पत्रकारिता में सजग और जागरूक रहना जरूरी : राज्यपाल

जयपुर:  राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि पत्रकारिता में सजग और जागरूक रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में शब्द की संस्कृति जुड़ी होती है। इसे फिजूल में बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यों के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

राज्यपाल बागडे बुधवार को लोकमत समाचार समूह द्वारा आयोजित वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी और लोकमत के संस्थापक स्व. जवाहर लाल दरड़ा स्मृति लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्व. जवाहर लाल दरड़ा से जुड़ी पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों से जुड़ी यादें साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी विचारधारा के लिए नहीं लोगों के हित में, उनके लिए समाचार पत्र निकाला।

राज्यपाल ने कहा कि देश में संविधान निर्माण की शुरुआत अखंड हिंदुस्तान की सोच के साथ हुई थी। आजादी के बाद 26 नवंबर को राष्ट्रपति को जब संविधान सुपुर्द किया तब उसमें भारतीय संस्कृति से जुड़े 22 भागों के चित्र भी थे। पहला चित्र हड़प्पा से जुड़ा था। संविधान के चित्र बनाने वालों में जयपुर के कृपाल सिंह शेखावत भी थे।

विधान सभा अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी ने आजादी आंदोलन में पत्रकारिता की भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र हित में पत्रकारिता का विकास हो। उन्होंने कहा कि आज भी अच्छे पत्रकारों की समाज को जरूरत हैं। उन्होंने राजनीति और पत्रकारिता के संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि हर पक्ष सही दिशा में चले। “राष्ट्र प्रथम” की सोच के साथ पत्रकारिता आगे बढ़े। मूल्यों से जुड़ी रहेगी तभी पत्रकारिता दीर्घ समय तक जीवंतता बनाए रख सकेगी। उन्होंने अच्छे समाचारों, सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाते हुए पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यों के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकारिता के व्यावसायिकताकरण के साथ इसका स्तर गिरता चला गया। उन्होंने पत्रकारिता के जीवन मूल्यों पर कार्य करने पर जोर दिया।

लोकमत समूह के अध्यक्ष विजय दरड़ा ने कहा कि लोकमत समूह के संस्थापक स्व. जवाहर लाल दरड़ा प्रखर पत्रकार थे, इसलिए उनके नाम से पुरस्कार की पहल की गई। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता पुरस्कार के लिए चयन की ज्यूरी पत्रकारों की ही रहती है। उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बाबूजी ने कभी अपने संपादकीय में लिखा था कि केवल राजनीतिक स्वतंत्रता ही पर्याप्त नहीं है, जब तक गरीबी, भूख, शिक्षा और सांप्रदायिकता के संकट रहेंगे तब तक पूर्ण स्वतंत्रता नहीं मानी जा सकती। उन्होंने राज्यपाल के आदर्श व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि ईमानदारी और समय पाबंदी के साथ वह अनुशासन प्रिय राजनीतिज्ञ हैं।

लोकमत मीडिया के प्रधान संपादक और महाराष्ट्र के पूर्व उद्योग और शिक्षा मंत्री राजेंद्र दरड़ा ने लोकमत समाचार पत्र समूह की यात्रा और तेजी से हो रहे विस्तार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोकमत समूह के संस्थापक स्व जवाहर लाल दरड़ा के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि लोकमत स्वस्थ पत्रकारिता के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है।

उन्होंने राज्यपाल बागडे़ को किसान और आम जन का हितैषी बताते हुए कहा की महाराष्ट्र में प्यार से उन्हें नाना कहा जाता है। वह जमीन से जुड़े शुचिता वाले राजनीतिज्ञ हैं।

इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही ने बीज वक्तव्य में कहा कि पत्रकारिता तेजी से बदल रही है। उन्होंने कहा कि इस समय पीत पत्रकारिता का दौर चल रहा है। उन्होंने नगाड़ा और तूती पत्रकारिता की चर्चा करते हुए पत्रकारिता चुनौतियों के आलोक में मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया गठित करने की प्रस्तावना की।

समारोह में राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद छाबड़ा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में पुस्तकों की बड़ी भूमिका रही है। पत्रकारिता का मूल मंत्र भी पढ़ना, पढ़ना और पढ़ना हैं। इस अवसर पर लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार ज्यूरी के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा और आनंद चौधरी सहित पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

विश्व रंगमंच दिवस 2025 का थीम “रंगमंच और शांति की संस्कृति” है : कुंदन वर्मा

सहरसा: विश्व रंगमंच दिवस पर शशि सरोजिनी रंगमंच सेवा संस्थान सहरसा के नाट्य प्रशिक्षक, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म समानांतर के प्रोडक्शन नियंत्रक एवं वस्त्र डिजाइनर अभिनेता सह नाट्य निर्देशक कुन्दन वर्मा ने कहा कि रंगमंच दिवस कला के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और जश्न मनाने का दिन है। ऐसा करने के लिए, पिछले 6 दशकों से हर साल 27 मार्च को एक थीम का पालन किया जाता है।

विश्व रंगमंच दिवस 2025 का थीम “रंगमंच और शांति की संस्कृति” है। अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (आईटीआई) हर साल विश्व रंगमंच दिवस के लिए कोई विशेष थीम निर्धारित नहीं करता है। “रंगमंच और शांति की संस्कृति” थीम पर केंद्रित रहेगा। यह थीम कहानी कहने और प्रदर्शन की शक्ति के माध्यम से शांति और समझ को बढ़ावा देने में रंगमंच की भूमिका पर प्रकाश डालती है।

दुनियाभर में रंगमंच के महत्व को लोगों तक पहुंचाने और इसके प्रति लोगों में रुचि पैदा करने के मकसद से हर साल 27 मार्च को World Theatre Day मनाया जाता है। रंगमंच मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है बल्कि यह लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का भी बेहतरीन जरिया है।

भारतीय रंगमंच के तीन प्रकार विकसित हुए: शास्त्रीय काल, पारंपरिक काल और आधुनिक काल। हिन्दी रंगमंच से अभिप्राय हिन्दी और उसकी बोलियों के रंगमंच से है। हिन्दी रंगमंच की जड़ें रामलीला और रासलीला से आरम्भ होती हैं। हिंदी रंगमंच संस्कृत नाटक, लोक रंगमंच एवं पारसी रंगमंच की पृष्ठभूमि का आधार लेकर विकसित हुआ है। भरतमुनि ने नाट्यशास्त्र में ‘नाट्य’ शब्द का प्रयोग केवल नाटक के रूप में न करके व्यापक अर्थ में किया है।

मोतिहारी में 28 मार्च को होगा जाॅब कैंप का आयोजन

पूर्वी चंपारण: जिला नियोजनालय परिसर में आगामी 28 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे से एक दिवसीय जॉब कैंप सह

कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन होगा। कैम्प में मिडलैंड माइक्रो फिन लिमिटेड द्वारा फील्ड ऑफिसर के लिए योग्य अभ्यर्थियो का चयन किया जाएगा।इस पद के लिए योग्यता 12वीं पास एवं बाइक चलाने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता रखी गई है।साथ ही इसके लिए पुरूष अभ्यर्थियो की आयु सीमा 18-29 वर्ष निर्धारित है।


कार्यस्थल बिहार के पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण जिला होगा।फ्रेशर के लिए मानदेय 12000 इन-हैंड एवं अनुभवी के लिए 13000 से 18000 तक इन-हैंड निर्धारित किया गया है।इसके साथ ही उन्हे आवास,मेस, फ्यूल, इनसेंटिव,पीएफ,मेडिकल, बोनस, इंश्योरेंस, ग्रैजुएटी आदि प्रदान की जाएगी।इस पद के लिए 150 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये है।

अभ्यर्थी कैंप में अपना बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्र,आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियोजनालय परिसर में आयोजित रोजगार कैम्प में प्रातः 11:00 बजे उपस्थित हो सकते हैं।

बिहार विधान सभा में उठी लालू यादव काे भारत रत्न देने की मांग, सरकार ने किया खारिज

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमाे लालू यादव काे भारत रत्न देने की मांग से जुड़े प्रस्ताव काे सदन में ध्वनि मत से खारिज कर दिया गया। विधानसभा में राजद ने लालू यादव काे भारत रत्न देने की मांग उठाई थी।

राजद के मुकेश रौशन बुधवार को सदन में प्रस्ताव लाए कि लालू यादव को भारत रत्न देने हेतु बिहार सरकार केंद्र सरकार से सिफारिश करे। उनकी इस सिफारिश पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि प्रति वर्ष पद्म पुरस्कारों के साथ भारत रत्न देने की अनुशंसा की जाती है। लालू यादव को भारत रत्न देने का कोई विचार नहीं है।

विजय चौधरी ने मुकेश रौशन से अपना प्रस्ताव वापस लेने का अनुरोध भी किया, जिसे खारिज कर दिया। सदन में स्पष्ट रूप से कहा गया कि लालू यादव को भारत रत्न देने की सिफारिश से जुड़ा कोई प्रस्ताव नीतीश सरकार के पास नहीं है। उनके इस जवाब से सदन में मौजूद राजद के सदस्यों को बड़ा झटका लगा। हालांकि जब मुकेश रौशन ने प्रस्ताव वापस नहीं लिया तो विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने इस मुद्दे पर वोटिंग कराने की घोषणा की। इसके बाद संकल्प को ध्वनि मत से सदन में खारिज कर दिया गया।

