पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मिथिला राज्य बनाने की कही बात

Patna : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को विधान परिषद में मैथिलि भाषियों के लिए अलग मिथिला राज्य बनाने की बात कही। विधान परिषद में भाजपा के एमएलसी हरी सहनी ने सदन में मिथिला क्षेत्र को केंद्र की मोदी सरकार से बड़ी सौगात मिलने की बात कही।

इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह पीएम थे तभी मैथिलि भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था। इसके बाद अब नरेंद्र मोदी ने मैथिलि में संविधान आया है। यह मिथिला का बड़ा सम्मान है।

इसके बाद  नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने अचानक से कहा कि अभी केंद्र और राज्य दोनों जगह आपकी सरकार है। मैथिली भाषियों को चाहिए कि वे अपने लिए अलग राज्य की मांग स्वीकृत करा लें। हालांकि,उन्होंने तंज भरे अंदाज में यह टिप्पणी की। इसके बाद  सदन से बाहर निकलने के बाद एक बार फिर से राबड़ी देवी ने इन्हीं बातों को दोहराया। उन्होंने कहा कि हमने कहा ही है कि मिलजुल कर मिथिला राज्य बना लेना चाहिए। राबड़ी ने अपनी बातों को दोहराते हुए केंद्र की मोदी, बिहार की नीतीश और भाजपा पर तंज कसा है।

मालूम हो कि, मैथिलि भाषी कई जिलों को मिलाकर बिहार से अलग मिथिला राज्य बनाने की मांग पिछले लंबे अरसे से कुछ संगठनों द्वारा की जाती रही है। इस बीच अब राबड़ी देवी ने अपने अंदाज में मिथिला राज्य की मांग को अपनी आवाज दी है। हालांकि, उन्होंने यह मांग तंज वाले अंदाज में किया है। वह भी इस वजह से ही आज सदन के अंदर मैथली को लेकर मुद्दा उठाया गया।

आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा के दौरे पर आए जहां उन्होंने 1700 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम 10 करोड़ की लागत से बनने वाले रामनगर-रोसड़ा एनएच 527 का भी शिलान्यास किया। पीएम 389 करोड़ की लागत से निर्मित काकरघाटी-शीशो बाइपास रेलवे लाइन झंझारपुर-लोकहा बाजार रेलखंड के गेज परिवर्तन के साथ ट्रेन सेवा का भी शुभारंभ किया। उसके बाद कल संविधान दिवस के मौके पर मैथली भाषा में संविधान की कॉपी जारी किया गया।

उल्लेखनीय है कि बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधे्पुरा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी में बहुत बड़ी संख्या में मैथिलि भाषी लोग रहते हैं। उनकी कई वर्षों से अलग मिथिला राज्य बनाने की मांग की जाती रही है। इस बीच अब राबड़ी देवी के बयान से इनको बल मिलने की उम्मीद है।

file photo

गया में जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा

Gayaबिहार के गया में जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा है। यहां कचरे के ढेर में धमाका हुआ है। इस ब्लास्ट में दो बच्चे घायल हुए हैं। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान की है। इस धमाके में एक बच्चे का हाथ फट गया है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि कचरा चुनने के दौरान एक थैली को पटकने से यह ब्लास्ट हुआ। घायलों में 10 वर्षीय बादल कुमार व 15 वर्षीय लक्ष्मण कुमार नाम हैं। दोनों घायल बच्चे स्वर्गीय रंजन कुमार के पुत्र हैं। घायल बच्चों का जेपीएन अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मगध मेडिकल भेजा गया है। धमाके की सूचना पुलिसवालों को भी मिली है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली थाना की पुलिस जांच में जुटी है।

वहीं, विस्फोट की आवाज काफी तेज थी और काफी दूर तक गई।  स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह विस्फोट के दौरान आवाज हुई, उससे बड़ी घटना की आशंका को लेकर इलाके के लोग डर गए थे।  धमाके की सूचना पुलिसवालों को भी मिली है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली थाना की पुलिस जांच में जुटी है। यह बम किस प्रकार का था, इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है। इसके साथ ही मौके पर एफएसएल और बम निरोधक दस्त को भी बुलाया गया है।

इस मामले में एएसपी पीएन शाहू ने बताया कि पुलिस ने कचरे के ढेर को सील कर आसपास पूछताछ की, लेकिन फिलहाल ब्लास्ट का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।  जांच चल रही है।  इस इलाके में अक्सर कचरा फेंका जाता है, जिसमें कई बार खतरनाक चीजें होती हैं।  पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमाके की वजह कोई विस्फोटक पदार्थ था या कुछ और।

 

विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जोरदार हंगामा

Patna : विधानसभा में सदन की दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्षी सदस्यों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जोरदार हंगामा किया। हाथों में पोस्टर लेकर विपक्षी सदस्य बेल में पहुंच गए और नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगाए और बाद में सदन से वॉक आउट कर गए।  केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में वक्फ संशोधन बिल को पेश करने वाली है। जिसका विपक्ष विरोध कर रहा है। विपक्ष के भारी विरोध के बाद सरकार ने इसके लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन भी किया था लेकिन विपक्ष किसी हाल में इस बिल को लाने के पक्ष में नहीं है। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने सदन में इस बिल के खिलाफ जोरदार हंगामा किया।

दूसरी पाली की सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान स्पीकर ने विपक्षी दलों को समझाने की कोशिश की और कहा कि वे अपनी बातों को केंद्र सरकार और कमेटी के सामने रखें लेकिन विपक्ष मानने को तैयार नहीं था। इस बीच सरकार ने सदन में कई विधेयक पारित कराए। बार-बार स्पीकर विपक्षी सदस्यों से शांत होने की अपील करते रहे।

स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि यह विषय राज्य सरकार का नहीं है और केंद्र सरकार को इसपर फैसला लेना है। इसमें राज्य सरकार कोई भूमिका नहीं है। इस बीच विपक्ष के सदस्य लगातार नारेबाजी करते रहे और आखिरकार सदन से वॉक आउट कर गए।

सड़क हादसे में  शिक्षक की मौत, तीन महिला शिक्षक बुरी तरह से घायल

motihari : बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई है, जहां भीषण सड़क हादसे में एक शिक्षक की जान चली गई जबकि तीन महिला शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घटना मधुबनी घाट की है.

बताया जा रहा है कि मधुबन के भेलवा स्कूल में तैनात शिक्षक नरेश राम अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ मोतिहारी से ऑटो पर सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे, तभी तेज रफ्तार तेल टैंकर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं तीन महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और घायल शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

 

पड़ोसी ने बालक का अपहरण करके कर दी हत्या

सुल्तानपुर (देश) : नगर कोतवाली के गांधीनगर मोहल्ले में कर्ज में डूबे पड़ोसी युवक ने (11) वर्षीय छात्र को अगवा कर परिवार से पांच लाख की फिरौती मांगी। जब पैसा नहीं मिला तो उसने मासूम की हत्या कर दी। 36 घंटे बाद पुलिस ने शव को आराेपित के घर से बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि कोतवाली के गाँधी नगर मुहल्ले में रहने वाला ओसामा (11) बीती सोमवार शाम को घर से लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच पिता मोहम्मद शकील को एक फोन आया और बच्चे के सकुशल बरामदगी के एवज में पांच लाख रुपये मांगे। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। घरवाले और पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से ओसामा को खोज रहे थे। बुधवार की सुबह पड़ोसी आसिफ के घर के कमरे में बिस्तर के नीचे से पुलिस ने लाश बरामद की है।

परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी आसिफ ने उनके बेटे की हत्या की है, क्योंकि वह कर्ज में डूबा हुआ है। फरार आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पड़ोसी आसिफ ने बताया कि 25 नवंबर की शाम को जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी चाकलेट देने के बहाने उसे अपने घर ले गया और वही पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

कप्तान लैथम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए संभावित न्यूजीलैंड टीम घोषित की, नाथन स्मिथ करेंगे पदार्पण  

