Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रारंभ हो चुका है. आगामी 3 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलेगी. सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र से नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जाने वाले रास्तों की बैरिकेटिंग के साथ सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गए है.

उधर बिहार विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले दलीय और निर्दलीय दोनों प्रत्याशी भी नामांकन एक्सप्रेस पर चढ़कर विधानसभा पहुंचने की तैयारी में है. जिले के 10 विधानसभा सीट के लिए महागठबंधन और एनडीए ने अपने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कुछ सीटों को छोड़कर कर दी है. वही निर्दलीय प्रत्याशी भी दमखम में दिख रहे है.

 

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इसबार नामांकन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. कोरोना को देखते हुए प्रत्याशी ONLINE फॉर्म भरने के साथ साथ निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष भी नामांकन प्रपत्र जमा करेंगे. वही नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो लोगों को ही जाने की अनुमति है. ऐसे में इस बार नामांकन प्रक्रिया में गाड़ियों का काफ़िला, लोगों की भीड़ और सभा ना के बराबर होगी.

प्रत्याशी नामांकन के शुभ मुहूर्त को लेकर ज्योतिषी के यहाँ पहुंच रहे है. नामांकन की तिथि, शुभ दिन, शुभ समय यहां तक के पहने जाने वाले कपड़ें के रंग और साथ जाने वाले दो लोगों के नाम का भी चयन किया जा रहा है. कुंडली के अनुसार ग्रहदशा भी देखी जा रही है. जिससे कि नामांकन एक्सप्रेस पर चढ़कर बिहार विधानसभा पहुंचने में उन्हें किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो सकें.

नामांकन को लेकर दलीय के साथ निर्दलीय की अच्छी खासी तादाद होगी. सभी 10 विधानसभा सीटों पर दल से टिकट कटने के बाद बतौर निर्दलीय चुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए प्रत्याशी तैयार है.

बहरहाल नामांकन एक्सप्रेस चलने के लिए तैयार है. जिन प्रत्यशियों को टिकट मिल चुका है वह दल वाले रिज़र्व डब्बे में सवार होंगे वही निर्दलीय जनरल डब्बे के सवारी बनेंगे. नामांकन के बाद मतदाता जनता उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 3 नवम्बर को मतदान करेगी. अब देखने वाली बात होगी कि कौन विधानसभा तक पहुंचता है.

Mashrakh: स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्र के चाँदकुदरिया गांव में एसएसबी जवानों को देख भागते युवक को भागते देख युवक को पकड़ा गया. पकड़े गए युवक अजय राम के कमर से देशी कट्टा बरामद किया गया.

उसी गांव से अवैध देशी शराब के साथ मिलन मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आसपास के ग्रामीणों की मौजूदगी में 5 लीटर देशी शराब एवं अवैध कट्टे की जब्ती सूची बनाकर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि हरपुरजान गांव पहुँची टीम ने अवैध ढंग से शराब बेच रहे छोटेलाल तिवारी को देशी शराब के बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया.बिहार चुनाव को देखते हुए पुलिस सक्रिय है. अर्धसैनिक बलों के संयुक्त प्रयास से लगातार क्षेत्र में अवैध शराब के व्यसाय एवं आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जा रहा है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिये सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवारों की सूची में करीब 10 प्रतिशत मुस्लिम प्रत्याशी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी ने इसके माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया है कि नये तेवरों वाली भाजपा के साथ गठबंधन के बावजूद अल्पसंख्यक समुदाय के हित सुरक्षित हैं.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों के बंटवारे के तहत 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये जदयू को 122 सीटें मिली थी. जदयू ने अपने खाते में से सहयोगी जीतनराम मांझी की हम पार्टी को सात सीटें दी. इसके बाद पार्टी ने राज्य में 115 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी कर दी. जिसमें 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है जहां इस समुदाय की आबादी 15 प्रतिशत से अधिक है.

नई दिल्ली: भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण की रिपोर्ट की मानें तो बुधवार 08 अक्टूबर तक देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 9 लाख से अधिक है. जबकि, रिकवरी रेट में बड़ी उछाल आयी है. कुल 57 लाख से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में आइये जानते हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 78,524 नए मामले सामने आए और 971 मौतें हुईं हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में बुधवार यानी पिछले 24 घंटे में 11,94,321 नमूनों की जांच की गयी है. जिसके बाद 7 अक्टूबर तक भारत में कुल कोरोना वायरस टेस्ट 8,34,65,975 पहुंच गए है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 88वें भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए देश के ‘वीर योद्धाओं’ को सलाम किया और कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है. उन्होंने कहा कि वायुसेना के जांबाज ना सिर्फ दुश्मनों से भारतीय आसमान की रक्षा करते हैं बल्कि आपदा की स्थिति में मानवता की सेवा में भी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका का निर्वाह करते हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है.’

