Chhapra: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने पत्र जारी करते हुए आगामी 24 एवं 30 अक्टूबर को विद्यालय में छुट्टी रखने का निर्देश दिया है.

जारी पत्र में कहा गया है कि विगत 5 सितंबर अनंत चतुर्दशी एवं 14 सितंबर जीवित्पुत्रिका व्रत के दिन छुट्टी होने के बावजूद भी विद्यालय का संचालन किया गया था. जिसके एवज में शिक्षकों को 24 अक्टूबर एवं 30 अक्टूबर को छुट्टी का समायोजन किया जा रहा है.

उन्होंने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को इस बारे में जानकारी दी है.

Chhapra: स्थानीय जिला पदाधिकारी के सभागार में वेबकास्टिंग के जरिए सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने ”बापू कथा वाचन एवं बापू आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर सभागार में मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने 100 वर्ष पूर्व बिहार से ही सत्याग्रह की शुरुआत की थी.

जिसको हम लोग चंपारण सत्याग्रह के नाम से जानते हैं. पूरे भारत में इस सत्याग्रह के बाद आजादी की लड़ाई की शुरुआत हुई. अन्याय पर न्याय एवं असत्य पर सत्य को लेकर की गई इस शुरुआत के साथ ही बिहार में एक नए अध्याय का शुरुआत हुई.

जिसको लेकर राज्य सरकार द्वारा इसे शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. बापू आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए सूबे के सभी जिले के सभी पंचायतों में, टोला में, घर घर जाकर साक्षरता कर्मी महात्मा गांधी के विचारों एवं उनके उद्देश्य को बताएंगे.

इस अवसर पर उपस्थित साक्षरता कर्मियों के बीच “च से चंपारण” एवं मिट्टी से भी नेता बनते हैं” का वाचन किया गया.

जिले के सभी केआरपी एवं टोला सेवक और तालिमी मरकज की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक बताया गया.

वेबकास्टिंग के जरिए शुभारंभ इस कार्यक्रम में खराब मौसम के कारण कुछ तकनीकी त्रुटियां भी दिखी. जिससे उपस्थित साक्षरता कर्मियों को मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का भाषण सुनने में परेशानी हुई. हालांकि बार-बार NIC के पदाधिकारियों द्वारा इसे ठीक करने का प्रयास किया जा था.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से यशवंत कुमार सिंह एवं परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के समरेंद्र बहादुर सिंह मौजूद थे.

Chhapra/Sitab Diyra(Surabhit Dutt): लोकनायक के धरती पर उनको नमन करने प्रत्येक साल आता रहूंगा. जबतक जीवित हूँ अपने संकल्प को पूरा करता रहूँगा. उक्त बातें केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 115 वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम में कही.

उन्होंने कहा कि पिछले साल भी आया था और इस बार भी मैं सुदूर दक्षिण के राज्य बंगलूरू से यहाँ आया हूँ. जयप्रकाश नारायण ने सिताब दियारा से निकल कर देश को एक नई क्रांति का संचार कराया था. जिसे हम लोग सम्पूर्ण क्रांति के नाम से जानते है.

सिताब दियारा में कटाव की गंभीर समस्या पर उन्होंने कहा कि दिल्ली जाकर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से इस विषय मे बात कर जल्द से जल्द कटाव रोकने के प्रयास करने का आग्रह करूँगा.

यहाँ देखे पूरा भाषण

तीन महीने में नही रोका गया कटाव तो अगले साल नही हो सकेगा कार्यक्रम
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सिताब दियारा में कटाव की समस्या भयावह हो गयी है. यदि तीन महीनों के अंदर दोनों राज्य की सरकार और केंद्र की सरकार प्रयास नही करती है तो शायद अगले साल यह कार्यक्रम भी ना हो सके. उन्होंने मांग किया कि जल्द से जल्द इस विषय पर कार्ययोजना बना कर उसे पूरा करना जरूरी है.  

