छपरा: लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा बिहार सरकार द्वारा आयोजित बाल विवाह तथा दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर बनाये गये मानव श्रृंखला में शामिल लोगों के लिए शुद्ध पेयजल तथा बिस्किट कि व्यवस्था की. नगर पालिका चौक से लेकर मौना चौक होते हुए मौना पकड़ी तक लायंस, लियो, और फेमिना कि सदस्यों ने सदस्यों ने शुद्ध मिनरल वाटर तथा बिस्किट के पैकेट वितरित किया.
लायंस क्लब छपरा के अध्यक्ष प्रहलाद सोनी ने कहा कि हम लायंस क्लब छपरा सारण के सभी सदस्य सदैव सरकार के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपना सहयोग बढ़-चढ़ कर देते हैं. मानव श्रृंखला में उपस्थित जनमानस ने लायंस क्लब छपरा सारण के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की. कार्यक्रम का नेतृत्व लायन राजेशनाथ प्रसाद तथा लायन दिलीप चौरसिया ने किया. वहीँ लायंस क्लब गरखा और लियो क्लब गरखा ने भी गरखा में मानव श्रृंखला में शामिल लोगों को शुद्ध पेय जल एवं बिस्किट का वितरण किया.
इस कार्यक्रम में लायन आशुतोष शर्मा, लियो चेयरपर्सन लायन नवीन कुमार द्विवेदी, सचिव अजय कुमार सिन्हा, आनंद अग्रहरि, रजनीश कुमार, गणेश पाठक, पी के सिंह, बीएन गुप्ता, प्रकाश सिंह, राजीव दास, मनोज वर्मा संकल्प, जगदीश शर्मा, विजय सोनी, अनिल सिंह, कुंवर जयसवाल, आदित्य अग्रवाल, विक्की गुप्ता, अली अहमद, मधुमिता गुप्ता, सुजीत कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे.