Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण द्वारा लायन गणेश पाठक के आवास पाठक भवन में शुगर एवं ब्लड प्रेशर के जांच शिविर का आयोजन हुआ।

अध्यक्ष लायन संजय कुमार आर्या के नेतृत्व में क्लब डॉ लायन ओ पी गुप्ता द्वारा एवं लायन डॉ उदय कुमार पाठक एवं लायन डॉ मकेश्वर चौधरी की देख रेख में लगभग 50 मरीजों का जिसमें घूमने वाले राहगीरों तथा अन्य लोगों का शुगर लेवल तथा ब्लड प्रेशर का मुफ्त जांच कर उन्हें उचित परामर्श तथा जिन्हें दवा की जरूरत थी उन्हें मुफ्त में दवा भी दिया गया।

इस शिविर का उद्घाटन लायन उदय कुमार पाठक ने फीता काटकर किया।

जांचोपरांत सभी मरीजों को एक एक पौधा अमरूद, अनार, आंवला, शरीफा, सागवान, अंग्रेजी फ्लावर, आदि का पौधा दिया गया। उन्हें अध्यक्ष ने बताया पर्यावरण को शुद्ध एवं संतुलित करने के लिए पेड़ लगाना नितांत आवश्यक हो गया है नहीं तो प्रकृति असंतुलित हो गई है इसलिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी हो गया है।

इस अवसर पर लायन मनोज वर्मा संकल्प, आनंद अग्रहरि, वासुदेव गुप्ता, रणधीर जायसवाल, अमर कुमार, सचिव नागेंद्र कुमार, गणेश पाठक, शैलेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार, मनीष सिन्हा सहित क्लब के सारे पदाधिकारी सहित सदस्य उपस्थित थे ।

जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

New Delhi, 05 अगस्‍त (हि.स)। रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष यहां पेश हुए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी 17,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले की चल रही जांच के तहत अनिल अंबानी से पूछताछ कर रही है। ईडी ने उनसे पूछताछ के लिए समन भेजा था, जिसके बाद वे आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे नई दिल्ली स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे।

50 कंपनियों के 35 ठिकानों की तलाशी लेने के बाद जारी किया गया

 सूत्रों ने बताया कि ईडी 66 वर्षीय उद्योगपति अनिल अंबानी का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत दर्ज करेगी। उन्‍हें यह समन 24 जुलाई को मुंबई में ईडी द्वारा उनके व्यावसायिक समूह के अधिकारियों सहित 25 लोगों एवं 50 कंपनियों के 35 ठिकानों की तलाशी लेने के बाद जारी किया गया।ईडी की यह कार्रवाई रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आर इंफ्रा) सहित अनिल अंबानी की कई कंपनियों द्वारा वित्तीय अनियमितताओं और 17,000 करोड़ रुपये से अधिक के सामूहिक ऋण की राशि के हेरफेर से संबंधित है। इसमें पहला आरोप 2017 और 2019 के बीच येस बैंक द्वारा अनिल अंबानी समूह की कंपनियों को दिए गए लगभग 3,000 करोड़ रुपये के अवैध’ ऋण के गलत इस्तेमाल से संबंधित है।

लखनऊ, 26 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को लेकर दिए गये बयान पर राजनिति गरमा गई है। राहुल के बयान पर शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। यह दिल में कुछ और तथा जुबान पर कुछ और जैसी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है।

बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर लिखा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का यह स्वीकार करना कि देश के विशाल आबादी वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज के लोगों की राजनीतिक व आर्थिक आशा, आकांक्षा व आरक्षण सहित उन्हें उनका संवैधानिक हक़ दिलाने के मामलों में कांग्रेस पार्टी खरी व विश्वासपात्र नहीं रही है। यह कोई नई बात नहीं है, बल्कि यह दिल में कुछ व जुबान पर कुछ और जैसी स्वार्थ की राजनीति ज़्यादा लगती है। वास्तव में उनका यह बयान उसी तरह से जगजाहिर है जैसा कि देश के करोड़ों शोषित, वंचित व उपेक्षित एससी-एसटी समाज के प्रति कांग्रेस पार्टी का ऐसा ही दुर्भाग्यपूर्ण रवैया लगातार रहा है। इस कारण ही इन वर्गों के लोगों को फिर अन्ततः अपने आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा अपने पैरों पर खड़े होने की ललक के कारण अलग से अपनी पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) बनानी पड़ी है।

