Chhapra/Jalalpur: सारण जिला पत्रकार एकादश और जलालपुर शिक्षक एकादश के बीच जलालपुर उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

मैच का उद्घाटन जलालपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश भूषण, सीओ इन्द्रवंश राय, एमके सिंह, थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि खेल समाज मे समरसता स्थापित करता है. उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास में खेल का योगदान बहुमूल्य है ऐसे आयोजन सभी जगह होने चाहिये.

पहले खेलते हुए शिक्षक ग्यारह की टीम ने निर्धारत 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए. पत्रकार संघ की ओर से मुकेश कुमार सोनू, जाकिर अली, उमेश कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार ने विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार संघ की टीम ने पहले ही ओवर में राजेश पांडेय के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया. शिक्षक एकादश के बेहतरीन गेंदबाजी से पत्रकार संघ के 19 रन के योग पर ही चार 4 विकेट गिर गए. जिसके बाद कप्तान मुकेश कुमार और किशोर कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए पत्रकार संघ की जीत को सुनिश्चित कर दी.

कप्तान मुकेश ने अर्धशतक जड़ते हुए 76 रन बनाये. मैच में अंपायर की भूमिका डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने निभाया.

बीमार पत्रकार साथी के इलाज हेतु समर्पित की इनामी धनराशि

मैच में पत्रकार संघ की टीम के सोनू यादव और किशोर कुमार ने 13 गगनचुम्बी छक्के लगाये जिसके फलस्वरूप प्राप्त 1300 रुपये की धनराशि को बीमार पत्रकार साथी के इलाज हेतु समर्पित कर दिया. मैन ऑफ द मैच सोनू यादव को मिला.

इस अवसर पर जाकिर अली, राजेश पांडेय, किशोर कुमार, मुकेश सिन्हा, डॉ सुनील प्रसाद, सुरभित दत्त, अमन कुमार, अजय कुमार, उमेश कुमार, टुन्ना सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, विजय कुमार आदि पत्रकार उपस्थित थे.

छपरा: चम्पारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी के जीवन से आएम जान मानस को रूबरू कराया जा रहा है. जिससे कि वह उनके जीवन शैली कार्यो को आत्मसात कर सकें.
सोनपुर स्थित गंगाजल विद्यालयमे गाँधी जी के जीवंत पर आधारित कठपुतली नाट्क का प्रस्तुतिकरण किया गया.

हाई स्कूल गंगाजल के प्रांगण में महात्मा गाँधी के जीवन के कार्यशैली को उजागर करने के लिए कठपुतली नृत्य और नाटक के द्वारा बच्चे के साथ अभिवावक को भी गाँधी के सत्य अहिंसा पर चलने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया. जिसे समाज में हो रहे बुराइयों को दूर किया जा सके, साथ ही असत्य को छोड़ कर सत्य की ओर मार्ग अपनाते हुए देश के विकसित करने में सभी लोगो का योगदान हो सकें.

पपेट शो में गाँधी जी ने सामान्य बालक की तरह पढ़ाई कर कैसे देश के महानायक बन गए और देश के आजादी करने में अपनी भूमिका अदा की, गाँधी जी ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए दुसरो को भी सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते थे, कैसे गाँधी जी मोहन से महात्मा के साथ बापू की उपाधि प्राप्त की, इस कठपुतली नाट्कय का उद्देश्य बापू के जीवन चरित्र एवं संघर्ष के अनुछुये पहलुओं को जन जन तक पहुँचाया गया.

इस कठपुतली मंचन के द्वारा बच्चे को प्रेरित किया जा रहा है कि बच्चे सही मार्ग पर चले क्यों कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं.

इस कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चे के साथ अभिवावक गण मौजूद थे.

सारण के एसआरजी यसवंत कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों के साथ अभिवावक को भी सत्य मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जा सकता है, साथ ही बच्चे भी गलत मार्ग से दूर रहने की कोशिश करेंगे.

इस कठपुतली नाट्कय के प्रस्तुती मिथलेश दूबे की टीम ने बड़ी ही रोमांटिक ढंग से गाँधी जी के जीवंत पर आधारित कठपुतली नाटक प्रस्तुति किया.बच्चों के साथ ही अभिवावक भी तालियां बजाकर कला जत्था को हौसला बढ़ाया.

इस कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के शिक्षकगण में हीरालाल राम, अशोक कुमार, डॉ जयकिशोर जी, हिमांशु शेखर जी, संतोष कुमार जी, रामदेव मंडल जी, सुबोध नरायण सिंह जी , प्रभात कुमार, सुधीर कुमार, विनय कुमार सिंह, नासिर अहमद, नवल किशोर ठाकुर, जयराम प्रसाद, सिम्मी कुमारी उपस्थित थी.

