बिहारः मुजफ्फरपुर में आग में झुलसकर 4 बच्चों सहित 5 की मौत

पटना:  बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत रामपुर मनी गांव में बुधवार एक दलित बस्ती में आग लग गई। इस हादसे में 4 बच्चे समेत 5 लोगों की झुलस कर मौत हो गई।

जिलाधिकारी डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में सकरा प्रखंड क्षेत्र के बरियापुर थाना क्षेत्र के रामपुरमणि गांव में आग में झुलसने से 4 बच्चों सहित 5 की मौत हो गई है। अंचलाधिकारी को अभिलंब घटनास्थल पर भेजा गया है। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी मौके पर कैंप कर रहे हैं। परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।

डीएम ने बताया कि गांव के गोलक पासवान के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक तेज हवा की वजह से आग काफी तेजी से फैल गई। आग की लपेटें ज्यादा तेज थी, जिसकी वजह से बच्चे निकल नहीं पाए। मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा और 2 दिनों तक लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई है।

नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
• माता को पोषण और छह माह तक स्तनपान के प्रति किया जा रहा है जागरूक
• जिले में मनाया जा रहा है पोषण पखवाड़ा
• पोषण पखवाड़ा के तहत समुदाय स्तर पर आयोजित की जा रही है विभिन्न गतिविधियां
Chhapra: जिले में स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस के संयुक्त प्रयास से पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 8 से 23 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जायेगा। जिसका उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार और कुपोषण को दूर करना है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत आशा द्वारा प्रत्येक नवजात के जन्म के 42 दिनों के अंदर 6/7 गृह भ्रमण सुनिश्चित किया जा रहा है। कार्यक्रम अंतर्गत अपने संबंधित क्षेत्र के सभी नवजात के घरों का भ्रमण कर धात्री माता को पोषण एवं शिशु को 6 माह तक स्तनपान कराने की सलाह देना सुनिश्चित किया जा रहा है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत के द्वारा पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
बच्चों का गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम:
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत आशा द्वारा शिशु के जन्म के तीसरा, छठा, नौवां, 12वां, 15वां माह पूर्ण होने पर गृह भ्रमण कर बाल्यकाल में होने वाली बीमारियों (जैसे – निमोनिया, डायरिया इत्यादी) एवं कुपोषण से बचाव एवं प्रबंधन हेतु उपयुक्त शारीरिक, मानसिक विकास सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता व्यवहारों को बढ़ावा देने संबंधित परामर्श दिया जाए। 6 माह तक केवल स्तनपान, 6+ माह से सम्पूरक आहार तथा कम से कम 2 वर्ष तक नियमित स्तनपान जारी रखना, आयरन एवं फोलिक एसिड सिरप का अनुपूरण, समुर्द्धीकृत आहार का उपयोग संबंधित परामर्श भी दिया जाना है। आशा द्वारा अपने क्षेत्र के तीन माह से 15 माह तक के सभी बच्चों का HBYC भ्रमण सुनिश्चित किया जाए। भ्रमण के दौरान पाये गये कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य संस्थान पर जाँच सुनिश्चित किया जाए।
बच्चों में स्तनपान को बढ़ावा देना:
जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक अरविन्द कुमार ने बताया कि माँ कार्यक्रम अंतर्गत समुदाय स्तर पर आशा द्वारा अपने क्षेत्र के सभी गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के साथ बैठक कर शीघ्र स्तनपान की शुरुआत, 06 माह तक पूर्ण स्तनपान एवं 6 माह पूर्ण होने पर आहार के साथ-साथ कम से कम 02 वर्ष तक स्तनपान के संबंध में संबंधित परामर्श दिया जा रहा है। जिले स्तर पर माता सम्मेलन का आयोजन कर स्वास्थ्य संस्थान स्तर पर माँ को स्तनपान से संबंधित सलाह देना सुनिश्चित किया जायेगा।
जीवन के प्रथम 1000 दिनों में समुचित पोषण संबंधित परामर्श:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि गर्भवती माता का समय पर पंजीकरण, प्रसव पूर्व जाँच एवं पोषण संबंधित परामर्श, शत प्रतिशत गर्भवती महिला का आरोग्य दिवस एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान हिमोग्लोबिन एवं पोषण स्तर की जाँच, उचित परामर्श एवं प्रथम तिमाही के बाद आयरन एवं कैल्शियम समपूरक सुनिश्चित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स, बिहार का ‘लोगो’ तथा केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने किया ‘शुभंकर’ का अनावरण