जेपी के गांव की सड़कें होंगी विकसित
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने जेपी के आवाहन को याद किया जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार का खिलाफत करने के लिए सभी को एक किया था. जयप्रकाश जी को में अपना आदर्श मानता हूं. जयप्रकाश के कारण नेता बना हूं. पथ निर्माण विभाग जेपी के गांव की सड़कों को विकसित करेगा.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि हम सभी को संकल्प लेने की जरूरत है कि देश के संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ जो कार्य करेगा हम उसका विरोध करेंगे.

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि जेपी मेरे पिता तुल्य थे. उनके गांव को कटाव से बचाने के लिए कार्य करने की जरूरत है. जिससे उनके विरासत को बचाया जा सके.

इसके पूर्व जय प्रभा स्मृति भवन में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर, सांसद सिवान ओम प्रकाश यादव, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त,  पूर्व उप सभापति सलीम परवेज़, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, माल्यार्पण किया.

कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, एडीएम अरुण कुमार, एसडीओ चेतनारायण राय, एस डीपीओ अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.  

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम से लौटने के बाद राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय जल संसाधन मंत्री डॉ सी पी ठाकुर ने छपरा में प्रेस वार्ता कर कहा कि जे पी की जन्म स्थली बचाने की जिम्मेदारी केंद्र राज्य और यूपी सरकार की है.

उन्होंने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब ये तीनो सरकार कटाव से जेपी की जन्म स्थली बचा लेगी. उन्होमे कहा कि जेपी से उनका आत्मीय संबंध रहा है. 1977 में इमरजेंसी के दौरान उन्होंने जे पी का इलाज भी किया था. 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखेंगे.

इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, रमेश सिंह, रंजीत सिंह, श्रीकांत पांडे, रमाकांत पांडे, श्रीनिवास सिंह, डॉ अजीत राय और धर्मेंद्र चौहान उपस्थित थे.

क जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम से लौटने के बाद राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय जल संसाधन मंत्री डॉ सी पी ठाकुर ने छपरा में प्रेस वार्ता कर कहा कि जे पी की जन्म स्थली बचाने की जिम्मेदारी केंद्र राज्य और यूपी सरकार की है.

उन्होंने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब ये तीनो सरकार कटाव से जेपी की जन्म स्थली बचा लेगी. उन्होमे कहा कि जेपी से उनका आत्मीय संबंध रहा है. 1977 में इमरजेंसी के दौरान उन्होंने जे पी का इलाज भी किया था.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखेंगे.

इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, रमेश सिंह, रंजीत सिंह, श्रीकांत पांडे, रमाकांत पांडे, श्रीनिवास सिंह, डॉ अजीत राय और धर्मेंद्र चौहान उपस्थित थे.

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं

1902: दिग्‍गज समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्‍म हुआ था.

1916: समाजसेवी चंडिका अमृतराव देशमुख का जन्‍म हुआ था.

1942: महानायक अमिताभ बच्‍चन का जन्‍म हुआ था.

1987: भारत की शांति सेना ने श्रीलंका में ऑपरेशन पवन की शुरुआत की. यह अभियान लिट्टे का कब्‍जा खत्‍म कर जाफना को मुक्‍त कराने के लिए छेड़ा गया था.

2008: को बेल्जियम के एक नेत्रहीन ड्राइवर ने धरती पर सबसे तेज गति से गाड़ी चलाने का नया विश्व रिकार्ड बनाया था.

Chhapra: धनतेरस से पहले बाज़ार भी गुलज़ार होने लगे हैं. इस त्योहारों में आप भी जम कर कीजिए स्मार्टफ़ोन्स की खरीददारी. शहर के नगर पालिका चौक पर स्थित ‘3G Mobile Cafe ने’ अपने एक साल पूरे होने पर किसी भी ब्रांड के  स्मार्ट फ़ोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए खास ऑफर निकाले हैं. यहाँ समार्ट फोन की खरीद पर अन्य दुकानों की तुलना में भारी छूट मिल रही है.

