लग गई। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। बस जैसे ही खगड़ा ओवरब्रिज पर पहुंची गियर बॉक्स से अचानक धुआं निकलने लगा। धीरे-धीरे बस में आग लगने लगी। यात्रियों ने बताया कि खिड़कियों से कूदकर लोगों ने अपनी जान बचाई। बच्चों को भी खिड़कियों से बाहर निकाला गया। मामला खगड़ा ओवरब्रिज एनएच-27 का है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बस में आग की सूचना सदर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से खाक हो चुकी थी।

बस करीब 1 बजे सिलीगुड़ी से किशनगंज बस स्टैंड पर पहुंची थी। बस वातानुकूलित थी। किशनगंज बस स्टैंड से पूर्णिया के लिए खुली थी। गाड़ी में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि ओवरब्रिज पर पहुंचते ही बस रुक गई। आगे किसी ने देखा कि धुआं निकल रहा है। ड्राइवर और खलासी कोई नहीं था। हमने अपनी जान बचाने के लिए सामने वाले को धक्का मारा। लोग जल्दी से उतरने की कोशिश में थे। कई लोग खिड़की से कूदे। बच्चों को भी खिड़की से निकाला गया। ड्राइवर ने बस एकदम साइड कर दी थी, इसलिए उतरने में भी परेशानी हुई। पीछे से धुआं निकलने लगा। बस में करीब 25 यात्री सवार थे और ये पूर्णिया जा रहे थे।

स्थानीय लोगो ने बताया कि बस पूर्णिया जा रही थी। आधे घंटे तक बस जलती रही। हमने फायर बिग्रेड को सूचना दी। कई बार कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं किया गया। बस में कई लोग सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस 1 बजकर 15 मिनट पर किशनगंज बस स्टैंड से निकली।एनएच-27 पर पहुंचते ही 1 बजकर 25 मिनट पर आग लग गई। 2 बजकर 10 मिनट पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अस्पताल में 2 लोगों को भर्ती कराया गया है। यह फिलहाल, सुरक्षित बताए गए है। स्थानीय लोगों की माने तो शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी है।

अंर्तराज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार, 34 मोबाइल एवं एक लैपटाॅप बरामद

पूर्वी चंपारण: जिले के बंजरिया थाना पुलिस ने बीती देर रात चेकिंग के दौरान खढवा पुल के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर चोरी के 34 मोबाइल एवं एक लैपटाॅप के साथ एक अंर्तराज्यीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इसके पास से छह मोबाइल सिम भी बरामद किया है।पकड़ा गया चोर आदापुर थाना क्षेत्र का निजामुल हक बताया गया है।

सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर ने पूछताछ के क्रम में बताया कि दिल्ली से मोबाइल चोरी कर बिहार व नेपाल में बेचने का काम करता है। इसका अपराधिक रिकार्ड खंगालने के बाद जानकारी मिला है कि इसके उपर दिल्ली में चोरी के कई मामले दर्ज है और दिल्ली पुलिस इसे पकड़ने के लिए दबिश भी दे चुकी है लेकिन असफल रही। फिलहाल इसके उपर बंजरिया थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

तेजस्वी यादव ने सपरिवार पंचमुखी हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

पटना : राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सावन की तीसरी सोमवारी पर पटना के राजवंशी नगर स्थित पंचरुपी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां तेजस्वी ने पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी के साथ हनुमान जी की पूजा की। मंदिर के पुजारियों को दक्षिणा दी। पूजा के बाद तेजस्वी यादव ने पत्नी के साथ लोगों को भंडारा में भोजन परोसा।

तेजस्वी को देखने के लिए मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ गई। भंडारे में पत्नी राजश्री के साथ तेजस्वी यादव ने लोगों को पूड़ी -सब्जी पराेसा। तस्वीर में राजश्री भी लाेगाें काे पूड़ी पराेसते नजर आयी। इस दौरान उनकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिखा जा रहा है कि तेजस्वी यादव पंचरुपी हनुमान मंदिर में पूजा कर रहे हैं। पुजारी ने उन्हें माला पहनाया।

बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में किया आत्म समर्पण

पूर्णिया: पूर्णिया के व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। गोपाल यादुका की हत्या के बाद से अवधेश मंडल फरार चल रहे थे। घटना 2 जून, 2024 को सुबह लगभग 10:12 बजे हुई थी,जब दो अज्ञात व्यक्ति एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से गोपाल यादुका के दुकान पर आए थे, जिसमे एक व्यक्ति ने मास्क पहना हुआ था और दूसरे ने काला चश्मा लगाया था।

रंग खरीदने का बहाना बनाकर, एक अपराधी ने गोपाल यादुका की दाहिनी कनपटी में गोली मार दी और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल गोपाल यादुका को पहले भवानीपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर पूर्णिया जीएमसीएच रेफर किया गया , जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इससे पहले, अवधेश मंडल ने अपनी जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। हालांकि, कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अब ऐसी संभावना है कि वे अपनी जमानत के लिए उच्च न्यायालय का रुख करेंगे। उल्लेखनीय है कि अवधेश मंडल पर कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।

