मीरपुर: शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया. एशिया कप में भारत अब तक एक भी मैच नही हारा है. इस मैच में भी विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 रन की पारी खेली. 139 रन का पीछे करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और शिखर धवन जल्द ही आउट हो गये. रोहित भी कुछ खास नही कर सके और वो भी सस्ते में निपट गये. विराट और युवराज ने पारी को संभाला. युवराज सिंह की बात करें तो आज रंग में दिखे और शानदार 3 छक्के लगाये. युवराज का फॉर्म में लौटना भारत के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि टी20 विश्व कप खेला जाना है. क्रीज़ पर आये कप्तान धोनी ने छक्का मर कर दर्शकों का दिल जीत लिया. उसके बाद कोहली में चौका मार कर अपना अर्धशतक पूरा किया किया. अंत में विराट कोहली ने चौका लगाकर मैच जीत लिया

भारत ने श्रीलंका को भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने भारत के सामने 139 रन का लक्ष्य दिया. श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नही रही जल्द ही विकेट गवां दिया. श्रीलंका को तीसरे ही ओवर में पहला झटका दे दिया जब दिनेश चंदीमल आशीष नेहरा का शिकार बन गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शेहन जयासूर्या और दिलशान भी ज्यादा देर टिक कर नहीं खेल पाए. शेहन जयसूर्या तीन रन के निजी स्कोर पर बुमराह की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे. वहीं तिलकरत्ने दिलशान 18 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या का शिकार बने.

 

 

मीरपुर: एशिया कप के भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया. विराट कोहली को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन-ऑफ़-द-मैच से नवाजा गया. कोहली ने 49 रन बनाये. मैच में उतार चढ़ाव देखने को मिला. अंततः भारत ने पाकिस्तान को रौंद डाला. मैच शेर-ए-बंगला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा था. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत ख़राब रही. नेहरा ने भारत को पहले ही ओवर में पहली सफलता दिलाई. हफीज 4 रन बनाकर हुए आउट. पहले ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच रन पर 1 विकेट था. दूसरा ओवर बुमराह ने मेडन डाला. तीसरा ओवर में नेहरा ने 13 रन दिए. शारजरील खान बुमराह के दुसरे ओवर में हुए शिकार. खुर्रम 10, मालिक 4 रन, कप्तान अफरीदी भी महज 1 रन पर आउट हुए. पाकिस्तान का महज 42 रन पर 6 विकेट गिर चुका था. वहाब रिवाज़ भी टिक नही पाए और वो भी महज 4 के स्कोर पर आउट हुए. पाकिस्तान का आठवां विकेट सरफ़राज़ के रूप में गिरा. जो 25 रन बनाकर आउट हुए. 83 रन पर पाकिस्तान की पूरी टीम सिमट गयी.

दूसरी पारी में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पहली ओवर में दूसरी गेंद पर शून्य पर आउट हुए. इसी ओवर में रहाणे भी चलते बने. क्रीज़ पर आये सरेश रैना भी चलते बने. मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि तू चल मै आया जैसी स्थिति हो गयी है. क्रीज़ पर आये युवराज और क्रीज़ पर मौजूद कोहली ने संभाला पारी. कोहली 49 रन के स्कोर पर आउट हुए. कोहली के जगह आये पाण्डवा वो भी कुछ खास न कर सके और जल्द ही आउट हो गये.

Teams:

India (Playing XI): Ajinkya Rahane, Rohit Sharma, Virat Kohli, Suresh Raina, Yuvraj Singh, Hardik Pandya, MS Dhoni(w/c), Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Ashish Nehra, Jasprit Bumrah

Pakistan (Playing XI): Khurram Manzoor, Sharjeel Khan, Mohammad Hafeez, Shoaib Malik, Sarfraz Ahmed(w), Umar Akmal, Shahid Afridi(c), Wahab Riaz, Mohammad Sami, Mohammad Amir, Mohammad Irfan

 