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे। हालांकि टॉम लैथम ने अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं किया, जो इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के शुरुआती मैच में मैदान पर उतरेगी, लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान ने खुलासा किया कि स्मिथ क्राइस्टचर्च टेस्ट में अपना पहला टेस्ट कैप पहनेंगे।

लैथम ने यह भी पुष्टि की कि पूर्व कप्तान केन विलियमसन थ्री लायंस के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी कमर की चोट से उबरकर लंबे प्रारूप में वापसी करेंगे। न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि केन विलियमसन के टीम में होने से टीम को मजबूती मिलेगी।

आईसीसी ने लैथम के हवाले से कहा, “केन जैसे खिलाड़ी की वापसी से टीम को मजबूती मिलती है।”

न्यूजीलैंड वर्तमान में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर है और अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले एकमात्र टेस्ट में बेन स्टोक्स की टीम पर 3-0 की जीत के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना सकता है।

स्मिथ ने हाल के वर्षों में कीवी टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में कुछ मजबूत प्रदर्शनों और इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ दो एकदिवसीय मैचों के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की स्थिर शुरुआत के दम पर टेस्ट डेब्यू किया है। स्मिथ ने पिछले साल प्लंकेट शील्ड सीजन के दौरान 17.18 की औसत से 33 विकेट लिए थे और 26 वर्षीय खिलाड़ी का अपने करियर में प्रथम श्रेणी बल्लेबाजी औसत 27.02 है।

आईसीसी ने कीवी कप्तान के हवाले से कहा, “वह (स्मिथ) ऐसा खिलाड़ी है जो गेंद को हवा में दोनों तरफ घुमा सकता है और विकेट पर काफी जोर से हिट कर सकता है। मुझे लगता है कि वह हमारे गेंदबाजी आक्रमण को अन्य तीन खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छी तरह से संतुलित करता है और वह थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकता है जो निश्चित रूप से हमारी टीम के संतुलन में मदद करता है।”

संभावित न्यूजीलैंड एकादश: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, टिम साउथी, विल ओ’रुरके।

कुख्यात अपराधी दिनेश राठौर का भाई जितेंद्र के साथ राकेश गिरफ्तार

फारबिसगंज/अररिया : अररिया में एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो कुख्यात अपराधी को दो कट्टा व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अररिया एसपी अमित रंजन ने आज प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि गत 24 व 25 नवंबर की रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिले के कुख्यात अपराधी में शुमार दिनेश राठौर के रिश्ते में आने वाला भाई जो कुख्यात अपराधी है. उक्त अपराधी बौसी थाना क्षेत्र के बिनोदपुर वार्ड 08 निवासी जितेंद्र राठौर पिता शिवलाल राठौर व पलासी थाना क्षेत्र के डकैता मालद्वार निवासी राकेश कुमार साह पिता विमल प्रसाद साह द्वारा बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के नीयत से अवैध हथियार के साथ अपने गांव से अररिया जा रहा है.

मिली गुप्त सूचना के आधार पर उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में बौसी थानाध्यक्ष व डीआइयू अररिया की एक संयुक्त टीम गठित की गयी. गठित टीम द्वारा काफी सख्ती से वाहन जांच करते हुए बौसी थाना क्षेत्र के विनोदपुर मोड़ से उक्त दोनों कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने बताया कि जितेंद्र राठौर पूर्व से स्थायी वारंटी रहा है. जितेंद्र राठौर के विरुद्ध कई लूट व हत्या जैसी गंभीर घटनाओं में पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है. इसमें दोनों की गिरफ्तारी के बाद बौसी थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक इ-रिक्शा व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.वही, पुलिस ने दोनों से पूछताछके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Chhapra: फाइलेरिया को जड़ से मिटाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसको लेकर विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। हर साल फाइलेरिया से बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाता है।

सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम से पूर्व जिले में नाइट ब्लड सर्वे किया जाता है। जिससे माइक्रो फाइलेरिया के बारे में पता लगाया जाता है। फिर से जिले में नाइट ब्लड सर्वे किया जाना है।

