जलालपुर: प्रखंड के अनवल गांव का एक 24 वर्षीय युवक रविवार को जिंदगी से जंग लड़ते-लड़ते हार गया. इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई, पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक लक्ष्मण शर्मा का पुत्र धनु कुमार शर्मा बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी ने अनुसार उसे ब्लड कैंसर था. पैसे के अभाव में उसका इलाज नहीं हो पा रहा था. गरीब परिवार का होने के कारण उसकी स्थिति बहुत ही दयनीय है. मृतक धनु के पिता लक्ष्मण शर्मा का अनवल बाजार पर ही एक छोटी सी झोपड़ी में सैलून की दुकान है. जिससे अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं.

उन्होंने अपने पुत्र धनु का तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए गांव से कर्ज लेकर पटना गए. वहां धनु कुमार को ब्लड कैंसर का रोगी बताया गया और इलाज के लिए दो लाख रुपया की डिमांड की गई. पैसा नहीं होने के कारण मृतक धनु उसके पिता घर लेकर चले आए. परिजनों ने बताया कि इलाज में सहायता के लिए सांसद एवं विधायक के यहां भी गुहार लगाया गया. लेकिन कहीं से भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया. मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी.

Chhapra: फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया ने आगामी 19 फरवरी को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित छात्र संघ चुनाव में शत प्रतिशत मतदान एवं लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व आईजी अवार्डी मन्टु कुमार यादव ने किया.

रैली राजेंद्र सरोवर से शुरू होकर श्री नंदन पथ, नगर पालिका चौक, थाना चौक होते हुए पुनः राजेंद्र सरोवर में जाकर संपन्न हुई. रैली में युवाओं ने हाथों में तख्ती लिए हुए थे. जिसमें विभिन्न नारे जैसे ‘युवा हो तुम देश की शान जागो उठो करो मतदान’, ‘युवा छात्रों का यही सपना लोकतांत्रिक हो विश्वविद्यालय अपना’, ‘जन जन को जगाना है लोकतंत्र का महत्व समझाना है’ आदि नारे लिखे हुए थे.

युवाओं ने सभी छात्र छात्राओं से अपील की वह छात्र संघ चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना करें. तभी जाकर हम नव भारत का निर्माण कर पाएंगे. इस अवसर पर रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, सन्नी सुमन, विवेक कुमार, निधि शर्मा, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, गुड़िया कुमारी, नीतू कुमारी, आयुषी कुमारी, मिक्की कुमारी, संध्या कुमारी, अमृत भक्त, सौरभ कुमार, सतीश कुमार, पंकज कुमार, विशाल कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

पानापुर: प्रखण्ड कार्यालय के खेल मैदान में आयोजित टी 20 मैच के उद्घाटन मैच सतजोरा व मशरक के बीच खेला गया. जिस में सतजोरा के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारहवें ओवर में महज 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

वही जबाबी पारी खेलते हुए मशरक के टीम ने आठ ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच में निर्णायक की भूमिका में मुन्ना सिंह रहे जबकि कमेंट्री उपेन्द्र राय ने किया. इस से पहले स्थानीय मुखिया अनिल माँझी ने फीता काटकर मैच का विधिवत उद्घाटन किया.

छपरा: शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित हन्नी बन्नी स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ अभिभावक भी उपस्थित हुई.

इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य मीना सिंह व निदेशक सुनील कुमार ने अभिवावकों का स्वागत किया. कार्यक्रम के मुख्य अथिति के के द्वीवेदी ने अपनी बातों से बच्चों को प्रेरित किया.

इस दौरान स्कूली बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के सफल सञ्चालन में स्कूल के शिक्षकों की अहम भूमिका रही. जिसमें वर्षा सिंह, पूजा सिंह, के साथ अन्य शिक्षक शामिल रहे.

 

 

होली आने से पहले ही सोशल साइट्स पर इन दिनों ‘होली में GST’ गाने ने धूम मचा रखी है. दहेज जैसी कुप्रथा पर वार करता ये गाना इन दिनों सोशल साइट्स पर वाइरल हो रहा है. ऑडियंस इस होली के गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं. इस गाने को को भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादवऔर आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है.

वीडियो की शुरुआत भोजपुरी के दो बड़े कलाकार मनोज सिंह टाईगर और एंटी हीरो संजय पांडे के वार्तालाप से शुरू होती है, जिसमें शादी के एवज में 10 लाख रु. दहेज जीएसटी जोड़ के मांगा जा रहा है. गाने को खुद निरहुआ ने डायरेक्ट किया है, वहीं कोरियोग्राफ किया है पप्पू खन्ना ने. 

भोजपुरी सिनेमा पर हमेशा से ही ये आरोप लगते रहे हैं कि भोजपुरी सिनेमा में केवल अश्लीलता ही परोसी जाती है, लेकिन इस बार एक ऐसा गाना रिलीज हुआ है, जो शायद लोगों की इस राय को बदल दे.