ढाका: क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा जब  शेर-ए-बंगला राष्ट्रीय स्टेडियम, ढाका के मैदान में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. विश्व कप के बाद ये पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है खेल प्रेमियों में उत्साह देखते ही बन रहा है. हर चौक-चौराहे पर इस मैच की चर्चा जोरों पर है. आखिर मैच जो भारत-पाकिस्तान के बीच है. मैच भले ही एशिया कप के दौरान खेला जा रहा हो लेकिन खेल प्रेमियों को हर भारत-पाकिस्तान का मैच मानो विश्व कप फाइनल जैसा ही लगता है.
सट्टा बाज़ार में रौनक 
भारत-पाकिस्तान के इस मैच को लेकर सट्टा बाज़ारों में जमकर बोलीं लग रही है. सट्टा बाज़ारों में भारत की बोली लग रही है. भारत रहने के लिए मानो मुंह मांगी बोली देनी पड़ रही है. कोई भी भारत छोड़ना नही चाह रहा है. पुरे एशिया कप की बात करें तो सट्टा बाजारों में भारत हावी रहा है. एशिया कप के मैच के परिणाम देखते हुए सटोरी विश्व का का आकलन लगा रहे है. सटोरियों की माने तो भारत विश्व कप में पहली पसंद है.
मैच को लेकर सभी वर्गों में उत्साह 
मैच भले ही ढाका के शेर-ए-बंगला स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन भारत से कई लोग मैच देखें के लिए बांग्लादेश पहुँच चुके है. जिन लोगों को टिकट नही मिल पाया वह घर पर मैच देखने के लिए मजबूर हो गये. लेकिन उत्साह थोड़ा भी कम नही हुआ है. मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो और उत्साह ना हो ऐसा हो ही नही सकता है.
देखने वाले बात होगी कि इस मैच को कौन जीतता है. खेल विशेषज्ञों की माने तो जो टीम अच्छा खेल दिखाएगी उसकी जीत होगी. यह कहना मुश्किल है जीत किसकी होगी.

मीरपुर: शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के पहले टी-20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को 45 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बंगलादेश के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में रोहित शर्मा (83) की तूफानी पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे. रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या ने 31 रनों का अहम योगादान दिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (2) चार रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. आराम के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली (8)और सुरेश रैना (13) भी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. युवराज भी कुछ खास नहीं कर सके और 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. दोनों ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरे. रोहित और हार्दिक दोनों आखिरी ओवर में आउट हुए. भारत ने अंतिम 10 ओवरों में 114 रन जोड़े.

बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट अल-अमीन हुसैन ने लिए.

 

(कबीर अहमद) स्वामी विवेकानंद ने कहा था की बेरोजगारी किसी भी राष्ट्र के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है. आज हमारे देश में भी बेरोजगारी एक बहुत विकट समस्या बन चुकी है.

देश की आजादी के बाद कई सरकारें आई और गईँ, लेकिन बेरोजगारी की समस्या यथावत बनी हुई है. हालाँकि कुछ सरकारों ने इस दिशा में  सार्थक पहल जरूर किये पर रोजगार को समाज के अंतिम पावदान तक ले जाने में ज्यादातर विफलता ही मिली है.

देश में रोजगार का स्वरुप आसानी से हर व्यक्ति को उपलब्ध होने जैसा नहीं है. पैसा और पैरवी का आभाव आज भी जरूरतमंदों को रोजगार दिलाने में बाधक है. देश में रोजगार का आवंटन पारदर्शी ना होना भी बेरोजगारों के लिए एक कठिन चुनौती है.

आज हमारे देश में एक पूर्ण बहुमत की सरकार है. देश के युवाओं को इस सरकार से काफी उम्मीदें हैं. सरकार को बेरोजगारी के इस विकट समस्या को समाप्त करने हेतु कुछ सार्थक पहल करने की आवश्यकता है.

बढ़ते बेरोजगारी से युवाओं में जो निराशा की भावना उत्पन्न हो रही है वो निश्चित ही देश के लिए चिंता का विषय है. सरकार को जल्द ही इस विषय में सोंचने की जरूरत है.

युवाओं का भविष्य बेरोजगारी के संकट में अंधकारमय ना हो इसके लिए बेरोजगारी उन्मूलन  योजनाओं को लागू करने के साथ-साथ उसके क्रियान्वयन की भी आवश्यकता है.

किसी भी देश को ये कभी नहीं भूलना चाहिए की राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब वहां के जनता के पास रोजगार होगा. हर हाथ में काम होगा तभी राष्ट्र तरक्की के पथ पर अग्रसर हो पाएगा.