इसको लेकर जिले के प्रत्येक प्रखंड में एक सेंटिनल साइट तथा एक रैंडम साइट बनाया गया है। जिले में कुल 42 साइट चयनित किया गया है। जहां नाइट ब्लड सर्वे के दौरान 20 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का ब्लड सैंपल लिया जायेगा।

इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर सदर अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीएचओ और एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया।

रात में हीं शरीर में एक्टिव होता है माइक्रो-फाइलेरिया:

प्रशिक्षण देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के जोनल कोर्डिनेटर डॉ. माधुरी ने बताया कि सामान्य व्यक्ति के शरीर में माइक्रो फाइलेरिया की पहचान रात में ही हो सकता है। क्योंकि रात में ही किसी व्यक्ति का शरीर आराम की अवस्था में रहता है। ऐसे समय में ही शरीर में उपलब्ध माइक्रो फाइलेरिया खून में एक्टिव अवस्था में होते हैं। इस समय जांच करने से उनमें शामिल माइक्रो फाइलेरिया की पहचान हो सकती है. जिसे मेडिकल सहायता प्रदान करते हुए सुरक्षित किया जा सकता है।

मुखिया-चौकदार और जनप्रतिनिधियों का लिया जायेगा सहयोग:

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे से पहले सोशल मोबलाइजेशन आवश्यक है। इसको लेकर पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, चौकीदार, विकास मित्र के सहयोग जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ हीं आशा कार्यकर्ता और आंगनबाडी सेविका द्वारा घर-घर जाकर नाइट ब्लड सर्वे की जानकारी दी जायेगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग साइट पर आकर अपना ब्लड सैंपल दे सके। उन्होने बताया कि इसके लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन किया जायेगा। जिसमें लैब टेक्निशियन, एएनएम, बीसीएम, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता शामिल होंगी। साथ हीं प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। सोशल मोबलाइजेशन में सीएचओ की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। साथ हीं सुपरविजन के लिए जिलास्तर पर टीम गठित किया जायेगा। टीम की जिम्मेदारी होगी कि क्षेत्रों में जाकर जांच करेगी कि नाइट ब्लड सर्वे बेहतर ढंग से चल रहा है या नहीं।

प्रत्येक प्रखंड में बनाया गया दो-दो साइट:

जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में प्रत्येक प्रखंड में 1 सेंटिनल तथा 1 रैंडम साइट बनाया गया है। यह साइट माइक्रो- फाइलेरिया के मरीजों के संख्या के आधार पर बनाया गया है। प्रत्येक साइट पर 300 लोगों का सैंपल लिया जाना है। चार दिनों में प्रत्येक साइट पर 20 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का सैंपल कलेक्शन किया जायेगा और जांच किया जायेगा कि उनके शरीर में माइक्रो- फाइलेरिया है या नहीं। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार, एनसीडीओ भूपेंद्र नारायण सिंह, वीडीसीओ अनुज कुमार, पिरामल के डीएल हरिशंकर कुमार, प्रोग्राम लीड अरविन्द पाठक, पीओसीडी पंकज शर्मा, सीफार के डिविजनल प्रोग्राम कोर्डिनेटर गनपत आर्यन, प्रोग्राम एसोसिएट कृष्णा सिंह समेत सभी सीएचओ, एएनएम, वीबीडीएस मौजूद थे।

पटना, 25 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानमंडल सत्र के एक दिन पूर्व मुजफ्फरपुर में एक सभा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा था कि अल्पसंख्यक समाज जदयू को वोट नहीं देता। उनका बयान आने के बाद बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार हुई। सत्ता पक्ष ने जहां ललन सिंह के बयान पर सफाई दी देते हुए ललन सिंह का बचाव किया, वहीं विपक्ष ने इसकी निंदा की। ललन सिंह ने भी अपने बयान पर सफाई भी दे दी है।

