सांढा ढाला से खनुआ तक अतिक्रमण हटाने का डीएम ने दिया निर्देश

Chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा शुक्रवार दिनांक 21.02.2025 को नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर तथा कार्यपालक अभियंता, बुडको के साथ छपरा नगर निगम अंतर्गत 1450 मीटर भाग पर प्रारंभ किए गए खनुआ नाला निर्माण कार्य का सांढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर मौना सांढ़ा रोड होते हुए सरकारी बाजार तिनकोनिया तक स्थलीय निरीक्षण किया गया।

साथ ही नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को उक्त नाले के संपूर्ण क्षेत्र पर व्याप्त अतिक्रमण को अविलंब हटाने का निदेश दिया गया तथा नियमित रूप से भ्रमण कर भविष्य में अतिक्रमण न लगे इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया ताकि उक्त नाला निर्माण का कार्य त्वरित गति से कराया जा सके।

साथ ही नगर आयुक्त को छपरा नगर निगम अंतर्गत सभी छोटे बड़े नालों का अभी से साफ सफाई अभियान प्रारंभ करने का निदेश दिया गया ताकि इस बार मानसून में छपरा नगर क्षेत्र के किसी भी हिस्से में जल जमाव की समस्या उत्पन्न न होने पाए।

सारण: मानपुर-गरखा रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण परियोजना को सीआरआईएफ (CRIF) योजना के अंतर्गत मंजूरी

Chhapra: मानपुर-गरखा रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण परियोजना को सीआरआईएफ (CRIF) योजना के अंतर्गत मंजूरी मिल गई है.

सारण जिले के मानपुर-गरखा रोड के पुनर्निर्माण और विस्तार को केन्द्रीय सड़क और अवसंरचना निधि (CRIF) योजना के अंतर्गत मंजूरी प्रदान की गई है। इस योजना के तहत कुल 7861.05 लाख रूपये की राशि स्वीकृति दी गई है।

मानपुर-गरखा रोड की चौड़ाई 7.00 मीटर से बढ़ाकर 10.00 मीटर की जाएगी, जिससे यातायात में सुधार होगा और यात्रियों को यात्रा करने में अधिक सुविधा मिलेगी।

इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्देश्य क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना और सारण जिले की कनेक्टिविटी में सुधार करना है। इस सड़क के विस्तारित होने से स्थानीय निवासियों, किसानों और व्यापारियों को बहुत लाभ मिलेगा।

समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 43 फरियादियों के समस्याओं की सुनवाई हुई

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा शुक्रवार दिनांक 21.02.25 को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 43 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई तथा तत्क्षण उक्त समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए। इनमें भूमि एवं राजस्व से संबंधित 27 आवेदन, पंचायतीराज से संबंधित 1 आवेदन, गृह विभाग से संबंधित 1 आवेदन, आपदा विभाग से संबंधित 2 आवेदन, परिवहन विभाग से संबंधित 2 आवेदन, शिक्षा विभाग से संबंधित 1 आवेदन, आइसीडीएस से संबंधित 1 आवेदन, विद्युत विभाग से संबंधित 2 आवेदन, समाज कल्याण से संबंधित 2 आवेदन तथा अन्य विभागों से संबंधित अन्य आवेदन दिये गए।

सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इन आवेदनों के निष्पादन हेतु त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया गया।

रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, यहां देखें सूची

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा तथा महाकुम्भ के परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज जं0 में शंटिंग एवं रिवर्सल से बचने के लिये कुछ गाड़ियों के आगे एवं पीछे दोनों तरफ लोको लगाये जायेंगे।

