वाराणसी, 17 अप्रैल, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा में यात्रियों की सुविधा हेतु 04018/04017 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस वाया औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया तथा छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 24 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा मुजफ्फरपुर से 25 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04018 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थानकर मुरादाबाद से 12.00 बजे, बरेली जं0 से 13.32 बजे, शाहजहाँपुर से 14.35 बजे, लखनऊसे 17.45 बजे, सुल्तानपुर से 19.35 बजे, जौनपुर सिटी से 20.52 बजे, जौनपुर से 21.15बजे, औंड़िहार से 22.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.00 बजे, बलिया से 23.55 बजे दूसरे दिनसुरेमनपुर से 00.28 बजे, छपरा से 01.30 बजे तथा हाजीपुर से 02.45 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 04.30 बजे पहुँचेगी।

04017 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 06.15 बजे प्रस्थान करहाजीपुर से 07.20 बजे, छपरा से 09.45 बजे, सुरेमनपुर से 10.06 बजे, बलिया से 10.55 बजे,गाजीपुर सिटी से 12.25 बजे, औंड़िहार 13.10 बजे, जौनपुर से 14.50 बजे, जौनपुर सिटी से 15.10 बजे, सुल्तानपुर से 16.30 बजे, लखनऊ से 18.40 बजे, शाहजहाँपुर से 21.30 बजे, बरेलीजं0 से 22.35 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.23 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस03.10 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयानश्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूतिप्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

सिराेही, 17 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सशस्त्र बलों के सुरक्षाकर्मियों के त्याग-तप और बलिदान के कारण आज हम सुरक्षित हैं। 46 डिग्री टेंपरेचर से लेकर प्लस 46 डिग्री टेंपरेचर में रेगिस्तान के अंदर हमारी सीमाओं

की वह सुरक्षा अपने जीवन का स्वर्ण काल देकर करते हैं। तभी जाकर हम सुरक्षित, आंतरिक सुरक्षा की बात करते हैं। सेना और सीआरपीएफ काे छोड़कर सभी राज्यों की पुलिस भी कानून और व्यवस्था की स्थिति संभालकर हर निर्बल को संरक्षण देने का काम करती है। यह काम एक प्रकार से ढेर सारा तनाव पैदा करने वाला है। नींद की कमी, पानी की कमी, शांत मन की कमी और हिंसा से जूझने के समय उनका मन तनाव में होता है, ऐसे में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा हमारे सुरक्षा कर्मियों को बाहर लाकर उनका मन, आत्मा और शरीर को शांति का
मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास करना, अपने आप में एक बहुत बड़ा काम है।

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को ब्रह्माकुमारीज़ के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन पहुंचे। यहां उन्हाेंने डायमंड हॉल में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ और प्रभाग की सिल्वर जुबली की लॉचिंग की। संस्थान की इस वर्ष की वार्षिक थीम- विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान का राष्ट्रीय उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 25 साल से हर एक सुरक्षा बल के अंदर जाकर इतने तनाव को कम करके अपने आत्मा को शांति की और कैसे ले जाना और उसके साथ शांत मन और स्वस्थ शरीर से देश की सुरक्षा को और अच्छे तरीके से करने की दिशा में ब्रह्माकुमारीज़ ने जो प्रयास किया है, इसकी मैं बहुत मन से प्रशंसा भी करता हूं और देश के गृह मंत्री के नाते धन्यवाद भी प्रेरित करना चाहता हूं। योग और अध्यात्म से मन-बुद्धि, शरीर और आत्मा को एकरूप करके ज्ञान से प्रगति के रास्ते पर जाने के लिए और चिंतन से समस्याओं के निवारण के लिए नीतियों का सृजन करना, भारत की बहुत पुरानी परंपरा है। हम इस परंपरा को आज भी समग्र विश्व के अंदर पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। वसुधैव कुटुंबकम की भावना, भारत ने सबसे पहले विश्व को दी। जब पूरे विश्व में लोग गुफाओं में रहते थे तब पूरा विश्व मेरा परिवार है, ये हमारे उपनिषद की ऋचा ने समग्र विश्व को हमारा परिवार बनाया।