बिहार में पहली बार हाेने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पटना में 4 मई काे प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभआयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा व युवा प्रतिभाओं को करेगा प्रोत्साहित: नीतीश कुमार

Patna :  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साेमवार काे खेलो इंडिया यूथ गेम्स, बिहार 2025 के आधिकारिक ‘लोगो’ तथा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने ‘शुभंकर’ का अनावरण रिमोट के माध्यम से किया। इस दौरान दाेनाें नेताओं ने एक खेल सॉन्ग लाॅन्च किया और खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल गौरव यात्रा रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 का बिहार में आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 मई को खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 का पटना में उद्घाटन करेंगे। उन्हाेंने कहा कि यह आयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन के माध्यम से राज्य में खेलों की बुनियादी संरचना को और मजबूत करने तथा युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स, बिहार का लाेगाे और केन्द्रीय श्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने ‘शुभंकर’ का रिमाेट के माध्यमसे अनावरण किया। इस माैके पर एक खेल साॅन्ग भी लाॅन्च किया गया।

दरअसल, बिहार राज्य में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजन हो रहा है। यह खेल 4 मई से 15 मई तक बिहार के पांच जिले पटना, नालंदा (राजगीर), गया, भागलपुर और बेगूसराय में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें 28 खेलों के लिए देशभर से 8 हजार 500 खिलाड़ी और 1500 टेक्निकल स्टाफ सहित कुल 10 हजार लोग भाग लेंगे।

बिहार के 38 जिलों से होकर गुजरेगी यूथ गेम्स की मशाल गौरव यात्रामुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल गौरव यात्रा रथ को रवाना किया। कार्यक्रम में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर ने मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री को प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजन से संबंधित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल गौरव यात्रा 15 अप्रैल से 2 मई के बीच बिहार के 38 जिलों से होकर गुजरेगी।

उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ‘लोगो’ बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और खेल भावना का प्रतीक है। इसका नारंगी और हरा रंग उत्साह और प्रकृति का मेल दर्शाता है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, बिहार के शुभंकर ‘गजसिंह’ का स्वरूप एवं अवधारणा राज्य की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं खेल भावना का प्रतीक है। यह शुभंकर बिहार की समृद्ध पुरातात्विक विरासत से प्रेरित है, जो पाल काल के दौरान नालंदा एवं बोधगया स्थित मंदिरों और स्तंभों पर अंकित गजसिंह (हाथी-सिंह के संयोग) की मूर्तियों से लिया गया है। गजसिंह, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, बिहार का शुभंकर मात्र एक प्रतीक नहीं, बल्कि सशक्त, साहसी एवं बुद्धिमान खिलाड़ी की भावना का जीवंत रूप है। यह शुभंकर राज्य की खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने एवं देश के युवा खिलाड़ियों को संगठित, अनुशासित एवं उन्नत खेल भावना के लिए प्रेरित करेगा।

हिंदू समाज की एकता व समानता को समर्पित रहा आंबेडकर और हेडगेवार का जीवन : डॉ. भागवत