ललन सिंह के बयान का अशोक चौधरी ने किया बचाव

प्रदेश सरकार में भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि ललन सिंह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है, ताकि लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रहे। ललन सिंह के कहने का अर्थ यह है कि हमने मुसलमानों के लिए जितना काम किया, उस हिसाब से जदयू को वोट नहीं मिल रहा है, इसका हमें दर्द है। जदयू को और मेहनत करने की जरूरत है। मेरा नेता न हिंदू है, न मुसलमान है, न सिख है, न ईसाई है वे इंसान हैं। हमें किसी वकील की जरूरत नहीं है।

भाजपा के विधायक बचौल ने कहा, मुसलमानों को विकास से मतलब नहीं

भाजपा के विसफी से विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने आज बातचीत में कहा कि मुसलमानों को विकास से कोई मतलब नहीं है। वे विकास के नाम पर वोट नहीं करते हैं। वे 21वीं सदी में भी वक्फ बोर्ड की बात कर रहे हैं।

राजद ने किया विरोध

राजद नेता अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने कहा कि ललन सिंह जदयू से अधिक भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उनकी भाषा बता रही है कि वे भाजपा के हो गए हैं। लोकसभा में भी उन्होंने वक्फ बिल का समर्थन किया था। ललन सिंह का समाज जदयू के साथ नहीं है। जदयू की अब कोई नीति नहीं रह गई है।

एआइएमआइएम ने कहा, विशेष धर्म को निशाना बनाना संविधान के खिलाफ

एआइएमआइएम के एक मात्र बिहार से विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि किसी धर्म विशेष को निशाना बनाना संविधान के खिलाफ है। ललन सिंह का चरित्र उजागर हो गया है। मुसलमानों की अनदेखी की जा रही है। जदयू अब भाजपा की बात कह रही है। सरकार में बैठे लोग अलगाव की भाषा बोल रहे हैं। ललन सिंह की भाषा आरएसएस की भाषा है।

नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में रविवार की संध्या बिहार के लोकगीतों के नाम रही। सबसे पहले दीप प्रज्वलित करके बिहार दिवस सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया।

उद्घाटन के बाद बिहार के चोटी के पांच लोकगीत गायकों ने भोजपुरी मैथिली, मगही और अंगिका लोकगीतों की झड़ी लगा दी। कलाकारों में नीतू कुमारी नवगीत, सत्येंद्र कुमार संगीत, अमर आनंद, नीतू कुमारी नूतन और उषा सिंह ने एक से बढ़कर एक लोकगीत गाए।

प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने भगवान प्रभु श्री राम और माता सीता के विवाह के अवसर पर गाए गए गीत बता द बबुआ लोगवा देत काहे गारी बता द बबुआ, भिखारी ठाकुर रचित जतसारी गीत डगरिया जोहत ना हो बीतत बाटे अठपहरिया हो डगरिया जोहत ना, पिया गइले कलकतवा ए सजनी, पटना से बैदा बुलाई दा, पनिया के जहाज से पलटनिया, कोयल बिना बगिया ना शोभे राजा और कहे तोसे सजना तोहरी सजनिया जैसे गीत गाकर धमाल मचाया।

कार्यक्रम में भोला वर्मा ने तबला पर, शशि भूषण झा ने की-बोर्ड पर, हरीभूषण झा ने ढोलक पर, मनोज कुमार यादव ने पैड पर और कुमार पारस ने बैंजो पर कलाकारों के साथ शानदार तरीके से संगत की। मंच संचालन रूपम त्रिविक्रम ने किया।

-ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर रिकॉर्ड दाम पर बिके, पडिक्कल-वॉर्नर को नहीं मिले खरीददार

जेद्दाह, 24 नवंबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दाह में पहले दिन की मेगा नीलामी समाप्त हो गई है। रविवार को उम्मीद के अनुरूप भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई। रविवार को कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें से 72 खिलाड़ियों के लिए 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि 12 खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा। अनसोल्ड खिलाड़ियों में प्रमुख रूप से देवदत्त पडिक्कल, जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी रहे, जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।

