लायंस क्लब छपरा सारण ने राजेंद्र कॉलेज फील्ड में चलाया स्वच्छता अभियान

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा रविवार को सुबह दो घंटे स्वच्छता अभियान के तहत राजेंद्र कॉलेज फील्ड की सफाई की गई, जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बच्चे खेलने एवं आस पास के लोग सुबह में टहलने आते हैं।

यह अभियान लायंस क्लब के स्वच्छता के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन प्रमोद मिश्रा जी के नेतृत्व में चलाया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना आदि के तहत एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। वहीं अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से प्लास्टिक के कचड़ों को बिनकर उसे डिस्पोज करना हमारी प्राथमिकता है क्योंकि यह हमारे वातावरण और जानवरों के लिए बहुत हीं हानिकारक है। लायंस क्लब के द्वारा आगे भी सफाई अभियान शहर के पब्लिक प्लेस पर किया जाएगा।

मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार, सचिव शैलेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ ओ पी गुप्ता, डा मनोज कुमार वर्मा संकल्प, डा नागेन्द्र सिंह, पिंटू कुमार, नारायण पांडे, वासुदेव गुप्ता, आनंद अग्रहरी, अमरनाथ, लियो सुप्रीम आदि सदस्यगण मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया अखंड ज्योति लैब्स का शुभारंभ, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को साकार करने में जुटा है यह अस्पताल

अखंड ज्योति लैब्स का शुभारंभ: विजन 2030 के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

Chhapra : अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल ने अपने महत्वाकांक्षी विजन 2030 की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए, अखंड ज्योति लैब्स का शुभारंभ किया, जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के हाथों संपन्न हुआ। यह अत्याधुनिक नेत्र अनुसंधान प्रयोगशाला नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में शोध और साक्ष्य आधारित सेवाओं को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प है।

इस ऐतिहासिक अवसर पर, बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुख्य अतिथि के रूप में अखंड ज्योति के प्रयासों की सराहना की और कहा, “यह प्रयोगशाला बिहार के नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम करेगी और इसे पूरे देश में एक उदाहरण के रूप में देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार का आभार व्यक्त करता हूं, जो स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से राष्ट्र की सेवा को संकल्पित हैं। इनके द्वारा सुदूर देहात में 500 बेड का यह अस्पताल सराहनीय है, जिसका लाभ ना सिर्फ बिहार बल्कि दूसरे प्रदेशों के लोगों को भी मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आज मुझे इस अस्पताल में नए लैब के उद्घाटन का सौभाग्य मिला है। यहां यकीनन बेहतर परीक्षण होगा और यह अस्पताल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य समाज के सपने पर खड़ा उतरने का काम कर रहा है। साथ ही यहां आयुष्मान योजना का भी लाभ गरीबों को मिल रहा है।” उद्घाटन के उपरांत मंत्री ने इस क्षेत्र में आई सेंटर स्थापित करने का भी सुझाव दिया और कहा कि इसमें जो भी मदद की जरूरत होगी, उसके लिए बिहार सरकार तत्पर है।

आपको बता दें कि अखंड ज्योति लैब्स में मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, हिस्टोपैथोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री और हेमेटोलॉजी जैसी उन्नत परीक्षण सुविधाएँ उपलब्ध हैं। यह प्रयोगशाला नेत्र स्वास्थ्य में साक्ष्य आधारित उपचार को बढ़ावा देगी और विजन 2030 के तहत हर साल 50 शैक्षणिक शोध पत्र प्रकाशित करने की क्षमता विकसित करेगी।

पिछले सप्ताह अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल ने अपने ऐतिहासिक विजन 2030 की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य है बिहार को अंधता मुक्त बनाना और लाखों लोगों की आँखों की रोशनी लौटाना। उस अवसर पर गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की 50 फीट ऊँची जागृत प्रतिमा का अनावरण भी किया गया था।

अखंड ज्योति लैब्स विजन 2030 के उन लक्ष्यों को साकार करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी, जिनमें उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र स्वास्थ्य सेवाएँ, साक्ष्य आधारित उपचार और नेत्र अनुसंधान को बढ़ावा देना शामिल है।

अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के इस प्रयास का उद्देश्य न केवल बिहार के नेत्र स्वास्थ्य में सुधार लाना है, बल्कि इसे पूरे देश के लिए एक उदाहरण बनाना है। इस लैब के माध्यम से नेत्र स्वास्थ्य अनुसंधान को नई दिशा दी जाएगी और ग्रामीण बिहार को विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।