कानपुर:  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि आज देश डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मना रहा है और आज ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रांत कार्यालय केशव भवन का प्रवेश उत्सव भी मनाया जा रहा है। ऐसा इसलिए कि डॉ. आंबेडकर और संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार का पूरा जीवन हिंदू समाज की एकता एवं समानता के लिए समर्पित रहा। यह अलग बात है डॉ. आंबेडकर ने अंतिम दिनों में बौद्ध धर्म अपना लिया था, लेकिन एकता समानता एवं बंधुत्व से कभी विमुख नहीं हुए। संघ प्रमुख सोमवार को कानपुर में संघ के प्रांत कार्यालय के लोकार्पण के दौरान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।


पांच दिवसीय कानपुर प्रवास पर आए सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि संघ स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व के विचार धारा पर काम कर रहा है और इसी विचारधारा पर डॉ. भीमराव आंबेडकर भी कार्यरत रहे। एक बार डॉ. आंबेडकर ने कहा था कि यह विचार हमने फ्रांसीसी क्रांति से नहीं लिया, बल्कि यह बुद्ध के विचार से अपनाया गया है। विषमता को जड़ से उखाड़ देने के रूप में बाइक के अगर बाबा साहब पैडल किक थे तो संघ भी स्टार्टर है। संघ एक जीवन व वातावरण है, संंघ का काम सबको जोड़ने का है। डॉ. आंबेडकर ने जो कार्य किया था, उसकार्य को ही संघ कर रहा है।

उन्होंने कहा कि संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए लगा दिया। दोनों हिंदू समाज में एकता व समानता के लिए प्रयासरत रहें। दोनों का काम एक ही था। बस अंतर यह था कि दोनों ने अलग-अलग इस कार्य को शुरू किया। एक बार 1934 में डॉ. आंबेडकर संघ की शाखा में गए। वहां उन्होंने कहा था कि कुछ बातों में मतभेद हैं, इसके बावजूद संघ को अपनत्व के भाव से देखता हूं। उनकी यह बातें तत्कालीन एक समाचार पत्र में भी छपी थीं। संघ एक भावना और एक जीवन है।

गुजरात में पकड़ी गई 300 किलो ड्रग्स को समुद्र के रास्ते तमिलनाडु भेजने की थी तैयारी

पोरबंदर:  पोरबंदर के अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के समीप गुजरात एटीएस और भारतीय कोस्ट गार्ड (आईसीजी) की संयुक्त कार्रवाई में 1800 करोड़ रुपये की 300 किलो ड्रग्स बरामद की गई है। पाकिस्तान की फिशिंग बोट से गुजरात के समुद्र तट तक लाने के बाद ड्रग्स की यह खेप तमिलनाडु भेजने की तैयारी थी। बरामद ड्रग्स प्रतिबंधित सामग्री मेथमफेटामाइन बताई जा रही है। बरामद ड्रग काे आगे की जांच के लिए आईसीजी के जहाज से पोरबंदर लाया गया है।

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के डीआईजी सुनील जोशी ने सोमवार को अहमदाबाद में बताया कि एटीएस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान का फीदा नामक ड्रग माफिया 400 किलो अवैध मादक पदार्थ पाकिस्तान की फिशिंग बोट में भरकर गुजरात भेजने वाला है। सूचना के मुताबिक़ यह फिशिंग बोट 12 अप्रैल की शाम 8 बजे से 13 अप्रैल की सुबह 4 बजे के बीच पोरबंदर से 190 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के समीप समुद्र के किनारे तक आनी थी। सूचना में यह भी बताया गया था कि इस खेप को यहां से तमिलनाडु भेजा जाना है। डीआईजी जोशी ने बताया कि इस जानकारी के बाद एटीएस ने कोस्ट गार्ड के अधिकारियों से संपर्क किया और समुद्र में ऑपरेशन चलाने के लिए मदद मांगी।