निरस्तीकरण

– सूरत से 19, 20 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– छपरा से 21, 22 एवं 23 फरवरी,2025 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दादर से 19 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– बलिया से 21 एवं 23 फरवरी,2025 को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दादर से 18 एवं 20 फरवरी,2025 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 20 एवं 22 फरवरी,2025 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दुर्ग से 19, 20 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– छपरा से 21, 22 एवं 23 फरवरी,2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 21 एवं 23 फरवरी,2025 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस 18 एवं 20 फरवरी,2025 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– छपरा से 20 एवं 22 फरवरी,2025 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस एवं सीतामढ़ी से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14006/14005 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सिकन्दराबाद एवं दानापुर से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 09.30 बजे पहुंचकर 09.35 बजे छूटेगी।

– जयनगर से 18 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02.30 बजे पहुंचकर 02.35 बजे छूटेगी।

– पुणे से 19 एवं 26 फरवरी,2025 को चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.50 बजे पहुंचकर 15.55 बजे छूटेगी।

– दरभंगा से 21 एवं 28 फरवरी,2025 को चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 06.40 बजे पहुंचकर 06.45 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीना-सागर-मानिकपुर-प्रयागराज जं0-जंघई-वाराणसी- के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-जौनपुर- वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।

– बलिया से 18 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-बीना के रास्ते चलाई जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-जंघई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0-जंघई के रास्ते चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 18 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जंघई-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।

– दिल्ली से 18, 19, 20 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 18, 19, 20 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 12506 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– बीकानेर से 19 फरवरी,2025 को चलने वाली 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 19 फरवरी,2025 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-बनारस-प्रयागराज जं0-सतना-कटनी मुड़वारा-बीना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-बीना के रास्ते चलाई जायेगी।

– जयनगर से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-औड़िहार-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-औड़िहार-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– भिवानी से 17 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14118 भिवानी-प्रयागराज जं0 एक्सप्रेस प्रयागराज जं0 के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन पर 09.40 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।

– प्रयागराज जं0 से 18 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14117 प्रयागराज जं0-भिवानी एक्सप्रेस प्रयागराज जं0 के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन से 18.20 बजे चलाई जायेगी।

– डा0 अम्बेडकर नगर से 18 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14115 डा0 अम्बेडकर नगर-प्रयागराज जं0 एक्सप्रेस प्रयागराज जं0 के स्थान पर खजुराहो स्टेशन पर 23.05 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।

– प्रयागराज जं0 से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14116 प्रयागराज जं0-डा0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस प्रयागराज जं0 के स्थान पर खजुराहो स्टेशन से 21.30 बजे चलाई जायेगी।

गांधी चौक एवं म्युनिसिपल चौक के बीच बुधवार से डबल डेकर का निर्माण कार्य होगा प्रारंभ

जिला प्रशासन एवं विभाग के प्रयास से माननीय न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक हटी

शीघ्र ही डबल डेकर का निर्माण कार्य होगा पूर्ण, इस सबंध में पुल निर्माण निगम को दिया गया स्पष्ट निदेश

Chhapra: छपरा शहर में डबल डेकर का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन डबल डेकर परियोजना का कार्य म्युनिसिपल चौक एवं गांधी चौक के बीच माननीय न्यायालय द्वारा लगाए गए रोक के कारण स्थगित था। जिला प्रशासन एवं विभाग के समेकित प्रयास से माननीय न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया गया है। इसलिए अब निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो सकेगा।

निर्माण एजेंसी पुल निर्माण निगम द्वारा म्युनिसिपल चौक एवं गांधी चौक के बीच के खंड में कल बुधवार से ही निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इस संबंध में निर्माण एजेंसी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है।

अब शीघ्र ही संपूर्ण डबल डेकर का निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा जिससे छपरा वासी लाभान्वित हो सकेंगे।

महाकुम्भ के पावन अवसर पर 19 फरवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे से 25 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

बनारस से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

1. 19 फरवरी, 2025 को 05109 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08.00 बजे चलाई जायेगी।

2. 19 फरवरी, 2025 को 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12.30 बजे चलाई जायेगी।

3. 19 फरवरी, 2025 को 07088 बनारस-मौला अलि मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 19.15 बजे चलाई जायेगी।

4. 19 फरवरी, 2025 को 09414 बनारस-साबरमती मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 19.30 बजे चलाई जायेगी।