सारण खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

Chhapra: सारण फाउंडेशन द्वारा आयोजित सारण खेल महोत्सव का शुभारंभ आज राजेन्द्र स्टेडियम में इसके अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर के कर कमलों से शुरु हुआ।

इस अवसर पर छपरा और उत्तर प्रदेश के देवरिया के बीच पुरुष फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें छपरा की टीम ने देवरिया की टीम को 2-0 से हराया। छपरा की ओर से नाइजीरियाई खिलाड़ी बिल बोबो ने पहले हाफ में तथा मुन्ना ने दूसरे हाफ में गोल किया।

उद्घाटन के समय सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि फुटबॉल दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय खेल है और इस खेल के दीवानें आपको हर कहीं मिलेंगे। एक समय छपरा में भी इस खेल का काफी क्रेज था और इसका सबूत यहां उपस्थित बड़ी संख्या में उपस्थित पुराने खिलाड़ी हैं।

उन्होने छपरावासियों का आह्वान किया कि आप लोग इस महान खेल को इस जिले में पुनर्जीवित करें जिससे छपरा में एक खेल संस्कृति विकसित हो। इस महोत्सव का आयोजन इसी प्रयोजन की एक कड़ी है। मैच के समापन के बाद श्री सेंगर ने छपरा के पचास पुराने फुटबॉल के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान कई खिलाड़ी भावुक दिखे। चौदह दिन तक चलने वाले इस उत्सव में जिले और बाहर के एक हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर विवेक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, अनु सिंह , चरण दास, सुशील कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, मदन सिंह, सुनिल कुमार सिंह, सत्यानंद सिंह, मनोज कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, सीए अमित कुमार सहित हजारों की तादाद में खेल प्रेमी मौजूद थे।

शिक्षको ने सेवा के 25 वर्ष पूरे होने पर किया रजत जयन्ती समारोह का किया आयोजन

छपराः बिहार लोक सेवा आयोग से 1999 में चयनित हुए शिक्षकों ने अपनी सेवा के 25 वर्ष पूरे होने पर छपरा शहर के गुदरी बाजार स्थित मिलन पैलेस में मिलन समारोह का आयोजन किया.

समारोह के मुख्य अतिथि छपरा विधायक डा सी एन गुप्ता ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है. उन्होने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आपसभी के मेहनत व प्रयास से बिहार शिक्षा मे आगे बढ़ रहा है. शिक्षक से बिहार प्रशासनिक सेवा में आए और वर्तमान में सचिवालय में ग्रामीण कार्य विभाग मे कार्यरत जफरुद्दीन ने कहा कि आज अपने पुराने मित्रों के साथ वे तरो ताजा महसूस कर रहे हैं.

कार्यक्रम में शिक्षक से थावे में प्रखंड विकास पदाधिकारी बने अजय प्रकाश ने कहा कि आज अपने पुराने साथियों को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई है.

उन्होंने सभी को इसके लिए बधाई दिया. कार्यक्रम में शिक्षक नेता कमलेश्वर यादव. प्रा शि संघ सारण के महासचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह, लालबदन यादव, जदयू नेत्री कुसुम देवी, मंजीत तिवारी ने सभा को सम्बोधित किया.

संचालन प्रधानाध्यापक अरविंद पांडेय ने किया. कार्यक्रम में सभी शिक्षकों व प्रधानाध्यापको को स्मृति चिन्ह,शाल व गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. शिक्षक से प्रधानाध्यापक के लिए चयनित पांच शिक्षिकाओ को भी सम्मानित किया गया.कार्यक्रम मे विधायक डा सी एन गुप्ता व अन्य ने केक काटकर सभी शिक्षको को खिलाया.

मौके पर अखिलेश्वर कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, विनय तिवारी, विनोद तिवारी, नागेन्द्र कुमार मिश्रा, मंजूर आलम,अवधेश सिंह शम्स परवेज, मंजय कुमार भक्त, अरुण मिश्रा रश्मि रंजन, अनिता कुमारी, विनोद कुमार चौधरी, रामबली सहनी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह,अवधेश कुमार पांडेय,राकेश कुमार सिंह,अखिलेश सिंह,संजीव कुमार. गितेश गुंजन. जय किशोर सिंह,ओमप्रकाश, शैलेन्द्र राम, विन्देश्वर सिंह, संजय कुमार शर्मा, तनवीर अख्तर, प्रभात कुमार शर्मा, संजय कुमार सिंह, रविकांत प्रसाद सहित दो सौ शिक्षक उपस्थित थे.

