Chhapra: नगर निगम के गठन के साथ ही शहर के विकास की नई आस जगी है. मेयर हो या डिप्टी मेयर या फिर वार्ड पार्षद सभी छपरा के विकास में दिन रात लगे हुए है. इन सभी लोगों के कार्यों के देख ऐसा प्रतीत होता है कि क्रमबद्ध और योजनाबद्ध कार्यों से छपरा शहर का कायाकल्प जरुर होगा. आम जन की परेशानियों को दूर करने को लेकर नगर निगम कार्य कर रहा है. 

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए डिप्टी मेयर अमितांजलि सोनी ने कहा कि नगर निगम शहर के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है. शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू किये जा चुके है. 

उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर शहर को रौशनी से जगमग करने के लिए प्रत्येक वार्ड में 20 LED स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे. वही 100 स्ट्रीट लाइट शहर के मुख्य सडकों पर लगाये जाने की योजना है. इसके साथ ही ख़राब पड़े चापाकल और ख़राब LED स्ट्रीट लाइट्स बदले जायेंगे. ताकि आमजन को सुविधा मुहैया करायी जा सके.  

उन्होंने कहा कि छपरा नगर निगम की जनता को किसी भी परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा. चरणबद्ध तरीके से जनता के सभी परेशानियों को दूर किया जायेगा और व्यवस्थित प्रोजेक्ट बनाकर शहर को साफ़, सुन्दर, सुविधायुक्त बनाया जायेगा.

इसके साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए समुचित पार्किंग और अन्य उपाय किये जायेंगे ताकि आने वाले दिनों में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुगम हो सके.   

Chapra: सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित रामानंद सिंह मेमोरियल अन्तर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंडर-14 मैच की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिसकी समीक्षा बैठक सोमवार को विभूति नारायण शर्मा की अध्यक्षता में पूरी हुई जिसमें बताया गया कि ग्राउंड एवं विकेट पूर्ण रुप से बन कर तैयार हो गया है.

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय, छपरा  बनाम गुरुकुल पब्लिक स्कूल,  छपरा के बीच सुबह 7:00 बजे से राजेंद्र स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरे सत्र का मैच छपरा सेंट्रल स्कूल बनाम आर एन पी स्कूल के बीच सुबह 11:30 बजे शुरू होगा.

उक्त बातें सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह ने बताई.  इस अवसर पर कैसर अनवर शिवजी कुमार यादव संजय कुमार आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम की जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने दी.

Chhapra/Patna: बापू के विचारों को आगे बढाते हुए बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू की गई है. जिससे महिलाओं पर घरेलू हिंसा कम हुई है. आज शराबबंदी के बाद समाज मे बदलाव आया है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के बापू भवन में आयोजित बाल विवाह और दहेज प्रथा मुक्त राज्य बनाने के लिए राज्य व्यापी अभियान का शुभारम्भ करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए उन्हें 50 प्रतिशत का आरक्षण राज्य में दिया गया. आज विद्यालयों में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इन सभी के बावजूद बिहार कुछ सामाजिक कुरीतियों का आज भी शिकार है.

जागरूकता अभियान के बावजूद बाल विवाह और दहेज के मामले सामने आ रहे है. गरीबी, अशिक्षा और सामाजिक परंपरा की आड़ में बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है. दहेज उत्पीड़न के मामले में बिहार का स्थान दूसरा है. अगर इस कुरीति को बंद किया जाए तो यह उत्पीड़न खत्म हो जाएगा. हम ने संकल्प लिया है कि बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ संकल्प लिया है बिहार को इस कुरीति से मुक्त कराएंगे.

बिहार का इतिहास वैभवशाली रहा है. चंद्रगुप्त, अशोक, गुरुगोविंद सिंह, बुद्ध, चाणक्य, आर्यभट की भूमि है. 1917 में बापू के नेतृत्व में पहला सत्याग्रह इसी भूमि पर हुई. बिहार में सामाजिक कुरीति को खत्म करने की जरूरत है. इस लिए आज से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है.

उन्होंने कहा कि 21 जनवरी 2018 को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनायी जायेगी. वैसे ही मानव श्रंृखला बनेगी जैसे 21 जनवरी 2017 को शराबबंदी के पक्ष में मानव श्रृंखला बनी थी.