नौकरी से हटाये जानें की खबर से मर्माहत बी पी एम नें की खुदकुशी

नालंदा: नालंदा जिलान्तर्गत हरनौत प्रखंड के शिक्षा विभाग के बीपीएम मनीष कुमार ने नौकरी से हटाये जाने की खबर से मर्माहत होकर आज बुधवार कि सुबह चार मंजिले छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना सें जिले में हडकंप मच गया। घटनाक्रम का खुलासा करते हुए भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, मीडिया प्रभारी मुन्ना कुमार पांडे एवं सोशल मीडिया अध्यक्ष उदय शंकर कुशवाहा ने बिहार शरीफ के सदर अस्पताल पहुंच कर बताया कि मनीष कुमार बहुत ही अच्छा काम करने वाले पदाधिकारी थे । विगत चार महीना से वेतन नहीं मिलने के कारण और अचानक से सभी बी पी एम को नौकरी से निष्कासन की खबर से वह काफी मर्माहत थे। कल शाम में भी उन्होंने सभी बीपीएम से बात किया था वह काफी डिप्रेशन में थे। इसी के कारण उन्होंने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली।

बताते चलें की नई शिक्षा नीति के तहत सन 2023 में उस समय के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने 3 साल प्लस 2 यानि पांच साल के अनुबंध पर पूरे प्रदेश में डीपीएम, बीपीएम, बीआरपी, एमडीएम, बीआरपी, एमटीएस एवं सभी प्रखंडों में दो दो जूनियर इंजीनियर की बहाली ली गई थी लेकिन अचानक से के के पाठक के तबादला हो जाने के बाद नए अपर मुख्य सचिव सिद्धार्थ के द्वारा बिना किसी सूचना के सभी जिलों के शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा यह निर्देश दिए की सभी बहाल पदाधिकारी को 31 मार्च के बाद से बर्खास्त किया जाता है।एक पदाधिकारी के आदेश से नौकरी दिया जाता है जिनकी समय सीमा पूरा होने के पहले दूसरे पदाधिकारी के द्वारा आकर उसे निष्कासन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। मृतक मनीष कुमार इन्हीं सब बातों को लेकर काफी परेशान रह रहे थे ,उन्हें होली का वेतन तक नहीं मिल पाया था जिससे वह काफी दुखी थे ।

मनीष कुमार के दो छोटे-छोटे बच्चे और परिवार आज अनाथ हो गए। इसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार की है। उन्होंने सरकार से इस तरह के आदेश को अविलंब निरस्त करने की मांग की है।उदय कुशवाहा ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से दिवंगत मनीष कुमार जो सरकारी कर्मचारी थे के परिजनों को सारी सरकारी सुविधा एवं 25 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है।

इसुआपुर में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर की गई बैठक

इसुआपुर: इसुआपुर बाजार स्थित महावीर मंदिर में मंगलवार की संध्या शारदानंद प्रसाद सोनी की अध्यक्षता सचिव अमरनाथ प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष दिलीप चौरसिया की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें रामनवमी की सफल आयोजन के लिये बिचार विमर्ष किया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी राम जन्मोत्सव को किस रूप में मनाया जाए.  इस पर सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे.

साथ ही राम जन्मोत्सव को किस तरह से धूमधाम से मनाई जाय इस पर रणनीति तैयार की गई. दिलीप चौरसिया ने बताया कि 6 अप्रैल को राम जन्मोत्सव पर बृहद शोभा यात्रा निकाला जाएगा . जिसमें राम-लक्ष्मण, माता सीता तथा हनुमान के साथ अन्य देवी देवताओं की जीवंत झांकी निकली जाएगी, जो हनुमान मंदिर से आरंभ होकर पूरे बाजार नगर क्षेत्र का भ्रमण करेगी.

भगवान राम का छठीहार 12 अप्रैल को मनाया जाएगा. दिन में संस्कृतिक कार्यक्रम तथा बृहद भंडारा का आयोजन किया जाएगा.वही रात्रि में दुगोला चैता का कार्यक्रम रखा गया है.

बैठक में मुख़्य रूप से शामिल अमरनाथ प्रसाद, जितेन्द्र सिंह कुशवाहा, ढोलन सिंह, वैद्य उपेंद्र भगत, राजेश सिंह कुशवाहा, महादेव साह, राजाबाबू साह,अर्जुन सिंह, नागेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, श्री भगवान, मुन्ना तथा अन्य थे.