5. 19 फरवरी, 2025 को 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20.30 बजे चलाई जायेगी।

छपरा से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

1. 19 फरवरी, 2025 को 05125 छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, छपरा से 10.05 बजे चलाई जायेगी।

2. 19 फरवरी, 2025 को 05129 छपरा-झूसी मेला विशेष गाड़ी, छपरा से 18.30 बजे चलाई जायेगी।

झूसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

1. 19 फरवरी, 2025 को 05003 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 07.45 बजे चलाई जायेगी।

2. 19 फरवरी, 2025 को 05149 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 11.15 बजे चलाई जायेगी।

3. 19 फरवरी, 2025 को 05110 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.45 बजे चलाई जायेगी।

4. 19 फरवरी, 2025 को 05151 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 15.15 बजे चलाई जायेगी।

5. 19 फरवरी, 2025 को 03412 झूसी-मालदा टाउन मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 19.15 बजे चलाई जायेगी।

प्रयागराज रामबाग से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

1. 19 फरवरी, 2025 को 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 07.00 बजे चलाई जायेगी।

2. 19 फरवरी, 2025 को 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे चलाई जायेगी।

गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

1. 19 फरवरी, 2025 को 05150 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 19.30 बजे चलाई जायेगी।

2. 19 फरवरी, 2025 को 05004 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जायेगी।

3. 19 फरवरी, 2025 को 05152 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 23.45 बजे चलाई जायेगी।

इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04111, 04112, 04113, 04114, 04120, 05101, 05102 एवं 05104 रिंग रेल चलाई जा रही हैं।

इसी प्रकार, 18 फरवरी, 2025 को 16.00 बजे तक पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 23 मेला विशेष गाड़ियाँ, 14 नियमित ट्रेन, 04 रिंग रेल एवं 09 लम्बी दूरी की ट्रेनों सहित कुल 50 ट्रेनें चलाई गईं।

मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।

मौलाना नईमुददिन का 43 वां उर्स 20 फरवरी को

उर्स-ए-नेमत पर जुटेंगे मुल्क के मशहूर ओलेमा व शायर-ए-इस्लाम 

मदरसा के कुल 26 पास आउट शागिर्दो की होगी दस्तारबंदी 

Chhapra: शहर के मर्कजी दीनी शिक्षण संस्थान के संस्थापक, इस्लामी धर्म गुरु, सम्पादक, लेखक और प्रकाशक अलहाज मौलाना नईमउद्दीन का 43 वां उर्स गुरुवार को मनाया जाएगा. उक्‍त बातें दारुल उलूम नईमिया जामा मस्जिद के सदर राहततुन नईम ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होने बताया कि नेमतुल ओलेमा उर्स की शुरुआत बुधवार को बाद नमाज फजिर करीम चक अवस्थित आवास नेमतकदा पर क़ुरआन की तीलावत और फतेहा ख्वानी से होगी. दोपहर में लंगर का तकसीम किया जाएगा. शाम चार बजे नेमत कदा से चादर पोशी का जलूस निकलेगा जो करीम चक, सरकारी बाज़ार, खनुआ, साहेब गंज होते हुए जामा मस्जिद के अहाते में स्थित मौलाना के मजार शरीफ पर पहुंचेगा. मजार पर चादर पोशी और गुल पोशी के बाद खसुसी दुआ का एहतमाम किया जाएगा.

रात में मुख्य कार्यक्रम का अयोजन होगा. जिसमें मुल्क के मशहूर प्रवाचक पीर-ए-तरीकत मौलाना ज्याउल मुजतबा कामिल मिसबाही, मौलाना कमरुज्जमा मिसबाही, मौलाना मनाजिर हुसैन, मुफ्ती शमशीर रजा आदि शामिल होंगे. जो अपनी तकरीर से जलसा को नूरानी बनाएंगे. जबकि शायर-ए-इस्लाम मौलाना सोहेल, मौलाना रहमत लतीफी, अरशद रजा बरकाती, हाफिज सलीम नाबीना, सैफ रजा वास्ती और अफजल हुसैन अपने कलाम से महफिल को गुलनार करेंगे. मौलाना नेसार अहमद मिस्बाही निजामत फरमाएंगे.