इस गीत के माध्यम से समाज के सामने दहेज प्रथा की बुराइयों को सामने लाया गया है.

Chhapra: डीईओ कार्यालय को प्राप्त हुए लगभग डेढ़ सौ आवेदनों की जांच के लिए डीईओ राज किशोर सिंह ने 4 कर्मियों की टीम बना दी है. जल्द ही जिले के कोचिंग संस्थानों को रजिस्ट्रेशन संख्या मिलेगा. डीईओ ने टीम को आदेशित करते हुए कहा है कि राज्य मुख्यालय से मिले आदेशों के तहत किसी भी कोचिंग संस्थान को पहले डीईओ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

बताते चलें कि इसे लेकर कोचिंग संस्थानों ने आवेदन व निर्धारित ड्राफ्ट कार्यालय में जमा किया गया है. लेकिन पूर्व के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से करीब 2 साल इस पर कोई कार्य नही हुआ.

Chhapra: मैट्रिक परीक्षा को लेकर गर्ल्स स्कूल के सभागार में डीईओ ने जिला के सभी 63 केंद्रों के केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में डीईओ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीईओ ने कहा कि इंटर की तरह ही मैट्रिक में भी एक बेंच पर 2 परीक्षार्थी बैठेंगे. नकल की गुंजाइश कतई नहीं होगी. किसी स्तर से नकल होने में लापरवाही हुई तो कार्रवाई तय है. क्योंकि बोर्ड व सरकार बिहार नकल रोकने के लिए कृतसंकल्पित है.

डीईओ ने केंद्राधीक्षकों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और समस्याओं से निपटारा के लिए संबंधित ऑफिसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.

Chhapra: छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय परिषद छपरा के स्थानीय कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने चुनाव न कराकर छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंटा है.

विवि के प्रीमियम कॉलेज राजेन्द कॉलेज, गँगा सिंह कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, नंदलाल सिंह कॉलेज, एच आर कॉलेज अमनौर, राजा सिंह कॉलेज सिवान, एचआर कॉलेज मैरवा जैसे 07 महाविद्यालयों में सभी प्रत्यासियों का नामंकन रद्द कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ जगदम कॉलेज, जेपीएम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, आर बी जी आर कॉलेज के इलेक्शन नहीं बल्कि सेलेक्शन कर चुनाव का मजाक उड़ाया है.

विवि में मात्र पीसीवि कॉलेज, वाई एन कॉलेज, पीएन कॉलेज परसा, डी ए वी कॉलेज सिवान, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी, विद्या भवन महिला कॉलेज सिवान, कमला राय कॉलेज गोपालगंज, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ तथा भोला प्रसाद सिंह कॉलेज भोरे, जैसे मात्र 09 महाविद्यालययों में चुनाव कराया जा रहा है.

विवि प्रमुख आशुतोष कुमार ने कहा कि विवि प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के मिली भगत से चुनाव को बाधित करने के उद्देश्य से प्रत्यासियों का नामंकन रद्द कर प्राचार्यों ने अपनी खुद के कमी को उजागर किया है. जब कॉलेज में शिक्षक ही नहीं है, वर्ग का संचालन नहीं होता है तो 75% उपस्थिति दिखाकर उनका परीक्षा फॉर्म कैसे भरा जाता है. वहीं दूसरी ओर छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि जिन विषयों में एक भी शिक्षक नहीं है वहाँ किस आधार पर स्नातक से स्नातकोत्तर तक नामंकन लिया जाता रहा है. यह जाँच का विषय है और इसके खिलाफ अब हम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.

इस प्रेस वार्ता में विवि प्रमुख आशुतोष कुमार, जिला संयोजक रवि पांडेय, नगर मंत्री प्रतीक कुमार सहित विभाग प्रमुख सह सीनेट सदस्य अखिलेश माँझी, विभाग संयोजक आकाश कुमार उपस्थित थे.

Chhapra: समेकित बाल विकास कार्यक्रम आईसीडीएस की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी प्रखंडों के सीडीपीओ को माह के अंत तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रतिदिन बनने वाले मेनु की सूची दीवार में पेन्ट कराने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित सीडीपीओ द्वारा बताया गया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेनु की सूची टांग दी गयी है. उन्होंने यह निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रखंड के एक चयनित एक प्रखंड जिसे एमडीएम के मामलें में एक आर्दश पंचायत बनाया जाना है. उस पंचायत की सूची सभी सीडीपीओ को शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जाय, ताकि उस पंचायत में समन्विक बाल विकास के कार्यक्रमों को आर्दश रूप में लागू किया जा सकें. पूर्व में एकमा और फकूली पंचायत में इस तरह के कार्य किये गये थे, जिसमें काफी सफलता मिली थी. अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों तक लायें, बच्चों को स्वच्छता के गुण सिखायें एवं केन्द्र को भी स्वच्छ रखें.

