Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज में कॉलेज के कुलदेवता व देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत छपरा की मेयर प्रिया सिंह, प्रतिकुलपति प्रो डॉ अशोक कुमार झा, प्रो डॉ प्रकाश मनी त्रिपाठी गोरखपुर विश्वविद्यालय, प्रो डॉ संजीव कुमार सिंह काशी विश्वविद्यालय, प्रो डॉ अजय कुमार झा, प्रो डॉ संजय श्रीवास्तव काशी विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

छपरा की मेयर प्रिया देवी ने देशरत्न के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को जीवन मे उतारने की बात कही.

काशी विश्वविद्यालय के प्रो संजीव कुमार सिंह ने कहा कि गांधी जी के सबसे समग्र उत्तराधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद थे. उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण में डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने नेहरू की इच्छा के विपरीत सरदार पटेल का साथ दिया था. सादगी के प्रतीक थे.

प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ सरोज कुमार वर्मा ने कहा कि राजेन्द्र महाविद्यालय का इतिहास गौरवशाली रहा है. यह के प्राध्यापक और छात्रों ने देश दुनिया में अपने साथ साथ महाविद्यालय का भी मान बढ़ाया है. महाविद्यालय में कुलपति के निर्देश पर शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी प्रयास किया जा रहा है.

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि

कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य प्रो मृदुल शरण, प्रो बामेश्वर सिंह, प्रो केपी सिंह, प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, प्रो एच के वर्मा, प्रो विवि त्रिपाठी, प्रो दिनेन्द्र प्रसाद सिन्हा समेत शिक्षक और हरिहर मोहन, नवीन सिंह, नवल किशोर सिंह समेत शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Chhapra: राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर सेवा कार्य में शामिल हुए स्काउट गाइड के 4 कैडेटों को राजेन्द्र जयंती के अवसर पर राजेन्द्र महाविद्यालय में सम्मानित किया गया.

सम्मान प्राप्त करने वालों में राजेन्द्र महाविद्यालय के छात्र अभिषेक शर्मा, विशाल कुमार, छात्रा कुमारी पिंकी और निशा भारती शामिल है.

नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत शंखापुरम, नेपानी इत्यादि स्थानों पर अपनी जान की बाजी लगाकर भूकम्प में मरे व जीवित लोगो को उनको बाहर निकालने का काम किया था.

Chhapra: भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने जिस विद्यालय में पढ़कर शिक्षा ग्रहण की उस विद्यालय को आज लोग जिला स्कूल के नाम से कम शिक्षा विभाग के दफ्तर के नाम से ज्यादा जानते है. विद्यालय का पता विद्यार्थियों के नामांकन के लिए कम विभागीय पत्र को भेजने के लिए ज्यादा होता है.

जिला स्कूल में दो विद्यालय संचालित किए जाते है. एक वह विद्यालय जहां डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने शिक्षा ग्रहण की थी वही वर्षों पूर्व इसी परिसर में जिला स्कूल नवस्थापित की स्थापना की गई. जिला स्कूल में अब वर्ग 9 से 10 एवं 11 और 12 वी कक्षा तक की पढ़ाई की होती है.

वही जिला स्कूल नवस्थापित विद्यालय सिर्फ कक्षा 10 तक ही संचालित होता है. दोनों विद्यालय में करीब 1200 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है. वही शिक्षकों की संख्या जिला स्कूल के माध्यमिक में 2 और उच्चतर मध्यमिक में 15 से अधिक है साथ ही 4 चपरासी भी कार्यरत है. नवस्थापित विद्यालय में माध्यमिक के 07 शिक्षक है जबकि उच्चतर माध्यमिक में शिक्षक नही रहने के कारण मान्यता मिलने के बावजूद भी छात्रों का नामांकन नही लिया जाता है. 

जिला स्कूल में भवनों की संख्या पर्याप्त है. देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने जिन वर्ग कक्षों में शिक्षा प्राप्त की थी आज उन कमरों के अलावे दो दर्जन से अधिक कमरे दोनों ही विद्यालयों के नाम पर है. लेकिन अफ़सोस की उन दो दर्जन कमरों में से महज एक 12 कमरों में ही छात्र शिक्षा ग्रहण करते है अन्य चार पांच कमरों में विद्यालय का कार्यालय चलता है. वही शेष सभी कमरों में शिक्षा विभाग द्वारा अतिक्रमण है.

जिला स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के अलावे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा योजना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आरएमएसए एवं साक्षरता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन का कार्यालय है. जहां पदाधिकारियों के व्यक्तिगत कक्ष के अलावे दो से तीन कमरे कार्यालय के काम के लिए अतिक्रमण में है. विद्यालय परिषर में पूरे दिन शिक्षकों और आमजन की भीड़ जमा रहती है जिससे छात्रों को पठन पाठन में ज्यादा कठिनाई होती है.

विगत दिनों चली थी गोली

जिला स्कूल परिसर में किसी व्यक्तिगत कारणों से विगत दिनों गोली चलने की वारदात हुई थी. जिससे छात्रों में भय का माहौल व्याप्त है. आये दिन कार्यालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन वाद विवाद होना आम बात है. जिससे विद्यालय का शैक्षणिक माहौल पूरी तरह से बिगड़ चुका है.