अमनौर में छीनी गयी मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: विगत 29 सितंबर को अनमौर थानान्तर्गत ग्राम-अमनौर अगुआन स्थित मोटरसाईकिल सवार 03 अज्ञात अपराधियों के द्वारा साईकिल सवार एक युवक का मोबाईल झपट्टा मारकर छीन लेने की घटना कारित की गयी थी। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर अमनौर थाना कांड सं0-325/24, दिनांक-29.09.24, धारा-304(2) भा०न्या०सं० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

तकनीकि अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। इनके निशानदेही पर छीनी गयी 01 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।

➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. गोलु कुमार, पिता-श्याम बिहारी साह, ग्राम-बेलहरी, थाना-तरैया, जिला-सारण।

▶ जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-

1. छीनी गयी मोबाइल-01, मोटरसाईकिल-01

➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी :-

पु०अ०नि० कुन्दन कुमार थानाध्यक्ष अमनौर थाना, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मो० अख्तार खा, प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार, सिपाही-943 रवि राज रंजन एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

5500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

लखनऊ, 13 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री प्रयागराज में साधु संतों से भेंट कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह 5500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। अक्षयवट कारिडोर, हनुमान मंदिर कारिडोर, सरस्वती कूप कारिडोर, भरद्वाज आश्रम कारिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कारिडोर बनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।

स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इससे नदी में बिना उपचार वाले जल का गंगा नदी में पहुंचना पूरी तरह से रोक पाना सुनिश्चित होगा। वे पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करेंगे। इनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

दोहरीकरण को लेकर कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची…

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ 2025 को ध्यान में रखते उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फाफामऊ-उग्रसेनपुर खण्ड के मध्य दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्य पूर्ण किये जाने के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत रहेगा।

निरस्तीकरण

– गाजीपुर सिटी से 12 से 21 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

– प्रयागराज संगम से 12 से 21 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 11 से 20 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फाफामऊ, सराय चंडी, फुलपुर, उग्रसेनपुर, जंघई, सराय कंसराय, सुरियावां, मोढ़, भदोही, पारसीपुर, कपसेठी तथा सेवापुरी स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 16 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-जफराबाद-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मरियाँहू, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आज़मगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– छपरा से 12, 14, 17 एवं 19 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11059 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-जफराबाद-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव फूलपुर, जंघई, मरियाँहू, जफराबाद, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आज़मगढ़ तथा मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 13, 15, 16, 18 एवं 20 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-जफराबाद-शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव फूलपुर, जंघई, मरियाँहू, जफराबाद, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आज़मगढ़ तथा मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा।

नियंत्रण

– गाजीपुर सिटी से 15 एवं 17 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी स्टेशन से 120 मिनट नियंत्रित कर निर्धारित समय 19.30 बजे के स्थान पर 21.30 बजे चलाई जायेगी।

– बनारस से 14 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22970 बनारस-ओखा एक्सप्रेस बनारस स्टेशन से 120 मिनट नियंत्रित कर निर्धारित समय 21.45 बजे के स्थान पर 23.45 बजे चलाई जायेगी।

– ओखा से 12 एवं 19 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जं. पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

समीक्षा बैठक में आवास योजनाओं के तहत लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए ससमय आवास निर्माण पूर्ण कराने का मंत्री ने निदेश

Chhapra: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा गुरूवार को समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली योजना, जीविका इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की गयी ।

समीक्षा बैठक में आवास योजनाओं के तहत लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए ससमय आवास निर्माण पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।

वैसे लाभुक जिन्हें आवास बनाने हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है, उन्हें चिन्हित करते हुए मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता के तहत भूमि क्रय हेतु राशि उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत वैसे लाभुक जिनके द्वारा शौचालय का निर्माण करा लिया गया है, उनके खाते में 12000 रू की प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का निदेश दिया गया।

मनरेगा अंतर्गत शत प्रतिशत मानव दिवस सृजित करने तथा ससमय मजदूरों के खातों में मजदूरी का भुगतान करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निदेशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृत आवासों के तहत निर्मित कराये जा रहे आवास योजना के लाभुकों के खाता में मनरेगा से 90 दिन की मजदूरी का भुगतान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत सार्वजनिक कुंओ, तलाबों इत्यादि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए उनका सौन्दर्यीकरण कार्य कराने तथा सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता निर्माण कराने का निदेश दिया गया ।