Chhapra/Amnour: राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को अमनौर में दीनदयाल उपाध्याय प्रभा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया.

इस प्रशिक्षण केन्द्र  के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि इस केंद्र से समाज के हर वर्ग के लोगों को विकास के मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा. इस केंद्र के माध्यम से महिलाओं और बच्चियों के सशक्तिकरण हो सकेगा. उन्होंने सारण की धरती को महान बताते हुए यहाँ के विभूतियों को नमन किया.

समारोह को संबोधित करते सांसद  Photo: Chhapra Today   

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बचपन से पढ़ाई के सिलसिले में गांव से बाहर रहने के बाद जब गांव आया तो पहली बार 27 साल की उम्र में विधायक बना. जिसके बाद समाज की सेवा में समय व्यतीत होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि अपना सब कुछ समाज को समर्पित करने का संकल्प लिया है. पैतृक गांव में केंद्र की स्थापना करने से आसपास के गांव के लोगों को लाभ पहुंचेगा.

नवनिर्मित भवन में युवाओं के कौशल उन्नयन के साथ हीं महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. पूरी तरह से आधुनिक इस सुविधा संपन्न भवन में दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है. दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने के उदेश्य से इस केन्द्र में उनकों प्रशिक्षित किया जायेगा साथ ही यहां बुजुर्गों के स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था होगी.

कार्यक्रम में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, संजय मयूख, राकेश कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, अशोक सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे. 

Chhapra: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सारण के लाल अनिल सिंह के पार्थिव शरीर को रविवार की सुबह वायुसेना के हेलिकॉप्टर के ज़रिए छपरा हवाईअड्डे पर लाया गया . शहीद का शव उतरते ही वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आँखे नम हो गयीं. हवाई अड्डे पर शहीद को भाव भीनी श्रद्धांजली दी गयी.

इस मौके पर जिला परिषद् की अध्यक्ष मीना अरुण सदर एस डी ओ चेत नारायण राय , उपविकास आयुक्त सुनील कुमार नगर थाना के इंस्पेक्टर मौजूद थे. जिसके बाद सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गाँव मुबारकपुर भेज दिया गया.

Chhapra(Aman Kumar): भोजपुरी फिल्मों के स्टार खेसारीलाल यादव अपनी फिल्म “जिला चम्पारण” के प्रमोशन के लिए रविवार को छपरा पहुंचे. जहाँ पंकज सिनेमा हाल जाकर उन्होंने इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि जब खेसारी हॉल में पहुंचे तो उस समय सिनेमा हाल में “जिला चम्पारण” ही दिखाई जा रही थी.खेसारी के घुसते ही दर्शक आश्चर्य से झूम उठे. वहां खेसारी ने अपने ही अंदाज़ में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वहीं अपनी बातों से खेसारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. जिसके बाद प्रशंसकों ने भी खेसारी के साथ खूब सेल्फी खिंची.

जिला चम्पारण एक पारिवारिक भोजपुरी है जिसकी कहानी प्रेम और आपसी ताल-मेल पर आधारित है. हफ्ते भर पहले रिलीज हुई इस फिल्म के ज़रिए समाज को एक सन्देश देने की कोशिश की गयी है. जिसमें जमीनी विवाद में एक इंसान को दूसरे इंसान से लड़ते दिखाया गया है. पूरी फिल्म इसी विवाद के इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है. फिल्म का अंत होते-होते सभी एक दूसरे की जान ले लेते हैं और किसी को कुछ हासिल नहीं हो पता है.