Mumbai: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दी है. अब बेल मिलने के बाद अभिनेत्री बाहर आ सकती है. हालांकि रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को फिलहाल जेल में ही रहना होगा, क्योंकि उन्हें बेल नहीं मिला. इससे पहले स्पेशल कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी. इसके बाद रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने हाईकोर्ट का रूख किया था, और कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. इसके बाद अदालत ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

बता दें कि 8 सितंबर को एनसीबी की गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती सहित 18 लोगों की हिरासत अवधि बढ़ाकर 22 सितंबर तक कर दी थी. उसके बाद फिर से इसे बढ़ाकर 6 अक्तूबर तक कर दिया गया था. अभी भी ऐसा माना जा रहा था कि एक बार फिर इन सभी की हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई जा सकती है. रिया और शौविक ने बेल के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी लगायी थी.

Patna: सारण की 10 विधानसभा सीट में से 6 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने सूची जारी की है.

जारी की गई सूची के अनुसार सारण जिले के 10 विधानसभा सीटों में से 6 पर भाजपा चुनाव लड़ेगी.

जिनमें बनियापुर, सोनपुर, तरैया, छपरा, गरखा(सु), अमनौर शामिल है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा इन सीटों पर पुराने प्रत्याशियों को ही प्राथमिकता दे सकती है. वही कुछ सीटों में बदलाव भी संभव है.

Chhapra: पूर्व प्रधानाध्यापक सह माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल सचिव स्व वीरबहादुर सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनाई गयी. समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक नेता चुल्हन सिंह ने किया. सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया. जिसमें शिक्षक नेता प्रकाश सिंह झुनू, कुमार अर्नज, प्रमंडल सचिव चन्द्रमा सिंह,नागेंद्र प्रसाद सिंह, विद्यासागर विद्यार्थी, विजय सिंह ठाकुर, रजनीकांत सिंह, अरुण मिश्रा, जनकदेव भारती, राजीव शर्मा,आदि थे.

समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता प्रकाश सिंह झुनू ने कहा कि शिक्षा के निजीकरण, बाजारीकरण का जो दौर चल रहा है ऐसे वक्त में इसके खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा, वीरबहादुर सिंह के संघर्षमय जीवन से मिलता रहेगा. कुमार अर्नज ने उन्हें महान शिक्षक नेता, शोषित, पीड़ित मानवता के हितों की रक्षा का सजग प्रहरी बताया.

• जिले में 396361 गतिविधियों का हुआ आयोजन

• आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के समन्वय के साथ चला पोषण अभियान

• सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया गया

Chhapra:  वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच समाज व जिले से कुपोषण को मिटाने के उद्देश्य से आईसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के समन्वय के साथ सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया गया था। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों को पोषण अभियान के डैशबोर्ड पर डालने के निर्देश भी दिये गए थे। जिसके अनुसार पोषण माह में 58 लाख 89 हजार 287 लोगों की भागीदारी हुई है। इस उपलब्धि के साथ जिला राज्य में 11वां स्थान हासिल किया है। कोरोना संकट के बीच पोषण अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनश्चित की गयी है।

3 लाख 96 हजार 361 गतिविधियां आयोजित
आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया राष्ट्रीय पोषण में निर्धारित गतिविधियों के आयोजन को लेकर पहले दिन से ही प्रयास गयृ हैं। जिले में कुल 3 लाख 96 हजार 361 गतिविधियां आयोजित की गयी हैं। जिसमें 58 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए उन्हें जागरूक किया गया है।

इतने लोग हुए शामिल
• गतिविधियां: 396361
• पुरूष: 16,29,409
• महिला: 26,19,897
• बालक: 5,96,214
• बालिक: 5,88,093

बेहतर प्रदर्शन करने वाले होंगे पुरस्कृत
पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने कहा पोषण माह अभियान में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इसके लिए कर्मियों को इनसेंटिव भी देने का प्रावधान किया गया है। सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया गया है। प्रतिदिन होने वाले गतिविधियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कराया गया है। जिसके आधार पर यह रैंकिंग जारी की गयी है।

