नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयनित हुए सत्येन आनंद

डेहरी आन सोन: बिहार में रोहतास जिले के डेहरी आन सोन शहर के सोन तटीय शिवपुरी कॉलोनी निवासी सत्येन आनंद उर्फ आनंद मौर्य छठवीं बार झारखंड की ओर से गोवा में 16से 23 मार्च तक आयोजित नेशन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा हजारीबाग बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से हजारीबाग में आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में सत्येन को रविवार शाम को स्टेट विनर घोषित किया गया।झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व आईजी दीपक वर्मा व झारखंड पुलिस एकेडमी के निदेशक आईजी शैलेंद्र कुमार ने सत्येन को शील्ड दे सम्मानित किया। वे अब छठवीं बार गोवा में 16 मार्च से आयोजित नेशनल टूर्नामेंट में वे हिस्सा लेंगे।

सत्येन आनंद के अनुसार अब नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे हैं ताकि झारखंड सहित बिहार का नाम रोशन कर सकूं । इनकी की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय उच्च विद्यालय में हुई ।उच्च शिक्षा वाराणसी स्थित सेंट्रल स्कूल व बीएचयू से हुई।जीवन के पांच बसंत पर कर चुके सत्येन को बचपन से ही बैडमिंटन का शौक है। इन्हें वोकल म्यूजिक में भी रुचि है।वे इस शहर के सिनेमा रोड में अपना स्पोर्ट्स की दुकान चलाते है। उन्होंने कहा कि बिहार में खुशी की बात है कि खेल के क्षेत्र में सुधार को प्रक्रिया जारी है।खेल विश्वविद्यालय और पंचायत स्तर तक खेल मैदान विकसित हो बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे है। हमारी मातृभूमि डेहरी खेल के क्षेत्र में उर्वरा रही है। उन्होंने बताया कि झारखंड की ओर से छठी बार नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा ।एक दर्जन से अधिक बार झारखंड के स्टेट विनर रहे है ।

श्रद्धालुओं की गहरी श्रद्धा और आस्था का प्रमाण है महाकुम्भ : अजय भट्ट

महाकुम्भ नगर:  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को सपरिवार संगम में पवित्र स्नान किया। इस अवसर पर उन्होंने महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं के उत्साह और आस्था की सराहना की।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए बधाई दी। अजय भट्ट ने कहा ‘यहां श्रद्धालुओं की अटूट आस्था देखने को मिल रही है। ‘यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी वे यहां बड़ी संख्या में आ रहे हैं। यह उनकी गहरी श्रद्धा और आस्था का प्रमाण है।

आधार-मतदाता कार्ड ही नागरिकता का प्रमाण, वह तो बांग्लादेशियों के पास भी है –हाईकोर्ट के जज का बड़ा बयान

कोलकाता:  आधार और मतदाता पहचान पत्र क्या भारतीय नागरिकता का प्रमाण हो सकता है? कलकत्ता हाईकोर्ट के जज ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यह सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ये पहचान पत्र तो बांग्लादेशी घुसपैठियों के पास भी होते हैं।

सोमवार को फर्जी पासपोर्ट मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति देबांशु बसाक की खंडपीठ ने यह टिप्पणी की। मामला पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के दुलाल शील और उनकी पत्नी स्वप्ना शील से जुड़ा है, जिन्हें एक साल पहले गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का आरोप है कि वे मूल रूप से बांग्लादेशी नागरिक हैं और फर्जी आधार और मतदाता कार्ड के जरिए भारत में रह रहे थे।

जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति बसाक ने कहा कि क्या आधार कार्ड और मतदाता कार्ड होने से कोई भारतीय नागरिक बन जाता है? इस तरह के फर्जी दस्तावेज हर बांग्लादेशी के पास मिल जाते हैं। कुछ तो खुद को भारतीय साबित करने के लिए टैक्स भी भरते हैं। उन्होंने अमेरिका में हो रही निर्वासन की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।

मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया कि आव्रजन विभाग से इस मामले में कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है, इसलिए यह साबित नहीं होता कि पासपोर्ट फर्जी है। उन्होंने 2019 के विदेशी पंजीकरण संशोधन अधिनियम की धारा-2 का हवाला देते हुए कहा कि जो लोग 2024 से पहले भारत में आए हैं, उन्हें नागरिक माना जाना चाहिए। इसी आधार पर दंपति के लिए जमानत की मांग की गई थी। हालांकि, अदालत इस तर्क से संतुष्ट नहीं हुई और बर्दवान के इस दंपति की जमानत याचिका खारिज कर दी।

बेंगलुरु के चिंतन शिविर में इस्पात क्षेत्र को मजबूत करने की सामूहिक प्रतिबद्धता जताई

नई दिल्ली:  इस्पात मंत्रालय ने बेंगलुरु के होटल ताज वेस्ट एंड में भारत के इस्पात क्षेत्र के भविष्य पर केंद्रित एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सीपीएसई के नेता प्रमुख उद्योग विषयों पर विचार-विमर्श करने और आगे की राह तैयार करने के लिए एकत्रित हुए।

इस कार्यक्रम में इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी वर्चुअली और इस्पात और भारी उद्योग राज्यमंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक और सीपीएसई प्रमुखों ने भी भाग लिया, जिससे उद्योग के विकास के प्रति एकीकृत दृष्टिकोण को बल मिला। उद्घाटन समारोह के बाद लौह अयस्क उपयोग, राष्ट्रीय इस्पात नीति 2025, विशेष इस्पात, तथा परिचालन दक्षता और लागत में कमी के लिए रणनीतियों पर महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए। आकर्षक चर्चाओं ने सभी उपस्थित लोगों की सक्रिय भागीदारी को संभव बनाया।

भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने राष्ट्रीय इस्पात नीति के लक्ष्यों के साथ तालमेल बिठाने पर जोर देते हुए कहा, “आइए हम 2030 तक 300 मीट्रिक टन इस्पात उत्पादन क्षमता प्राप्त करके आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम करें। इस्पात आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है और हमें घरेलू उत्पादन बढ़ाने, लौह अयस्क संसाधनों का अनुकूलन करने और प्रमुख क्षेत्रों के लिए विशेष इस्पात का उत्पादन करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”

संदीप पौंड्रिक ने उद्योग उत्कृष्टता, आत्म-चिंतन और निरंतर सीखने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह मंच परिचालन दक्षता बढ़ाने और नवाचार को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है, जिससे टिकाऊ और प्रभावशाली विकास सुनिश्चित होता है।”

इस आयोजन का एक मुख्य आकर्षण इंडिया स्टील 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ था, जो 24-26 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सीपीएसई के 35 युवा प्रबंधकों को भविष्य के उद्योग के नेताओं के रूप में पेश किया गया, जिन्हें दक्षता और लागत अनुकूलन को आगे बढ़ाने का काम सौंपा गया।

चिंतन शिविर का समापन सीपीएसई की ओर से वैश्विक स्तर पर भारत के इस्पात क्षेत्र को मजबूत करने की सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ हुआ। यह आयोजन हितधारकों को एकजुट करने, रणनीतिक चर्चाओं को बढ़ावा देने और एक लचीले और प्रतिस्पर्धी इस्पात उद्योग की नींव रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर साढ़े आठ लाख लूटने वाले पांच बदमाश मुठभेड़ में दबोचे गए

गाजियाबाद:  मुरादनगर कस्बा के बाहर गुरुवार की रात में व्यापारी व उसके मुनीम पर गोलियां चलाकर साढ़े आठ लाख रुपये लूटने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चली गोली से चार बदमाश घायल हो गए। बदमाशों का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

गुरुवार की रात में किराना व्यापारी सतीश चंद गर्ग और उनके मुनीम बब्लू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाश 8.50 लाख रुपये से भरा बैग लूट ले गए। जांघ में गोली लगने से बब्लू घायल हो गया था। घटना उस समय हुई जब व्यापारी अपना प्रतिष्ठान बंद करके घर जा रहे थे।

सतीश चंद गर्ग की दुकान मुख्य बाजार में है। थोड़ी दूरी पर ही घर है। दुकान बंद करके वह मुनीम के साथ घर जा रहे थे। सतीश चंद के मुताबिक वह जैसे ही मुरादनगर कस्बे के मोड़ पर पहुंचे, पास के खोखे से चार बदमाश नजदीक आ गए। खोखे पर खड़े बदमाश सिगरेट पी रहे थे। बदमाशों ने उनके सामने आते ही तमंचे निकाल लिए और मुनीम से बैग देने के लिए कहा। ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में साढ़े आठ लाख रुपये थे।

पुलिस ने लुट की घटना का महज 12घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। डीसीपी ग्रामीण एस एन तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना मुरादनगर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुरादनगर कस्बा की तरफ से आ रही दो मोटर साइकिल पर सवार छह युवकों को रोका। युवक गंगनहर पटरी की और भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया। जैसे ही पुलिस मोटरसाइकिल के पास पहुंची तो एक बदमाश ने पुलिस पर सीधा फायर कर दिया।

पुलिस ने भी जवाबी करवाई की। चार बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों में शारुख, अभिषेक जाटव, नदीम अल्वी, शिवांश हैं, जबकि पांचवें बदमाश ने अपना नाम हरीश उर्फ विशाल कश्यप बताया। बदमाशों को हिरासत में लिया गया और एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 690 रूपये नकद व 03 रोकड बही खाते के अलावा दो बाइक, तीन तमंचे बरामद किए हैं।

रांची के श्री महावीर मंदिर का वार्षिकोत्सव 21 फरवरी से, भव्य आयोजन की तैयारी

रांची:  बूटी स्थित श्री महावीर मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव 21 फरवरी से धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष श्रवण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष वार्षिकोत्सव भव्य रूप से आयोजित होगा।

उन्हाेंने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन 21 फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल होंगे। सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकलेगी। दोपहर एक बजे वेदी पूजन के बाद मंडप प्रवेश होगा। संध्या आरती के बाद खीर भोग का वितरण किया जाएगा।

22 फरवरी को मंडप परिक्रमा, मंडप पूजन और संध्या आरती के बाद खिचड़ी वितरण के साथ अखंड कीर्तन शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक किया जाएगा। 23 फरवरी को मंडप परिक्रमा, देव पूजन, रुद्राभिषेक, हवन, महाआरती, ब्राह्मण विदाई के बाद भव्य भंडारा किया जाएगा। शाम सात बजे से जगराता आयोजित की जायेगी।

मूवी रिव्यू : एतिहासिक पृष्ठिभूमि पर बनी फिल्म छावा रचेगी इतिहास

पिछले कई दिनों से जिस फिल्म ‘छावा’ का सभी को बेसब्री से इंतजार था, वह आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। शानदार अभिनय व संवाद के साथ विक्की कौशल का अद्भुत अभिनय और छत्रपति संभाजी महाराज का इतिहास इस फिल्म में रेखांकित किया गया है।

दमदार एतिहासिक पृष्ठिभूमि की कहानी

फिल्म की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज की माैत की खबर से होती है। जिससे औरंगजेब प्रसन्न होता है, लेकिन तभी शिवाजी की छावा आकर उसे चुनौती देती है। फिल्म में संभाजी महाराज के राज्याभिषेक से लेकर औरंगजेब के उनकाे कारावास देने तक की घटनाओं को तेजी से दिखाया गया है। निर्देशक ने इतनी लंबी अवधि और घटनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने में चुनौती का सामना किया है। फिल्म मध्य तक धीमी गति से आगे बढ़ती है, लेकिन उसके बाद ऐसा लगता है कि फिल्म एक बड़ी छलांग लगा रही है। यह फिल्म आपको संभाजी महाराज के समय में ले जाएगी। फिल्म के संवाद और कुछ दृश्य निश्चित रूप से दिल दहला देने वाले हैं। स्वाभाविक रूप से आपकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। फिल्म का मजबूत पक्ष यह है कि इसमें बहुत कम जगहों पर सिनेमाई स्वतंत्रता ली गई है। फिल्म में किसी भी तरह की अतिशयोक्ति नहीं है।