जीविका के तहत परम्परागत रोजगार करने वाले व्यक्तियो का कलस्टर बनाकर उन्हे जीविका के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

उक्त समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, माननीय मंत्री के आप्त सचिव अखिलेश कुमार , कयूम अंसारी, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्व-नियोजन, सारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, जिला समन्वयक, जिला जल एवं स्वच्छता समिति सारण, जिला मिशन प्रबंधक, JJHM, सारण, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा उपस्थित थे ।

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की

जिलाधिकारी अमन समीर ने आज समाज कल्याण से संबंधित संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

Chhapra: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में जिला की रैंकिंग असंतोषप्रद पाई गई।एक सप्ताह के अंदर महिला पर्यवेक्षिकाओं को जिले के सभी संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रवार लक्ष्य निर्धारित कर सेविका-सहायिकाओं के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप उक्त योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उक्त योजना का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। साथ ही पूरे सप्ताह में प्रतिदिन केन्द्रवार सेविका-सहायिकाओं द्वारा प्राप्त आवेदनों की संख्या की महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से समीक्षा कराना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में राज्य में जिला का रैंक 28 वां रहने के परिप्रेक्ष्य में निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर आशा कार्यकर्ताओं से गर्भवती महिलाओं की सूची प्राप्त कर महिला पर्यवेक्षिकाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त प्राप्त डाटा के अनुसार महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से जिले के सभी संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रवार लक्ष्य निर्धारित कर सेविका-सहायिकाओं के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप उक्त योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। साथ ही पूरे सप्ताह में प्रतिदिन केन्द्रवार सेविका-सहायिकाओं द्वारा प्राप्त आवेदनों की संख्या की महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से समीक्षा कराना सुनिश्चित करें।

परवरिश योजना के तहत सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई को प्रखंड वार लक्ष्य निर्धारित कर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आंगनबाड़ी केंद्र वार लक्ष्य निर्धारित कर अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगी।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना/मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के संदर्भ में सभी पंचायत सचिव अपने पंचायत में अगले एक सप्ताह तक कैम्प लगाकर आवेदन सृजित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों की समीक्षा सुनिश्चित करेंगे।

UDID के संदर्भ में अद्यतन लंबित 3312 आवेदनों का निष्पादन अगले 15 दिनों के अंतर्गत सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से संबंधित लंबित सभी 250 आवेदनों का निष्पादन संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एक सप्ताह के अंतर्गत सुनिश्चित करेंगे।

कायाकल्प से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी ने व्यवस्था परिवर्तन में प्रस्तुत किया मॉडल

राज्यस्तरीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया मूल्यांकन

कायाकल्प योजना से स्वास्थ्य सेवाओं को किया गया सुदृढ़

दो सदस्यीय टीम ने सभी विभाग का किया असेस्मेंट

Chhapra:  कायाकल्प योजना, केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। कायाकल्प योजना का उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छ, सुरक्षित और उच्च मानकों के अनुरूप बनाना है। स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता व संक्रमण नियंत्रण संबंधी मानकों को मजबूती प्रदान करना है। जिले के स्वास्थ्य संस्थानों का कायाकल्प योजना के तहत प्रमाणित किया जाना है। इसी कड़ी में राज्यस्तरीय दो सदस्यी टीम ने मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया।

टीम में राज्य स्वास्थ्य समिति के भावना, यूनिसेफ से राजकमल शर्मा शामिल थे। टीम ने अस्पताल का साफ-सफाई व स्वच्छता संबंधी इंतजाम, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, संक्रमण नियंत्रण संबंधी उपाय व चिकित्सकीय उपकरणों के रख-रखाव संबंधी इंतजाम का बारिकी से मुआयना किया। दवा की उपलब्धता और रख-रखाव, टीकाकरण, प्रसव कक्ष, एएनसी रूम, पीएनसी रूम, ओपीडी , जांच घर का गहनता से जांच किया गया तथा चिकित्सकों और कर्मियों से टीम ने पूछताछ की। साथ हीं रजिस्टर और डक्यूमेंट की जांच की गयी। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने मुख्य रूप से तीन तरह की सुविधाओं पर फोकस किया है।

