Chhapra: विद्या की देवी सरस्वती की पूजा जिले के सरकारी शैक्षणिक संस्थानों समेत निजी संस्थानों में धूम-धाम से मनाई गई. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रो में भक्तिपूर्ण माहौल में शिक्षा की देवी माँ सरस्वती की पूजा मनाया गया. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में युवाओं ने अपने शैक्षणिक अभिलाषा की पूर्ति हेतु मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया.

सेंट्रल पब्लिक स्कूल, संत जोसेफ अकेडमी, वात्सल्य, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गेटवे, डॉट नेट समेत कई शैक्षणिक संस्थानों में धूम धाम से सरस्वती पूजा मनाई गई. कई मुहल्लों में युवाओं ने आकर्षक पंडाल बनाकर माँ सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित किया और पूजा अर्चना की.

इस अवसर पर सीपीएस के निदेशक हरेंद्र सिंह, वात्सल्य की निदेशक सीमा सिंह, संत जोसेफ के निदेशक देव कुमार सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य, डॉट नेट के निदेशक अजित कुमार समेत प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं अपने अपने संस्थाओं में माँ सरस्वती की आराधना की.

 

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने विधायक निधि से बने राजेन्द्र सरोवर में सामुदायिक भवन का उद्धघाटन किया. विधायक ने कहा कि इस सामुदायिक भवन के यहाँ बन जाने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा.

इस दौरान मौके पर भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, डाॅ हरिओम प्रसाद, लालू सिंह, रिविलगंज मंडल अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, आईटी सेल के अध्यक्ष कुमार भार्गव, जदयू नेता शैख नौशाद, छात्र रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह, पूर्व मुखिया विरेन्द्र साह एवं सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थें.

Chhapra: गेटवे संस्था में मा सरस्वती की पूजा की गई. वहीं संस्था के बच्चों द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

संस्था के निदेशक रमन सिंह ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से पूरे बिहार में बेहतर परिणाम देकर श्रेष्ठता हासिल की है. इस अवसर पर संस्था द्वारा संकल्प लिया गया कि विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम के लिए लगातार पूरी निष्ठा से काम करते रहेंगे. संस्था में इस वर्ष छात्र गणित के साथ साथ भौतिकी एवं रसायन विज्ञान का भी पढ़ाई कर सकेंगे.

रिविलगंज: माँ सरस्वती पूजा से लगाव और गांव की याद विदेश मे रहकर भी पुजा के एक एक गतिविधियों पर नजर रखना और कुछ कमी न रह जाय इसपर ध्यान रखना. यह जाहिर करता है की अपने गांव और दोस्तों एवं त्योहारों की याद कितनी आती होगी. नवयुवक दल पुजा समिति, धनीछपरा के द्वारा रामजानकी मंदिर परिसर सरस्वती पुजा पर विशेष और आर्कषक पंडाल पहाड़ के बीच झील और उस झील मे तैरते हंस एवं जल प्रजाति और झील के बीच माँ सरस्वती की प्रतिमा आर्कषण के केंद्र बना है.

गांव के ही एक कलाकार अपनी आर्ट को मां सरस्वती को समर्पित किया है. ओमप्रकाश चौधरी ने अपनी कला से पुजा पंडाल को इस प्रकार सजाया है कि उसे देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं. सरस्वती पुजा की तैयारी धनीछपरा गांव  के नवयुवकों इसप्रकार रहती है कि कोई विदेश मे रहे या बार्डर पर दुश्मनों से देश की रक्षा करते रहे या अन्य प्रदेशों मे सरकारी या प्राईवेट जॉब करता है. छुट्टी नही मिलने पर भी पूजा मे कोई कमी नही रह जाय इसपर ध्यान रखते है. इस कारण सरस्वती पुजा इस गांव की हमेशा विशेष होती हैं.

पुजा समिति द्वारा 26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम और 27 जनवरी को विर्सजन प्रोसेशन निकलेगा. सरस्वती पुजा पर गांव के युवाओं मे इस प्रकार की जोश है कि कोई अरब देश मे रहकर, कोई आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ या अन्य प्रदेशों मे नौकरी करते हो सभी का भरपूर सहयोग पुजा के लिए होता है. नवयुवक दल पुजा समिति के सदस्यों मे गांव के सभी युवाओं का सराहनीय सहयोग रहता है.

