नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को दो अलग-अलग अभियानों में 22 नक्सलियों के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सली मारे गए। मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में नक्सलवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के चलते वर्ष 2025 में अब तक 90 नक्सली मारे जा चुके हैं, 104 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 164 ने आत्मसमर्पण किया है। वर्ष 2024 में 290 नक्सलियों को न्यूट्रलाइज़ किया गया था, 1090 को गिरफ्तार किया गया और 881 ने आत्मसमर्पण किया था। अभी तक कुल 15 शीर्ष नक्सली नेताओं को न्यूट्रलाइज़ किया जा चुका है।

बयान में कहा गया है कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच नक्सली हिंसा की कुल 16,463 घटनाएं हुई थीं, जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में 2014 से 2024 के बीच नक्सली हिंसा की घटनाओं की संख्या 53 प्रतिशत घटकर 7,744 रह गई है। इसी प्रकार, सुरक्षाबल जवानों की मृत्यु की संख्या 1851 से 73 प्रतिशत घटकर 509 रह गई और नागरिकों की मृत्यु की संख्या 70 प्रतिशत की कमी के साथ 4766 से 1495 रह गई है।

मंत्रालय ने कहा है कि वर्ष 2014 तक कुल 66 फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन थे जबकि मोदी सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में इनकी संख्या बढ़कर 612 हो गई है। इसी प्रकार, 2014 में देश में 126 ज़िले नक्सल प्रभावित थे, लेकिन 2024 में ज़िलों की संख्या घटकर मात्र 12 रह गई है। पिछले 5 वर्षों में कुल 302 नए सुरक्षा कैंप और 68 नाइट लैंडिंग हेलीपैड्स बनाए गए हैं।

नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 21 से 23 मार्च तक कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित की गयी है। प्रतिनिधिसभा संघ की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई है। इसका आयोजन प्रतिवर्ष होता है। इस बार यह बैठक बेंगलुरु के चन्नेनहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र परिसर में आयोजित की जा रही है।

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बुधवार को बेंगलुरु में पत्रकार वार्ता में बताया कि बैठक में गत वर्ष 2024-25 का कार्यवृत्त रखा जाएगा तथा उस पर समीक्षात्मक चर्चा के साथ ही विशेष कार्यों का निवेदन भी होगा। आगामी विजयादशमी 2025 को संघ कार्य के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस निमित्त विजयादशमी (दशहरा) 2025 से 2026 तक संघ का शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा। बैठक में शताब्दी वर्ष के कार्य विस्तार की समीक्षा के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजन तथा अभियानों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक के बाद रानी अब्बक्का पर वक्तव्य जारी किया जाएगा। उनकी इस वर्ष 500वीं जयंती होगी।

बैठक में बांग्लादेश घटनाक्रम पर आगे की भूमिका और संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर कृतज्ञता एवं आगे की कार्य योजना से जुड़े दो प्रस्तावों पर विचार होगा। इसके साथ ही संघ की शाखाओं में अपेक्षित सामाजिक परिवर्तन के कार्यों सहित विशेष रूप से पंच परिवर्तन के प्रयासों पर चर्चा होगी। वर्तमान परिदृश्य के विश्लेषण एवं करणीय कार्यों की चर्चा भी बैठक में होगी।

अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख आंबेकर ने बताया कि बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले तथा सभी सह सरकार्यवाह एवं अन्य पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचित प्रतिनिधि, प्रांत एवं क्षेत्र स्तर के 1480 कार्यकर्ता अपेक्षित हैं। बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री एवं संगठन मंत्री भी अपेक्षित रहेंगे। इसमें मजदूर संघ, भारतीय जनता पार्टी, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिन्दू परिषद जैसे संगठन शामिल हैं।

नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री आयशा जुल्का ने कई फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों की लिस्ट में शामिल रहीं। उस समय फिल्म सेट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल बहुत सख्त नहीं थे। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में हैरान करने वाली घटना शेयर की। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘कुर्बान’ की शूटिंग के दौरान एक बेहद खतरनाक स्थिति में वह अपनी जान से हाथ धो सकती थीं, लेकिन सलमान खान ने सही समय पर आकर उनकी जान बचाई थी।

अभिनेत्री आयशा जुल्का ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह और सलमान रेलवे ट्रैक पर शूटिंग कर रहे थे। अचानक एक रेलगाड़ी तेज़ गति से उनकी ओर आने लगी। हालांकि, सलमान ने फुर्ती दिखाई और आयशा जुल्का को अपनी ओर खींच लिया। आयशा जुल्का ने विस्तार से बताया कि नब्बे के दशक में सेट पर वॉकी-टॉकी नहीं हुआ करते थे। ऐसी स्थितियों में लोग या तो ऊंची आवाज में निर्देश देते हैं या फिर आदेश देने के लिए हरी झंडा लहराते थे। आयशा के मुताबिक, वे दोनों इगतपुरी में रेलवे ट्रैक पर शूटिंग कर रहे थे। उन्हें बताया गया कि उस समय उस ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आएगी।

आयशा जुल्का ने आगे कहा, “मैं ट्रैक पर डांस कर रही थी और कैमरामैन ने कैमरा लगाया हुआ था, लेकिन मुझसे पहले सलमान को डांस करना था और जब सलमान का हिस्सा खत्म हुआ और मैं डांस करने आई तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन बहुत नजदीक आ गई थी, लेकिन सलमान ने मुझे तुरंत अपनी ओर खींच लिया और मेरी जान बचाई।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो, फिल्म ‘कुर्बान’ आयशा जुल्का की पहली हिंदी फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं। उन्होंने रियलिटी शो और ओटीटी में भी काम किया है।

पटना, 19 मार्च (हि.स.)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव लैंड फॉर जॉब घोटाले में बुधवार को सुबह बेटी मीसा भारती के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पटना स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां लालू यादव से ईडी की टीम पूछताछ की। यह पूछताछ कबीर चार घंटे तक चली। बीते दिन यानी मंगलवार को ईडी ने राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से पूछताछ की थी।

दरअसल, लैंड फॉर जॉब (जमीन के बदले नौकरी) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ की थी। पटना स्थित ईडी कार्यालय में दोनों से अलग-अलग कमरों में घंटों सवाल-जवाब किए गए। वहीं आज इस मामले में ईडी राजद सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ कर रही है। इससे पहले 20 जनवरी 2024 को दिल्ली और पटना की ईडी टीम ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से एक साथ पूछताछ की थी। उस दौरान लालू यादव से 50 से अधिक सवाल पूछे गए थे। लालू ने ज्यादातर सवालों का जवाब “हां” या “ना” में ही दिया था।

पूछताछ के दौरान वह कई बार नाराज भी हो गए थे। वहीं 30 जनवरी 2024 को तेजस्वी यादव से भी लगभग 10-11 घंटे तक पूछताछ की गई थी। लैंड फॉर जॉब घोटाले में ईडी की जांच जारी है। एजेंसी का दावा है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए कई लोगों को रेलवे में नौकरी देने के बदले उनसे जमीनें ली गई थीं।

पटना, 19 मार्च (हि.स.)। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से अखिलेश प्रसाद सिंह काे हटा दिया गया है। उनके स्थान पर राजेश कुमार काे बिहार कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के जनरल सेक्रेटरी व सांसद केसी वेनुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। राजेश कुमार दलित वर्ग से आते है और वे बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा से दाे बार विधायक रह चुके है।

अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी बधाई

राजेश कुमार को बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को उन्हें अपनी बधाई दी। उन्हाेंने सोशल मीडिया पर लिखे बधाई संदेश में कहा कि ‘कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व आदरणीय राहुल गांधी जी, मल्लिकार्जुन खड़गे जी, केसी वेणुगोपाल जी को मेरा धन्यवाद की आपने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा रखते हुए बिहार जैसे बड़े राज्य की कमान सौपी थी। मैं राजेश कुमार जी को बधाई देता हूं। आशा करता हूं कि आपके नेत्तृव में बिहार में कांग्रेस पार्टी एक नई ऊंचाई की बुलंदी तक जाएगी।’