निलामी प्रक्रिया में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर हाथों हाथ बोली लगी और दोनों ही खिलाड़ी रिकॉर्ड दाम पर बिके। पहले श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस उस वक्त तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने गये। हालांकि, कुछ देर ही बाद ऋषभ पंत नीलामी में उतरे और उन्हें लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत इस तरह आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। पंत और श्रेयस ने इस मामले में पिछले साल बने मिचेल स्टार्क (25 करोड़) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

पंत और श्रेयस के अलावा पहले दिन वेंकटेश अय्यर पर भी बड़ी बोली लगी जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और केएल राहुल पर भी बड़ी बोली लगी। अर्शदीप और चहल को जहां 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा। वहीं, राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया। इस बीच, नेहाल वढेरा, सुयश शर्मा और अब्दुल समद जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसों की बरसात की और ये खिलाड़ी करोड़पति बने।

कैप्ड बल्लेबाजः

-हैरी ब्रूक का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

-एडेन मार्करम को लखनऊ ने उनके आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।

-डेवोन कॉन्वे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था।

-राहुल त्रिपाठी का आधार मूल्य 75 लाख रुपये था, सीएसके ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा।

-जैक फ्रेजर मैकगर्क के लिए पंजाब ने 5.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन दिल्ली ने उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया। मैकगर्क का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था।

कैप्ड ऑलराउंडरः

-हर्षल पटेल का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था, हैदराबाद ने उन्हें आठ करोड़ रुपये में खरीदा।

-रचिन रवींद्र चार करोड़ रुपये में सीएसके के हुए।

-रविचंद्रन अश्विन को सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

-वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वेंकटेश का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था।

-मार्कस स्टॉयनिस को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा

-मिचेल मार्श के लिए लखनऊ ने 3.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई।

-ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में लिया।

कैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाजः

-क्विंटन डिकॉक का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था, केकेआर ने उन्हें 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा।

-फिल सॉल्ट को आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

-केकेआर ने रहमानुल्लाह गुरबाज को उनके आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।

-सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा। ईशान का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था।

-आरसीबी ने जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा। जितेश का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये था।

कैप्ड तेज गेंदबाजः

-आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

-गुजरात टाइटंस ने प्रसिद्ध कृष्णा को 9.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

-आवेश खान को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 9.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

-केकेआर ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया को 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

-राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ रुपये खर्च कर टीम में लिया।

-सीएसके ने खलील अहमद के लिए 4.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर जीता।

-दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ उतरे टी. नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

-मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

कैप्ड स्पिनरः

-राजस्थान रॉयल्स ने महेश तीक्ष्णा को 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा।

-हैदराबाद ने राहुल चाहर को 3.20 करोड़ और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जांपा को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा।

-राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

-नूर अहमद के लिए चेन्नई को 10 करोड़ रुपये की राशि खर्चनी पड़ी।

अनकैप्ड बल्लेबाजः

-अर्थव तायडे को सनराइजर्स हैदराबाद को 30 लाख रुपये के आधार मूल्य में खरीदा।

-पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

-केकेआर ने अंगकृष रघुवंशी को तीन करोड़ रुपये में खरीदा।

-30 लाख रुपये के आधार मूल्य वाले करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा।

-हैदराबाद ने अभिनव मनोहर को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

अनकैप्ड ऑलराउंडरः

-निशांत सिंधू को गुजरात टाइटंस ने उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये में खरीदा।

-दिल्ली कैपिटल्स ने समीर रिजवी को 95 लाख रुपये में खरीदा।

-नमन धीर के आरटीएम के तहत मुंबने 5.25 करोड़ में खरीदा।

-अब्दुल समद को 4.20 करोड़ रुपये में लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल किया।

-हरप्रीत बरार को पंजाब किंग्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

-चेन्नई सुपर किंग्स ने विजय शंकर को 1.20 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा।

-महिपाल लोमरोर को गुजरात टाइटंस ने 1.70 करोड़ रुपये में लिया।

-आशुतोष शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा।

अनकैप्ड विकेटकीपरः

-अनकैप्ड विकेटकीपर के सेट में कुमार कुशाग्र को गुजरात ने 65 लाख रुपये में खरीदा।

-रॉबिन मिंज को मुंबई इंडियंस ने 65 लाख रुपये में खरीदा।

-अनुज रावत को गुजरात ने उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये में खरीदा।