मकेर: थाना क्षेत्र के बरियारपुर दियारा में पुलिस द्वारा अभियान चलाकर शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया. पुलिस के पहुंचते ही शराब कारोबारियों ने हड़कंप मच गया और शराब बनाने की सामाग्री छोड़ फरार हो गए.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि अभियान चलाकर शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया है. सूचना के आधार बरियरपुर दियरा में ये कार्यवाई की गई है.

बसंत पंचमी के अवसर पर आज विद्यादायिनी माँ सरस्वती की आराधना हो रही है. घर से लेकर शिक्षण संस्थानों और पूजा पंडालों में विद्यार्थी माँ की आराधना में लीन है. मां सरस्वती की पूजा करने से विद्या, ज्ञान और बुद्ध‍ि का प्रसाद मिलता है.

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा विधि विधान से की जाती है, मां सरस्वती, ज्ञान-विज्ञान, कला, संगीत और शिल्प की देवी हैं अज्ञानता के अंधकार को दूर करने के लिए और जीवन में नया उत्साह प्राप्त करने के लिए, बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की उपासना पूरे देश में की जाती है, स्कूलों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है.

 

Chhapra: बाल विवाह और दहेज़ उन्मूलन को लेकर सूबे में बनाये गये मानव श्रृंखला में वैसा उत्साह नही दिखा, जैसा ठीक आज से एक साल पहले शराबबंदी के समर्थन में बनाई गयी थी. लोगों की सहभागिता कम होने का कारण रविवार कह ले या फिर कड़ाके की ठण्ड होना. शराबबंदी पर बने मानव श्रृंखला में मुख्य सड़कों पर दोहरी कतार देखने को मिली थी.

राजनीतिक पार्टियों कि माने तो राजद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने इस मानव श्रृंखला को पैसे की बर्बादी बताते हुए कहा कि मानव श्रृंखला फिस्ड्डी साबित हुआ है. वही जदयू-भाजपा गठबंधन में शामिल सभी नेताओं ने बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के समर्थन में बने इस मानव श्रृंखला को सफल बताया और कहा कि पिछली बार से इस वर्ष लोगों के उत्साह में वृद्धि हुई है.

छपरा: लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा बिहार सरकार द्वारा आयोजित बाल विवाह तथा दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर बनाये गये मानव श्रृंखला में शामिल लोगों के लिए शुद्ध पेयजल तथा बिस्किट कि व्यवस्था की. नगर पालिका चौक से लेकर मौना चौक होते हुए मौना पकड़ी तक लायंस, लियो, और फेमिना कि सदस्यों ने सदस्यों ने शुद्ध मिनरल वाटर तथा बिस्किट के पैकेट वितरित किया.

लायंस क्लब छपरा के अध्यक्ष प्रहलाद सोनी ने कहा कि हम लायंस क्लब छपरा सारण के सभी सदस्य सदैव सरकार के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपना सहयोग बढ़-चढ़ कर देते हैं. मानव श्रृंखला में उपस्थित जनमानस ने लायंस क्लब छपरा सारण के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की. कार्यक्रम का नेतृत्व लायन राजेशनाथ प्रसाद तथा लायन दिलीप चौरसिया ने किया. वहीँ लायंस क्लब गरखा और लियो क्लब गरखा ने भी गरखा में मानव श्रृंखला में शामिल लोगों को शुद्ध पेय जल एवं बिस्किट का वितरण किया.

इस कार्यक्रम में लायन आशुतोष शर्मा, लियो चेयरपर्सन लायन नवीन कुमार द्विवेदी, सचिव अजय कुमार सिन्हा, आनंद अग्रहरि, रजनीश कुमार, गणेश पाठक, पी के सिंह, बीएन गुप्ता, प्रकाश सिंह, राजीव दास, मनोज वर्मा संकल्प, जगदीश शर्मा, विजय सोनी, अनिल सिंह, कुंवर जयसवाल, आदित्य अग्रवाल, विक्की गुप्ता, अली अहमद, मधुमिता गुप्ता, सुजीत कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे.

