Chhapra: शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब के छपरा इकाई की बैठक दुर्गा मंदिर सोनारपट्टी में संस्था के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई.

संस्था के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों के लिए संस्था द्वारा 5 फरवरी से पंजीकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा.

अमरनाथ यात्रियों द्वारा 24 जून रविवार को नगर भ्रमण मोटर साईकिल जुलूस निकाला जाएगा. अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था 29 जून शुक्रवार को अमरनाथ एक्सप्रेस से जाएगा. दूसरा जत्था 15 जुलाई रविवार को मौर्यध्वज एक्सप्रेस से जाएगा.

बैठक में राजेश कुमार द्वारा पिछले वर्ष का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया. जिसकी उपस्थित सदस्यों ने सराहना की.

बैठक में सचिव पप्पू चौहान, राजेश कुमार, सुधीर सिंह, लाल बाबू राय, दिलीप कुमार गुप्ता, विपुल कुमार चौधरी, मन्टु बाबा, निर्मल कुमार, धन्नू जी, जवाहरलाल गुप्ता, नर्मदेश्वर प्रसाद मोहन आदि उपस्थित हुए.

Chhapra:शहर के स्कूलों में गणतन्त्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही कई तरह के खेल कूद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

इस दौरान इम्पीरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक आलोक कुमार मधुकर ने झंडातोलन किया. संत जोसेफ के निदेशक देव कुमार सिंह गरखा स्थित स्कूल के शाखा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. साह ही साथ वात्सल्य में निदेशक सीमा सिंह ने राष्ट्रिय ध्वज फहरा कर सलामी दी. वहीं होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एसके बर्मन ने, सीपीएस में निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय प्रांगन में झंडातोलन किया. इस तरह शहर के अन्य विद्यालयों मे भी झण्डातोलन के साथ-साथ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए .

इस अवसर पर इम्पीरिअल पब्लिक स्कूल में जुनियर और सिनियर वर्ग के छात्रों के बीच खेल कूद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें साइकिल दौड़, म्यूजिकल चेयर आदि खेल हुए. इस दौरान शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने भी बढ चढ़कर हिस्सा लिया. जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सारण के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने राजेन्द्र स्टेडियम में राष्ट्र ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी को अपने निजी हितों से ऊपर उठकर मजबूत भारत के निर्माण का प्रयास करना चाहिये. उन्होंने सरकार के योजनाओं का जिक्र करते हुए उनके महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, डीआईजी, जिला परिषद अध्यक्ष, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, शत्रुघन तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज़ समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इस अवसर पर आकर्षक झांकियों को प्रदर्शित किया गया. जिसमे DRDA और अन्य विभागों की झांकियों को प्रस्तुत किया गया.

इसके बाद आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने समाहरणालय में ध्वज फहराया, वही एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर राष्ट्र ध्वज फहराया.

 

Patna: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्‍कार की घोषणा कर दी गई है. पद्म पुरस्कारों में इस बार बिहार से दो नामचीन हस्तियों को स्थान मिला है. शारदा सिन्हा को पद्म भूषण और मानस बिहारी वर्मा को पद्म श्री पुरस्कार से सम्‍मानित किया जाएगा.

इस बार 3 को पद्म विभूषण, 9 को पद्मभूषण और 73 को पद्मश्री सम्‍मान दिया जाएगा. इस तरह इस बार 85 हस्‍तियों को पद्म पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जाएगा.

बिहार के दो लोगों को पद्म पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री ने दोनों को बधाई दी है.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार से इन दो लोगों को सम्मानित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया है.

Chhapra: गणतंत्र दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में होगा जहां आयुक्त नर्मदेश्वर लाल झंडोतोलन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी.

आयुक्त यहां सुबह 9 बजे झंडोतोलन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इसके बाद आयुक्त कार्यालय पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा. वही जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद समाहरणालय में ध्वजारोहण करेंगे. वही एसपी हरकिशोर राय एसपी कार्यालय में राष्ट्र ध्वज फहराएंगे.

वही दूसरी ओर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ हरिकेश सिंह सुबह 9 बजे और कुलपति आवास पर 10.30 में झंडा फहराएंगे. इसके साथ ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में उनके प्रमुखों के द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा.

नई दिल्ली: 69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र को संबोधित किया. राष्ट्र के नाम संदेश में सबसे पहले उन्‍होंने देश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी, साथ ही देश में योगदान देने वालों को नमन किया. राष्ट्रपति ने कहा कि देश के 69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई! यह राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना के साथ, हमारी सम्प्रभुता का उत्सव मनाने का भी अवसर है. उन्होंने कहा ‘यह उन लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के महान प्रयासों और बलिदान को, आभार के साथ याद करने का दिन है जिन्होंने अपना खून-पसीना एक करके, हमें आज़ादी दिलाई, और हमारे गणतंत्र का निर्माण किया. आज का दिन हमारे लोकतान्त्रिक मूल्यों को नमन करने का भी दिन है.’