आगामी विस चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने चुना दलित चेहरा

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार विधानसभा चुनाव से लगभग छह महीने पहले यह बदलाव किया है और एक दलित चेहरे पर अपना दांव खेला है। कांग्रेस का यह दांव पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने की तरफ भी इशारा करती है। जिस तरह से कन्हैया कुमार की यात्रा को समर्थन मिल रहा है। पार्टी को पूरी उम्मीद है कि दलित चेहरे के सहारे पिछले कई साल से पार्टी बिहार में अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पा सकती है। राजेश कुमार की पार्टी में स्वच्छ छवि रही है और गुटबाजी की राजनीति से खुद को अलग रखते हैं। यही कारण है कि पार्टी आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगाई है।

बिहार दिवस पर विद्यालयों में निकलेगी प्रभात फेरी

पूर्वी चंपारण:  जिले में आगामी 22 मार्च बिहार दिवस का भव्य आयोजन किया जायेगा।इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियो की बैठक हुई।

बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को बिहार दिवस के अवसर पर जिला के विद्यालयों में प्रभात फेरी निकालने एवं विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालय भवन को संजाया जायेगा। डीपीओ आईसीडीएस को शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कलेक्ट्रेट मुख्य भवन के सामने रंगोली बनवाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बिहार दिवस पर 22 मार्च को संध्या में मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में भव्य सांस्कृतिक आयोजन कराने का भी निर्णय लिया गया जिसमें स्कूली बच्चों के प्रदर्शन के साथ-साथ जिला के कुछ नामचीन कलाकारों का चयन कर उनका भी प्रदर्शन कराने का निर्देश दिया गया। 22 मार्च 1912 को बंगाल से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र प्रांत के रूप में अस्तित्व में आया था। इसी के उपलक्ष में प्रतिवर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन कराया जाता है।

एमजीसीयू में रसायन विज्ञान के अग्रिम क्षेत्रों पर होगा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

पूर्वी चंपारण:  महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में आगामी 19 एवं 20 मार्च 2025 को रसायन विज्ञान के अग्रिम क्षेत्रों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (ICFAC-2025) का आयोजन होगा,जिसमे रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम शोध, उभरते रुझान और वैज्ञानिक नवाचारों पर चर्चा की जायेगी।

सम्मेलन में विज्ञान जगत के ख्यातिप्राप्त अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक शिरकत करेगे।जिसमे जर्मनी के अर्लांगेन स्थित फ्रेडरिक अलेक्जेंडर यूनिवर्सिटी के प्रो. स्वेतलाना बी. त्सोगोएवा,अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित सिटी कॉलेज के प्रो. महेश के. लक्ष्मण प्रो. कौशिक मलिक यूनिवर्सिटी ऑफ जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीकाप्रो. सुरेन्द्र प्रसाद द यूनिवर्सिटी ऑफ द साउथ पैसिफिक (USP), सुवा, फिजी सहित कई ख्यातिनाम वैज्ञानिकों के नाम शामिल है।साथ इसमें देशभर से 25 से अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय वक्ता अपने अनुसंधान और विशेषज्ञता साझा करेंगे। इस सम्मेलन में 200 से अधिक शोधार्थियों एवं प्रतिभागियों की भी भागीदारी रहेगी।

सम्मेलन के अध्यक्ष एवं संयोजक, रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. देवदत्त चतुर्वेदी ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से हम वैश्विक वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को एक मंच प्रदान कर रहे हैं, जहाँ वे नवीनतम अनुसंधान पर विचार-विमर्श कर सकेंगे और रसायन विज्ञान के उभरते पहलुओं पर चर्चा करें। यह सम्मेलन विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और अनुसंधान सहयोग को प्रोत्साहित करेगा।