सामुदायिक गतिविधियों से पोषण पर जागरूकता
जिला स्वास्थ्य समिति के डीएमइओ भानू शर्मा ने कहा पोषण माह के दौरान सामुदायिक स्तर पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का विशेष आयोजन किया गया है। जिसमें अन्नप्राशन दिवस, गोदभराई एवं प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा दिवस के आयोजन मुख्य रूप से शामिल है। आशा कार्यकर्ता व आँगनवाड़ी सेविका अपने-अपने पोषक क्षेत्र में पूर्व नियोजित घरों का भ्रमण किया। साथ ही कमजोर नवजात शिशु की पहचान, 6 माह से अधिक उम्र के बच्चों को ऊपरी आहार, महिलाओं में एनीमिया की पहचान एवं रोकथाम तथा शिशुओं में शारीरिक वृद्धि का आंकलन करने का कार्य की है।

पोषण के पाचं सूत्रों को बताया गया
पोषण अभियान के जिला परियोजना सहायक आरती कुमारी ने बताया इस पोषण माह में आम लोगों को पोषण पर जागरूक करने के लिए सामुदायिक स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों पर ज़ोर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषण त्योहार से व्यवहार परिवर्तन के लिए पोषण के पाँच सूत्र दिये गए हैं। जिसमें पहले सुनहरे 1000 दिन, पौष्टिक आहार, अनीमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता को शामिल किया गया है।

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल
व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

पटना: लोजपा के नेता चिराग पासवान ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना पर सवाल उठाया है. एनडीए के प्रेस वार्ता के दौरान चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि अगली सरकार बनते ही सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा. लंबित राशि का तुरंत भुगतान किया जाएगा ताकि अधूरे पड़े काम पूरे हो सकें.

हालांकि इस पर सीएम नीतीश कुमार से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा रिश्ता रामविलास पासवान से अच्छा है. कौन क्या बोल रहा है इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि लगातार चिराग पासवान नीतीश कुमार और उनके साथ में से योजना पर सवाल उठा रहे हैं इससे पहले चिराग पासवान ने सात निश्चय योजना को भ्रष्टाचार का पिटारा बताया था.

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव की अध्यक्षता में विवाह भवन में आयोजित की गई. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 26 अक्टूबर विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया. आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष ओम  प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया. रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया. शोभा यात्रा समिति का संयोजक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव तथा सह संयोजक ओम प्रकाश श्रीवास्तव को बनाया गया.

समारोह स्थल समिति का संयोजक पवन कुमार अग्रवाल तथा सह संयोजक सुनील कुमार सिंह को बनाया गया. प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक  सलीम परवेज को तथा सह संयोजक विभूति नारायण शर्मा को बनाया गया वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल को तथा सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया हैं, सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का संयोजक ई. सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा सह संयोजक संजय कुमार सिंह को बनाया गया हैं.

मिडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा सह मिडिया प्रभारी पंकज कुमार तथा मुकेश कुमार यादव सोनू को बनाया गया हैं.  राजू नयन शर्मा उर्फ ददन राज ने बताया रावण वध कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता हैं तथा छपरा सारण जिला प्रशासन की इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में अहम भूमिका होती हैं. 

बैठक की अध्यक्षता सत्य प्रकाश यादव ने की संचालन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने किया स्वागत राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. बैठक में महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव,अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल,सहायक सचिव राजेश फैशन, संयुक्त सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, संगठन सचिव शंकर देव सिंह कन्हैया जी, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि उपस्थित हुए.

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया. 70 सीटें कांग्रेस को जबकि राजद ने अपने पास 144 सीट रखी है. तेजस्वी यादव जब सीटों के ऐलान को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस कर ही रहे थे कि हंगामा हो गया. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने महागठबंधन छोड़ने का ऐलान कर दिया.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान हो गया. तेजस्वी यादव ने बताया कि राजद के खाते में 144 सीटें आई हैं जिसमें से कुछ सीटें जेएमएम और वीआईपी को भी दी जाएंगी. वाल्मिकी नगर लोकसभा उपचुनाव का टिकट कांग्रेस को दिया गया है.

ऐसा है सीटों का हाल

राजद-144

कांग्रेस- 70

भाकपा माले-19

सीपीआई-6

सीपीएम- 4