भागलपुर: भागलपुर प्रक्षेत्र में अहले सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये. लोग थोड़ी देर के लिए घरों से बाहर निकले और एक दूसरे से हाल-चाल पूछने लगे. हालांकि, भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में बताया जा रहा है. झटके पश्चिम बंगाल और गुवाहाटी में भी महसूस किये गये हैं. भागलपुर का झटका काफी कम था. फिर भी लोग झटके के बाद दहशत में हैं. किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 6 बजकर 45 मिनट पर भागलपुर की धरती दो से तीन सेकेंड के लिए कांप गयी. जो लोग सुबह में जगे हुए थे, वह घरों से बाहर निकल गये. उन्होंने ही बाकी लोगों को बताया कि भूकंप आया है. वहीं असम के कोकराझार में आज सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर आया 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था.

Chhapra: छपरा कोर्ट से शुक्रवार को वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उपस्थित कराने का आदेश जारी हुआ है. इसके लिए हजारीबाग जेल मे बन्द पूर्व सांसद को छपरा लाने के लिए सीजेएम किशोरी लाल ने जेल प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आदेश दिया है.

ये था मामला:

ज्ञात हो कि छपरा सदर प्रखंड के बीडीओ राजेश्वर प्रसाद द्वारा 14 अप्रैल 2014 को भगवान बाजार थाने में सांसद पर आचार संहिता का आरोप लागते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सांसद के द्वारा दिये गए बयान को आधार बनाकर प्रशासन ने आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को सुदृढ़ परिवहन व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने सभी प्राईवेट एवं सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य, सभी बस मालिकों, पेट्रॉल पम्प स्वामियों के साथ बैठक कर मानव श्रृंखला के दिन 21 जनवरी को अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक परामर्श दिये. उन्होंने कहा कि सभी लोग निर्भिक होकर उत्साह के साथ इसमें भाग लें.

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में हुये मानव श्रृंखला के मद्देनजर इस बार परिवहन की सुदृढ़ व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा पदाधिकारी की ओर से बताया गया कि इस बार मानव श्रृंखला में 120 बसों का संचालन किया जायेगा, ताकि परिवहन के मामलें में किसी तरह का परेशानी न हो. जिलाधिकारी ने लोगो को मानव श्रृंखला के समाप्ति के बाद लोगो को घर तक पहुंचने की अच्छी व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि किसी तरह का परेशानी न हो.


उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सब-रूटों पर वाहन की आपूर्ति की जाय। मानव श्रृंखला से संबंधित आवश्यक तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. जिला स्तर पर सभी विभागों के सभी कर्मचारी, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षक कर्मी, आशादीदी, सेविका, सहायिका एवं छात्र-छात्राएं मानव श्रृंखला में भाग लेंगे।.

इसके अतिरिक्त जीविका एवं साक्षरता से जुड़े कर्मी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ महिला एवं पुरू भाग लेंगे. वर्ग 06 से लेकर इसके उपर तक के बच्चे इसमें भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, बिना दुर्घटना के सफल बनाने के क्रम में ट्रैफिक एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

बैठक में उपविकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, स्थापना उप समाहर्ता मो0 उमैर, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक सारण, प्रवर्तन अवर निरीक्षक सारण, सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रचार एवं प्रबंधक, शहर के पेट्रॉल पम्प स्वामि एवं सारण जिले के बस मालिक उपस्थित थे.

रिविलगंज: स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे युवा सप्ताह के अंतर्गत सातवे दिन अभाविप रिविलगंज नगर इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा कोचिंग सेंटर इनई पुल के पास किया गया.

जिसमें 40 से अधिक छात्र , छात्रा ने भाग लिया. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रम जो रिविलगंज नगर इकाई द्वारा विभिन्न स्थानों पे मनाए जा रहा है. निबंध प्रतियोगिता करवा कर युवाओ में छिपी प्रतिभा को बाहर निखारने के लिए स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक शर्मा, कार्यालय मंत्री, रवि शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल कुमार, नवलेश सिंह, शिक्षा कोचिंग सेंटर के संचालन महताब आलम, सुबोध शर्मा, राजा गुप्ता इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे.

तरैया: प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली निकली. जागरूकता रैली को तरैया बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. छात्र-छात्राओं के साथ बीडीओ श्री सिंह भी साइकिल रैली में शामिल हुए.

छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर से दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरोध में नारे लगाते निकले जो देवरिया, भलुआ शंकरडीह, कोरर गांव होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहूंचे. रैली पुनः थाना होते हुए तरैया बाजार पहुचीं. जागरूकता रैली में तरैया बीडीओ राकेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक कपिलदेव राय, शिक्षक धीरज कुमार, सुभाष कुमार दूरदर्शी, अनिल राम, मनोज सिंह, संजीव सिंह, विवेकानंद झा, सुरेन्द्र राय समेत अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल थे.

इधर तरैया मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी जागरूकता रैली के माध्यम से तरैया बाजार, रामबाग, चैनपुर गांव पहुच रैली पुनः विद्यालय को लौट आई. वहीं तरैया जीविका कार्यालय से जीविका कर्मियों ने मैनेजर संदीप कुमार के नेतृत्व में भलुआ शंकरडीह, डेवढ़ी, तरैया में रैली निकली.

बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य इस कड़ाके की ठंढ में भी सभी विभागों के साथ बैठक कर मानव श्रृंखला जागरूकता रैली निकली जा रही है.

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ ने बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ अगामी 21 जनवरी 2018 को प्रस्तावित मानव शृंखला मे लोगों की भागीदारी के लिये शहर के विभिन्न चौक पर हैंडबिल के माध्यम से आम लोगों से अपील की.

कार्यक्रम की शुरुआत शहर की युवा कवियित्री सीमा गिरी ने अपने हाथो से हैंडबिल एक महिला को देकर किया. साथ ही उन्होंने बताया कि सामाज मे बाल विवाह व दहेज प्रथा एक अभिशाप है. इस कुप्रथा को खत्‍म करने के लिए हमे जागरूक होना होगा. 21जनवरी 2018 को मानव शृंखला मे शामिल हो शपथ लेकर इस कुप्रथा का अंत करना होगा. संस्था की अपूर्वा किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री की यह पहल सामाज मे महिलाओ के जीवन मे क्रांति लायेंगी. बाल विवाह और दहेज प्रथा ख़त्म करने की ये सोच महिला सशक्तिकरण के रास्ते मे मील का पत्थर साबित होगी.

इस पहल मे मुख्य रूप से वीक्की आनंद, अध्यक्षा अर्चना किशोर, लभली, अर्चना कुमारी, श्वेता, शबीका, हर्शाली, सुप्रीत, जयप्रकाश, उज्ज्वल, आशुतोष सहित कार्यक्रम संयोजक रंजन श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

पटना: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच टूर्नामेंट का 20वां मैच खेला गया. टीम इंडिया ने ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया. भारत की ये लगातार तीसरी जीत है. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अनुकूल रॉय और शुबमन गिल जीत के हीरो रहे. अनुकूल रॉय बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले है. अनुकूल के इस प्रदर्शन से सोशल मीडिया पर बधाईयों का ताँता लगा हुआ है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ज़िम्बाब्वे 48.1 ओवर में सिर्फ 154 रन ही बना पाई. जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 21.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. हार्विक देसाई (56) और शुबमन गिल (90) की ओपनिंग जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए टीम को जीत दिलाई.

ज़िम्बाब्वे की तरफ से कप्तान लियाम रोश (31), वेस्ले माधेवेर (30) और मिल्टन शुम्बा (36) ने सबसे ज़्यादा रन बनाए. वहीं भारत की ओर से अनुकूल रॉय ने चार विकेट चटकाए. जबकि अभिषेक शर्मा- अर्शदीप को दो-दो और मावी-प्रराग को एक-एक विकेट मिले.

भारतीय टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों जीतकर पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना चुकी है. तीन बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने ग्रुप स्तर पर खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से और दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया था.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया की मुहीम के तहत अब पूरी तरह से डिजिटलीकरण पर जोर देना शुरू कर दिया है, जिसके अंतर्गत दूरदर्शन के एनालॉग सिस्टम यानि डिश एंटीना की सर्विस लखनऊ सहित 18 शहरों में पूरी तरह से बंद कर दी गई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार लखनऊ केंद्र सहित देश के 18 शहरों में यह सेवा पूरी तरह से खत्म कर दी गई है.