सर्च इंजन गूगल ने सुर सम्राट मोहम्मद रफी की 93वीं जयंती पर रविवार को एक डूडल बनाकर उन्हें याद किया. डूडल में रफी हेडफोन लगाए गाते दिखाई दे रहे हैं.

पंजाब के अमृतसर जिले के मजिठा के पास कोटला सुल्तान सिंह गांव में 24 दिसंबर, 1924 को जन्मे रफी ने कई भाषाओं में सात हजार से ज्यादा गाने गाए. उनकी मुख्य पहचान हिंदी गायक के रूप में थी और उन्होंने तीन दशक के अपने करियर में ढेरों हिट गाने दिए.

उन्होंने छह फिल्म फेयर पुरस्कार और एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. उन्हें 1967 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

रफी ने हिंदी फिल्मों के लिए ‘ओ दुनिया के रखवाले’ (बैजू बावरा), ‘पत्थर के सनम’ (पत्थर के सनम), ‘चौदहवीं का चांद हो’ (चौदहवीं का चांद), ‘ये दुनिया अगर मिल भी जाए’ (प्यासा), ‘दिन ढल जाए’ (प्यासा), ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’ (नीलकमल), ‘तारीफ करूं क्या उसकी’ (कश्मीर की कली) जैसे अनगिनत हिट गाने दिए जो आज भी गुनगुनाए और पसंद किए जाते हैं.

 

Chhapra: मौलाना मजहरुल हक की 151 जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शहर के एकता भवन में ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया. मुशायरा में देश के जाने माने शायरों ने शिरकत की.

मुशायरे की शुरुआत कानपूर से आई शायरा शाबीना अदीब के शायरी से हुई. उनकी शायरी ये सरजमीं अपनी जन्नत से कम नहीं है, मेरे वतन के जैसा कोई वतन नहीं है को लोगों ने खूब सराहा. इसके बाद एक एक कर शायरों ने अपनी शायरी प्रस्तुत की.

मुशायरा में नवाज़ देवबंदी दिल्ली, जौहर कानपुरी, सुनील कुमार तंग इनायतपुरी, शाबीना अदीब कानपुर, चरण सिंह बशर दिल्ली, विभा सिंह बनारस, अल्ताफ ज़ेया मालेगांव, अज्म शाकरी इटावा, नदीम शाद देवबंद, उस्मान काविश बलिया, एरम अंसारी कोलकाता, अशरफ याक़ुबी कोलकाता, परवेज़ अशरफ सीवान, सुहैल उस्मानी मुगलसराय, जकी हाशमी गोपालगंज, डॉ. मोअज़्जम अज्म छपरा, शमीम परवेज़ छपरा, रिपुंजय निशांत छपरा, दक्ष निरंजन शंभू छपरा ने अपनी शायरी प्रस्तुत किये. संचालन डॉ. कलीम कैसर ने किया.

मुशायरे की शुरुआत विधान परिषद् के उपसभापति हारून रशीद ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, नगर निगम की मेयर प्रिया देवी आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता डीएम हरिहर प्रसाद ने की.

Chhapra: नगरवासियों की समस्याओं के निवारण के लिए शनिवार को छपरा नगर निगम निगम की मेयर प्रिया देवी ने जनता दरबार लगाया. जिसमें उन्होंने लोगों की समस्याएँ सुनी और जल्द ही उनके निपटारे का आश्वासन दिया. इस दौरान दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याओं को लिखित तौर पर आवेदन के रूप में महापौर को दिया. जिसमें मुख्य रूप से पेंशन सम्बंधित समस्याओं को लेकर वृद्ध महिलायें पहुंची थीं. इस दौरान दर्जनों आवेदन स्वीकार किए गये.

नगर निगम की महापौर प्रिया देवी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को में उनके द्वारा नगर निगम जनता दरबार लगाई जाती है. जिसमें लोग साढ़े ग्यारह बजे से एक बजे तक पहुँच कर अपनी समस्याएँ रख सकते हैं. जितनी जल्द हो सके उतनी जल्दी उनकी परेशानियाँ सुलझाई जाएँगी.