नवादा के नारदीगंज में बैंक मैनेजर के घर  35 लाख़ की चोरी

नवादा:  नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र स्थित परमा गांव में बंद पड़े घर में चोरों ने 35 लाख़ रुपये चोरी कर लिया है। सोमवार को इस आशय की जानकारी गृह स्वामी उमेश यादव ने देते हुए बताया कि हमलोग बोकारों में टांसपोर्टिंग का कार्य करते हैं। वही आज दोपहर सूचना मिली कि घर मे चोरी हो गई।मेरा पुत्र हर्ष रंजन इंडियन बैंक मैनेजर आसन सोल में कार्यरत हैं ।

नवादा में जमीन खरीदने हेतू 15 लाख़ रूपये नगद गोदरेज में रखे हुए थे , तथा 11 लाख़ रूपये का जेवर बहु का लॉकर में रखे हुए थे। बहु का कपड़ा वर्तन सभी लेकर चला गया है।

गृह स्वामी ने मीडिया सहित पुलिस को बताया कि गांव के ही सुनील यादव से विवाद चल रहा था ।उसी ने घटना को अंजाम दिया होगा। घटना की सूचना मिलते ही नारदीगंज थाना प्रभारी राजगृह प्रसाद अपने दल बल के साथ घटना स्थल का मुआयना किया तथा मीडिया को बताया कि चोरी की घटना घटी है ।पुलिस हरेक पहलू की जांच कर रही ।एफएस एल टीम को बुलाया गया है। जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा।

घटना का लिखित आवेदन गृह स्वामी उमेश यादव ने नारदीगंज थाने को दी है

Chhapra: विश्व हिन्दू परिषद का जिला बैठक का आयोजन स्थानीय रामबाग बैंक्वेट में किया गया । इस बैठक में मुख्य रूप से प्रांत उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह  उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 10, 11 और 12 अगस्त को जिले में होने वाला तीन दिवसीय प्रांत कार्यकारिणी की बैठक है।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कार्यकत्ताओं से संगठन के तहत आने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने इस वर्ष संगठन के 60 वर्ष पूरे होने पर शष्ठी पूर्ति वर्ष घूम घाम से मनाने को कहा और बताया कि चूंकि संगठन की स्थापना कृष्णा अष्टमी को हुआ था । इसलिए इस वर्ष पूरे भारत में 24 अगस्त से 01 सितंबर तक संगठन द्वारा प्रखंड और पंचायत स्तर तक स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। आगे उन्होंने छपरा के कार्यकत्ताओं से जिले में होने वाले प्रांत कार्यकारिणी की बैठक के बारे विस्तार से चर्चा किए और आवश्यक निर्देश दिए ।

इस अवसर पर उत्तर बिहार प्रांत के कोषाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष सुमित कुमार ने कहा कि इस बार छपरा में प्रांत कार्यकारिणी की बैठक होना गर्व की बात है और हमलोग अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि ये बैठक ऐतिहासिक हो। सुमित कुमार ने छपरा जिले के प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यकत्ताओं से अपील किया कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और इसे सफल बनाएं ।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्वेता महेश्वरी, जिला मंत्री वसंत कुमार सिंह ‘सोनू’, जिला कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, जिला विशेष संपर्क प्रमुख सोहन राय, जिला मठ मंदिर प्रमुख विकास भारती, सेवा प्रमुख गौतम बंसल, जिला सह संयोजक धनंजय कुमार सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

निःशुल्क आँख जांच शिविर, दो दिनों तक चलेगा शिविर

Chhapra: उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और श्री साईं आई हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स राखी गुप्ता के आवास पर किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह और छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता द्वारा किया गया। निशुल्क आंख जांच शिविर का शुभारंभ रणजीत सिंह, राखी गुप्ता, वरुण प्रकाश, मनीष जायसवाल, संजय मिश्रा, ट्विंकल सौरभ, बिंदिया जायसवाल, हेमंत राज, विनय चौधरी, सोना सिंह, विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग आठ सौ से अधिक लोगों ने चिकित्सीय परामर्श पाया। दवा और चश्मा निशुल्क लोगों को दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय प्रकोष्ठ भाजपा बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष व छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन 17 वीं बार किया गया है। यह आयोजन दो दिनों तक चलेगा। जनता की सेवा के लिए लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है। अब तक लगभग 1600 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जा चुका है। जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम आंखों से है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है। जनता की सेवा में हम तत्पर हैं।

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री प्रकाश ओर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि लगातार जनता की सेवा हम लगे हुए है। जनता की सेवा ही मेरा धर्म हैं। जनता की सेवा की बदौलत ही जनता ने हमें छपरा नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी हैं। आने वाले दिनों में भी आंख का कैंप ग्रामीण क्षेत्र कोपा, विशुनपुरा, नैनी, सिताब दियरा में लगाया जाएगा, इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी। संस्थान को अश्वनी गुप्ता और अरुण प्रकाश के द्वारा आठ हज़ार रुपया और संस्था की संस्थापक सदस्य स्नेहा प्रकाश के द्वारा 16000/- रुपया का सहयोग राशि चेक के द्वारा प्राप्त हुआ।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ राखी गुप्ता के द्वारा चलाए जा रहे कैंप में लोगों को दिया जा रहा है। सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जो जनता को जानकारी नहीं है इस कैंप के माध्यम से सभी लोगों को सभी योजनाओं के बारे में बताया भी जा रहा है।