जिसके तहत स्वच्छता(हाईजीन), बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, हॉस्पिटल इंफेक्शन, मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का उत्तम व्यवहार , जिस पर अस्पताल प्रशासन को कार्य करना शामिल है। इस दौरान टीम के सदस्यों ने मौजूद चिकित्सकों, नर्स, एएनएम और सफाई कर्मचारियों से भी पूछताछ की। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार, बीएचएम राम मूर्ति, बीसीएम विवेक कुमार, बीएमएंडई, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन समेत अन्य चिकित्सक, नर्स, व कर्मी मौजूद थे।

मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मिल रही है गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा

मूल्यांकनकर्ता राजकमल शर्मा और भावना ने बताया कि मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की तुलना में व्यवस्था काफी अच्छी है। यहां पर मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं मिल रही है। यहां पर मरीजों के हर जरूरत को ख्याल रखा जा रहा है। छोटी-छोटी कमियां पायी गयी है जिसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है। कायाकल्प योजना के अंतर्गत अस्पतालों में स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, और अस्पताल संक्रमण नियंत्रण जैसे मानकों का पालन अनिवार्य है। इन मानकों के आधार पर अस्पतालों का मूल्यांकन किया जाता है, और अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना, और मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

मरीजों को मिल रही है सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने कहा, “कायाकल्प योजना से न केवल स्वास्थ्य संस्थानों की छवि में सुधार हो रहा है, बल्कि इससे मरीजों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं भी मिल रही हैं। सीएचसी मांझी इस अंकेक्षण में अपनी प्रतिबद्धता और तैयारियों के साथ खरा उतरेगा। हमारी प्राथमिकता है कि हर मरीज को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में इलाज मिले।” मांझी सीएचसी ने कायाकल्प योजना के तहत मरीजों को बेहतर सेवाएं देने और स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। अंकेक्षण टीम ने अस्पताल प्रशासन की तैयारियों की सराहना की और इसे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और सेवा गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 2015 में “कायाकल्प योजना” की शुरुआत की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी अस्पतालों को स्वच्छ, सुरक्षित और मरीजों के लिए अनुकूल बनाना है। इसमें संस्थानों का आकलन तीन चरणों में किया जाता है-आंतरिक मूल्यांकन, पियर असेसमेंट, और राज्यस्तरीय अंकेक्षण। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों को वित्तीय प्रोत्साहन और प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए जाते हैं।

कायाकल्प प्रमाणीकरण के लिए चाहिए 70 प्रतिशत अंक

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के अनुरूप निर्धारित मापदंड के आधार पर विकसित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम सामूहिक रूप से प्रयास कर रहा है।

दरअसल कायाकल्प कार्यक्रम के तहत अव्वल सेवा व सुविधा और व्यवस्था वाले अस्पताल को प्रथम स्थान पाने पर अस्पताल प्रबंधन को 1 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। द्वितीय स्थान आने पर 50 हजार रुपया मिलता है। तृतीय स्थान हासिल करने वाले स्वास्थ्य केंद्र को 35 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कायाकल्प योजना के अंतर्गत अस्पतालों में स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, और अस्पताल संक्रमण नियंत्रण जैसे मानकों का पालन अनिवार्य है। इन मानकों के आधार पर अस्पतालों का मूल्यांकन किया जाता है, और अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है।

महात्मा कामता सखी का 139वां जयंती समारोह धूमधाम से मना

Chhapra: देश के प्रथम राष्ट्पति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद के आध्यात्मिक गुरु एवं भोजपुरी जगत के सुप्रशिद्ध संत कवि 108 महात्मा कामता सखी जी का 139 वा जयंती समारोह स्थानीय श्री कामता सखी मठ छपरा मे महात्मा जी के पौत्र एवं शिष्य श्री बृजमोहन प्रशाद वर्मा के नेतृत्व मे उनके समाधि स्थल पर बड़े हीं धूम धाम से मनाई गई.

इस कार्यक्रम के सर्ब प्रथम हवन भजन आरती कर प्रसाद के रूप मे खीर पूरी एवं पान मिठाई का वितरण किया गया. ब्यास शंकर श्रीवास्तव द्वारा सोहर बधाईया एवं भजन के माध्यम से उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाल कर अभी भक्तो को मनमुग्ध कर दीये.