गृह मंत्री शाह ने कहा कि आजादी के 75 साल के बाद जब पीछे मुड़कर देखते हैं तो हमारा देश बहुत बड़ी व्याधि काटकर आज विश्व में पांचवें नंबर का अर्थतंत्र बना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम कुछ ही सालों में विश्व में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनेंगे। हम पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। परंतु विश्व में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनने के साथ ही हमारी जो परंपराएं हैं, जिन्होंने पूरे विश्व को विश्व बंधुत्व की भावना की ओर ले जाने की क्षमता पड़ी है। हर मानव के अंदर रही आत्मा को परमात्मा के साथ जोड़ने की शक्ति हमारी परंपराओं में पड़ी है। हर जीवन को सद्वृत्ति को नई राह पर ले जाने की हमारी परंपराओं में शक्ति पड़ी है। इतनी ही तेजी के साथ आगे ले जाना यह भारत का लक्ष्य होना चाहिए। इसके लिए ब्रह्माकुमारी जैसी संस्थाएं बहुत अच्छे से काम कर रही हैं जो हमारे उद्देश्य को बहुत जल्दी से पूरा करने की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री ने देश की आंतरिक सुरक्षा, संवैधानिक सुधारों और राष्ट्रीय अखंडता को सशक्त करने वाले कई ऐतिहासिक निर्णय किए हैं। जिनकी प्रतीक्षा देश दशकों से कर रहा था। अनुच्छेद 370 का स्थायी समाधान, कश्मीर घाटी में शांति और नवाचार और प्रगति की नींव रखने वाला ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। इससे कश्मीर में अलगाववाद और आंतकवाद के मंसूबे परास्त हुए हैं। नक्सलवाद के विरुद्ध आपकी जीरो टालरेंस की नीति के चलते वे क्षेत्र जो कभी भय और हिंसा के पर्याय थे, आज शांति और विकास के पथ पर अग्रसर हैं।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहे।

ब्रह्माकुमारीज़ की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी ने कहा कि यदि अपने ही मन में शांति नहीं है तो हम कितनी ही कॉन्फ्रेंस कर लें, शांति की बात कर लें लेकिन कोई फायदा नहीं होगा। सबसे पहले हमें स्वयं के अंदर शांति लानी होगी।

गृह मंत्री शाह ने पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी को श्रद्धांजली अर्पित की। साथ ही नवनियुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी और अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

गृह मंत्री शाह के पहुंचने पर मानपुर हवाई पट्‌टी पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, प्रभारी मंत्री केके विश्नोई ने अगवानी की। सुरक्षा सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे जल सेना, थल सेना और वायु सेना के 400 से अधिक अधिकारी, जवान भी विशेष रूप से मौजूद रहे। ये सभी अधिकारी और जवान चार दिन तक आध्यात्मिता और राजयोग ध्यान की बारीकियां सीखेंगे।

कार्यक्रम में अतिरिक्त महासचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई, सुरक्षा सेवा प्रभाग की उपाध्यक्ष दिल्ली की बीके शुक्ला दीदी ने भी संबाेधन दिया।

गृहमंत्री का अतिरिक्त महासचिव डॉ. मृत्युंजय भाई ने इलाइची की माला और राजस्थानी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सोमनाथ मंदिर की प्रतिकृति का मॉडल भेंट किया।

अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई व बीके शिविका बहन ने मधुबन का मॉडल प्रतीक चिंहृ भेंट किया।

मधुर वाणी ग्रुप के कलाकारों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।

सुरक्षा सेवा प्रभाग की 40 साल की सेवाओं का वीडियो प्रजेंटेशन दिखाया गया।

पटना, 17 अप्रैल (हि.स.)। दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने रंगदारी के एक मामले में गुरुवार को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया। विधायक पर एक बिल्डर ने रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया है।

इस बीच रीतलाल यादव ने कोर्ट परिसर में मीडिया से बात करते हुए इस पूरे मामले को एक षड्यंत्र करार दिया और कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। यादव ने कहा कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही थी। बिल्डर को कहा गया कि तुम जाओ रीतलाल से मिलो और हमको बता देना। हम उसपर केस करेंगे कि तुमको (बिल्डर) किडनैप करके लाया था। उसी दौरान हम रीतलाल पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर देंगे। सबको बताएंगे कि हमने किडनैपर के चंगुल से व्यक्ति विशेष को बचा लिया है। यादव ने कहा कि कुछ पदाधिकारियों के द्वारा मुझे मारने के लिए एके-47 मुहैया करायी गई थी। अब मैं जेल जा रहा हूं। सबसे बड़ी बात है कि जेल जाने और कोर्ट आने के दरम्यान मेरी जान को सबसे बड़ा खतरा है। जान बचेगा तब न बेल के लिए फाइल करेंगे।