Chhapra (सुरभित/कबीर/अमन): बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के तहत जिले में भी श्रृंखला का निर्माण हुआ. सुबह से ही लोग अपने अपने निर्धारित स्थानों पर पहुँचने लगे थे. मानव श्रृंखला में सबसे अधिक सहभागिता स्कूली बच्चों की दिखी.

गुब्बारा उड़ाकर आयुक्त ने की मानव श्रृंखला कार्यक्रम की शुरुआत

सड़कों पर हाथ से हाथ मिला सभी खड़े हुए. जैसे ही घड़ी ने 12 बजने का इशारा किया मानव श्रृंखला में खड़े लोगों ने हाथ मिला लिया. इस माध्यम से सभी ने सामाजिक कुरीति के खिलाफ अपनी सहभागिता निभाई और भविष्य के बेहतरी के लिए एक नया इतिहास बनाया.

सारण जिले में कुल 480 किलोमीटर मानव श्रृंखला का निर्माण हुआ. मानव श्रृंखला में लगभग 13 लाख 27 हज़ार 500 लोग शामिल हुआ.

बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ सभी एकजुट होकर इसको सफल बनाने में सभी जुटे. मुख्यमंत्री के आह्वान पर प्रदेश के लोग इस बार भी आयोजन को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दी.

शराबबंदी के बाद आयोजित मानव श्रृंखला के सफलता के बाद इस बार जिले में सामाजिक कुरीति के खिलाफ बने मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान सभी लोग उत्साहित दिखे.

सरकारी विभागों के साथ साथ राजनीतिक पार्टियां, स्वयंसेवी संस्था, निजी संस्थाओं के द्वारा मानव श्रृंखला को सफल करने के लिए लगे कतारबद्ध दिखे. नगर पालिका चौक पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, एसपी हरकिशोर राय, डीडीसी, जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप, संतोष महतो, भाजपा नेता धर्मेन्द्र चौहान, रणजीत सिंह, जयप्रकाश वर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, चरण दास, कुमार भार्गव आदि लोग उपस्थित थे.

मानव श्रृंखला के संपन्न होने बाद जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि सारण जिला में बाल विवाह व दहेज़ उन्मूलन के पक्ष में मानव श्रृंखला का निर्माण हुआ जिससे व्यापक जन जागरूकता में मदद मिली है. इससे समाज के सभी वर्गों के सहयोग से सामाजिक कुरीति को खत्म करने की दिशा में बल मिलेगा.

सारण जिले में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में इस बार 480 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण हुआ. मानव श्रृंखला एकमा प्रखण्ड के चपरैठा से शुरू होकर सोनपुर प्रखंड के निजाम चौक मोड़ से गंडक पुल तक बनी. छपरा शहर में ब्रह्मपुर ढाला से भिखारी चौक तक मानव श्रृंखला का निर्माण हुआ.

Chhapra: बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के समर्थन में 21 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. जिसमे आम से लेकर खास तक कि भागीदारी होगी. जिला प्रशासन द्वारा मानव श्रृंखला का रुट चार्ट भी जारी किया गया है. दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी.

मानव श्रृंखला के मद्देनजर 21 जनवरी को यातायात में बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी के आदेशानुसार मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए NH पर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बड़ी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. हालांकि NH पर इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी. मुख्य मार्ग पर चपरौठा, सिवान सीमा से गंडक पुल, हाजीपुर, वैशाली सीमा तक बनेगा. जिसमे सात ज़ोन बनाये गए है. जोन एक मे 16 किलोमीटर चपरौठा से माने मठिया, जोन 2 माने ढाल से ब्रह्मपुर रेलवे ढाला तक 22 किलोमीटर, जोन 3 ब्रह्मपुर ढाला से भिखारी ठाकुर चौक 10 किलोमीटर, जोन 4 में भिखारी चौक से झाऊ ढाला तक 18 किलोमीटर, जोन 5 में झाऊ ढाला से दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाला तक सात किलोमीटर, जोन 6 में दिघवारा रेलवे ढाला से निजाम चक चौक तक सात किलोमीटर और जोन 7 निजाम चौक मोड़ से गंडक पुल तक 20 किलोमीटर बनाया जाएगा. कुल सात जोन को मिलाकर 100 किलोमीटर के मानव श्रृंखला होगी.