उन्होंने कहा कि देश के लोगों से ही लोकतंत्र बनता है. हमारे नागरिक, केवल गणतंत्र के निर्माता और संरक्षक ही नहीं हैं, बल्कि वे ही इसके आधार स्तम्भ हैं. हमारा हर नागरिक, हमारे लोकतन्त्र को शक्ति देता है. हर एक सैनिक, जो हमारे देश की रक्षा करता है. हर-एक किसान, जो हमारे देशवासियों का पेट भरता है. हर-एक पुलिस और अर्ध-सैनिक बल, जो हमारे देश को सुरक्षित रखता है. हर-एक मां, जो देशवासियों का पालन-पोषण करती है. हर-एक डॉक्टर, जो देशवासियों का उपचार करता है. हर-एक नर्स, जो देशवासियों की सेवा करती है; हर-एक स्वच्छता कर्मचारी, जो हमारे देश को स्वच्छ रखता है. हर-एक अध्यापक, जो हमारे देश को शिक्षित बनाता है; हर-एक वैज्ञानिक, जो हमारे देश के लिए इनोवेशन करता है. हर-एक इंजीनियर, जो हमारे देश को एक नया स्वरुप देता है.

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नागरिक, जो गर्व के साथ यह देखते हैं कि वे अपने लोकतंत्र को कितना आगे ले आये हैं. हर-एक युवा, जिसमे हमारे देश की ऊर्जा, आशाएं, और भविष्य समाए हुए हैं और हर-एक प्यारा बच्चा, जो हमारे देश के लिए नए सपने देख रहा है. संविधान का निर्माण करने, उसे लागू करने और भारत के गणराज्य की स्थापना करने के साथ ही, हमने वास्तव में ‘सभी नागरिकों के बीच बराबरी’ का आदर्श स्थापित किया, चाहे हम किसी भी धर्म, क्षेत्र या समुदाय के क्यों न हो .

उन्होंने कहा कि समता या बराबरी के इस आदर्श ने, आज़ादी के साथ प्राप्त हुए स्वतंत्रता के आदर्श को पूर्णता प्रदान की. एक तीसरा आदर्श हमारे लोकतंत्र के निर्माण के सामूहिक प्रयासों को और हमारे सपनों के भारत को सार्थक बनाता है. यह है, बंधुता या भाईचारे का आदर्श. हमें आजादी एक कठिन संघर्ष के बाद मिली थी. इस संग्राम में, लाखों लोगों ने हिस्सा लिया. उन स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया. महात्मा गाँधी के नेतृत्व में, ये महान सेनानी, मात्र राजनैतिक स्वतंत्रता प्राप्त करके संतुष्ट हो सकते थे. लेकिन उन्होंने पल भर भी आराम नहीं किया। बल्कि दुगने उत्साह के साथ संविधान बनाने के महत्त्वपूर्ण कार्य में पूरी निष्ठा के साथ जुट गए. उनकी नजर में हमारा संविधान, हमारे नए राष्ट्र के लिए केवल एक बुनियादी कानून ही नहीं था, बल्कि सामाजिक बदलाव का एक दस्तावेज था.

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे संविधान निर्माता बहुत दूरदर्शी थे. वे ‘कानून का शासन’ और ‘कानून द्वारा शासन’ के महत्त्व और गरिमा को भली-भांति समझते थे. वे हमारे राष्ट्रीय जीवन के एक अहम दौर के प्रतिनिधि थे. हम सौभाग्यशाली हैं कि उस दौर ने हमें गणतंत्र के रूप में अनमोल विरासत दी है. जिस शुरुआती दौर में, हमारे संविधान का स्वरुप तय किया गया, उस दौर से मिली हुई सीख हमारे लिए आज भी प्रासंगिक है. हम जो भी कार्य करें, जहां भी करें, और हमारे जो भी लक्ष्य हों. उस दौर की सीख, हर क्षेत्र में हमारे लिए उपयोगी है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण करोड़ों छोटे-बड़े अभियानों को जोड़कर बना, एक सम्पूर्ण अभियान है. नागरिकों के चरित्र का निर्माण करना, परिवारों द्वारा अच्छे संस्कारों की नींव डालना, और समाज से अंध-विश्वास तथा असमानता को मिटाना, ये सभी राष्ट्र-निर्माण की दिशा में योगदान हैं. जहां बेटियों को, बेटों की ही तरह, शिक्षा, स्वास्थ्य और आगे बढ़ने की सुविधाएं दी जाती हैं, ऐसे समान अवसरों वाले परिवार और समाज ही एक खुशहाल राष्ट्र का निर्माण करते हैं. महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए सरकार कानून लागू कर सकती है और नीतियां भी बना सकती है, लेकिन ऐसे कानून और नीतियां तभी कारगर होंगे जब परिवार और समाज हमारी बेटियों की आवाज़ को सुनेंगे. हमें परिवर्तन की इस पुकार को सुनना ही होगा .