करीब 1 करोड़ 70लाख के लागत से बनी इस फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है. जिसमें खेसारी लाल यादव मुख्य किरदार के रूप में नज़र आ रहे हैं. वहीं मोहिनी घोष  भी अहम किरदार निभाती दिख रही हैं. साथ ही साथ कॉमेडियन आनंद मोहन भी दर्शकों को खूब हंसाया है. वहीं सपोर्टिंग किरदारों की भूमिका में मनोज टाइगर, संजय पाण्डेय, मनी भट्टाचार्या, संजय महानंद आदि शामिल हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा बताया उनकी अगली आने वाली फिल्म “मैं शेहरा बाँध के आऊंगा” जल्द ही परदे पर रिलीज़ होने वाली है. भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता के सवाल पर उन्होंने कहा कि दर्शकों को अश्लील गानों व फिल्मों से दूरी बनानी चाहिए. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि प्रेम से बढ़कर इस धरती पर कुछ नही होता, अगर मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूँ तो वो लोगों का प्यार ही है.

 

Chhapra: सारण जिला जद(यू) द्वारा नगर के जिला परिषद् सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में आने वाले दिनों में पार्टी द्वारा तय किये गये कार्यों को लेकर चर्चा हुई. जिसमे मुख्य रूप से आगामी 15 नवम्बर को होने वाले जिला कार्यकर्त्ता सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गयी. इसके साथ बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को खत्म करने का अभियान तेज़ करने पर भी जोर दिया गया जिसमें जिला पंचायत स्तर पर शपथ पत्र एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिए गये. वहीं आगामी 12 अक्टूबर को डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर जद(यू) जिला अध्यक्ष की देख रेख में महिला जिला अध्यक्षा के अध्यक्षता में सदर प्रखंड के मख्दुम गंज दलित टोला में मानाने का निर्णय भी लिया गया.

साथ ही साथ बैठक के मुख्य एजेंडों में सभी प्रखंडों में बी.एल.ए (बूथ लेबल एजेंट) बनाने को अनिवार्य बताया गया. इसके साथ ही पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष को अपनी कार्यकारणी एवं प्रखंड अध्यक्षों की कार्यकारणी एवं पंचायत अध्यक्षों की सूची जिला कार्यालय में 15 नवम्बर तक जमा करने का निर्देश दिया गया.

बैठक के अंत में जयप्रकाश कुशवाहा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रधान्जली दी गयी.

 

 

Chhapra: रामानंद सिंह अंतर विद्यालय क्रिकेट अंडर-14 प्रतियोगिता का खिताब छपरा सेंट्रल स्कूल ने अपने नाम कर लिया है. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में खेले गये फाइनल मुकाबले में CCS ने CPS को 5 विकेट से हरा दिया. पहले खेलते हुए सेंट्रल पब्लिक स्कूल की टीम निर्धारित ओवेरों में 105 रन ही बना सकी.

106 रनों का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. जिसके बाद आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने विजेता टीम को ट्राफी देकर समान्नित किया. इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, डॉ अलोक रंजन, अध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव सुनील कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

Chhapra: शहर में भक्ति की धारा का रसपान करने का श्रद्धालुओं को मौका मिलेगा. 11 दिवसीय श्री हनुमज्जयंती समारोह इस वर्ष अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश कर चूका है. श्री हनुमज्जयंती समारोह का 8 अक्टूबर को शुभारम्भ होगा.

शहर के मारुति मानस मंदिर में आयोजन को लेकर तैयारियां जारी है. प्रवचन के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रवचनकर्ता यहाँ पहुँचते है जिनके अमृतवाणी का श्रवन करने श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचते है. जिसे देखते हुए आयोजन समिति के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

श्री हनुमज्जयंती समारोह का शुभारम्भ रामार्चा पूजन के साथ होगा. 7 बजे शाम से भजनोत्सव का आयोजन होगा जो रात्रि 10 बजे तक चलेगा.
10 अक्टूबर को अयोध्या से पधारे श्री रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्रीधराचार्य जी महाराज प्रवचन माला का उद्घाटन करेंगे.

फाइल फोटो