बंद हुआ एंटीना वाला दूरदर्शन

शहरों में बड़ी संख्या में लोगों ने डिजिटल सेट बॉक्स को अपना लिया है, वहीं टियर-2, टियर-3 शहरों और गांवों में आज भी दूरदर्शन देखने के लिए कई जगह एंटीना का इस्तेमाल होता है. सरकार के इस कदम से उन लोगों को झटका लग सकता है. वहीं जिन जगहों पर एनालॉग सेवाएं बंद हुईं है, वहां लोग कुछ पैसे खर्च कर डिजिटल बॉक्स के जरिए ये सेवा फिर से प्राप्त कर सकते हैं.

Chhapra/Ekma(सुरभित दत्त): समीक्षा यात्रा पर एकमा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि घोषणा पर अमल करने और उसके क्रियान्वयन के लिए सूबे की सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि एकमा में स्थित पक्षी विहार का जीर्णोद्धार की घोषणा की थी जिसका कार्य करा दिया गया है. साथ ही बिजली की समस्या से निपटने के लिए मिनी पॉवर ग्रिड को विस्तारित कर उसकी क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. अब 20 MVA की जगह 50 MVA क्षमता की होगी.

उन्होंने हर गांव में बिजली पहुंचाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि 2018 के अंत तक शहर हो या गांव बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही हर घर तक नल का पानी, पक्की गली, शौचालय निर्माण को 7 निश्चय के रूप में कार्य किया जा रहा है.

मुखिया लोगों के अधिकार को लेकर उन्होंने कहा कि गांव का विकास होगा तभी मुखिया लोगों की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी ने उन लोगों को भड़का दिया था. जो अब सही हो गया है.

उन्होंने कहा कि सिमित संसाधनों के अंदर केंद्र और राज्य सरकार विकास के लिए कृतसंकल्पित है.

टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा. 2005 में पता नही चलता था कि गड्ढों में सड़क है या सड़कों में गड्ढे. आज सड़कें चमक रही है. कृषि रोड मैप बना कर किसानों का विकास किया जा रहा है.

केंद्र की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने की पहल की जा रही है. कुछ लोग जनता को भड़का रहे है उनके चक्कर में पड़ने की जरूरत नही है. सीमित संसाधनों में विकास किया जा रहा है.

महाराजगंज को बनाए जिला: सिग्रीवाल

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि एकमा डुमाई गढ़ सड़क के जर्जर होने का मामला उठाया. उन्होंने दाउदपुर को प्रखण्ड और एकमा को अनुमंडल और महाराजगंज को जिला बनाने की मांग की. साथ ही सरयूपार में पुलिस चौकी बनाने की मांग की.

साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य सरकार कर रही है पर कुछ अधिकारी अभी भी संलिप्त है उनके ऊपर कार्रवाई हो. ऐसे लोग सरकार के नाम को बदनाम कर रहे है. उन सभी पर कार्रवाई करने की जरूरत है.

बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन से आएगी विकास में गति: मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार के काम से बिहार का नाम बदल गया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के लोगों का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए समाज की भागीदारी चाहिए. आज गांव मॉडल बन रहा है और शहरों की श्रेणी में शामिल हो रहा है. इससे बिहार की तस्वीर बदल रही है.

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य हो रहे है. महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए कार्य हो रहे है. सभी अनुमंडल में एएनएम और जिला में जीएनएम स्कूल खिलने की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे राज्य से नर्स यहां कार्य करने आती है अब अपने प्रदेश के बहनों को रोजगार मिलेगा और ट्रेनिंग मिलेगी. जिला में साथ निश्चय के तहत मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है. जल्द ही टेंडर का प्रोसेस शुरू होगा. यह के लड़के अब यही मेडिकल की पढ़ाई पढ़ सकेंगे.

नया कृतिमान स्थापित करेगा बिहार: ललन सिंह

जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन ललन सिंह ने कहा कि ने कहा कि सूबे के हर शहर में नशा बंदी का असर देखने को मिल रहा है. समाज मे बदलाव आया है. अब एक नया अभियान बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन होगा. इस अभियान में सभी भाग लेकर दुनिया में एक नया कृतिमान स्थापित करेगा.

MLC डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि देश के सॉफ्टवेयर को ठीक करने वाले पहला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है ऐसा विद्द्वानों का कहना है. बिहार की सरकार देश के सभी राज्यों की सरकारों से बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्थिति को दुरुस्त करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राजेन्द्र की धरती को शैक्षणिक केंद्र बनाने की मांग की.

डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि गांव की स्थिति बदली है. शहरों के जैसे सुविधा गांवों में दिख रही है. शराबबंदी के बाद राज्य की व्यवस्था बदली है. जनता का सहयोग चाहिए. कुछ लोग शराब का अवैध व्यवसाय कर रहे है उसे रोकने के लिए सभी सूचना दे आपके पहचान को गुप्त रखा जाएगा. दहेज प्रथा और बाल विवाह को रोकने के लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा.

स्वागत भाषण देते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए सभी के सहयोग का आह्वान किया.

कार्यक्रम को विधायक छपरा डॉ सीएन गुप्ता, अमनोर विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, विधायक मनोरंजन सिंह धूमल, पूर्व मंत्री गौतम सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया.

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, पूर्व विधायक मंटू सिंह, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व विधायक जनक सिंह, विधायक कविता सिंह, संतोष महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 

Ekma: स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार के काम से बिहार का नाम बदल गया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के लोगों का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए समाज की भागीदारी चाहिए. आज गांव मॉडल बन रहा है और शहरों की श्रेणी में शामिल हो रहा है. इससे बिहार की तस्वीर बदल रही है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य हो रहे है. महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए कार्य हो रहे है. सभी अनुमंडल में एएनएम और जिला में जीएनएम स्कूल खिलने की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे राज्य से नर्स यहां कार्य करने आती है अब अपने प्रदेश के बहनों को रोजगार मिलेगा और ट्रेनिंग मिलेगी.

Ekma: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने एकमा डुमाई गढ़ सड़क के जर्जर होने का मामला उठाया, उन्होंने दाउदपुर को प्रखण्ड और एकमा को अनुमंडल और महाराजगंज को जिला बनाने की मांग की. साथ ही सरयूपार में पुलिस चौकी बनाने की मांग की. उक्त बातें सांसद ने सारण के एकमा में समीक्षा यात्रा के दौरान आये मुख्यमंत्री की सभा को संबोधित करते हुए कहा.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य सरकार कर रही है पर कुछ अधिकारी अभी भी संलिप्त है उनके ऊपर कार्रवाई हो. ऐसे लोग सरकार के नाम को बदनाम कर रहे है. उन सभी पर कार्रवाई करने की जरूरत है.

 

 

Chhapra/Ekma: (सुरभित/कबीर): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा के दौरान जिले के एकमा प्रखण्ड के हँसराजपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 पहुंचे. मुख्यमंत्री ने गांव में सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 2010 में प्रवास के दौरान अपने द्वारा की गई योजनाओं का उद्घाटन भी किया. जिसमे गंजपर पक्षी विहार का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने यहां वृक्षारोपण भी किया और पीपल का पेड़ लगाया. वही मिट्टी को निरोग बनाने के लिए केचुआ खाद वर्मी कंपोस्ट का उद्घाटन किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री एकमा गंजपर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने विद्यालय में बने पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, रसोई घर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने विद्यालय के बच्चों से मुलाकात कर शिक्षा व्यवस्था को जाना.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सारण की जनता के लिए करोड़ो  लागत से 331 विकास व कल्याण की योजनाओं का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिलान्यास किये गए मुख्य योजनाएं:

जेपी के गांव सिताब दियारा में स्मृति भवन सह पुस्तकालय.  

छपरा में संग्रहालय भवन का निर्माण.

जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय भवन का निर्माण.

जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के 150 बेड के छात्रों का छात्रावास.

पाॅलीटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में  150 बेड का बालक छात्रावास.

आईटीआई मढ़ौरा का नया कर्मशाला एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा.

जिला निबंधन केंद्र सह प्रबंध केंद्र छपरा.

सदर अस्पताल परिसर में निर्मित 50 बेड का नाइट शेल्टर.

सदर प्रखंड के फकुली में एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना.

मशरक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भवन.

जलालपुर प्रखंड के बंगरा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का भवन.

दिघवारा नगर पंचायत का नवनिर्मित प्रशासनिक भवन.

रिविलगंज नगर पंचायत के निर्मित प्रशासनिक भवन.

सिद्धपीठ आमी मंदिर में  नागरिक सुविधाओं के विस्तार का कार्य.

दिघवारा-भेल्दी-अमनौर-तरैया-पानापुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का शिलान्यास किया.