सब रुट में कुल 34 जोन बनाये गए है. मशरख में दो, इसुआपुर में दो, तरैया में चार, मढ़ौरा में एक, अमनौर में दो, मकेर में एक, परसा में दो, छपरा सदर में चार, छपरा नगर में एक, मांझी में एक, जलालपुर में एक, गरखा में दो, लहलादपुर में एक, दरियापुर में दो, बनियापुर में एक, एकमा में दो, नगरा में पांच और रिविलगंज में दो जोन बनाये गए है. सबसे ज्यादा नगरा में पांच जोन बनाये गए है.

जिलाधिकारी के मुताबिक मानव श्रृंखला में सभी अच्छा काम कर थे है लेकिन उत्कृष्ट कार्यों के लिए बिहार दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा. मानव श्रृंखला के दौरान हर एक किलोमीटर पर सेक्टर इंचार्ज की नियुक्ति की गयी है. मानव श्रृंखला के दौरान अस्पताल अलर्ट पर रहेंगे. वहीं मानव श्रृंखला के दौरान चिन्हित जगहों पर मेडिकल टीम की नियुक्ति की गयी है.

बताते चलें कि मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में 72 सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जैसे पतंग प्रतियोगिता, साईकल रेस प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, मोटरसाइकिल रैली, मशाल जुलूस आदि जागरूकता रैली का आयोजन जिले भर में किया गया.

Chhapra: बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस साल 22 जनवरी को सरस्वती पूजा मनाई जाएगी. सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तिकार इन दिनों मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे है.

विद्यादायिनी माँ सरस्वती की आराधना के लिए युवाओं के द्वारा भी तैयारी की जाती है. पूजा के अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों, घरों से लेकर पंडालों में भी मूर्तियों की स्थापना की जाती है. इस त्योहार को लेकर पढ़ाई लिखाई करने वाले विद्यार्थी उत्साहित रहते है. देर रात तक जग कर माँ सरस्वती के आराधना की तैयारी और पंडाल का निर्माण किया जाता है.

बसंत पंचमी पर पूजा छात्रों और कलाकारों के लिए काफी महत्व रखती है. देवी सरस्वती को ज्ञान, कला, बुद्धि, गायन-वादन की देवी माना जाता है. बसंत पंचमी का दिन पढ़ने और लिखने की शुरूआत के लिए ही शुभ माना जाता है.

क्या है पूजा का मुहूर्त
वसंत पंचमी पूजा मुहूर्त सुबह 07:17 से शुरू है, इसकी अवधि 5 घंटे 15 मिनट तक रहेगी. पंचमी तिथि की शुरुआत 21 जनवरी 2018 रविवार को 15:33 बजे से है और इसकी समाप्ती 22 जनवरी 2018 सोमवार को 16:24 बजे तक बताई गई है.

Chhapra: जिला शतरंज संघ की एक बैठक होली किड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार शर्मा बर्मन ने की. बैठक में शतरंज बाल महोत्सव 2017 का आय- व्यय-विवरण सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प द्वारा प्रस्तुत किया गया. जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. शतरंज बाल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण आयोजन समिति को धन्यवाद दिया गया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी संघ द्वारा आयोजित होने वाले शतरंज प्रतियोगिताओं में दिव्यांग खिलाड़ियों से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा. सत्र 2018 -19 के लिए सभी आयु वर्ग (अंडर 7,9,11,13,15,17,17बालक /बालिका) की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिससे चयनित खिलाड़ी राज्य शतरंज प्रतियोगिताओं में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में सिर्फ निबंधित खिलाड़ी खेल पाएंगे.

बैठक में सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प,उपाध्यक्ष सुमन कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह, धनंजय कुमार, कुमार शुभम, नितेश कुमार, सन्नी कुमार सिंह, रणधीर कुमार, सौरव भारती, प्रकाश रंजन, राकेश श्रीवास्तव, अली अहमद, ध्रुव कुमार पांडे इत्यादि उपस्थित थे.