इस प्रोग्राम में मदरसा से शिक्षा पूरी करने वाले कुल नौ आलिम और 17 हाफिज हजरात की दस्तारबंदी (दीक्षांत) की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर जिलानी मोबिन, फैयाज आलम, मो वजीर, शहाब आलम, सलाउद्दीन अंसारी, इमाम जामा मस्जिद समेत मदरसा कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे.

शेखपुरा मे बेटी को परीक्षा दिलाकर लौट रहे दंपती को ट्रक ने कुचला डाला

शेखपुरा: शेखपुरा मे बेटी को परीक्षा दिलाकर लौट रहे दंपती को ट्रक ने कुचला डाला है। इस घटना में महिला की मौत हो गई है। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। यह पूरा मामला शेखपुरा का बताया जा रहा है।

शेखपुरा में भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति बुरी तरह घायल हो गया। यह यह हादसा उस वक्त हुआ जब पति-पत्नी दोनों अपनी बेटी को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने के लिए परीक्षा केंद्र पर छोड़कर लौट रहे थे। यह हादसा टाउन थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित इंदिरा सिनेमा हॉल के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, बरबीघा के नसीबचक मोहल्ला निवासी दिलीप साव अपनी पत्नी 45 वर्षीय रुक्मणी देवी के साथ तैलिक उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली अपनी बेटी को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने शेखपुरा के हुसैनाबाद आए थे। इस दौरान बेटी को परीक्षा केंद्र पर छोड़ने के बाद दोनों बाइक से परिजनों से मिलने शहर के बुधौली मोहल्ला जा रहे थे। तभी शेखपुरा शहर के बाइपास सड़क पर इंदिरा हॉल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया।

बताया जा रहा है कि, यह टक्कर इतनी भीषण थी कि रुक्मणी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिलीप साव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक और सह चालक ट्रक को सौ मीटर दूर छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लग गई है।  इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। इस घटना के बाद बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।

भारतीय Share Market में लगातार आठ दिनों की गिरावट के बाद वापसी

शेयर बाजार : सोमवार 17 फरवरी को बीएसई सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 57.65 अंकों (0.08%) की तेजी लेकर 75,996.86 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 ने भी 30.25 अंकों (0.13%) की बढ़त दर्ज कर 22,959.5 के स्तर पर दिन समाप्त किया। ब्रॉडर मार्केट्स भी दिन के नुकसान से उबरकर हरे निशान में बंद हुए।

टॉप गेनर्स:

अडानी एंटरप्राइजेज
बजाज फिनसर्व
इंडसइंड बैंक
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन
अडानी पोर्ट्स

टॉप लूजर्स:

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)
भारती एयरटेल
विप्रो
TCS
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
संकट में PSU बैंक और रियल एस्टेट सेक्टर!

निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने सोमवार को अपने 52-सप्ताह के नए निचले स्तर को छू लिया। लगातार विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली ने इन सेक्टर्स पर दबाव बनाए रखा। साल 2025 में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों से भारी निकासी की है। केवल फरवरी में ही FIIs ने ₹29,183 करोड़ की बिकवाली की, जिससे बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। पिछले एक महीने में निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने मुख्य सूचकांकों से खराब प्रदर्शन किया है।

बिहार में जमीन सर्वे पूरा करने की आखिरी डेट को आगे बढ़ा दिया गया

Patna: बिहार में जमीन सर्वे पूरा करने की आखिरी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है, लेकिन सर्वे का काम जारी है. सर्वे को लेकर रोज नयी जानकारी दी जा रही है. अब खानदानी या पारिवारिक संपत्ति को लेकर नियमों की जानकारी दी गयी है. वहीं, जमीन बदलने के मामले में भी नियमों की जानकारी दी गयी है. अगर आप अपनी पारिवारिक या खानदानी संपत्ति का खतियान बनाना चाह रहे हैं तो इसके लिए कई कागजातों की जरूरत होगी.