कोस्ट गार्ड के कमांडर अमित उनियाल ने बताया कि गुजरात एटीएस से जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन की तैयारी की गई। इनपुट के आधार पर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) से एक आईसीजी जहाज को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) की ओर भेजा गया। यह जहाज उत्तर महाराष्ट्र-दक्षिण गुजरात क्षेत्र में बहु-मिशन तैनाती पर तैनात था। आईसीजी जहाज ने रात के अंधेरे के बावजूद एक संदिग्ध नाव की पहचान की। आईसीजी जहाज के निकट आने का एहसास होने पर संदिग्ध नाव ने आईएमबीएल की ओर भागने से पहले अपने मादक पदार्थों की खेप को समुद्र में फेंकना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि सतर्क आईसीजी जहाज ने संदिग्ध नाव का पीछा करते हुए फेंकी गई खेप को बरामद करने के लिए तुरंत अपनी समुद्री नाव तैनात की और आईएमबीएल पार करने से पहले उसे रोक लिया। इस बीच, समुद्री नाव में आईसीजी टीम ने कठिन रात की परिस्थितियों में गहन तलाशी के बाद समुद्र में फेंकी गई बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया। कोस्ट गार्ड को 311 पैकेट में 311 किलो नशीला पदार्थ मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1800 करोड़ रुपये कीमत आंकी गई। गुजरात एटीएस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है। बरामद ड्रग्स प्रतिबंधित सामग्री मेथमफेटामाइन बताई जा रही है। बरामद ड्रग काे आगे की जांच के लिए आईसीजी जहाज से पोरबंदर लाया गया है। इसे आगे की जांच के लिए एटीएस को भेज दिया गया है।

गुजरात में इस ड्रग बरामदगी को लेकर राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और आईसीजी ने सोशल साइट पर भी उक्त जानकारी साझा की है। संदिग्ध नाव से 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामदगी को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी उपलब्धि बताते हुए गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल की सराहना की है।

इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा है कि गुजरात ड्रग्स के लिए प्रवेश द्वार बन गया है। गुजरात का युवाओं का धन इससे बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के कारखाने गुजरात में पकड़े गए हैं। करोड़ों रुपये के ड्रग्स मामले में अज्ञात लोगों पर आरोप मढ़ा जाता है, लेकिन इसके मास्टरमाइंड नहीं पकड़े जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बात का पता क्यों नहीं लगाती कि निजी बंदरगाहों पर कैसे ड्रग्स पहुंच जा रहे हैं। ड्रग्स सिंडिकेट का नेतृत्व कौन कर रहा है, इसका पता क्यों नहीं लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात एटीएस ने वर्ष 2018 से अभी तक समुद्री मार्ग से ड्रग्स लाने के अलग-अलग मामलों में 10 हजार करोड़ रुपये का 5400 किलो ड्रग्स बरामद की है। इन मामलों में 77 पाकिस्तानी, 34 ईरानी, 2 नाइजीरियन नागरिक पकड़े गए हैं।

सतुआनी पर्व’ (मेष संक्रांति) के अवसर पर श्रद्धालुओं ने  पवित्र नदी में लगाई डुबकी

chhapra : सतुआनी पर श्रद्धालुओं ने शहर से सटे नदी घाट पर डुबकी लगाई। नदी स्नान को लेकर सुबह से ही डोरीगंज के तिवारी घाट, बंगाली बाबा घाट, बालू घाट, रिवीलगंज एवं मांझी के दर्जनों नदी घाट पर स्नान के लोग पहुंचे। नदी मे स्नान ध्यान पूजा कर लोगों ने सतुआ खाया। सतुआनी पर मुख्य रूप से आम का विशेष महत्व रहता है।

उधर सुबह से ही सतुआ और अन्य सामग्रियों कि खरीददारी को लार भगवान बाजार स्थित भुजा दुकान पर लोगों कि भीड़ जमा थी। इसके आलवे सब्जी बाजार मे भी कच्चे आम कि खरीददारी कि गई। सतुआनी पर मकई, चना, बाजार, जौ, सहित कई सतुआ कि बिक्री हुई।

राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की

पटना:  भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर पटना हाई कोर्ट के समीप आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व डॉ भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी,अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन एवं देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

मुख्यमंत्री द्वारा डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ, जिला स्तर पर लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी पदाधिकारी जुड़े
chhapra: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा पूरे बिहार राज्य में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस अभियान का शुभारंभ आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया। अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने रिमोट से शिलापट का अनावरण कर इस अभियान का शुभारंभ किया। एक पुस्तिका का विमोचन तथा विभागीय योजनाओं का उद्घटान एवं शिलान्यास भी किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से लाभ प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना , आयुष्मान भारत कार्ड, चयनित विकास मित्रों को नियोजन पत्र, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिकार अधिनियम के तहत हत्या के मामलों में मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र आदि का भी प्रतीकात्मक रुप से वितरण किया गया।
राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी जिला मुख्यालय में किया गया। जिला स्तर पर समाहरणालय सभागार छपरा में लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी जुड़े थे। इस अभियान के तहत सभी महादलित टोलों में विशेष शिविर का आयोजन कर सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिले, इसे सुनिश्चित किया जायेगा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग एवं अन्य सभी विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आच्छादित करने हेतु कार्रवाई की जायेगी।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

जनताबाजार थानान्तर्गत ग्राहक सेवा में केन्द्र में हुए चोरी की घटना का सफल उद्भेदन

06 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार साथ ही 01 विधि-विरूद्ध बालक निरूद्ध

Chhapra : जनताबाजार थाना पुलिस ने ग्राहक सेवा में केन्द्र में हुए चोरी की घटना का सफल उद्भेदन कर लिया है। साथ ही इस घटना मे शामिल 06 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विगत 11 अप्रैल को सी०एस०पी० संचालक चंद्र प्रकाश द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात चोरों द्वारा एस्बेसट्स तोड़ कर सी०एस०पी० के अंदर से प्रिंटर, लैप्टॉप, बैट्री, यूपीएस, 5000 कैश, सी०सी०टी०वी० का डी०भी०आर० स्टोरेज चोरी कर लेने की घटना कारित की गयी। इस संबंध में चंद्र प्रकाश के लिखित आवेदन के आधार पर जनताबाजार थाना कांड सं0-71/25, दिनांक-11.04.25, धारा-303 (2)/334 (1) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 06 अभियुक्त को चोरी गयी समानों के साथ गिरफ्तार किया गया एवं 01 विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1 . प्रिंस कुमार, पिता-प्रभुनाथ प्रसाद, साकिन-शिवटोला, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

2. आकाश कुमार, पिता-कृष्णा प्रसाद, साकिन-भटवलिया, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

3. राजन साह, पिता-लक्ष्मण साह, साकिन दयालपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

4. श्याम कुमार, पिता-केदारनाथ प्रसाद, साकिन-लहलादपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

5. संदीप सोनी, पिता-बलिराम सिंह, साकिन जनताबाजार, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

6. मनु कुमार, पिता-रंजन प्रसाद, साकिन-लहलादपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

 जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. इनवर्टर-01, 2. बैट्री-01, 3. प्रिंटर-01

लियो क्लब के द्वितीय डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन, तेजस बने अध्यक्ष

Chhapra: समाजसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब के द्वितीय डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर डीजी गणवंत मालिक, प्रदीप खेतान, डा एस के पांडे, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट आशुतोष पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर लायंस क्लब के डीजी गणवंत मालिक ने कहा कि लियो क्लब लायंस क्लब की पूंजी है. एक बेहतर लायंस वही बन सकता है जिसने लियो सदस्य के रूप में कार्य किया हो. इस दौरान डीजी श्री मालिक ने लियो क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रोग्राम करने और उसमे लायंस सदस्यों के सहयोग की भागीदारी का आश्वासन दिया. इस मौके पर अगले सत्र के लिए लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट के रूप में तेजस चौरसिया का चयन किया गया. नवचयनित अध्यक्ष को सभी ने बधाई देते हुए उनके सत्र में बेहतर सामाजिक कार्य योजना निर्माण और उसके पूर्ण होने की कामना की.