 

Chhapra: यह तस्वीर है छपरा कचहरी स्टेशन के पश्चिम स्थित जगदम कॉलेज ढाले की. जहां रेलवे समपार फाटक बंद होने के बावजूद लोग बेधड़क रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे हैं. हादसे को आमंत्रण देते यह लोग इस बात को भली-भाँती जानते हैं कि इनको इस छोटी-सी गलती की कीमत जान से हाथ धोकर चुकानी पड़ सकती है. कई बार इस वजह से लोगों की जानें भी गयी है. इन सब के बावजूद लोग ऐसी घटनाओं से सीख लेने के बजाए ऐसे जगहों पर जल्दबाज़ी दिखाते है और खुद के लिए ख़तरा मोल लेते हैं.

समपार फाटक बंद होते ही खासतौर पर मोटरसाइकिल व साइकिल सवार लोग ट्रेन के गुजरे का इंतजार करने की बजाय बंद फाटक के नीचे से वाहन निकालने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं. ताज्जुक की बात यह है कि जीआरपी और रेलवे प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

सजा का है प्रावधान
ऐसी लापरवाही के लिए छह महीने की सजा और एक हजार रुपये तक जुर्माना का प्रावधान है. फिरभी लोग मानने को तैयार ही नहीं है.

छपरा टुडे आपसे अपील करता है कि रेलवे समपार फाटक बंद रहने पर पार करने की कोशिश न करे. बस कुछ पल का इंतज़ार आपकी जिंदगी को खतरे में पड़ने से बचा सकता है.

 

 

Chhapra: शहर के व्यस्ततम बाजार से गुजरने वाली सड़क पर सब्जी बाजार, दुकानों के बाहर सामान, ठेला तो परेशानी बढ़ाती ही थी अब एक डिवाइडर आफत साबित हो रही है. मौना चौक से साहेबगंज चौक तक जाने वाली सड़क काफी चौड़ी है पर इस पर सालों से सब्जी विक्रेताओं का कब्ज़ा रहा है. 

अतिक्रमण ऐसा कि वाहन तो दूर सड़क पर पैदल चलना टेढ़ी खीर साबित हो रही है. रही सही कसर विगत कुछ महीनों पहले बने डिवाइडर ने पूरी कर दी है. जो बनाया तो विकास के लिए गया था पर इस रास्ते के आसपास रहने वालों के लिए यह आफत साबित हो रहा है.

आलम यह है कि अब यह डिवाइडर सब्जी और फल बेचने वालों का स्थाई बसेरा बन गया है. जिससे इस सड़क के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है. डिवाइडर के बन जाने से सड़क दोनों ओर काफी पतली हो गई है जिससे इस इलाके में बड़े वाहनों का परिचालन तो हो ही नहीं सकता है.

जाम से जूझते शहर में एक वैकल्पिक मार्ग के बंद हो जाने से समस्या और बढ़ रही है. इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त करा कर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर जाम से निपटा जा सकता है.

दुकानदार बताते है कि इस डिवाइडर को तोड़ने के आदेश भी दिए जा चुके है. इस डिवाइडर को देख कर प्रतीत होता है कि अधिकारी अपने फायदे के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रहे है. पतली सड़क में डिवाइडर बना कर सड़क को एक तरह से समाप्त ही कर दिया गया है. इस सड़क के दोनों ओर स्थित दुकानदारों और मकान मालिकों की मांग है कि इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए.        

कोहरे में वाहन चलाते समय बरते ये सावधानियां

Chhapra: नगर के सभी वार्डों 45 वार्डों की साफ़-सफाई के लिए नगर निगम द्वारा दो NGO कंपनियों को टेंडर दिया गया है. जिसमें CBS फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड और खेतेश्वर प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड को  अलगे एक साल तक टेंडर  स्वीकृत किया गया है. ये कंपनियां सभी वार्डो की सफाई करेंगी. इनके कर्मी हर रोज़ प्रत्येक वार्डों में घर-घर जाकर कूड़ा इकठ्ठा करेंगे. साथ ही साथ रात्री आठ बजे के बाद मुख्य सड़कों की सफाई भी करेंगे.

बताते चलें कि नगर निगम द्वारा शहर के सभी 1 से 45 वार्डों को दो भाग मे बाँट कर सफाई कार्य हेतु निविदा आमंत्रित किया गया था. जिसके लेकर सात निविदा प्राप्त हुआ था. इसी क्रम में बुधवार को छपरा नगर निगम की उप महापौर अम्रितान्जली सोनी, आयुक्त अंजन कुमार राय, कनिय अभियंता एस के श्रीवास्तव एवं सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सभी निविदा खोले गये. जिसके बाद दो कंपनियों को नगर की सफाई का टेंडर दिया गया.

उप महापौर अम्रितान्जली सोनी ने बताया कि सभी वार्डों को 1 से 22 वार्ड व 23 से 45 वार्ड करके दो भागों में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि दो निविदा टेक्निकल में पास हुए हैं. जिससे न्यूनतम दर वाले को कार्य मिला है. 