सामाजिक कुरीति से स्वच्छता का सभी ले संकल्प: सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जहां आज एक ओर प्रधानमंत्री की पहल स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगांठ मना रहे है. वही बिहार में सामाजिक कुरीति को स्वच्छ करने की दिशा में कार्य शुरू किया गया है. समाज में यह कुरीति कहा से आई पहले लड़कियां स्वयंवर करती थी अपने वर चुनती थी आज लड़के चुन रहे है. इस सामाजिक कुरीति से निपटने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को सामने आना होगा संकल्प लेना होगा कि जिस इलाके में रहते है वहां बाल विवाह नही होने देंगे. अगले दो वर्ष के भीतर इस प्रथा को समाप्त करने का प्रयास करेंगे. समाज मे जो लड़कियां प्रताड़ित होती है दहेज प्रथा से बाद में वह ही अपने बेटे की शादी में दहेज की जिद करती है. इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है. बिहार का नौजवान यह तय कर ले कि वह बाजार में नही बिकेगा दहेज नही लगा. तभी दहेज की कुरीति से मुक्ति मिलेगी.

मुख्य सचिव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दहेज के बल पर हुई शादियां अक्सर टूट गयी है. इस कुप्रथा से बाहर निकलने से महिलाएं पर से एक मानसिक दबाब खत्म होगा.

सारण समाहरणालय सभागार में आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, डीआईजी अजित कुमार राय, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, एडीएम अरुण कुमार, एसडीओ चेतनारायण राय सूचना जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार चौधरी समेत महिला एवं बाल कल्याण, शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

Chhapra: चाइनीज सामानों के विरोध में और लोगों को इनका इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले सोमवार को शहर में मार्च  निकाला गया.

मार्च की शुरुआत नगर निगम परिसर से हुई, जो नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज, थाना चौक होते हुए पुनः नगर निगम पहुंच समाप्त हुआ.

मार्च के दौरान लोगों ने हांथों में तख्तियां ली थी जिसपर चाइनीज सामानों के बहिष्कार करने की अपील की गई थी. इस अवसर पर अवध किशोर मिश्र ने कहा कि चीन के सामानों को खरीदने से भारतीय अर्थव्यवस्था को नुक्सान पहुँच रहा है. चीन भारत से कमाए पैसे से पड़ोसी मुल्क को सहयोग कर आतंकवाद को बढावा दे रहा है. जिसे सभी भारतवासियों को समझना चाहिए और चीनी सामानों का बहिष्कार करना चाहिए. इसे लेकर 2 से 17 अक्टूबर तक शहर से लेकर गाँव तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.


मार्च में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय सिंह, जिला संघ चालक प्रो पी एन राय, विहिप के जिलाध्यक्ष अश्विनी गुप्ता, रजनीश सुधाकर, ब्रजेश देशमुख, चरणदास, धनंजय कुमार, प्रतीक कुमार, सरोज सिंह, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शिशु मंदिर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित के उपरांत आयोजित हुआ. जिसमें शहर के विभिन्न स्कूल के अलावे जिला मुख्यालय ग्रुप, मदर टेरेसा ओपन रेंजर्स टीम, चंद्रशेखर आजाद ओपन ट्रूप, ईश्वरीय उच्च विद्यालय, वसंत गरखा, लोकमान्य उच्च विद्यालय, छपरा के स्काउट गाइड रोवर और रेंजर सम्मिलित हुए.

सर्वधर्म प्रार्थना के उपरांत सभी क्रेडिट जिला सचिव प्रवीण कुमार, जिला आयुक्त ज्ञांती सिंह, सहायक सचिव उमा शंकर गिरी और संगठन आयुक्त आलोक रंजन के साथ रैली शहर के थाना चौक, नगर पालिका चौक, मौना चौक, गांधी चौक पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया.

Chhapra: नवरात्र के बाद देवी दुर्गा के मूर्तियों का विसर्जन सोमवार को पूरे शहर में किया गया. शहर के सभी प्रमुख पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.

प्रशासन द्वारा बताये गये रूट के अनुसार मूर्तियों का विसर्जन किया गया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे.

जिला पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिस की तैनाती की गयी थी. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस द्वारा हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही थी. थाना चौक पर बने नियंत्रण कक्ष पर जिलाधिकारी और एसपी दोनों ही पदाधिकारी लगातार जिले की हर गतिविधि पर नज़र बनाये हुये थे. वहीं सभी प्रखंडों में भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी.

इसके साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और बज्र वाहन को तैनात किया गया था.

Doriganj: स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांधी जयंती के अवसर पर मौजमपुर पंचायत के संठा दलित बस्ती में मुखिया धनंजय सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चला बस्ती के सड़कों की सफाई की गयी. साथ ही बस्ती के लोगों ने बस्ती को साफ-सूथरा रखने का शपथ भी लिया.