बैठक में उपस्थित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के पुर्नरूद्धार एवं रंगाई-पोताई की राशि प्रखंड को आवंटित कर दी गयी है. जिससे शीघ्र ही स्वच्छता संबंधी कार्य कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि नये आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन निर्माण हेतु 58 जगह चिन्ह्ति कर दिया गया है. अंचलाधिकारी के माध्यम से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि तीन दिन के अंदर सीओ के माध्यम से अनापति प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दी जायेगी. जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ओडीएफ के बारें में लोगों को जागरूक करें, ताकि स्वच्छता संबंधी उपलब्धि को हासिल किया जा सकें.

प्रधानमंत्री मातृ बंधन योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पासवर्ड प्राप्त नहीं रहने के कारण जेनरेटेड आवेदन अपलोड़ नहीं किये जा रहें है, जैसे ही पासवर्ड मिल जायेगा, आवेदनों को अपलोड़ कर लाभुकों को भुगतान कर दिया जायेगा. इस मद में इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती महिला को 3 किस्तों में कुल 5,000 रूपया का भुगतान किया जाता है. डीपीओ के द्वारा बताया गया कि 01 अप्रैल 2018 के बाद केवल आधार सीडिंग के आधार पर ही राशि का भुगतान किया जाना है. वर्तमान में मात्र 10 प्रतिशत ही आधार सीडिंग का कार्य हो पाया है. किशोरी बालिका योजना के अन्तर्गत 11 से 14 वर्ष की बालिकाएं जो विद्यालय नहीं जाती है, का सर्वे कर उनकों योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया. इस योजना के तहत 9.50 प्रति दिन के दर से 25 दिनो के लिए पोषण उपलब्ध कराया जाता है.

19 फरवरी को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 2 वर्ष के कम आयु के बच्चों को एलबेन्डाजॉल की आधा गोली और 02 वर्ष के उपर के बच्चों को 01 गोली खिलाना है. उस दिन अगर कोई बच्चा छूटता है तो उसे 07 मार्च को मॉ-अप चक्र के दौरान देना है.

इस बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सभी सीडीपीओ आदि उपस्थित थे.

Chhapra: गाय की सेवा के नाम पर कई संगठन कार्यरत है लेकिन जब सही मायने में जब गवसेवा की बात आती है तो कोई नही दिखता. पिछले सात दिनों से शहर के माधो बिहारी लेन में कुछ छात्र एक बीमार गाय की सेवा कर रहे है. गाय के इलाज से लेकर उसके खाने की व्यवस्था छात्राओं से चंदा व अपने पॉकेट मनी से कर रहे है.

छात्र अचिन्त्य कुमार व सूरज कुमार ने बताया कि पिछले सात दिनों से हम सब गाय की सेवा कर रहे है. पिछले दिनों यह गाय बीमार अवस्था मे माधो बिहारी लेन में इंस्टीटूट के सामने दिखी थी. फिर हम सब साथियों ने सेवा करने को ठाना है. हम सब पैसा साथियों से इक्कठा कर गाय की सेवा कर रहे है.

छपरा: नगर निगम दो हज़ार लाभुकों के विरुद्ध नोटिस जारी करने जा रहा है. जिन्होंने शौचालय निर्माण के नाम पर राशि लेने के बाद भी निर्माण नहीं कराया है.

ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने लगभग पांच हजार शहरी लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किस्त के साढे सात हजार रुपये उनके बैंक खाते में दिये गये थे. जिसके बाद भी आधे से अधिक लाभुक शौचालय निर्माण नहीं करा पाय हैं. जबकि दूसरी किस्त भी उनकी पड़ी है.

शौचालय का काम पूरा करने के लिए नगर निगम ने लाभुकों से अपील की हैं कि वे पहली किस्त की राशि खर्च कर दूसरी किस्त का आवेदन दें. ताकि निगम को ओडिएफ घोषित किया जा सके. अगर लाभुकों ने शौचालय का निर्माण अगर जल्द से जल्द नही कराया तो फिर नगर निगम से नोटिस जाने के बाद उन्हें निगम के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.

Chhapra: डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार नवादा ननटोला में पिता पुत्र के बीच रुपये पैसे को लेकर हुए विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि युवक ने खुद को चाकू मार अपनी इहलीला समाप्त कर ली. मृतक सुतिहार ननटोला निवासी बलि महतो का पुत्र अमरजीत महतो बताया गया है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुतिहार ननटोला निवासी बलि महतो तथा उसके पुत्र अमरजीत महतो के बीच रुपये पैसा को लेकर बहस लगी. देखते-देखते दोनो में इतनी बात बढ़ गयी कि बेटा चाकू लेकर खुद को मार लिया. घर के लोग उसे इलाज के लिए जबतक कहीं ले जाते उसकी मौत हो गई. मृतक अमरजीत दो भाईयों में सबसे बड़ा था. वह अपने पिता बलि महतो के साथ चिमनी भट्ठा पर ईंट पथाई का काम कर परिवार का भरण पोषण किया करता था.