मोके पर राकेश वर्मा, श्रीप्रकाश वर्मा, मुकेश वर्मा, अमरेन्द्र वर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा, अंकुर श्रीवा स्तव, सरोज देवी, बिन्दू श्रीवास्तव, पुन्नी देवी, निलम देवी, रंजू देवी, दूर्गावती देवी, स्नेहा, आरूषी, प्रभात रंजन वर्मा, नरेंद्र सिंह, पंडित रविन्द्र देव गोस्वामी, विजय साह आदि भक्त शामिल हुए.

सम्मान सम्मान समारोह मे पुरस्कार पाकर गदगद हुए प्रतिभागी

जलालपुरः योगी बाबा क्विज क्लब के प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के प्रतिभागी पुरस्कार पाकर गदगद हो गए. कोपा स्थित गणेश विवाह भवन में रविवार को योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया के प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के विजयी प्रतिभागियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कक्षा सातवी आठवी वर्ग के प्रथम पुरस्कार विजेता सोनी कुमारी नवी दसवी के अनुष्का कुमारी व स्नातक वर्ग सतीश कुमार सहित 150 युवा प्रतिभागियोको पुरस्कृत किया.

कार्यक्रम में पांच शिक्षको सर्वश्री दिलीप कुमार सिंह,प्राचार्य शंकर दयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर,संजय कुमार सिंह खेल शिक्षक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मसरख, मिथिलेश सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनौता परसा, ज्ञानेश्वर पांडे उ उच्च विद्यालय बरुआ रघुनाथपुर सीवान,अंजनी कुमार उ म वि भीतभेरवां गोपालगंज को प्रमंडलीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. वही डोरीगंज निवासी व गंगा बचाओ अभियान के श्री राम तिवारी को कुंभज ऋषि सम्मान,सुश्री राजश्री तथा राम जानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार मिश्रा को पं महेन्द्र मिश्र कला सम्मान से सम्मानित किया गया.सांसद सिग्रीवाल व बजरंग दल के राहुल मेहता को बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सांसद सिग्रीवाल ने योगी बाबा क्विज क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से ग्रामीण युवाओ मे प्रतियोगी भावना बन रही है.आज क्विज क्लब के रजत जयन्ती कार्यक्रम पर प्रमंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा के सैकड़ो प्रतिभागी युवाओ को सम्मानित किया जा रहा है. क्विज क्लब से तैयारी कर सैकड़ो युवा नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं.यह अद्वितीय है. उन्होने इसे राज्यस्तरीय बनाने की कामना की.

कार्यक्रम में मीडिया के दो दर्जन पत्रकारों, छायाकारो व 20 शिक्षको को शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया. कार्यक्रम मे रामजानकी संगीत महाविद्यालय के कलाकारो ने पं विनोद मिश्र,चंदन सिंह मिंटू के नेतृत्व मे स्वागत गीत,भजन व पं महेन्द्र मिश्र के पूर्वी गीतो को प्रस्तुत किया.

इसके पहले खेल शिक्षक संजय सिंह, मनोज सिंह, विनय मिश्रा, शिक्षक नेत सुरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

संचालन अखिलेश्वर पांडेय व सुजीत दूबे ने किया. बताते चले कि सितम्बर मे सारण प्रमंडल के सारण, सिवान, गोपालगंज के बीस प्रखंडो मे प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की ग ई थी. जिसमे नौ हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लिए थे.

सम्मान समारोह के मौके पर पटना के मोटिवेशनल गुरु विनय कुमार मिश्रा, कोपा नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद माधुरी सिंह,हेमनारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल,अमरजीत सिंह,मंकेश्वर सिंह,भाजपा के जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, मनोज पांडेय,राजद नेता सुधांशु रंजन,शिक्षक नेता सुरेंद्र कुमार सिंह,राजेश तिवारी, डा राजेश पांडेय, आकाश तिवारी, धीरज तिवारी, मनोकामना सिंह, राकेश कुमार सिंह,मनोज सिंह,सुरभीत दत्त, संतोष बंटी धर्मेंद्र तिवारी, रामकुमार सिंह मणीन्द्र पांडेय, सिद्धेश्वर सिंह,इंसाफ अली, डा कमलेश्वर पांडेय, हीतेश सिंह,अखिलेश्वर सिंह गीतेश गुंजन जयकिशोर सिंह प्रिंस यादव बंटी गुप्ता प्रियेश तिवारी, अविनाश तिवारी चंदन तिवारी गुडिया तिवारी कविता तिवारी राजेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.