रीतलाल यादव ने कहा कि ये सारी साजिश दानापुर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए की जा रही है। मेरे विरोधियों द्वारा ये सब किया जा रहा है। ऐसी घटना से हम डरने वाले नहीं हैं। जनता मेरे साथ है। विरोधियों की कोशिश है कि दानापुर किसी भी हाल में छूट जाए। इसके लिए वो रीतलाल की हत्या कराना चाहते हैं या किसी भी मामले में जेल भेज देना चाहते हैं। किसी भी हाल में मैं चुनाव लड़ूंगा।

रीतलाल अपने भाई और दो सहयोगियों के साथ दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे। राजद विधायक पर बिल्डर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। इससे पहले पटना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 10.5 लाख रुपये नकद, 77 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, जमीन के दस्तावेज, डीड, स्टांप के साथ कई अन्य सामग्री बरामद हुई थी। छापेमारी का नेतृत्व दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने किया था। यह सब जानकारी भी मीडिया को भानु प्रताप सिंह ने ही दी थी।

पटना, 17 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी पटना में विधानसभा की रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए बिहार महागठबंधन में शामिल घटक दलों की पहली बैठक गुरुवार शाम हो गई। करीब तीन घंटे चली इस बैठक में में न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने और घटक दलों की एकजुटता मजबूत करने को लेकर सहमति बनी।

महागठबंधन की बैठक राजद कार्यालय में दोपहर 2.15 बजे शुरू हुई। शाम करीब पांच बजे तक चली इस बैठक में तेजस्वी यादव ने सबसे आखिर में अपनी बात रखी। इसमें न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने, घटक दलों की एकजुटता मजबूत करने को लेकर सहमति बनी। सबसे पहले वीआईपी, वाम दलों और कांग्रेस ने अपनी बातें रखीं। फिर आखिर में राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने प्रस्ताव रखे।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ने के लिए राजग के सभी नेता दोषी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह विभाग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनसे कोई सवाल नहीं पूछते हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मोदी ने बिहार को ठगने का काम किया। बिहार ने इतने सांसद दिए, फिर भी कुछ नहीं किया गया।

महागठबंधन की बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने बिहार के मुद्दों पर बात की। इसमें महिला, युवा, बुजुर्गों, पलायन, गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था खराब है। पुलिस की पिटाई हो रही है, महिलाओं से बर्बरता हो रही है। बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

महागठबंधन की बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह शामिल नहीं हुए। इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। राजद कार्यालय में हो रही इस बैठक से जो तस्वीरें आईं, उसमें राजद की ओर से तेजस्वी यादव, संजय यादव, आलोक मेहता समेत अन्य नेता दिखे। मगर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नहीं मौजूद रहे। महागठबंधन की बैठक में कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और पार्टी के विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान शामिल हुए।

महागठबंधन की बैठक पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का तंज-

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन की बैठक पर कहा कि तेजस्वी यादव और कांग्रेस में टकराहट है। राज्य की जनता ने राजग को स्वीकार किया है। उन्होंने दावा किया कि आगे भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।

पशुपति पारस महागठबंधन की बैठक में नहीं हुए शामिल-

रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस महागठबंधन की पटना में हो रही बैठक में शामिल नहीं हुए। दो दिन पहले ही उन्होंने राजग छोड़ने का फैसला लिया था। उनके महागठबंधन में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि वे फिलहाल इस बैठक में नहीं आए।

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री संतोष कुमार सुमन ने महागठबंधन की बैठक को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर गुरुवार को लिखा है कि झूठ–फरेब और खोखले दावों के साथ बिहार की जनता को कैसे बरगलाया जाए, इस पर चर्चा होने वाली है। राजद के लोगों को मेरी नेक सलाह होगी कि अपने सहयोगी दलों से इस बात पर सहमति बनवा लें कि तेजस्वी यादव आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सदन में विरोधी दल के नेता होंगे। वैसे भी चुनाव के बाद राजद को अकेले उतनी सीटों पर जीत मिलने वाली नहीं कि तेजस्वी विपक्ष के नेता बन जाएं।