मौके पर ऋतु जायसवाल, राजेश अग्रवाल, मनीष कुमार मणि, गोविंद सोनी, अमित सोनी, उज्जवल कुमार, सहित छपरा, सीवान, कटिहार के दर्जनों लियो सदस्य मौजूद थे.

मंच का संचालन साकेत श्रीवास्तव ने किया.

Chhapra: आगामी 20 अप्रैल को छपरा शहर स्थित प्रेक्षा गृह में कलाद्वीप फाऊडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन होने जा रहा है। 20 अप्रैल को देश और विदेश के कवि और नामचीज कलाकार अपनी जलवा बिखेरेंगे।

रविवार को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में प्रेसवार्ता में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया कि यह आयोजन बिहार और छपरा के लिए बहुत गौरवान्वित होने वाला आयोजन है. जिसमे देश के जाने माने मुंबई की लोकगायिका डॉ नीतू कुमार नूतन, नेपाल उर्दू एकेडमी के अध्यक्ष डॉ इम्तियाज वफा शामिल हो रहे है।

वही अंतर्राष्ट्रीय कलाद्वीप फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक प्रखर पुंज ने बताया की यह आयोजन 20 अप्रैल को तीन सत्र में होगा. जिसमें पहले सत्र में स्थानीय कलाकार रामप्रकाश मिश्रा एवम रामेश्वर गोप के द्वारा क्षेत्रीय कला का प्रदर्शन किया जायेगा।

वही दूसरे सत्र में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन होगा जहां देश विदेश से आए हुए कवि एवं शायर अपना कविता और शायरी प्रस्तुत करेगे। वही तीसरे सत्र में टॉक शो का आयोजन होगा, जिसने शिक्षा, संस्कृति एवम संस्कार पे एक्सपर्ट द्वारा विस्तृत चर्चा किया जाएगा।

पटना, 12 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर विकास कार्यों को अमली जामा पहना रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार को कई सौगात दी हैं। प्रधानमंत्री ी 24 अप्रैल को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं, जो कि बिहार को तमाम सौगातें देंगे। वह शनिवार को सचिवालय सभागार में राजग घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस है और उस दिन एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार की जनता को अनेकों सौगात देने आ रहे हैं। पंचायती राज के चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मेलन तो होगा ही,साथ ही पूरा देश उससे जुड़ेगा। कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा। ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का लाभ भी बिहार की जनता को को मिलेगा। पिछले साल गरीबों को 7 लाख 90 हजार मकान पीएम आवास योजना के अंतर्गत लोगों को दिए गए थे। 5 लाख 20 हजार मकान जो बचे हुए थे वह भी दिए जाएंगे।

शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों 5 लाख 20 हजार नए स्वीकृत मकानों का लाभ दिया जाएगा। जिस पर 8,000 करोड़ की लागत से मकान का निर्माण किया जाएगा। मधुबनी में लाखों की संख्या में लोग आएंगे, ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। बिहार सरकार के कामकाज की तारीख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में ग्रामीण विकास योजना का बहुत ही बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। मैं बिहार सरकार को बधाई देता हूं, बिहार में 3 लाख से अधिक लखपति दीदी बन चुकी हैं। इसी वर्ष 20 लाख बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के राजनीतिक परिदृश्य और मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा के लिए प्रदेश के सभी पांच घटक दलों (भाजपा-जदयू, लोजपा-आर, हम, रलोजपा) की बैठक आज बुलाई गई थी। बैठक में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत घटक दलों के नेता मौजूद रहे।

बैठक के बारे में पटना में मीडिया से बात करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी आ रहे हैं। वे वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे, इसलिए बैठक बुलाई गई है।