शिक्षा विभाग के सचिव ने भेजा है पत्र

सूबे के उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक अवरोध की समाप्ति को लेकर शिक्षा विभाग के सचिव रोबर्ट एल चोंगथू द्वारा दिनांक 7 नवंबर 17 को पत्र निर्गत करते हुए सभी जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था.

जारी पत्र में छात्रों के भविष्य को लेकर विद्यालयी कार्यो में हो रहे अवरोध और कानून व्यवस्था की समस्या को लेकर सभी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया था.

वर्षों से है महिला पुलिस बल का अतिक्रमण

जिला स्कूल के कमरों में शिक्षा विभाग के अतिक्रमण के साथ साथ पुलिस बलों का भी अतिक्रमण है.विगत करीब दो वर्षों से बिहार महिला पुलिस बल की दर्जनों पुलिस यही रहती है. दो कमरों में एक पूरा बटालियन रहता है.

क्या कहते है प्रधानाध्यापक

जिला स्कूल और जिला स्कूल नवस्थापित विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने बताया कि देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने जहाँ शिक्षा ग्रहण की उस विद्यालय का प्राचार्य बनना मेरे लिए गौरव की बात है.

जिला स्कूल की गरिमा के प्रति प्रशासन से लेकर शिक्षक तक को सचेत होने की जरूरत है. विद्यालय के अतिक्रमण को लेकर वह काफी निराश है.

अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारी को पत्र भेजा गया लेकिन कोई सार्थक पहल नही हुई ही. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से उन्होंने विद्यालय का प्रभार ग्रहण किया है तब से वह विद्यालय की उन्नाति के लिये प्रयासरत है.

Chhapra:परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की स्थानीय माध्यमिक शिक्षक संघ स्थल पर बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने सरकारी विद्यालयों में अंडा के वितरण पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही मांग न पूरी होने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कही.

इसके संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, शिक्षा मंत्री, प्रधान शिक्षा सचिव, मध्याह भोजन के निदेश को ज्ञापन सौप दिया है. उन्होंने कहा कि स्कूलों के प्रति समाज मे मंदिर जैसी आस्था है. जिसमें अंडे बांट कर इस आस्था को चोट पहुंचाई जा रही है. ऐसे में साकाहारी बच्चो को काफी परेशानी होती है. जिस बर्तन में बच्चे अंडा खाते हैं उसी बर्तन को धोकर शाकाहारी बच्चो को भी भोजन परोसा जाता है.

इस अवसर पर नीरज कुमार शर्मा, सत्यनारायण साह ,अजित कुमार पांडेय, सुमन प्रसाद अनुज राय आदि उपस्थित थे.

Chhapra: स्थानीय एसडीएस महाविद्यालय के प्रांगण में वित्तरहित इंटर महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अपने पूर्व की मांगों पर सरकार द्वारा बरती जा रही शिथिलता का पुरजोर विरोध किया गया.

एसडीएस महाविद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरमीडिएट महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के प्रति सरकार उदासीन है. उन्होंने कहा कि शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों की लंबित मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उनका कहना है कि सरकार उनकी पुरानी मांग जो वेतनमान से संबंधित है उसे लागू करें और राशि का भुगतान करें.

उन्होंने कहा कि 1994 और पूर्व के भुगतान प्रक्रिया के अनुसार राशि का भुगतान किया जाए अन्यथा अपनी मांगों को लेकर वह न्यायिक प्रक्रिया में जाने को विवश है. उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति व्याख्याता के पद पर हुई है लेकिन उन्हें सारी सुविधाएं जो अन्य व्याख्याताओं को मिलती हैं वह नहीं मिलती.

सरकार और बोर्ड के सार्थक पहल नहीं करने के कारण सभी कर्मी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.
बैठक में प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, बसंत महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार सिंह,
रौशन कुमार, रंजय कुमार सिंह प्रियेश रंजन सिंह, कामेश्वर सिंह, अरविंद कुमार, शेष नारायण, संजय कुमार, सुधा सिंह, मधुप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Chhapra: ग्रामीण क्षेत्रो में चेस के प्रति युवाओं में जागरूकता को लेकर आगामी 9 और 10 दिसम्बर को गरखा के भैसमारा स्थित मध्य विद्यालय चैनपुर में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

शतरंज प्रतियोगिता 9 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी.

सारण जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प और संयुक्त सचिव यशपाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों को इस खेल के प्रति आकर्षण बढ़ेगा.

इस प्रतियोगिता में जिले के किसी भी क्षेत्र के खिलाड़ी भाग ले सकते है. जिन खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेना है वह संघ के सचिव और संयुक्त सचिव के साथ साथ पंचायत की मुखिया अनिता देवी से संपर्क कर सकते है.