अभिनय से किरदाराें काे किया जीवंत

इस फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के चरित्र को इतनी प्रामाणिकता और गहराई के साथ निभाया है कि उन्होंने सचमुच इस भूमिका में अपना जीवंत बना दिया है। उनकी अदाकारी ने न केवल संभाजी महाराज की वीरता और संवेदनशीलता को जीवंत किया, बल्कि उन्होंने दर्शकों को उस युग में वापस ले जाने में भी सफलता पाई है। यह कहना बिल्कुल भी अतिशयोक्ति नहीं होगी कि विक्की कौशल न केवल दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं, बल्कि उन्होंने अपने शानदार अभिनय से इस किरदार को अमर कर दिया है। उनके भावनात्मक और शक्तिशाली प्रदर्शन ने फिल्म को और भी यादगार बना दिया है। फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका को इतनी गहराई और सजीवता से निभाया है कि यह प्रदर्शन दर्शकों के मन में अंकित हो जाने की पूरी संभावना है। उन्होंने औरंगजेब के तीखे व्यक्तित्व, चतुर रणनीतियों, और निर्दयी स्वभाव को इतनी बारीकी से प्रस्तुत किया है कि वह सिर्फ एक खलनायक नहीं, बल्कि एक जटिल और प्रभावशाली चरित्र के रूप में उभरते हैं। येसुबाई की भूमिका निभाने वाली रश्मिका मंदाना ने भी भूमिका के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश की है। फिल्म के माध्यम से संभाजी महाराज और येसुबाई के बीच संबंधों का एक अलग पक्ष देखने को मिलता है। इस फिल्म में कई मराठी कलाकार नजर आएंगे। सभी ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है।

बेतरीन निर्देशन

फिल्म ‘छावा’ को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है, जो पहले हिंदी मीडियम, लुका छिपी, और मिमी जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने इतिहास के एक महान योद्धा पर फिल्म बनाकर अपनी प्रतिभा को एक नए आयाम पर पहुंचाया है।

कर्णप्रिय म्यूजिक

फिल्म ‘छावा’ में एआर रहमान ने संगीत दिया है, जो फिल्म के माहौल और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के साथ सहज रूप से मेल खाता है। उनके म्यूजिक स्कोर में महाकाव्यात्मकता और भावनात्मक गहराई साफ झलकती है, लेकिन यह और भी प्रभावशाली हो सकता था।

फिल्म के नकारात्मक और सकारात्मक पक्ष

चूंकि फिल्म छावा का कथानक लंबा है, इसलिए कुछ घटनाओं का संदर्भ नहीं दिया गया है और फिल्म अंतराल के बाद तेजी से आगे बढ़ जाती है। इस फिल्म का सकारात्मक पक्ष यह है कि यह पहली बार है जब संभाजी महाराज पर इतनी भव्य फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म को देखने के बाद आप एक अनोखा अनुभव और भावुकता महसूस करेंगे। फिल्म की कहानी और कलाकाराें का अभिनय दमदार दिखा।

एसएसबी ने शिविर लगाकर जरूरतमंदों का किया स्वास्थ्य जांच,ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

अररिया: पुलवामा शहीद दिवस के मौके पर शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी 56वीं) वाहिनी की ओर से मुख्यालय में स्थित वाहिनी चिकित्सालय में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें एसएसबी के चिकित्सकों ने आम जरूरतमंद ग्रामीणों का मुफ्त इलाज और चिकित्सीय परामर्श के साथ दवाएं दी।कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के निर्देश पर आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एसएसबी के चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।कमांडेंट चिकित्सक डॉ एच.के.शिंदे एवं संयुक्त चिकित्सालय बथनाहा के चिकित्सक डॉ राकेश कुमार भारतीय ने चिकित्सीय परामर्श के साथ ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

चिकित्सकों के द्वारा विटामिन के प्रकार और उनकी शरीर में आवश्यकता के साथ श्रोत को लेकर लोगों को जागरूक किया।इसके अलावे ग्रामीणों से साफ सफाई और मोटे अनाज की उपयोगिता को लेकर भी जानकारी दी।मौके पर मरीजों का ब्लड प्रेशर,डायबिटीज टेस्ट भी किया गया।

पुलवामा शहीद दिवस पर एसएसबी जवानों ने जरूरतमंदों के लिए दिया रक्त

अररिया: पुलवामा शहीद दिवस के मौके पर लायंस क्लब फारबिसंज की ओर से शुक्रवार को एसएसबी के बथनाहा स्थित 56वीं बटालियन कैंप में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे दर्जनों एसएसबी के जवानों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया।एसएसबी की ओर से दान किए गए रक्त को फारबिसगंज स्थित लायंस ब्लड सेंटर में जरूरतमंदों के लिए जमा किया जायेगा।

एसएसबी कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम और लायंस क्लब ऑफ फारबिसगंज के चेयरपर्सन डॉ अजय कुमार सिंह के पहल पर रक्तदान शिविर लगाया गया।जिसमे बड़े उत्साह से एसएसबी जवानों ने रक्तदान के लिए सामने आए।चिकित्सकों के दल के द्वारा मेडिकल चेकअप के बाद रक्तदाताओं से रक्त लिया गया।मौके पर लायंस क्लब की ओर से रक्तवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।मौके पर लायंस क्लब ऑफ फारबिसगंज के अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल, चेयरपर्सन डॉ अजय कुमार सिंह,अरुण कुमार सिंह,अमित शर्मा,दीपक अग्रवाल,लक्ष्मण शर्मा समेत एसएसबी के अधिकारी और लायंस क्लब के सदस्य मौजूद थे।

आज का पंचांग
दिनांक 13/02/2025 गुरुवार
माघ शुक्लपक्ष प्रतिपदा
रात्रि 08:21 उपरांत द्वितीय
नक्षत्र मघा
रात्रि 07:35 उपरांत पूर्वाफाल्गुन
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि कर्क
सूर्योदय 06:26 सुबह
सूर्यास्त :05:42 संध्या
चंद्रोदय :06:27 सुबह
चंद्रास्त: 06:55 सुबह
ऋतू : शिशिर
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
शुभ 06:26 सुबह 07:50 सुबह,
रोग 07:50 सुबह 09:15 सुबह
उद्देग 09:15 सुबह 10:39 सुबह
चर 10:39 सुबह 12:04 सुबह
लाभ 12:04 सुबह 01:28 दोपहर
अमृत 01:28 दोपहर 02:53 दोपहर
काल 02:53 दोपहर 04:17 संध्या
शुभ 04:17 संध्या 05:42 संध्या
लगन : मकर
सुबह 06:28 उपरांत कुम्भ लगन
राहुकाल
दोपहर 01:28 से 02:53 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:41 से 12 :26 दोपहर
दिशाशूल दक्षिण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
राजकीय सहयोग मिलेगा। रुके कार्य पूर्ण होंगे। अध्यात्म में रुचि रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। राज्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में उचित लाभ हो सकेगा। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर केशरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
योजना फलीभूत होगी। घर-बाहर पूछ-परख बढ़ेगी। कार्यसिद्धि होगी। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आत्मविश्वास बढ़ने से व्यापारिक लाभ अधिक होने के योग हैं। यात्रा में सावधानी रखें। जल्दबाजी एवं लापरवाही से कार्य करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाएँ।
लकी नंबर 6 लकी कलर संतरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आर्थिक समस्या रह सकती है। नए कामों में सफलता मिलेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। खर्च का बोझ बढ़ेगा। चोट व दुर्घटना से बचें। लेन-देन में सावधानी रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विवाद न करें।
लकी नंबर 9 लकी कलर फिरोजा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। जोखिम न लें। आवास संबंधी समस्या रहेगी। रचनात्मक कामों का प्रतिफल मिलेगा। पूर्व में किए गए कार्यों का शुभ फल प्राप्त हो सकेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर आसमानी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मित्रों की मदद से महत्वपूर्ण कार्य पूरे होने के आसार हैं। साझेदारी में नए प्रस्ताव मिलेंगे। फालतू खर्च होगा। तनाव रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर सफेद