मायावती ने आगे कहा कि कुल मिलाकर इसके परिणामस्वरूप कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश सहित देश के प्रमुख राज्यों की सत्ता से लगातार बाहर है और अब सत्ता गंवाने के बाद इन्हें इन वर्गों की याद आने लगी है जिसे इनकी नीयत व नीति में हमेशा खोट रहने की वजह से घड़ियाली आंसू नहीं तो और क्या कहा जाएगा। जबकि वर्तमान हालात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का भी इन वर्गों के प्रति दोहरे चरित्र वाला यही चाल-ढाल लगता है। वैसे भी एससी-एसटी वर्गों को आरक्षण का सही से लाभ व संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित नहीं करना। देश की आज़ादी के बाद लगभग 40 वर्षों तक ओबीसी वर्गों को आरक्षण की सुविधा नहीं देने और सरकारी नौकरियों में इनके पदों को नहीं भरकर उनका भारी बैकलॉग रखने आदि के जातिवादी रवैयों को भला कौन भुला सकता है, जो कि इनका यह अनुचित जातिवादी रवैया अभी भी जारी है।

बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि इतना ही नहीं बल्कि इन सभी जातिवादी पार्टियों ने आपस में मिलकर एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण को किसी ना किसी बहाने से एक प्रकार से निष्क्रिय एवं निष्प्रभावी ही बना दिया है। इस प्रकार दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़ों इन बहुजन समाज को सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक तौर पर गुलाम व लाचार बनाए रखने के मामलों में सभी जातिवादी पार्टियां हमेशा से एक ही थैली के चट्टे-बट्टे रहे हैं, जबकि अम्बेडकरवादी पार्टी बसपा सदा ही इन वर्गों की सच्ची हितैषी रही है। यूपी में चार बार बसपा के नेतृत्व में रही सरकार में सर्वसमाज के गरीबों, मजलूमों के साथ-साथ बहुजन समाज के सभी लोगों के जान-माल व मज़हब की सुरक्षा व सम्मान तथा इनके हित एवं कल्याण की भी पूरी गारण्टी रही है। मायावती ने कहा कि देश के बहुजनों का हित केवल बसपा की आयरन गारण्टी में ही निहित है। अतः ख़ासकर दलित, आदिवासी व अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) समाज के लोग ख़ासकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) आदि इन विरोधी पार्टियों के किसी भी बहकावे में नहीं आयें, यही उनकी सुख, शान्ति व समृद्धि हेतु बेहतर है।

Chhapra: सावन माह की पहली सोमवारी के पावन अवसर पर आज देशभर के शिवालयों में आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।सुबह होते ही ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोषों से मंदिर परिसर गूंज उठे। हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में उमड़ पड़े।

श्रद्धालुओं ने गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक किया और अपने परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं, लेकिन व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे। महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग लाइनें लगाई गई थीं और चिकित्सा शिविर भी लगाए गए थे।

एक स्थानीय श्रद्धालु ने कहा, “सावन की सोमवारी का विशेष महत्व है। भगवान शिव इस दिन विशेष कृपा करते हैं। जलाभिषेक करने से सभी कष्ट दूर होते हैं।”

सोमवारी पर जलाभिषेक और व्रत का विशेष पुण्यफल मिलता है।

लंदन, 13 जुलाई (हि.स.)। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में मुकाबला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए अभी 135 रनों की जरूरत है जबकि उसके पास 6 विकेट शेष हैं।

इंग्लैंड की दूसरी पारी तीसरे दिन 192 रनों पर सिमट गई, जिससे भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई। यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए, जबकि करुण नायर ने 14 रन और कप्तान शुभमन गिल केवल 6 रन बनाए। चौथे विकेट के रूप में नाइट वॉचमैन आकाशदीप को भेजा गया, जिन्होंने 10 गेंदों तक टिके रहने के बाद बेन स्टोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

स्टंप्स के समय केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं। अब भारत को जीत की ओर ले जाने की जिम्मेदारी राहुल और नए बल्लेबाज ऋषभ पंत के कंधों पर होगी।

चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत 2/0 से हुई थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरी टीम को 192 रनों पर समेट दिया। जो रूट 40 रन और बेन स्टोक्स 33 रन बनाकर इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर रहे। गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने सबसे अधिक विकेट चार विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। वहीं रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी को एक-एक सफलता मिली।

खेल के दौरान एक विवाद भी देखने को मिला, जब इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट के आउट होने पर जश्न मनाते हुए सिराज का कंधा डकेट से टकरा गया, जिस पर सोशल मीडिया और क्रिकेट हलकों में काफी चर्चा हो रही है।

अब मुकाबला अंतिम दिन के लिए बचा है, जहां भारत को 135 रन और बनाने हैं और उसके पास केवल 6 विकेट शेष हैं। पिच की स्थिति को देखते हुए बल्लेबाजी कठिन होती जा रही है, ऐसे में केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाजों से भारत को बड़ी उम्मीदें होंगी। बचे हुए प्रमुख बल्लेबाजों में ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं।

Chhapra: डीआईजी सारण एवं एसएसपी सारण द्वारा एसपी ग्रामीण को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर दी गई भावभीनी विदाई।

सारण पुलिस परिवार की ओर से एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी को विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण रेंज एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सारण विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान द्वय पदाधिकारी द्वारा एसपी ग्रामीण को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

समारोह में अधिकारियों ने एसपी ग्रामीण के नेतृत्व, कार्यशैली, एवं उनके द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। उन्होंने न सिर्फ अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस-पब्लिक रिलेशन को भी सुदृढ़ किया।

इस अवसर पर डीडीसी, सारण, SDPO सोनपुर, SDPO मढ़ौरा, पुलिस उपाधीक्षक, रक्षित, पुलिस उपाधीक्षक साइबर, 02 परि० पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

आज का पंचांग
दिनांक 14 /07/2025 सोमवार
श्रावण कृष्णपक्ष चतुर्थी
रात्रि 11:59 उपरांत पंचमी
नक्षत्र घनिष्ठा
सुबह 06:49 उपरांत शतभिखा
चन्द्र राशि कुम्भ
विक्रम सम्वत :2082
सूर्योदय 05:07 सुबह
सूर्यास्त :06:43 संध्या
चंद्रोदय :09:20 संध्या
चंद्रास्त : 08:14 सुबह
ऋतू :वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
अमृत 05:07 सुबह 06:49 सुबह,
काल 06:49 सुबह 08:31 सुबह
शुभ 08:31 सुबह 10:13 सुबह
रोग 10:13 सुबह 11:55 सुबह
उद्देग 11:55 सुबह 01:37 दोपहर
चर 01:37 दोपहर 03:19 दोपहर
लाभ 03:19 दोपहर 05:01 संध्या
अमृत 05:02 संध्या 06:43 संध्या
लगन :मिथुन
सुबह 05:22 उपरांत लगन कर्क
राहुकाल
सुबह 06:49 से 08:31 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:28 से 12:22 दोयेपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले दर्पण में अपना चेहरा बना लिया है देखकर यात्रा करे.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। बुद्धि का प्रयोग करेंग। कार्य में सफलता मिलेगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। लाभ में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 5 लकी कलर स्लेटी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। भाग्य का साथ रहेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर केशरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कोई बड़ी बाधा उठ खड़ी हो सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, गुम हो सकती है। विवाद के बढ़ावा न दें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। किसी व्यक्ति विशेष से कहासुनी हो सकती है। मेहनत अधिक होगी। लाभ के अवसर टलेंगे। मानसिक बेचैनी रहेगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर आसमानी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन सामने आएगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बेचैनी रहेगी। व्यर्थ दौड़धूप रहेगी। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। रोजगार मिलेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर लाल

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। समय की अनुकूलता का लाभ लें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है।
लकी नंबर 4 लकी कलर पिला

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। शत्रु पस्त होंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। मानसिक बेचैनी रहेगी। सभी तरफ से सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर फिरोजा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
विवाद को बढ़ावा न दें। चोट व दुर्घटना के प्रति सावधानी आवश्यक है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। बनते कामों में विघ्न आ सकते हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय होगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर महरूम

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी बड़े काम को करने की तीव्र इच्छा जागृत होगी। आर्थिक उन्नति की योजना बनेगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। नए उपक्रम प्रारंभ हो सकते हैं। कार्यसिद्धि होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। मान-सम्मान मिलेगा। जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं।
लकी नंबर 2 लकी कलर सफेद