इस मौके पर मेयर पति मिंटू सिंह, उपमहापौर पति राजेश नाथ प्रसाद के साथ-साथ शसक्त स्थाई समिति के सदस्य सीता देवी, शोभा देवी, नरगीस बानो, उदय प्रताप सिंह, संभु बैठा, नागेन्द्र राय उपस्थित थे.

Chhapra: अमनौर स्थित स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी के सांसद निधि से निर्मित विश्व प्रभा सामुदायिक भवन मे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पीपुल फेयर फैमली द्वारा महिलाओं के लिए कढ़ाई, बुनाई और सिलाई का प्रशिक्षण केन्द्र चलाया जा रहा है.

प्रशिक्षण के बाद महिलाओं का नियोजन पीपीएफ द्वारा ही कराया जायेगा.

केन्द्र में तीन महीने के प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम है. जिसमे सिलाई, कटाई, बुनाई एव हस्तशिल्प आदि का प्रशिक्षण किया जायेगा.

केन्द्र द्वारा दो बैच में कुल 120 प्रशिक्षाणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और निकट भविष्य में पीपीएफ को ही तीन हजार कुशल कार्यबल की आवश्यकता है. ऐसे में इन हुनरमंदों को पीपीएफ द्वारा ही रोजगार देना सुनिश्चित है.

मंगलवार को सांसद श्री रुडी के निर्देश पर प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण करने प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचे संजीव कुमार, अंगद सिंह आदि ने उक्त बाते कही।

श्री सिंह ने कहा कि ऐसे समय में जब बेरोजगारी की समस्या सुरसा के मुँह की तरह बढ़ती जा रही है, अगले दो ढ़ाई साल तक प्रशिक्षण कराकर इन्हें रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा.

इससे न केवल महिलाएं आत्म निर्भर बनेगी बल्कि उनका आत्मबल भी बढ़ेगा. महिलाओं के जीवन में सुधार होगा और परिवार एवं समाज मे बराबरी का हिस्सा स्थापित होगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र में 60 -60 महिलाओं को दो पाली मे प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण तीन माह तक चलेगा.

छपरा: सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को आगामी 25 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी के बीच पोशाक राशि का वितरण किया जाना है. राशि वितरण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है. डीईओ द्वारा जारी निर्देश के अनुसार विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के खाते में योजना की राशि भेजी जाएगी.

उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के खातों के अलावे 10 वर्ष के नीचे के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में भी योजना की राशि भेजी जाएगी. उन्होंने 20 प्रखंड के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से राशि की कमी होने पर 20 दिसंबर तक डिमांड भेजने को कहा है.जिससे कि सच में छात्रों को योजना का लाभ दिया जा सके.

उन्होंने कहा कि योजना की राशि वितरण को लेकर दो कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं.जिनके द्वारा राशि वितरण के दौरान नियंत्रण किया जाएगा.उच्च विद्यालयों के लिए जिला शिक्षा कार्यालय स्थित आरएमएसए एवं प्रारंभिक विद्यालयों के लिए सर्व शिक्षा अभियान में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी.

उन्होंने जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सहित मैसेंजर को 26 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक कार्यालय में ही रहने का निर्देश दिया है। जिससे की जरूरत के अनुसार उनसे विभागीय सहयोग लेकर कार्य पूरा किया जा सकें.

Chhapra: आगामी 21 जनवरी 2018 को पुनः एक बार फिर सूबे में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. दहेज उन्मूलन एवं बाल विवाह की रोकथाम के लिए संकल्प के तौर पर राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाई जा रही है.

सारण जिले में मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं केआरपी की बैठक आयोजित की गई.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सुरेश सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. पूर्व के वर्ष की भांति इस वर्ष 480 किलोमीटर का लक्ष्य सारण जिला को मानव श्रृंखला निर्माण के लिए प्राप्त हुआ है.

डीपीओ ने कहा कि मुख्य मार्ग में सोनपुर से लेकर एकमा के चपरैठा गांव तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. वही इस रूट के अलावे शीतलपुर से पारसा, अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, मसरख एवं तरैया से पानापुर और ब्रह्मपुर से रिविलगंज होते हुए माझी, एकमा सहित कई अन्य सब रूट पर भी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. रूट निर्धारण के बाद विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

बैठक के दौरान डीपीओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह अभी से ही इस कार्य में लग जाए जिससे कि दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के उन्मूलन के प्रति बनाई जा रही इस मानव श्रृंखला मैं सारण जिले की सफल सहभागिता बनी रहे.