Chhapra: गणतंत्र दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में होगा जहां आयुक्त नर्मदेश्वर लाल झंडोतोलन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी.
आयुक्त यहां सुबह 9 बजे झंडोतोलन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इसके बाद आयुक्त कार्यालय पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा. वही जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद समाहरणालय में ध्वजारोहण करेंगे. वही एसपी हरकिशोर राय एसपी कार्यालय में राष्ट्र ध्वज फहराएंगे.
वही दूसरी ओर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ हरिकेश सिंह सुबह 9 बजे और कुलपति आवास पर 10.30 में झंडा फहराएंगे. इसके साथ ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में उनके प्रमुखों के द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा.