नई दिल्ली: भारतीय रेल के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण योजनाओं के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1,48,528 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि रेलवे का जोर सुरक्षा, रख-रखाव और रेलवे ट्रैक पर होगा. इतना ही नहीं, कोहरा जैसी समस्या से निबटने के लिए तकनीक और सुरक्षा उपकरणों पर खर्च बढ़ाया जायेगा. इस राशि का इस्तेमाल रेलवे नेटवर्क और रेलवे की परिवहन क्षमता बढ़ाने के लिए किया जायेगा.

वित्त मंत्री ने कहा है कि कुल पूंजी में से एक बड़ा हिस्सा रेलवे की क्षमता विस्तार पर खर्च के लिए सुरक्षित रहेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसे सभी रेलवे स्टेशन, जहां 25,000 से अधिक लोग हर दिन आवागमन करते हैं, वहां स्वचालित सीढ़ियां लगायी जायेंगी. सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में वाई-फाई सेवा शुरू की जायेगी और सीसीटीवी लगाये जायेंगे.

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में का कि 600 बड़े रेलवे स्टेशनों को फिर से विकसित किया जायेगा. मुंबई ट्रांसपोर्ट सिस्टम का विस्तार किया जा रहा है. बेंगलुरु में 160 किलोमीटर का उपगनरीय रेलवे नेटवर्क स्थापित करने की योजना है.

अरुण जेटली ने कहा कि सितंबर, 2017 में भारत की पहली बुलेट ट्रेन सेवा की आधारशिला रखी गयी थी. गुजरात के बड़ोदरा में एक संस्थान की स्थापना की जा रही है, जिसमें हाई स्पीड रेलवे प्रोजेक्ट के अनुरूप लोग ट्रेंड किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि 12,000 वैगन, 5160 कोच और 700 लोकोमोटिव्स खरीदे जायेंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.

New Delhi: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में 2018-19 का आम बजट पेश किया. जीएसटी लागू होने के बाद ये पहला बजट है. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले ये मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. अरुण जेटली ने हिंदी में बजट पेश करते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी है. सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार मामलों में कमी आई है. पिछले 4 साल में सरकार ने कई मुश्किलों का सामना किया, 4 साल पहले गरीबी दूर करने के वादे के साथ सरकार में आए थे. हमारी सरकार ने GST को आसान बनाया है. सरकार करोड़ों लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दे रही है. अब 2-3 दिन में ही पासपोर्ट घर पर पहुंच जाता है. 4 साल में टैक्स देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं

यहाँ देखे LIVE

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी छात्र संघों की सक्रियता बढ़ गई है. चुनाव को लेकर तिथि की घोषणा के बाद सभी छात्र संघों ने छात्रों की गोलबंदी शुरू कर दी है.

छात्र हित में किए गए कार्यों की बदौलत संघ अपनी मजबूत स्थिति को बता रहा है. लेकिन सभी छात्र संघों की स्थिति अंदर से एक समान दिख रही है. छात्र संघों के बीच सबसे बड़ी समस्या छात्रों से संपर्क करने की है. आगामी 6 फरवरी को इंटरमीडिएट की परीक्षा लगभग सभी महाविद्यालयों में आयोजित की जाने वाली है. ऐसे में महाविद्यालयों में आयोजित परीक्षा के दौरान प्रवेश करना वर्जित होगा.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सारण प्रमंडल के सभी महाविद्यालयों में छात्र नामांकन, पंजीयन प्रपत्र भरने, परीक्षा प्रवेश पत्र लेने एवं परीक्षा में सम्मिलित होने के दौरान हीं दिखते हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर संगठन के सदस्यों द्वारा छात्र मतदाताओं से संपर्क करना टेढ़ी खीर साबित हो रही है.

छात्र उपस्थिति विहिन महाविद्यालयों में छात्र संपर्क अभियान चलाना और अपने संगठन के प्रति छात्रों छात्राओं को प्रेरित करना छात्र संगठनों के लिए सिर्फ मुश्किल साबित हो रहा है. इसके साथ ही छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्रों संघों में अपने अपने प्रत्याशी खड़ा होने को लेकर बड़े राजनीतिक पार्टियों की तरह राजनीति शुरु हो चुकी है.

चुनाव को लेकर तय मानकों के अनुसार प्रत्याशी भले ही कोई बने लेकिन जाति आधारित राजनीति विचारधारा ने छात्र संघों के अंदर अपना घर बना लिया है.

जिसके कारण छात्र संघों में बिखराव की स्थिति चुनाव से पूर्व ही दिखने लगी है. संगठन में बिखराव की सुगबुगाहट ने कई बातों को हवा दे दी है, चर्चाएं गर्म है. बावजूद इसके भले ही यह छात्र संघ का चुनाव हो लेकिन राजनीति के सुरमा इससे बड़े चुनाव की तर्ज पर ले रहे है.

इसुआपुर: इसुआपुर के शामपुर गांव में बुधवार को बिजली टावर में तार खींचने के दौरान 12 वर्षीय लड़के की मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को शामपुर गांव के पूरब चंवर में विभागीय कर्मियों द्वारा बिजली टावर पर तार खींचा जा रहा था. इस दौरान वहां खेल रहे बच्चे मनीष का हाथ तार में फंस गया. जिसके बाद वह तार में फंस कर तीस फीट उपर खींचता चला गया और वहां से उसका हाथ छुट गया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई . हालाँकि हाथ फंसने के दौरान कर्मियों ने बच्चे को नहीं देखा और तार खींचते चले गये.

घटना की सूचना पाकर जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप भी पहुंचे व परिजनों से पूछताछ करने पहुंचे तथा परिजनों को संतावना दी. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

Chhapra: छपरा जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बार आम बजट से काफी उम्मीदें हैं. प्रत्येक दिन छपरा जंक्शन से औसतन 14 हज़ार यात्री ट्रेनों से सफ़र करते हैं. जिससे छपरा जंक्शन के माध्यम रेलवे को साल में लगभग 50 करोड़ से अधिक की आमदनी होती है. इसी आधार पर छपरा जंक्शन को वाराणसी मंडल के A1 श्रेणी स्टेशनों में शामिल किया गया है. जंक्शन से होकर प्रत्येक दिन लगभग 50 से अधिक जोड़ियाँ ट्रेनें गुजरती हैं. जो छपरा को देश की राजधानी के साथ देश के अन्य भागों से जोड़ती हैं. छपरा जंक्शन से वाणिज्य अधीक्षक पी एन मिश्रा ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष रेलवे को छपरा जंक्शन से आमदनी में  5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

कई यात्रिओं का मानना है कि रेलवे को बुनियादी ज़रूरतों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. यात्रियों का कहना है कि जंक्शन पर सिर्फ 1 नंबर प्लेटफार्म पर शौचालय की सुविधा उपलब्ध है. अन्य सभी प्लेटफ़ॉर्मों पर भी शौचालय का निर्माण कराया जाना चाहिए. पेय जल पर भी ध्यान देना चाहिए. रेलवे को यात्रिओं की सुरक्षा पर ज्यादा जोर देना देना चाहिए. एक प्लेटफार्म से दुसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए अंडर पास का निर्माण होना चाहिए.

इन सब से परे रेलवे अब भी ट्रेनों में बढती भीड़ को रोकने में नाकामयाब रहा है. अमूमन ट्रेनें लेट-लतीफ़ ही चलती हैं. साथ ही साथ टिकट की कालाबाजारी को रोकने में भी कहीं न कहीं रेलवे पूरी तरह से बेबस रहा है. देखने वाली बात यह है कि इस बजट में यात्रिओं के लिए वित्त मंत्री के पिटारे से क्या निकल के सामने आता है और उस पर कितना कार्य होता है यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा.

हालाँकि बीते वित्तीय वर्ष जंक्शन पर यात्री सुविधा में इजाफा ज़रूर हुआ है. जिसके तहत यात्रिओं के लिए जंक्शन पर वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराई गयी हैं. इसके साथ ही कई सेवाओं में सुधार भी हुआ है. जंक्शन परिसर में साफ़-सफाई पर रेलवे ने बीते दिनों विशेष ध्यान दिया है. इस दौरान बीते वर्ष स्टेशन पर एस्केलेटर की भी सुविधा शुरू कर दी गयी. हालाँकि जंक्शन पर 4 एस्केलेटर का निर्माण किया जाना था. लेकिन अन्य एस्केलेटरों का निर्माण कार्य अभी लंबित है. वहीं दूसरी ओर जंक्शन के उत्तर दिशा की ओर प्रवेश द्वार बनाने का कार्य भी अभी लंबित है.

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में छोटा तेलपा स्थित आई डिस्कवरी किड्स कॉलेज में दिनांक 4 फरवरी (रविवार) को छपरा जिला अंडर-7 एवं 9 शतरंज प्रतियोगिता आयोजित होगी.

अंडर-7 में 1 जनवरी 2011 या उसके बाद जन्मे तथा अंडर -9 में 1 जनवरी 2009 या उसके बाद जन्मे बालक एवं बालिका भाग ले सकेंगे. बालक एवं बालिकाओं का वर्ग अलग -अलग होगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु एक आयोजन समिति बनाई गई. जिसमें शाहिद जमाल को आयोजन अध्यक्ष एवं सौरव भारती को संयोजक बनाया गया है.

संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि इस प्रतियोगिता से प्रत्येक वर्ग में चयनित प्रथम दो खिलाड़ी अर्थात कुल 8 खिलाड़ी राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. संयुक्त जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने बताया कि भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के पास आयु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता एक दिवसीय होगी जिसका उद्घाटन प्रातः 9:00 बजे तथा समापन सह पुरस्कार वितरण शाम 4:00 बजे होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किये गये. दिल्ली के अलावा, जम्मू-कश्‍मीर, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ये झटके दोपहर करीब 12:40 पर महसूस किये गये. भूकंप के ये झटके लोगों को काफी देर तक महसूस हुए जिसके कारण वे खुल स्थान की ओर भागे.

यूएस जियॉलजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र जमीन से करीब 186 किलोमीटर नीचे था. फिलहाल उत्तर भारत से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

पटना: राजधानी से सटे फतुहा में बुधवार की सुबह नाव डूबने से पांच लोगों की मौत नाव पलटने से हो गयी. घटना की सूचना पर प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, पटना से सटे फतुहा के मस्ताना घाट पर गंगा नदी में बुधवार की सुबह 15 लोगों को ले जा रही नाव पलट गयी. इससे करीब पांच लोगों की मौत हो गयी.

वहीं, घटना के बाद छह लोग तैर कर किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. गया जिले के नीमचक थाना के लडुई गांव के पांच लोगों को बचा लिया गया है. बचाये गये लोगों में गया जिले के नीमचक थाने के लडुई गांव के धनेश की पत्नी अनीता देवी, रामसेवक दास की पत्नी अनुराधा देवी और उसका बेटा, रामरती देवी, आयुषी कुमारी शामिल हैं. अन्य लापता लोग भी इसी परिवार के हैं.

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर तिथि की घोषणा के बाद छात्र संघो की सक्रियता बढ़ गयी है. छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषणा पर विश्व विद्यालय के प्रति आभार प्रकट हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने कुलपति से सभी छात्र संघो की बैठक बुलाने की मांग की है.

स्थानीय मंजर रिजवी भवन में आयोजित बैठक में AISF के जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि छात्र संघ के चुनाव के पूर्व सभी छात्र संघ के प्रतिनिधियों की बैठक आवश्यक रूप से होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि आगामी 3 फरवरी तक सभी संगठनों की बैठक आयोजित कर परिनियम समिति और चुनाव प्रणाली की विस्तृत जानकारी नही देता है तो संगठन आंदोलन करेगा.

बैठक में अमित नयन, आनंद मोहन सिंह, मुकुल बैठा, सोनू यादव, पप्पू कुमार आदि कई सदस्य मौजूद थे.

Chhapra: शिक्षा में सुधार को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की युवा इकाई के सदस्यों द्वारा मानव कतार लगाया गया. शहर के गांधी चौक स्थित गांधी स्मारक पर माल्यार्पण कर सैकड़ों लोगों के समूह ने शिक्षा सुधार मानव कतार लगाया.

इस दौरान सैकड़ो छात्र व युवाओं ने शहरी इलाकों में एक किलोमीटर तक कतार को लगाते हुए “शिक्षा में सुधार करेंगे और करके रहेंगे” जैसे नारे लगाए.

इस मौके पर छात्र रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने शिक्षा सुधार मानव कतार को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था की जरूरी है.

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पार्टी से ऊपर उठकर शिक्षा सुधार मुहिम में साथ दें. पढ़ाई-लिखाई हर एक नागरिक के उत्थान के सर्वश्रेष्ठ ज़रिया है.

वही इस मौके पर नगर अध्यक्ष छात्र इकाई रालोसपा ने भी बी सेमिनरी से जयप्रकाश महिला महाविद्यालय तक शिक्षा सुधार मानव कतार लगाया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह के निर्देशानुसार छात्र युवा के पंचायत स्तरीय सदस्यों ने सैकड़ो पंचायत के मुख्य विद्यालयों के सामने शिक्षा सुधार मानव कतार कर लोगों को शिक्षा में सुधार के प्रति संकल्पित किया गया.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा ने अपने कार्यकर्तों के साथ ज़िला मुख्यालय में विद्यालय के सामने शिक्षा सुधार मानव कतार लगाया.

Chhapra: सारण सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने सारण से नेपाल की सीमा को जोड़ने वाले एक नए राष्ट्रीय उच्च पथ के निर्माण को लेकर पहल शुरू की है. इसके तहत सोनपुर, दरियापुर, मकेर, अमनौर, तरैया, पानापुर, मशरक, बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली, मांझा होते हुए नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा तक नये राष्ट्रिय उच्च पथ का निर्माण कराया जायेगा.

श्री रूडी ने कहा कि वे सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से सारण की जनता को परिवहन की सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध करायेंगे. नये राष्ट्रिय उच्च पथ के निर्माण को लेकर सोमवार को सारण सांसद ने बिहार के आठ लोकसभा सांसदों की तरफ से केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री से मिलकर उनको एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा.

Chhapra: केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत शहर के लगभग 16484 घरों को जल्द ही वाटर सप्लाई मिलनी शुरू हो जाएगी. जलापूर्ति विभाग द्वारा छपरा में 153 किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जिसमें 73 किलोमीटर पाइप बिछाने का कार्य पूरा हो गया है. इसके साथ ही  चार-चार पानी की टंकी का निर्माण भी कराया जा रहा है. जो शहर के श्याम चक, गंडक कॉलोनी, पुलिस लाइन व रौज़ा में बनाए जा रहे हैं.  

इसके तहत प्रथम पेज में यह कार्य जारी हैं. कार्य को पूरा करने के लिए  लिए शहर को 9 जोन  में बांटा गया है और 18 वार्डों को चिन्हित किया गया है. हालांकि लगभग 6495 घरों में पहले से पानी का कनेक्शन उपलब्ध है. नगर मिशन प्रबंधक हारी आरिफ हुसैन ने बताया कि शहर में 32585 घरों का सर्वे किया गया था.  निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शहर में लगभग 16 हज़ार484 घरों को वाटर सप्लाई कनेक्शन दिया जाएगा.

क्या है अमृत योजना
केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस योजना में वैसे शहरों को चुना गया है जिन्हें स्मार्ट सिटी में चयनित नही किया है. छपरा को अमृत योजना के लिए चयनित किया गया है.

नगर मिशन प्रबंधक आरिफ हुसैन ने बताया कि इस योजना के जरिए शहर में पार्क, हर घर नल जल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी बुनियादि सुविधाओं पर कार्य किया जाएगा.

शहर के जिला स्कूल में पार्क निर्माण का कार्य भी शुरु हो गया है. पानी की सप्लाई के लिए भी कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्य नही शुरु किया गया है.