सांढा ढाला से खनुआ तक अतिक्रमण हटाने का डीएम ने दिया निर्देश
सांढा ढाला से खनुआ तक अतिक्रमण हटाने का डीएम ने दिया निर्देश
Chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा शुक्रवार दिनांक 21.02.2025 को नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर तथा कार्यपालक अभियंता, बुडको के साथ छपरा नगर निगम अंतर्गत 1450 मीटर भाग पर प्रारंभ किए गए खनुआ नाला निर्माण कार्य का सांढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर मौना सांढ़ा रोड होते हुए सरकारी बाजार तिनकोनिया तक स्थलीय निरीक्षण किया गया।
साथ ही नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को उक्त नाले के संपूर्ण क्षेत्र पर व्याप्त अतिक्रमण को अविलंब हटाने का निदेश दिया गया तथा नियमित रूप से भ्रमण कर भविष्य में अतिक्रमण न लगे इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया ताकि उक्त नाला निर्माण का कार्य त्वरित गति से कराया जा सके।
साथ ही नगर आयुक्त को छपरा नगर निगम अंतर्गत सभी छोटे बड़े नालों का अभी से साफ सफाई अभियान प्रारंभ करने का निदेश दिया गया ताकि इस बार मानसून में छपरा नगर क्षेत्र के किसी भी हिस्से में जल जमाव की समस्या उत्पन्न न होने पाए।

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
                        
                        
                        
                        
                        


                        
                        
                        
                        


                        

                        
                        
                        
                        