Chhapra: पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जुलूश निकाला गया। शहर के विभिन्न इलाकों से निकले इस जुलूश मे सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

शहर के जमा मस्जिद से लेकर जुलूश थाना चौक, नगरपालिका चौक, मौना चौक, गांधी चौक होते हुए पुनः साहेबगंज पहुंची।

Chhapra: निजी अंग्रेजी विद्यालयों की तर्ज पर राज्य सरकार द्वारा भी प्रत्येक प्रखंडों में एक अंग्रेजी माध्यम आधारित सरकारी विद्यालय की स्थापना की तैयारी शुरू कर चुकी है.

इस आशय से संबंधित पत्र शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को भेजा गया है.

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्चना वर्मा द्वारा भेजे गए इस पत्र में जिले में कार्यरत अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के स्वीकृत पद एवं उन स्वीकृत पद पर कार्यरत शिक्षकों की संख्या की मांग की है.पत्र के आधार पर सरकार प्रत्येक प्रखंड में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोलने की तैयारी में है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को अंग्रेजी विषय की शिक्षा का बेहतर विकास किया जा सकें.

Gopalganj: गोपालगंज के महेंद्र महिला महाविधालय में कोरोना रेमिडीज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लड़कियों के लिए स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत टीनएजर्स लड़कियों को उनके शरीर में हार्मोनल डिसआर्डर की वजह से होने वाले परिवर्तन की जानकारियाँ दी गयी. इस दौरान कुल 200 लडकियों को जागरूक किया गया.  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह वक्ता डा. कविता रानी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी लड़कियों को जागरूक किया. साथ ही साथ शहर के नेत्र रोग विशेषग्य डा. विशाल कुमार ने महिला शश्क्तिकरण पर अपने विचार रखे.

कार्यक्रम के आयोजक रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि टीनएजर्स लड़कियों के शरीर में होने वाले हार्मोन बदलाव के प्रति लड़कियां जागरूक नहीं रहती हैं. जिस वजह से कई समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ता है. कभी कभी इस वजह से स्ट्रेस लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भंवर किशोर , आकाश कुमार एवं कालेज के एन. एस.एस. इकाई ने सहयोग किया.

Chhapra: शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित कामता सखी मठ में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के आध्यात्मिक गुरु, संत कवि कामता सखी जी का 132 वां जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर कृष्ण मुरारी सखी एवं ब्रजमोहन प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में उनके समाधि स्थल पर हवन, आरती एवं भण्डारे का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार ब्रिजेन्द्र कुमार सिन्हा ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि संत एवं समाजसेवी सदा  दूसरों का कल्याण करते हैं. जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि महात्मा जी की रचना पांडुलिपि के बराबर है. उन्होंने इस रचना को रचना को अन्य विश्वविद्यालयों की तरह जेपी विश्वविद्यालय में भी पढ़ाने की मांग की

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहित्यकार ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा, लोक कलाकार शंकर श्री, राकेश कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, भरत प्रसाद गुप्ता , सत्येंद्र श्रीवास्तव. सुधा श्रीवास्तव एवं अन्य भक्तगण उपस्थित रहे.

उक्त जानकरी जयप्रकाश वर्मा ने दी.

Chhapra: वाराणसी मंडल के क्लास ‘ए’स्टेशनों में शुमार छपरा जंक्शन जल्द ही Led लाइट्स की दूधिया रोशनी से चकाचोंध होगा. इसके साथ ही छपरा कचहरी स्टेशन परिसर व रेलवे कॉलोनेयों को भी LED लाइट्स से जगमग किया जाएगा. रेलवे के इस कदम से ऊर्जा खपत में बचत होगी और बिजली बिल में भी कमी आएगी.

बताते चलें कि छपरा जंक्शन का हर माह का बिजली बिल करीब साढे 13 लाख रुपए का आता है. कुल मिलाकर छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी स्टेशन पर रेलवे कॉलोनी के हर माह का बिजली बिल का खर्च लगभग 20लाख रूपए हो जाता है. Led लाइट्स लगाने का कार्य शुरू हो चुका है. इन लाइटों को  जंक्शन परिसर, प्लेटफार्म, कॉलोनियों के अलावे वाराणसी मंडल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर लगाया जाएगा.

रेल विद्युत कंपनी के जूनियर इंजीनियर रामप्रकाश वारा ने बताया कि दिसंबर माह तक छपरा जंक्शन छपरा कचहरी स्टेशन व रेलवे कॉलोनियों को LED लाइट लगाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

गोपालगंज: महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सोमवार को गोपालगंज के महेंद्र महिला कॉलेज में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सह एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत युवतिओं को उनके शरीर में होने वाली हार्मोन बदलाव और उससे संबंधित बीमारियों के प्रति जागरुक किया जाएगा.

जागरूकता कार्यक्रम में गोपालगंज की डॉक्टर कविता रानी अतिथि व वक्ता के रुप में उपस्थित रहेंगी जो युवतियों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देकर जागरुक करेंगी.

इस कार्यक्रम के आयोजक रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवतियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व नारी सशक्तिकरण को एक नया आयाम मिलेगा. उन्होंने बताया कि हर 3 महीने में छपरा के विभिन्न कॉलेजों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.