Chhapra: सारण विकास मंच के द्वारा आगामी 23 अप्रैल को पटना के विद्यापति भवन में 1857 की क्रांति के महानायक बाबू वीरकुंवर सिंह विजयोत्सव मनाया जाएगा। इस आयोजन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि होंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ एक ऐतिहासिक स्मरण नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरित करने का संकल्प है।

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह केवल एक क्षेत्रीय योद्धा नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले महानायक थे, लंबे समय तक इतिहास ने वह स्थान नहीं दिया, जिसके ये हकदार थे। वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो नीति को ध्वस्त कर हिंदू-मुस्लिम एकता और जातीय समरसता का अद्भुत उदाहरण पेश किया।

उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह का शौर्य आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने जिस जन समर्थन के साथ लड़ाई लड़ी, उसमें सभी वर्ग, जाति और धर्म के लोगों की एकता देखने को मिली। यह आज के भारत के लिए भी एक गहन संदेश है। यह आयोजन इसलिए जरुरी है क्योंकि आज का युवा वर्ग देश की स्वतंत्रता की बुनियाद रखने वाले अज्ञात नायकों से अनभिज्ञ होता जा रहा है। वीर कुंवर सिंह जैसे योद्धाओं के शौर्य, नेतृत्व और बलिदान की गाथा उन्हें आत्मबल और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दे सकती है। यह आयोजन एक सांस्कृतिक जागरुकता का मंच बनेगा, जहां न केवल इतिहा दोहराया जाएगा, बल्कि वर्तमान को दिशा भी मिलेगी।

श्री सिंह ने बताया कि विजयोत्सव समारोह का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम में बाबू वीर कुंवर सिंह की पर आधारित सृष्टि शांडिल्य का लोकनृत्य और उदय नारायण सिंह का गायन होगा।

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इतिहास में उपेक्षित रहे वीरों को इतिहास की मुख्यधारा में लाना ही इस आयोजन का उद्देश्य है।

फिर से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, तीर्थयात्रियों के लिए सूचना जल्द

नई दिल्ली:  विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा जल्द ही दोबारा शुरू होने की संभावना है। इस संबंध में जनता के लिए शीघ्र ही सूचना जारी की जाएगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री की पिछली चीन यात्रा के दौरान दोनों देश विमान सेवा फिर शुरू करने पर सहमत हुए हैं। दोनों देशों के तकनीकि दल विमान सेवाओं को बहाल करने के संबंध में विचार कर रहे हैं। दोनों देशों के नागर विमानन अधिकारियों की बैठक हुई है तथा उड़ान सेवाओं की नई रूपरेखा और औपचारिकताओं पर चर्चा हो रही है।

स्वास्थ्य संस्थानों में दवा की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करांए: डीएम
• ओपीडी में आने वाले मरीजों भव्या पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य
• जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
• मातृ-मृत्यु की रिपोर्टिंग का सुदृढ़ करने का दिया निर्देश
• गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच कराना सुनिश्चित करें
chhapra: स्वास्थ्य संस्थानों में शत-प्रतिशत दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करांए, ताकि मरीजों को आर्थिक बोझ उठाकर बाहर से दवा नहीं खरीदना पड़े। उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ससमय दवा का उठाव कर स्वास्थ्य संस्थान में उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। साथ ही स्टॉक गैप को भी दूर करें। इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों का भव्या पोर्टल पर 100% रजिस्ट्रेशन कराएं और मरीजों का वाइटल रिकार्ड मेंटेन करें। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्रों में एक्स-रे की सेवा को सुदृढ़ करें, ताकि आम मरीजों को कहीं बाहर से एक्स-रे नहीं कराना पड़े। रोगी कल्याण समिति की नियमित बैठक कर स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर चर्चा करने का निर्देश दिया। डीएम ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर चिकित्सकों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाया, उन्होंने सिविल सर्जन को आदेश दिया कि कंट्रोल रूम बनाकर रैंडमली किसी भी डॉक्टर को कॉल कर यह जानकारी लेंगे कि वे डॉ स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित है या नहीं, जिलाधिकारी स्वयं भी डॉक्टरों से कॉल पर बात उपस्थिति की जानकारी लेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी उन्मूलन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। 2025 तक उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों की पहचान जांच और इलाज सुनिश्चित करें।
कायाकल्प आवार्ड योजना, राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि कायाकल्प के लिए कम से कम पांच सीएचसी का चयन करें। साथ हीं राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के लिए भी स्वास्थ्य केंद्रों को चयनित कर संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।
गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करें:
जिलाधिकारी अमन समीर ने बैठक में निर्देश दिया कि गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करें। 4 प्रसव पूर्व जांच शत-प्रतिशत कराएं। साथ हीं उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला का रजिट्रेशन अनमोल एप पर 100% कराना चाहिए। नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। कहा गया कि टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ्य के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन पंचायतों को चिन्हित करें जहां पर कम टीकाकरण हुआ है, फिर वहां पर विशेष रूप से अभियान चलाकर टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मातृ-मृत्यु दर में कमी लाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। मातृ मृत्यु की रिपोर्टिंग को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। कहीं पर मातृ मृत्यु की सूचना मिलती है तो जिला स्तर पर इसकी सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।
चमकी बुखार से निपटने की लिए तैयारी:
जिले में चमकी बुखार और जेई से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि एंबुलेंस की टैगिंग करें, ताकि जरूरत पड़ने पर पीड़ित मरीजों को समय पर एंबुलेंस की सुविधा मिल सके। जिला अस्पताल सहित सभी अनुमंडलीय और सीएचसी-पीएचसी में अलग वार्ड बनाया गया है। डीएम ने कहा जन-जागरूकता के लिए प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कर मुखिया और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम चलायें। चमकी बुखार और जेई से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। इसको लेकर सदर अस्पताल में 10 बेड तथा अनुमंडलीय अस्पताल में 5 बेड और सभी सीएचसी और पीएचसी में दो-दो बेड का वार्ड बनाया गया है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त येतेन्द्र पाल, सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह, सीडीओ डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, डीआईओ डॉ. सुमन कुमार, एनसीडीओ डॉ. भूपेंद्र सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेशचंद्र कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएंडई ब्रजेश कुमार, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, सीफार डीपीसी गनपत आर्यन समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और बीएचएम उपस्थित थे।

लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में तूफानी तेजी

– बाजार की मजबूती के कारण निवेशकों ने कमाए 4.49 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली:  घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन जोरदार मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव के की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की गिरावट और बढ़ गई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी आ गई। इसके बाद आज पूरे दिन खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण इंट्रा-डे में सेंसेक्स 1,951 अंक और निफ्टी 573 अंक उछल गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.96 प्रतिशत और निफ्टी 1.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह आईटी, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मास्यूटिकल, मेटल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब साढ़े चार लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 419.49 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 415 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.49 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,106 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,429 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,520 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 157 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,557 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,638 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 919 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त के साथ और 2 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान में और 6 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 76.27 अंक की कमजोरी के साथ 76,968.02 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद पहले घंटे के दौरान बिकवाली का दबाव बनने की वजह से यह सूचकांक 378.52 अंक की कमजोरी के साथ 76,665.77 अंक तक गिर गया। इस गिरावट के बाद खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले यह सूचकांक निचले स्तर से 1,951 अंक उछल कर 1,572.48 अंक की तेजी के साथ 78,616.77 अंक के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1,508.91 अंक की बढ़त के साथ 78,553.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 35.35 अंक फिसल कर 23,401.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते के बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सुबह 10:30 बजे तक यह सूचकांक 138.65 अंक टूट कर 23,298.55 अंक तक गिर गया। इसके बाद खरीदारों ने आक्रामक अंदाज में लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले निफ्टी निचले स्तर से 573.80 अंक की छलांग लगा कर 435.15 अंक की तेजी के साथ 23,872.35 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि, आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 414.45 अंक की मजबूती के साथ 23,851.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एटरनल 4.29 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.71 प्रतिशत, भारती एयरटेल 3.65 प्रतिशत, सन फार्मास्यूटिकल्स 3.45 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 3.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, विप्रो 4.34 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 0.27 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.22 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.15 प्रतिशत और कोल इंडिया 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