रजिस्टर्ड दस्तावेज जरूरी
जमीन सर्वे का काम देख रहे बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि खानदानी या पारिवारिक संपत्ति का अलग अलग खतियान बनाने के लिए बंटवारे का रजिस्टर्ड दस्तावेज जरूरी है. अगर बंटवारा मौखिक हुआ है या फिर ऐसे कागज पर हुआ है जो रजिस्टर्ड नहीं है तो उसका कोई वैल्यू नहीं होगा. ऐसी स्थिति में संयुक्त खतियान बनेगा. जिसमें साझा परिवार के सभी सदस्यों का नाम दर्ज होगा.

स्टांप पेपर पर भी दस्तावेज मान्य नहीं
Bihar Bhumi Survey के दौरान जमीन बदलने का मौखिक समझौता मान्य नहीं होगा. इसके लिए भी समझौते का रजिस्टर्ड दस्तावेज जरूरी है. अगर आपने स्टांप पेपर भी समझौता किया है लेकिन वह रजिस्टर्ड नहीं है तो वह भी मान्य नहीं होगा. जमीन बदलने का रजिस्टर्ड दस्तावेज है, तब ही संबंधित नाम से खतियान बनेगा. समझौता रजिस्टर्ड नहीं होने की स्थिति में मूल मालिक के नाम से ही खतियान बनाया जाएगा.

जमीन मालिकों को देने होंगे ये दस्तावेज
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ये स्पष्ट कर चुका है कि जमीन की रैयत के संबंध में स्व घोषणा के समय अपनी जमीन का रकबा, चौहद्दी, खेसरा की जानकारी, जमाबंदी यानी मालगुजारी रसीद की फोटो कॉपी, खतियान का नकल आदि दस्तावेज देना जरूरी है. अगर ऑनलाइन रसीद कट रही है तो वह रसीद भी देनी होगी.

मापी के दौरान रहना होगा मौजूद
कई ऐसे जमीन हैं, जिनका एरियल सर्वे में स्पष्ट नतीजा सामने नहीं आया है. सर्वे कार्यालय के पास एरियल सर्वे का जो नक्शा है, उसमें बगीचों के पास वाले कई प्लॉट्स को एक दिखाया गया है. ऐसे में सर्वे के दौरान अमीन स्थल पर मापी कर नक्शे में प्लॉट को अलग-अलग करेंगे. इस दौरान जमीन मालिक को जमीन पर रहना जरूरी होगा. बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि जमीन की मापी की जिम्मेदारी रैयतों यानि जमीन मालिक की होगी. उनकी स्व घोषणा के बाद सरकार के अमीन जमीन की मापी करेंगे. उस दौरान जमीन मालिक को दखल कब्जा की जानकारी देनी होगी. जमीन पर सही दखल कब्जा मिलने से सही खतियान बनाने में मदद मिलेगी. इसमें अगर कोई गड़बड़ी है तो रैयत को तीन बार अपील करने का मौका मिलेगा.

अलग होगा खेसरा नंबर
सभी कागजात की जांच और जमीन की मापी के बाद रैयत को नया खतियान मिलेगा. नए खतियान में खेसरा नंबर बदल जायेगा यानि पुराना खेसरा नंबर नहीं रहेगा. उन्हें अपने प्लॉट का नक्शा भी मिलेगा. किसी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में अपील करने का मौका दिया जाएगा. समस्या को ठीक कर अधिकारी प्रपत्र 12 जारी करेंगे. इसके बावजूद अगर सुधार नहीं होता है पर प्रपत्र 14 से अपील किया जा सकता है. जमीन का मालिक नहीं मिला तो सरकारी हो जायेगी प्रॉपर्टी सर्वे के दौरान ऐसी जमीन पायी जाती है जो जोत में हो और उससे संबंधित कोई कागजात नहीं है, ऐसे में जमीन के मूल मालिक की खोज होगी. सरकार की खोज में मूल मालिक के नहीं मिलने पर जमीन बिहार सरकार की घोषित की जा सकती है. सरकार के इस फरमान से सरकारी जमीन हड़पने वालों में हड़कंप मचा है. सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर पक्के औऱ कच्चे मकान बना लिये गये हैं. उन्हें सरकार अपने कब्जे में ले सकती है.