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि आत्म-विश्वास से भरे हुए और आगे की सोच रखने वाले युवा ही एक आत्म-विश्वास-पूर्ण और प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण करते हैं. हमारे 60 प्रतिशत से अधिक देशवासी 35 वर्ष से कम उम्र के हैं. इन पर ही हमारी उम्मीदों का दारोमदार है. हमने साक्षरता को काफी बढ़ाया है; अब हमें शिक्षा के दायरे और बढ़ाने होंगे. शिक्षा-प्रणाली को ऊंचा उठाना, और उसके दायरे को बढ़ाना तथा 21वीं सदी की डिजिटल अर्थव्यवस्था, जीनोमिक्स, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन की चुनौतियों के लिए समर्थ बनाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इनोवेटिव बच्चे ही एक इनोवेटिव राष्ट्र का निर्माण करते हैं. इस लक्ष्य को पाने के लिए हमें एक जुनून के साथ, जुट जाना चाहिए. हमारी शिक्षा-प्रणाली में, रटकर याद करने और सुनाने के बजाय, बच्चों को सोचने और तरह-तरह के प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. हमने खाद्यान्न उत्पादन में काफी बढ़ोतरी की है, लेकिन अभी भी कुपोषण को दूर करने और प्रत्येक बच्चे की थाली में जरुरी पोषक तत्व उपलब्ध कराने की चुनौती बनी हुई है. यह हमारे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए, और देश के भविष्य के लिए, बहुत ही महत्वपूर्ण है.

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि मुहल्ले-गांव और शहर के स्तर पर सजग रहने वाले नागरिकों से ही एक सजग राष्ट्र का निर्माण होता है. हम अपने पड़ोसी के निजी मामलों और अधिकारों का सम्मान करते हैं। त्योहार मनाते हुए, विरोध प्रदर्शन करते हुए या किसी और अवसर पर, हम अपने पड़ोसी की सुविधा का ध्यान रखें. किसी दूसरे नागरिक की गरिमा और निजी भावना का उपहास किए बिना, किसी के नजरिये से या इतिहास की किसी घटना के बारे में भी हम असहमत हो सकते हैं. ऐसे उदारतापूर्ण व्यवहार को ही भाईचारा कहते हैं. नि:स्वार्थ भावना वाले नागरिकों और समाज से ही, एक नि:स्वार्थ भावना वाले राष्ट्र का निर्माण होता है. स्वयंसेवी समूह बेसहारा लोगों और बच्चों, और यहां तक कि बेघर पशुओं की भी, देखभाल करते हैं. समुद्री तटों जैसे सार्वजनिक स्थानों और नदियों को साफ रखते हैं.

तरैया: थाना क्षेत्र के तरैया मढ़ौरा एसएच 73 पर डेवढ़ी गांव के समीप गत दिन हुई इंजीनियर की हत्या के मामले में तरैया थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी. पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए मृत इंजीनियर के चचेरे भाई व उसके एक मित्र को गिरफ्तार किया.

इस संबंध मढ़ौरा एएसपी अशोक कुमार सिंह ने तरैया थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि विगत 13 जनवरी को डेवढ़ी गांव के पास संध्या के समय मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी व इंजीनियर कृष्ण मोहन तिवारी को गोली मारकर अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी. अनुसंधान के दौरान घटनास्थल पर आये जिले से तकनीकी टीम द्वारा अनुसंधान किया गया. टीम द्वारा अनुसंधान के बाद स्थिति स्पष्ट हुई की इंजीनियर की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग व बीमित राशि ही हत्या का कारण बनी. मृतक की पत्नी तथा मृतक के चचेरा भाई सतीश कुमार तिवारी के बीच वर्षो से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. वहीं मृतक के नाम से 50 लाख रुपये का बीमा था. इन्हीं कारणों से मृतक के चचेरे भाई सतीश कुमार तिवारी तथा इनके मित्र अजीत कुमार तिवारी तथा दो अन्य साथियों ने इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दिया. अपराधी सतीश कुमार तिवारी व इनके मित्र अजीत कुमार तिवारी को हत्या में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों अपराधियों ने अपने स्वीकरोक्ति बयान में हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

एएसपी ने बताया कि इन अपराधियों पर पूर्व में भी छपरा नगर थाने में एक बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज है. जिसमे बच्चा बरामद हो गया था तथा सतीश कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं हत्या कांड में शामिल दो अन्य फरार अपराधियों के विरुद्ध पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी सतीश कुमार तिवारी व अजीत कुमार तिवारी को पुलिस ने गुरुवार को छपरा जेल भेज दिया. सनद रहे कि कि विगत 13 जनवरी को देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा इंजीनियर कृष्ण मोहन तिवारी की डेवढ़ी गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसमे मृतक के छोटे भाई मुन्ना कुमार तिवारी ने तरैया थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराया था.