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
यात्रा लाभदायक रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। आय में वृद्धि होगी। लाभ में वृद्धि होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। व्यापार ठीक चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। पारिवारिक चिंता रहेगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर पिला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। परिवार के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर खर्च होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में नि‍श्चितता रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर संतरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा। बेरोजगारी के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। कोई बड़ी समस्या का हल सहज ही होगा। समय अनुकूल है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें।
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में भाग लेने के लिए छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त को भी आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाना है। सरकार के अवर सचिव रंजन कुमार चौधरी ने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में इस बात की जानकारी दी है।

मालूम हो कि नगर निगम मे स्वच्छता से संबंधित कार्य, डोर टू डोर कलेक्शन, कचड़ा पृथिकरण एवं स्वच्छता से संबंधित सर्वेक्षण टीम द्वारा नगर निगम का सत्यापन करने के उपरांत इस अवार्ड के लिए चयनित किया जाता है.

स्वच्छता में अव्वल आने में नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविन्द कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सह मिडिया प्रभारी सुधीर कुमार हिमांशु ने ख़ुशी जाहिर की है.

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में अवैध हथियार के साथ पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

मढ़ौरा थाना गश्ती टीम द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान सरकारी गाछी के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में धेनुकी चौक के तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार 3 व्यक्ति, पुलिस चेकिंग को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गए व्यक्तियों से भागने का कारण पुछने पर उनलोगों द्वारा बताया गया कि उनके पास अवैध हथियार एवं चाकू होने के कारण पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगे। तत्पश्चात पकड़े गए सभी व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गयी।

तलाशी के क्रम में एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया। इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-493/25, दिनांक-13.07.25, धारा-25(1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पकड़े गए तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के निशानदेही पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-491/25, दिनांक-12.07.25 के छीनी गयी मोबाइल को बरामद किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में गौरव सिंह, पिता-उमाकांत सिंह, सा०-टेढा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण, सोनु कुमार, पिता-जवाहिर साह, सा०-टेढा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण और विकेश कुमार सिंह, पिता-अशोक सिंह, सा०-टेढा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत त्वरित विचारण चलाकर आर्म्स एक्ट के अभियुक्त सैलेन साह को सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा दिलायी गयी।

पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में वर्ष 2025 में सारण जिला के अन्तर्गत अपराध के गंभीर शीर्ष के कांडों में कुल 20 कांड चिन्हित कर  न्यायालय में तत्परता से त्वरित विचारण चलाया जा रहा है।

जिसमें साक्षियों का ससमय साक्ष्य पूर्ण करायी जा रही है। जिस क्रम में 11 जुलाई 25 को खैरा थाना कांड सं0-368/23, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त सैलेन साह को न्यायालय कुशुम शर्मा, सारण के न्यायालय से धारा-25 (1-बी) ए में 03 वर्ष की सश्रम कारावास एवं 5000 रू0 का अर्थदण्ड एवं धारा-26 आर्म्स एक्ट में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000 रू० का अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है। दोनों सजा साथ-साथ चलेगी।

उक्त कांड में न्यायालय द्वारा 04/12/ 2024 को गवाही हेतु साक्ष्य में निर्धारित किया गया तथा 06/02/25 से उक्त कांड में कुल सात साक्ष्यिों को अनुश्रवण कराते हुए न्यायालय में उपस्थित कराकर 5 माह 5 दिन के अवाधि में सजा दिलाई गयी।

Patna: बिहार में भारतीय पुलिस सेवा के 12 पदाधिकारी का तबादला कर दिया गया है। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

यहां देखें पूरी सूची

इसे भी पढ़ें:  Transfer Posting: सारण के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) का तबादला, संजय कुमार होंगे नए ग्रामीण एसपी

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी का तबादला हो गया है. उनके जगह पर अब भारतीय पुलिस सेवा के 2018 बैच के अधिकारी संजय कुमार सारण के नए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक होंगे।

शिखर चौधरी का तबादला पुलिस अधीक्षक, कटिहार के पद पर किया गया है। जबकि संजय कुमार इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा, बिहार, पटना के पद पर तैनात थे।

इसके साथ ही बिहार के 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ है।