पश्चिम चंपारण में पत्नी संग पति टहलने निकला तभी अपराधियों ने चाकू से वार किया, फिर मारी गोली

बेतिया: बेतिया पुलिस जिला के नरकटियागंज में बिजली कार्यपालक की हथियार बंद अपराधियों ने चाकू व गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार की प्रातः की है।

जानकारी के अनुसार मृतक नरकटियागंज में ही कार्यपालक सहायक रूप में कार्यरत थे। आगे बताया गया है कि संजीव सोमवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ टहलने के लिए घर से निकले थे। स्थानीय कॉलेज गेट के पास दो बाइक पर सवार मुंह बांधे चार की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर कर पहले उसकी पत्नी का मुंह ढककर दूसरी तरफ धकेल दिया और कार्यपालक सहायक को पहले चाकू से गोदा उसके बाद सामने से गोली मारकर फरार हो गए।

पत्नी के चीखने चिल्लाने के पूर्व ही चारों अपराधी कॉलेज के दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गए। लोगो के सहयोग से अस्पताल पहुँचाया गया।जंहा इलाज के बाद उसे बेतिया लाया जा रहा था तभी रास्ते मे ही कार्यपालक सहायक ने दम तोड़ दिया।जीएमसीएच पहुचने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिन से पूछ ताछ जारी है।

पटना के 251 मंदिरों एक साथ शिव चर्चा से महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज

पटना:  आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव से पहले सोमवार को पुनाईचक, शास्त्री नगर, शेखपुरा, राजीव नगर, इंद्रपुरी, कुर्जी, दीघा, पाटलीपुत्र, मीठापुर, गर्दनीबाग, चितकोहरा, दानापुर, रुकनपुरा समेत शहर के 251 मंदिरों में एक समय पर शिव चर्चा का आयोजन किया गया। यहां देर शाम तक ढोल, झाल-मजीरे के साथ भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालु भी शिवभक्ति में डूबे नजर आए। देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े रहे। इसका लिंक श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति की ओर से जारी किया गया था।

मुख्य कार्यक्रम पुनाईचक स्थित राधाकृष्ण मंदिर में हुआ जिसमें राज्य सरकार की मंत्री रेणु देवी, अभिनंदन समिति के संयोजक सह विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, वैश्विक शिव शिष्य परिवार की अध्यक्ष लवली दीदी, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूनम दीदी, संजू दीदी और अंजू दीदी समेत सैकड़ों शिवभक्त शामिल हुए।

शिव चर्चा के दौरान कलाकारों की टोली ने किया तप इस कदर हुआ शिव पर असर… शिव नाम जपने की रात आई… जोगी भेष धरकर नंदी पर चढ़कर… मेरा भोला है भंडारी जैसे भजनों की प्रस्तुति से शिवभक्तों को भावविभोर कर दिया। आयोजन में महिला श्रद्धालुओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही। सभी अतिथियों को समिति की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. चौरसिया ने शिव चर्चा के संस्थापक व प्रणेता स्वामी हरिन्द्रानन्द जी (साहेब) को नागरिक सम्मान प्रदान करने का राज्य व केंद्र सरकार से आग्रह किया। उन्होंने सभी शिवभक्तों से 26 फरवरी को अपने-अपने इलाकों से निकलने वाली शोभा यात्राओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि सभी शोभा यात्राओं और झांकियों का अभिनंदन खाजपुरा शिव मंदिर परिसर में किया जाएगा।