एमपीएल सीजन 2 के पहले मैच में विक्ट्री वाइपर्स ने फ्रेंड्स इलेवन को रोमांचक मैच में तीन रनों से किया पराजित

अररिया:  मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज की ओर से शैक्षणिक संस्थान पाठशाला स्कूल के मैदान में आयोजित मारवाड़ी प्रीमियर लीग सीजन 2 का शुभारम्भ सोमवार से हुआ।टूर्नामेंट का शुभारंभ बच्छराज राखेचा,कृष्णा गोयल और ललित केडिया ने बैटिंग बोलिंग कर किया। पहला मैच विक्ट्री वाइपर्स और फ्रेंड्स इलेवन के बीच खेला गया,जिसमें विक्ट्री वाइपर्स ने फ्रेंड्स इलेवन रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से पराजित किया।टॉस फ्रेंड्स इलेवन ने जीता और गेंदबाजी का निर्णय लिया।पहले ही ओवर में अंकित झावक ने घातक गेंदबाजी करते हुए विक्ट्री वाइपर्स के तीन विकेट लिए।हालांकि बाद में कप्तान बादल मुंद्रा ने 42 गेंदों पर 10 छक्के और 9 चौकों की बदौलत नाबाद 108 रनों की तूफानी पारी खेली।


राजीव कुमार धानुका ने भी अपनी टीम को 47 रनों का योगदान दिया और विक्ट्री वाइपर्स का स्कोर अपने पांच विकेट खोकर कुल 180 रन बने। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स इलेवन की टीम से मुकुल दुग्गड के 35 गेंदों पर 83 रन बनाए।आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी।लेकिन संयम सेठिया ने दो विकेट लेकर लिए और विक्ट्री वाइपर्स को रोमांचक जीत दिलाई।बादल मुंद्रा को 108 रन और दो विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मौके पर बछराज राखेचा, कृष्णा गोयल, ललित केडिया, अभिषेक कुमार केजरीवाल, दिनेश कुमार चौधरी, महेंद्र बैद, भास्कर मनोहोत, आज़ाद शत्रु अग्रवाल, मोती लाल शर्मा, अरविंद गोयल, पूनम पण्डिया, सुमित अग्रवाल, पप्पू फिटकरिवाला, अरुण खेमानी, सुषमा फिटकरीवाला आदि मौजूद थे।

विधान परिषद के बाहर राबड़ी देवी ने सरकार काे अपराध के मुद्दे पर घेरा

मंगलराज में क्याें हाे रही है दाराेगा-सिपाही की हत्या: राबड़ी देवी

पटना:  बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आज 10वें दिन की कार्यवाही के दाैरान विपक्ष ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर सदन के बाहर और भीतर सरकार को घेरा। विधान परिषद के मुख्य गेट के बाहर राजद नेताओं ने विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी की और अपराध के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया।

विधान परिषद में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि होली के दौरान राज्यभर में 22 लोगों की हत्या की गई है। दो दिन के भीतर 22 लोगों की हत्या कर दी गई है तो सोंच लिजिए कि हर महीने कितनी हत्या हाेती हाेगी। सरकार कहती हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो उन्हें बताना चाहिए कि सुशासन कहां है। छोटी-छोटी बेटियों की रेप के बाद हत्या कर दी जाती है। जब राज्य में दारोगा और सिपाही मारे जा रहे हैं तो आम जनता का हाल क्या होगा, हर कोई जान रहा है।

उन्हाेंने कहा कि सरकार ने जिन लोगों को सुरक्षा करने का जिम्मा दिया है उन्ही लोगों की हत्या हो रही है तो आम लोगों का भगवान ही मालिक है। कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं। बिहार में अब मंगलराज है, पहले जंगल राज था तो उसमें इस तरह का काम नहीं होता था। जंगलराज में दारोगा सिपाही नहीं मराता था लेकिन अब मंगलराज है और मंगलराज में दारोगा और सिपाही की हत्या हो रही है। सरकार काे जबा देना चाहिए।