प्रचार प्रसार के लिए पहुंची खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 मशाल गौरव यात्रा रथ

Bihar: बिहार में पहली बार 4 से 15 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 को लेकर राज्य के 38 जिलों में मशाल गौरव यात्रा शुरू हो गया हैं। गुरुवार को यह यात्रा समस्तीपुर समाहरणालय परिसर पहुंची। जहां इसका स्वागत जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने किया।

मशाल गौरव यात्रा का नेतृत्व कर रहे टीम लीडर नरेंद्र कुमार व जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने खेलो इंडिया के वास्तविक मशाल के प्रतिरूप को जिलाधिकारी को हस्तगत कराते हुए समस्तीपुर के युवाओं को प्रेरित करने तथा खेल के क्षेत्र में उन्हें मुख्य धारा में लाने के निमित जन जागरूकता अभियान के सहभागी बनने का संदेश दिया। इससे पूर्व गौरव यात्रा रथ शहर के पटेल मैदान पहुंचा जहां पांच सौ से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं एवं खेल संघ के खिलाड़ियों ने “खेल के रंग बिहार के संग” नारे के साथ भव्य स्वागत किया। जहां बच्चों ने अपने जीवन में खेल को शामिल करने का शपथ लिया।

अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेलो इंडिया मशाल गौरव यात्रा प्रचार रथ नगर निगम परिक्षेत्र के विभिन्न स्थान पर भ्रमण करते हुए जन जागरूकता का संदेश देगी और शुक्रवार की सुबह दरभंगा रवाना होगी। उन्होंने बताया कि बिहार पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है, जो बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी संदर्भ में मशाल गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एलइडी स्क्रीन और जागरूकता के लिए ऑडियो वीडियो प्रचार-प्रसार के संसाधनों से युक्त रथ खेलो इंडिया के वास्तविक मशाल के प्रतिरूप के साथ बिहार के सभी जिलों में जायेंगे। यह यात्रा 15 अप्रैल से दो मई जारी रहेगी और दो मई की शाम तक रथ पटना लौट जायेंगी। चार मई को पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मशाल को प्रज्वलित कर करेंगे।

एम्स दिल्ली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में शामिल, मिला 97वां स्थान

नई दिल्ली:  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली को न्यूज़वीक और स्टेटिस्टा द्वारा 2024 की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की सूची में वैश्विक स्तर पर 97वां सर्वश्रेष्ठ अस्पताल नामित किया गया है।

यह प्रतिष्ठित मान्यता उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने, चिकित्सा अनुसंधान को आगे बढ़ाने और लाखों लोगों को किफ़ायती उपचार प्रदान करने के लिए मिला है। इस सूची में दो अन्य भारतीय अस्पतालों को भी वैश्विक सूची में स्थान मिला है। गुरुग्राम स्थित मेदांता मेडिसिटी को 146वां स्थान और चंडीगढ़ में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) को 228वां स्थान मिला है।

न्यूज़वीक-स्टेटिस्टा रैंकिंग के छठे संस्करण में रोगी संतुष्टि, नैदानिक ​​परिणामों, स्वच्छता मानकों और स्वास्थ्य पेशेवरों की सिफारिशों के आधार पर 30 देशों के 2,400 से अधिक अस्पतालों का मूल्यांकन किया गया। इसमें एम्स दिल्ली काे शीर्ष-100 में स्थान मिला, जो भारत के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में अग्रणी के रूप में इसकी भूमिका को रेखांकित करता है। एम्स 1956 में अपनी स्थापना के बाद से अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं और अत्यधिक कुशल चिकित्सा पेशेवरों के लिए प्रसिद्ध है।

गुरुग्राम में मेदांता – द मेडिसिटी ने 146वीं रैंक हासिल की, जिसे कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी और अंग प्रत्यारोपण जैसी विशेषताओं में अपनी अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता के लिए मान्यता प्राप्त है। 2009 में स्थापित मेदांता निजी स्वास्थ्य सेवा में एक विश्वसनीय नाम बन गया है, जो विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करता है। चंडीगढ़ में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च 228वें स्थान पर है, जिसे चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और विशेष देखभाल में इसके योगदान के लिए जाना जाता है। 1962 में स्थापित पीजीआईएमईआर उत्तर भारत में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा और प्रशिक्षण केंद्र के रूप में जाना जाता है। इन भारतीय अस्पतालों का स्वास्थ्य सेवा में वैश्विक प्रमुखता में शामिल होना विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा प्रदान करने की देश की क्षमता को उजागर करता है।