छपरा: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारण आयुक्त नर्मदेश्वर लाल शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी आवश्यक हैं. भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में आज पूरे भारत मे मतदाता दिवस समारोह मनाया जा रहा है.

राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, एसपी हरकिशोर राय, डीडीसी रौशन कुमार सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित हुए. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यनिर्वाचन आयुक्त के संदेश को पढ़ कर उपस्थित लोगों को सुनाया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया.

इस अवसर पर सारण आयुक्त ने गुब्बारा उड़ा कर तथा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया. लोगों को अपने वोट की ताकत को पहचानने व इसका प्रयोग करने का निर्देश दिया गया. जेपीविवि एनएसएस द्वारा भी मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

 

जोहान्सबर्ग: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार चुकी टीम इंडिया बुधवार को जब तीसरे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी रहा. पहली पारी में भारतीय टीम के सारे बल्लेबाज मात्र 187 रनों पर ही ढेर हो गये. जोहानेसबर्ग में भी साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज टिककर उनका सामना नहीं कर सके. हालाँकि विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक शतक लगाया.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 6 रन बना लिए हैं.

Patna: राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य के पंरपरागत विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों के वेतन, पेंशन और सेवांत मद में 769 करोड़ 82 लाख रुपए सहायक अनुदान पर अपनी मुहर लगायी. यह राशि जयप्रकाश विवि छपरा एवं तिलकामांझी भागलपुर विवि को छोड़कर शेष विद्वविद्यालयों के लिए स्वीकृत की गयी है. इनमें वेतन मद के लिए 286 करोड़ 97 लाख 89 हजार जबकि सेवांत लाभ आदि की राशि 482 करोड़ 84 लाख 57 हजार है.

Patna: सूबे के लगभग 3लाख 19 हजार नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों को जल्द की बकाए वेतन का भुगतान होने वाले है. महीनों से बकाये वेतन का भुगतान जल्द ही राज्य सरकार करने वाली है. सर्व शिक्षा अभियान में नियोजित इन शिक्षकों के लिए राज्य मंत्री मंडल ने 2600 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति दे दी है. मंगलवार को आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रारंभिक शिक्षकों के लिए 2600 करोड़ रुपए खर्च की स्वीकृति एवं विमुक्ति के प्रस्ताव पर मुहर लगाईं गयी. साथ ही साथ बैठक में कुल 29 प्रस्तावों की स्वीकृति दी गयी.

बिहार राज्य मंत्रिमंडल ने सर्वशिक्षा अभियान में नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए केन्द्रांश प्राप्ति की प्रत्याशा में राज्यांश मद में द्वितीय अनुपूरक से प्राप्त 2600 करोड़ रुपए की राशि सहायक अनुदान मद में व्यय की स्वीकृति दी.
इन शिक्षकों के लिए दो दिन पूर्व बीईपी ने 624 करोड़ एक माह के वेतन का जारी किया था. इनके वेतन पर हर माह करीब 650 करोड़ खर्च होते हैं। मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत 2600 करोड़ से चार माह का वेतन जारी हो सकेगा। कहीं नवम्बर तो कहीं दिसम्बर तक का वेतन भुगतान इससे हो जाएगा.

Isuaapur: इसुआपुर राजपूताना युवा मंच सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा फिल्म पद्मावत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राजपुताना युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने संजय लीला भंसाली, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह का पुतला दहन किया.

साथ ही पुतला दहन के बाद वक्ताओं ने कहा कि अगर पूरे देश में फिल्म पद्मावती पर बैन नहीं लगाया जाता है तो राजपूताना युवा मंच उग्र आंदोलन करेगा और अपने स्वाभिमान को लेकर के माता पद्मावती को लेकर के पूरे देश में आंदोलन को तेज चलाएगा पुतला दहन करने वालों में छात्र नेता रणवीर सिंह, राजेश प्रताप सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि बृजेंद्र सिंह, मुख्तार सिंह, अंकुश प्रताप सिंह, नितेश कुमार, मंटू सिंह आदि उपस्थित थे.