छह सूत्री मांगो लेकर जदयू कार्यकर्ताओं का आमरण-अनशन

भागलपुर:  जिले के बिहपुर प्रखंड जदयू एसी/एसटी प्रकोष्ठ ने सोमवार से छह सूत्री मांगो लेकर बिहपुर प्रख्ंड मुख्यालय के समक्ष आमरण-अनशन शुरू किया। आमरण अनशन में प्रखंड अध्यक्ष विजय पासवान के साथ साथ राजनीति तांती, रामानंद पोद्दार, लतासो देवी, श्रीनंदन रविदास और प्रमिला देवी ने शामिल थे। वहीं प्रखंड के हरियो पंचायत के गोविंदपुर-मुसहरी और कहारपुर के कोसी कटाव पीड़ित व विस्थापितों के पुर्नवास कराने की मांग को बिहपुर विस विधायक ईं शैलेंद्र ने सोमवार को बिहार विस के सदन में सरकार और संबधित विभाग के मंत्री के समक्ष उठाया।

विधायक शैलेंद्र की मांग पर मंत्री की ओर से जल्द ही साकारात्मक पहल करने की बात कही गई, जिसके बात विधायक ने अनशन कर रहे जदयू नेताओं और कटाव विस्थापितों से फोन पर बात किया। नवगछिया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम के नेतृत्व में बिहपुर मंडल अध्यक्ष दिलीप महतो, परमानंद मंडल, कन्हैया झा आदि अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर उनका अनशन ताेड़वाया। मौके पर सिंटू और सदानंद मंडल समेत एनडीए के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

इस दौरान करीब सौ की संख्या में कटाव विस्थापित महादलित परिवार भी अनशन स्थल पर थे। इनकी मांग थी कि महादलित, दलित और अति पिछड़ा को पांच डिसमील जमीन देकर उनका पुर्नवास कराया जाय। गोविंदपुर:मुसहरी और कहारपुर के कोसी कटाव पीडितों को अविलंब जमीन दिया जाए। पीएम आवास योजना की सूची में गरीब व महादलित का नाम आगे किया जाय। प्रखंड में जीविका उमंग सीएलएफ कार्यालय के अध्यक्ष और सचिव समेत कोषाध्यक्ष को बदला जाय। जदयू के कार्यकर्ता से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अधिकारी शिष्टाचार से बात करें और सोनवर्षा दुमुंही चौक से लेकर बीरबन्ना चौक तक 14 नंबर सड़क को बनाया जाय।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के साथ विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के साथ विधि व्यवस्था की सोमवार शाम उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रही है।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाय। अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि आपराधिक घटनाओं के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाय और जांचोपरांत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। मुख्यमंत्री ने अपराध अनुसंधान के कार्यों में तेजी लाने और इसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन मुश्तैदी से कार्य करें।

file photo 

भारतीय रेल की वित्तीय स्थिति अच्छी, यात्रियों को दे रहे पहले से अधिक सब्सिडी: रेल मंत्री

नई दिल्ली:  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा के जवाब में भारतीय रेल की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल यात्रियों को किफायती किराए पर सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर अग्रणी स्थान हासिल कर रही है। जहां हमारे देश में रेलवे का किराया पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के रेल किराए से भी कम है, वहीं पश्चिमी देशों में रेल किराया तो भारत की अपेक्षा 10-20 गुना अधिक है।