नवादा एसपी ने 78 पुलिस पदाधिकारी का किया तबादला

नवादा: बिहार के नवादा में एसपी ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। नवादा एसपी ने 78 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इसको लेकर लिस्ट भी जारी कर दी गई है। दरअसल, नवादा जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग में सुधार के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। लंबे समय से एक ही थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षकों और सहायक अवर निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। कुल 78 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है।

एसपी के इस फैसले से जिले के पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि यह कदम कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिसिंग में नई कार्यशैली लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि, “एक ही स्थान पर लंबे समय तक तैनाती से कई बार कार्यशैली में शिथिलता आ जाती है, जिससे कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ता है। ऐसे में यह तबादला जरूरी था।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बदलाव से पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और पारदर्शिता आएगी। इस बड़े फेरबदल के बाद विभिन्न थानों में नई टीमों की तैनाती की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी स्थानांतरित कर्मियों को तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया है। पुलिस विभाग का यह निर्णय नवादा में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

पटना-सारण के बीच बनेगा देश का सबसे बड़ा क्लोवर लीफ जंक्शन: रुडी

• सारण की सड़कों के भविष्य को लेकर नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक
• बैठक में मंत्रालय के सचिव, संयुक्त सचिव, NHAI सदस्य, RO, मुख्य अभियंता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
• सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी की पहल पर मंत्रालय ने लिया कई महत्त्वपूर्ण निर्णय
• जेपी सेतु के समानांतर केबल ब्रिज पर देश का सबसे बड़ा क्लोवर लीफ जंक्शन
• दिघवारा में ट्रम्पेट, स्पर एवं उत्तरी रिंग रोड पर विमर्श
• रेवा घाट पुल का डीपीआर समर्पित, कार्य शीघ्र शुरू
• एनएच-722 को फोर लेन से सिक्स लेन में विस्तारित करने का निर्णय
• छपरा बाईपास में सर्विस रूट्स का प्रावधान
• एनएच-19 से रिविलगंज मार्ग का स्वतंत्र कनेक्शन होगा
• विशनपुरा में नया जंक्शन, हाजीपुर की ओर आवागमन होगा सुगम
• छपरा मेडिकल कॉलेज के लिए एनएच से अलग समर्पित मार्ग का प्रस्ताव

दिल्ली :  बुधवार को नई दिल्ली स्थित परिवहन भवन में सारण सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सारण जिले की सड़क परियोजनाओं को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर, संयुक्त सचिव विनय कुमार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सदस्य अनिल चौधरी, पटना के क्षेत्रीय अधिकारीएन. एल. येयोत्कर, मुख्य अभियंता  अजमेर सिंह सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में सारण को सड़क नेटवर्क के लिहाज़ से उत्तर बिहार का प्रवेश द्वार मानते हुए अनेक महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई बड़े निर्णय लिए गए। इनमें विशेष रूप से जेपी सेतु के समानांतर बन रहे सिक्स लेन केबल ब्रिज पर यूरोपीय तकनीक पर आधारित देश के सबसे बड़े क्लोवर लीफ जंक्शन का निर्माण प्रस्तावित है, जो क्षेत्र में यातायात प्रबंधन में क्रांतिकारी सुधार लाएगा।

सांसद श्री रूडी ने बताया कि चूंकि उत्तर बिहार में प्रवेश का मुख्य मार्ग सारण जिले से होकर गुजरता है और प्रस्तावित व निर्माणाधीन संरचनाएं भविष्य में ट्रैफिक जाम की स्थिति को सीधे प्रभावित करेंगी, इसलिए भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इन परियोजनाओं में समुचित प्रावधान सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने मंत्रालय से यह आग्रह किया कि परियोजनाओं की योजना और क्रियान्वयन के प्रत्येक चरण में परामर्श एवं समन्वय बना रहे ताकि कोई भी आवश्यक पहलू छूटने न पाए।