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काउ एवं भ्रामक खबरें फैलाने वाले चैनल, प्रोफाईल के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।  पुलिस ने 11 सोशल मीडिया प्रोफाईल, पेज एवं कुछ अज्ञात चैनलों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि दिनांक-25.03.25 को सारण साइबर थाना को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह देखा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना वैध लाइसेंस दस्तावेज के स्वघोषित कतिपय सोशल मीडिया एवं फेसबुक के संचालकों द्वारा पोस्ट वायरल किया जा रहा है, जिसमें भ्रामक, एक पक्षीय एवं खबरों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है एवं फेक न्यूज एवं झुठी बातें कही जा रही है।

उन्होंने बताया कि इन मीडिया चैनल के फैलाये हुए झूठी खबरों से लोक शान्ति एवं कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती उत्पन्न हो रही है, इससे समाज में अराजकता एवं अव्यवस्था उत्पन्न हो सकती है और समाजिक शांति भंग हो सकती है। इस संबंध में 11 सोशल मीडिया प्रोफाइल / पेज एवं कुछ अज्ञात चैनलों पर साइबर थाना कांड सं0- 85/25, दिनांक-25.03.25, धारा 353 (1) (बी), 352(2) बीएनएस एवं 67 आइटी एक्ट दर्ज किया गया है।

Chhapra/Rivelganj: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज पर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मिशन परिवार विकास पखवाड़ा का आयोजित किया जा रहा है। 17 मार्च से शुरू हुआ पखवाड़ा 29 मार्च तक संचालित होगा।

पखवाड़ा की सफलता को लेकर मंगलवार को सीएचसी परिसर में परिवार विकास मेला का आयोजन किया गया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, बीडीओ नितेष कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, प्रबंधक संजीव कुमार, बीसीएम रितु कुमारी, अकाउंटेंट श्वेता कुमारी, बीएमएनइ प्रियंका कुमारी आदि लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस दौरान प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा कि छोटा परिवार सुखी जीवन का आधार होता है। जानकारी व जागरुकता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिए मैं और रिविलगंज के जनप्रतिनिधि हमेशा तैयार है।

उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है.वही बीडीओ नितेश कुमार सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन न सिर्फ जनसंख्या नियंत्रण का साधन है, बल्कि सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं उत्तम स्वास्थ्य का एक माध्यम है. प्रत्येक आशा एवं अन्य कर्मियों द्वारा लाइन लिस्ट करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं इच्छुक लाभार्थी सहित 17 से 29 मार्च तक सभी लाभार्थी को सेवा प्रदान किया जायेगा.

परिवार नियोजन-छोटा परिवार खुशहाल परिवार, परिवार नियोजन स्वस्थ और कुशल समाज का निर्माण का एक आधार है. जिसमें लोगों के आर्थिक विकास के साथ-साथ शैक्षिक विकास, सामाजिक विकास एवं स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहे है। उन्होंने प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रतिष्ठित लोगों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की।।

Chhapra: एसटीएफ टीम एवं भेल्दी थाना के संयुक्त अभियान में भेल्दी थानान्तर्गत अवैध हथियार सप्लायर अंतर जिला गिरोह के एक सदस्य को 95 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि दिनांक-25.03.25 को भेल्दी थाना को विशेष कार्यबल बिहार, पटना के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधी अवैध अग्नेयास्त्र लेकर कटसा बाजार से गरखा की तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना द्वारा एक टीम गठित कर उक्त अपराधी को पकड़ने हेतु थाना से प्रस्थान किया। 

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जब थाना टीम एनएच-722 के पास पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने का प्रयास किया, जिसे पीछा कर ग्राम सरायबक्स बंद पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति एवं मोटरसाइकिल की विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति के पास से 15 जिन्दा कारतूस एवं मोटरसाइकिल से 80 जिन्दा कारतूस एवं 1,69,500 रू बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से बरामद रूपये एवं कारतूस के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया गया कि यह कारतूस बाहर से लाकर तौसिफ अंसारी उर्फ अप्पू को बेचते हैं।

इस संबंध में पकड़े गए अभियुक्त भैरव त्रिपाठी उर्फ रवि कुमार, सा०-अहियारपुर, थाना-साहेबगंज,जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर भेल्दी थाना कांड सं0-80/25, दिनांक-25.03.25. धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतू अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में भी कई कांडों में शामिल रहा है और उसका आपराधिक इतिहास है। जिनमें मुजफ्फरपुर जिला के ब्रहमपुरा, सदर और मिठनपुरा थाना में आधा दर्जन कांड दर्ज हैं। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 95 जिन्दा कारतूस, 1,69,500 रू.  नगद राशि, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया गया है।