रेल यात्रियों को दी जा रही सब्सिडी पर रेल मंत्री ने कहा कि अभी ट्रेन से प्रति किलोमीटर यात्रा की लागत ₹1.38 है, लेकिन यात्रियों से केवल 73 पैसे लिए जाते हैं, यानी 47% सब्सिडी दी जाती है। वित्त वर्ष 2022-23 में यात्रियों को ₹57,000 करोड़ की सब्सिडी दी गई, जो 2023-24 (प्रोविजनल फिगर) में बढ़कर करीब ₹60,000 करोड़ हो गई। हमारा लक्ष्य न्यूनतम किराए पर सुरक्षित और बेहतर सेवाएं देना है। रेल विद्युतीकरण के फायदों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि यात्रियों और कार्गो की बढ़ती संख्या के बावजूद ऊर्जा खर्च स्थिर है। भारतीय रेल 2025 में ‘Scope 1 नेट जीरो’ और 2030 तक ‘स्कोप 2 नेट जीरो’ हासिल करेगी। रेल मंत्री ने बताया कि बिहार के मढौरा कारखाने में बने लोकोमोटिव का निर्यात जल्द शुरू होगा। भारतीय रेल के पैसेंजर कोच मोज़ाम्बिक, बांग्लादेश और श्रीलंका को निर्यात किए जा रहे हैं, साथ ही लोकोमोटिव भी मोज़ाम्बिक, सेनेगल, श्रीलंका, म्यांमार और बांग्लादेश को निर्यात हो रहे हैं। बोगी के अंडर-फ्रेम यूनाइटेड किंगडम, सऊदी अरब, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया को और प्रपल्शन पार्ट्स फ्रांस, मैक्सिको, जर्मनी, स्पेन, रोमानिया और इटली को निर्यात किए जा रहे हैं।


उन्होंने बताया कि इस साल भारत में 1,400 लोकोमोटिव का उत्पादन हुआ, जो अमेरिका और यूरोप के संयुक्त उत्पादन से अधिक है। साथ ही, 2 लाख नए वैगन बेड़े में जोड़े गए हैं। 31 मार्च को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में भारतीय रेल 1.6 बिलियन टन कार्गो ढोकर दुनिया के टॉप 3 देशों में शामिल होगा, जिसमें चीन, अमेरिका और भारत होंगे। यह रेलवे की बढ़ती क्षमता और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। उन्होंने ऐलान किया कि रेल सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए 41,000 एलएचबी कोच तैयार किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में सभी आईसीएप कोच को एलएचबी में बदला जाएगा। लंबी रेल, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, फॉग सेफ्टी डिवाइस और ‘कवच’ सिस्टम तेजी से लागू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले रेलवे को ₹25,000 करोड़ का समर्थन मिलता था, जो अब बढ़कर ₹2.5 लाख करोड़ से अधिक हो गया है। इससे बुनियादी ढांचे में सुधार हुआ है। वहीं 50 नमो भारत ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है, जो कम दूरी की यात्रा के लिए एसी और नॉन-एसी विकल्पों के साथ है।

हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे लेकर रेल मंत्री ने सदन को बताया कि इस दुखद हादसे की जांच हाई-लेवल कमेटी कर रही है। सीसीटीवी फुटेज समेत सभी डेटा सुरक्षित रखा गया है, करीब 300 लोगों से बातचीत कर फैक्ट्स की जांच हो रही है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए 10 महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

रेल मंत्री ने कहा कि हमारा कमिटमेंट गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए है। यही वजह है कि जनरल कोचों की संख्या एसी कोचों की तुलना में ढ़ाई गुना अधिक बढ़ाई जा रही है। वर्तमान प्रोडक्शन प्लान के अनुसार 17 हजार नॉन-एसी कोचों के मैन्युफैक्चरिंग का प्रोग्राम है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल की वित्तीय स्थिति अच्छी है और इसमें लगातार सुधार के प्रयास जारी हैं। अब रेलवे का राजस्व करीब 2 लाख 78 हजार करोड़ रुपये है और 2 लाख 75 हजार करोड़ के खर्चे हैं। भारतीय रेल सभी बड़े खर्चे खुद के इनकम से कर रही है, जो कि रेलवे के बेहतर प्रदर्शन से संभव हुआ है। रेल मंत्री ने भरोसा दिलाया कि रेलवे भविष्य में और अधिक आधुनिक, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन प्रणाली के रूप में उभरेगा।