-लखनऊ ने आर्यन जुयाल को उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

-विष्णु विनोद को पंजाब किंग्स ने 95 लाख रुपये में खरीदा।

अनकैप्ड तेज गेंदबाजः

-रसिख डार को आरसीबी ने छह करोड़ रुपये में खरीदा।

-आकाश मधवाल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा।

-मोहित शर्मा के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई और सफल रही।

-विजयकुमार विशाक को पंजाब किंग्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा।

-वैभव अरोड़ा को केकेआर ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा।

-यश ठाकुर को पंजाब किंग्स ने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा।

-सिमरजीत सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

अनकैप्ड स्पिन गेंदबाजः

-सुयश शर्मा को आरसीबी ने 2.60 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया।

-मुंबई इंडियंस ने कर्ण शर्मा को उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपये में खरीदा।

-मयंक मारकंडे को केकेआर ने उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये देकर खरीदा।

-कार्तिकेय सिंह को राजस्थान रॉयलस ने उनके 30 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा।

-मानव सुथार को गुजरात टाइटंस ने उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये में खरीदा।

टीमों की स्थितिः-

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पास कुल 12 खिलाड़ी हैं, जिसमें 04 विदेशी खिलाड़ी हैं। दूसरे दिन की निलामी के लिए उसके पास अभी 15 करोड़ 60 लाख की राशि बची है।

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के पास कुल 13 खिलाड़ी हैं, जिसमें 04 विदेशी खिलाड़ी हैं। दूसरे दिन की निलामी के लिए उसके पास अभी 13 करोड़ 80 लाख की राशि बची है।

गुजरात टाइटंस के पास अभी 14 खिलाड़ी हैं, जिसमें 03 विदेशी खिलाड़ी हैं। उसके पास अभी 17 करोड़ 50 लाख की राशि बची है।

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम में 05 विदेशी खिलाड़ियों के साथ कुल 13 खिलाड़ी हैं। अगले दिन की निलामी के लिए केकेआर के पास अभी 10 करोड़े 05 लाख की राशि शेष है।

लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) की टीम में 12 खिलाड़ी हैं, जिसमें 04 विदेशी प्लेयर हैं। उसके पास 14 करोड़ 85 लाख की राशि शेष है।

मुंबई इंडियंस (एमआई) ने पहले दिन सिर्फ एक खिलाड़ी पर बोली लगाई। ऐसे में उसके पास एक विदेश खिलाड़ी के साथ कुल 9 प्लैयर्स हैं। साथ ही 26 करोड़ 10 की राशि उसके पर्स में है।

पंजाब किंग्स के पास कुल 12 खिलाड़ी हैं, जिसमें 02 विदेशी खिलाड़ी शामिलल हैं। दूसरे दिन की निलामी के लिए उसके पास अभी 22 करोड़ 50 लाख रुपये हैं।

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टीम में 111 खिलाड़ी है, जिनमें 04 विदेश हैं। उसके पास अभी 17 करोड़ 35 लाख रुपये का पर्स बचा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पास 03 विदेशी खिलाड़ियों के साथ 09 प्लेयर्स हैं। इस फ्रेंचाइजी के पास अभी 30 करोड़ 65 लाख की राशि बची है।

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने भी 13 खिलाड़ियों को रखा हुआ है, जिससमें 04 विदेशी खिलाड़ी हैं। उसके पास 5 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि शेष है।

नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।

Read Also: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी:  पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया

यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखने के बाद, जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारत ने खेल पर पूरी तरह नियंत्रण बना लिया और ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए उन्हें 238 रनों पर ढेर कर श्रृंखला में बढ़त हासिल कर ली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद, भारत 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया 57.69 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया। भारत, जो पहले अंक तालिका में शीर्ष पर था, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 0-3 से हार के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया था।

तालिक में श्रीलंका 55.56 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड 54.55 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 54.17 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।