 

चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां तेज, इस बार दस दिन पहले शुरू हो रही यात्रा

देहरादून:  पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दस दिन पहले यानी 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। सरकार चारधाम यात्रा के लिए हर स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुखवा और हर्षिल आने के बाद से यात्रा को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है। यात्रा को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु के पंजीकरण करा रहे हैं। ऐसे में सरकार भीड़ प्रबंधन को भी ध्यान में रखते हुए तैयारी कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है। उत्तराखंड की यात्रा व्यवस्था ने देश-विदेश के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है और उनका भरोसा बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने चारधाम यात्रा का भरपूर प्रमोशन किया है। हम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा और पर्यटन स्थल हर्षिल के दौरे से यात्रा के लिए जबरदस्त माहौल तैयार हुआ है। प्रधानमंत्री छह मार्च को उत्तराखंड आए थे। ऐसा पहली बार हुआ, जब चारधाम यात्रा शुरू होने से कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री का उत्तराखंड आना हुआ। भले ही औपचारिक कार्यक्रम शीतकालीन यात्रा को लेकर था, लेकिन प्रधानमंत्री ने चार धाम यात्रा की भी भरपूर ब्रांडिंग की। देश को यह तक बतलाया कि पिछले दस वर्षों में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कितना बड़ा अंतर आ गया है।

इस बार ज्यादा दिन चलेगी चारधाम यात्रा

वर्ष 2024 में चार धाम यात्रा का शुभारंभ दस मई को हुआ था। इस बार इसकी शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है। वर्ष 2023 में यात्रा 22 अप्रैल को शुरू हो गई थी और रिकॉर्ड 56,18497 यात्री उत्तराखंड पहुंचे थे। वर्ष 2024 में कम दिन मिलने और प्राकृतिक आपदा की घटनाओं के बावजूद यात्री संख्या के आंकडे़ ने सबको चौंका दिया था। उस वर्ष यात्रा में कुल 48,04215 यात्री उत्तराखंड पहुंचे थे।

कब कहां के कपाट खुलेंगे

– 30 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम

– 02 मई को केदारनाथ धाम

– 04 मई को बदरीनाथ धाम

ईद से पहले भाजपा गरीब मुस्लिम परिवार को देगी “सौगात-ए-मोदी” का उपहार

नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ईद से पहले देश भर में 32 लाख वंचित मुसलमानों को विशेष किट वितरित करने के उद्देश्य से अपना “सौगात-ए-मोदी” अभियान शुरू करने जा रहा है।

मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन से शुरू होने जा रही इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब मुस्लिम परिवार बिना किसी कठिनाई के त्योहार मना सकें। अभियान के तहत, 32,000 अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए देश भर की 32,000 मस्जिदों के साथ सहयोग करेंगे।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि रमजान के पवित्र महीने और ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर, नौरोज़ और भारतीय नववर्ष जैसे आगामी अवसरों पर अल्पसंख्यक मोर्चा “सौगात-ए-मोदी” अभियान के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर ईद मिलन समारोह भी आयोजित किए जाएंगे।

सौगात-ए-मोदी’ ईद किट पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी का विकास एजेंडा कभी भी वोटों के लिए नहीं रहा है। पिछले ग्यारह सालों में उन्होंने समाज के आखिरी पायदान पर खड़े लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है। विकास के मामले में उन्होंने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। यहां तक ​​कि जो लोग मोदी को वोट देने से कतराते हैं, वे भी इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि उन्होंने अपने वादे पूरे किए हैं।

सौगात-ए-मोदी किट के जरिए गरीब मुसलमानों को जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा। इस किट में सेवइयां, आटा, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी जैसे खाने के सामान के साथ कपड़े भी होंगे।

राज्यसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक पेश

नई दिल्ली:  गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक-2024 पेश किया। यह विधेयक लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है।

विधेयक का उद्देश्य आपदा की स्थिति में होने वाली जनहानि को शून्य करना है। विधेयक में केन्द्र, राज्य और जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन से जुड़ी भूमिका और कार्य में एकरूपता लाने का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद से आपदा प्रबंधन की क्षमता लगातार बढ़ी है और इससे होने वाले नुकसान में काफी कमी आई है।

आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 को पिछले साल 01 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था। विधेयक आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में संशोधन करता है। अधिनियम में एनडीएमए और एसडीएमए को उनके कार्यों के निष्पादन में सहायता करने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यकारी समिति और एक राज्य कार्यकारी समिति के गठन का प्रावधान है।