इस अवसर पर भाजपा गड़खा मंडल के महामंत्री अजय कुमार मांझी, अल्पसंख्यक नेता मुन्ना आलम, पंचायत सचिव अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, पीआरएस रूपेश कुमार, किसान सलाहकार राजन कुमार, उपमुखिया प्रतिनिधि शेखर कुमार, विजय सिंह, बुन्नीलाल राम, बालेश्वर सिंह, विपुल सिंह, समेत सभी वार्ड सदस्य व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

Chhapra: गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जदयू सारण के जिला कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने की.

इस अवसर पर पार्टी नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे समाजिक परिवर्तन कारी आंदोलन के तहत बाल विवाह, प्रथा के खात्मा एवं तिलक दहेज प्रथा की समाप्ति का शपथ लिया गया.

इस अवसर पर शैलेन्द्र प्रताप, संतोष महतो, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अब्दुल रहीम राइन, खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद, श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राणा सिंह पिंटू, जिला महासचिव नवल किशोर कुशवाहा, महेंद्र सिंह, रघुनाथ पटेल सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल के प्रांगण में विभिन्न मांगों को लेकर गांधी जयंती के दिन डॉक्टरों ने एक दिन का उपवास रखकर विरोध प्रकट किया.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सारण के अध्यक्ष डॉ आर सी पांडेय ने कहा कि डॉक्टरों और अस्पताल पर लगातार हो रहे हमले और सरकार के लगातार डॉक्टर विरोधी और जन विरोधी कानून बनाने और उनमें संसोधन न करने पर अड़े रहने से परेशान होकर IMA ने यह निर्णय किया कि गांधी जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर सभी डॉक्टर उपवास रखकर आंदोलन करेंगे और विरोध प्रकट करेंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी 11 सूत्री मांग है. अगर सरकार इसी तरह मनमानी कानून बनाती रही और इसी प्रकार डॉक्टरों और अस्पताल पर हमले होते रहे तो भविष्य में लोग डॉक्टर बनने से घबराएंगे और सभी छोटे क्लीनिक और नर्सिंग होम बंद हो जाएंगे.

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी द्वारा लोकमान्य स्कूल के प्रांगण में पौधा रोपण किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में छपरा नगर निगम के उप महापौर अमितांजली सोनी, छपरा विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता और रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रुप से पौधारोपण किया. क्लब द्वारा पौधारोपण कर स्कूल में डस्टबीन भी दिया गया.

रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के अध्यक्ष अनिकेत कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचने के लिए पेड़ अवश्य लगाना चाहिए उसी क्रम में आज क्लब ने पौधारोपण किया है.

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष मदन प्रसाद, सुरेंद्र गुप्ता और क्लब के सचिव टुन्न कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष उज्जवल रमण, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार, मोहम्मद महताब आलम, विनीत सिंह, पंकज कुमार, सुधांशु कश्यप आदि दर्जनों क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

Baniyapur: डॉ रमजान अली एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसईटी द्वारा मुहर्रम के मौके पर बनियापुर प्रखण्ड अंतर्गत पैगम्बरपुर में श्रद्धालुओं के लिए पानी का व्यवस्था किया गया. श्रद्धालुओ के सुविधा के लिए पानी का स्टॉल लगाया गया.

मुहर्रम के अवसर पर लगे मेला को घूमने आने वाले लोगो के लिये पेयजल का व्यवस्था किया गया. एक दिवसीय पेयजल स्टॉल का उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया. पेयजल व्यवस्था में संस्था के कार्यकर्ताओं ने जोश खरोश के साथ हिस्सा लिया और हज़ारो की तादात में पेयजल शिविर में पहुंचे लोगो की प्यास को बुझाने में अपनी भागीदारी निभाई. साम तक मेला घूमने आने वाले लोगो की भीड़ लगी रही. मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज, सदस्य सरफराज आलम, सादाब आलम उपस्थित थे.

Siwan: शहर के भीखपुर गाँव में ताजिया निकाला गया. लोगों ने बताया कि एशिया का ये सबसे बड़ा ताजिया है. इस गाँव में दो अंजुमन है एक अंजुमन-ए-रिजविया और अंजुमन-ए-अब्बसिया दोनों अंजुमन 72 फीट का ताजिया बनाते है.

एशिया का सबसे बड़ा ताजिया हिन्दू और मुस्लिम भाई दोनों मिलकर उठाते है. यह दोनों ताजिया गाँव के कई चौक होते हुए लगभग दो किलोमीटर तक जाता है. लोग बताते है कि ये ताजिया हिन्दू और मुस्लिम के एकता का प्रतिक है.