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। रोजगार में वृद्धि होगी। यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता बनी रहेगी। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखना चाहिए। श्रम अधिक करना होगा। आपके कार्यों की समाज एवं परिवार में आलोचना हो सकती है।
लकी नंबर 4 लकी कलर गुलाबी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
राजकीय सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। थकान रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद से बचें। नए कार्यों में लाभ होने की संभावना है। परिवार की तरक्की होगी। आपको अपने कर्म पर विश्वास रखते हुए कार्य करना चाहिए।
लकी नंबर 9 लकी कलर हरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
रोजगार में वृद्धि होगी। संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं। बड़ा लाभ होगा। जल्दबाजी न करें। प्रमाद से बचें। दूरदर्शिता एवं बुद्धिमानी से कई रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है। खर्चों में कमी करना होगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर संतरी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। दिन प्रतिकूल रह सकता है। सामाजिक स्तर में परिवर्तन एवं प्रतिष्ठा को लेकर चिंतित रहेंगे। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर गुलाबी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रुके कार्य पूर्ण होंगे। मेहनत सफल रहेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। बड़े लोगों से भेंट होगी, जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे।
लकी नंबर 3 लकी कलर लाल

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। अच्‍छी खबरें मिलेंगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा। आपकी बुद्धिमानी से समस्याओं का समाधान संभव है।
लकी नंबर 1 लकी कलर भुरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। दिन प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। रुका पैसा प्राप्त होने के योग हैं। शोक समाचार मिल सकता है। भागदौड़ अधिक होगी। थकान रहेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर हारा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

chhapra : सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक-12.02.25 को भगवानबाजार थाना पुलिस टीम द्वारा कांड सं0-76/25 आर्म्स एक्ट के अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांड के नामजद अभियुक्त छोटा ब्रहम्पुर के निवासी आशुतोष पाण्डेय, पिता निर्मल पाण्डेय, साकिन- छोटा ब्रहमपुर ब्राह्मण टोली, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण के घर में छुपे हुए हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आशुतोष पाण्डेय के घर पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया गया। छापामारी के क्रम में घर में मौजुद लोगो के द्वारा लाठी-डंडा एवं अन्य चीजों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया, जिसमें महिला सिपाही जख्मी हो गयी। पुलिस बल पर हमला एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में 06 अभियुक्तों के विरूद्ध भगवानबाजार थाना कांड सं0-78/25 दिनांक-12.02.25 धारा-126 (2) /115(2)/121(1)(2)/132/263(2)/351(2) (3)/352/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. आशुतोष पाण्डेय, पिता- निर्मल पाण्डेय, साकिन- छोटा ब्रहमपुर ब्राह्मण टोली, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-

पु०नि० सुभाष कुमार, थानाध्यक्ष भगवानबाजार थाना, पुअ०नि० सुधीर कुमार, पु०अ०नि० विद्यानंद ठाकुर, पु०अ०नि० देवचंद्र यादव, म०सि0/1403 ज्योति कुमारी, म०सि०/92 माया यादव, सि0/593 सुमंत कुमार सिंह एवं एस०आई०टी० ।

पुलिस ने परसा थानान्तर्गत हुए हत्या कांड का किया उद्‌भेदन, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

chhapra : सारण पुलिस ने परसा थानान्तर्गत हुए हत्या कांड का उद्‌भेदन कर  01 अभियुक्त को गिरफ्तारकर लिया है ।दिनांक 02.10.23 को परसा थानान्तर्गत गणीनाथ साह, पिता स्व० नायक साह को 02 अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में मृतक के परिजन के फर्द ब्यान के आधार पर परसा थाना कांड सं0- 329/23, दिनांक 02.10.23, धारा 302/34 भा०द० वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 

धीरज कुमार साह, पिता दिनेश साह, साकिन श्रीराम पुर, थाना परसा, जिला सारण।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

पु०अ०नि० सुनील कुमार, थानाध्यक्ष परसा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।