Lions Club of Chapra Saran द्वारा शुगर एवं ब्लड प्रेशर के जांच शिविर का हुआ आयोजन
Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण द्वारा लायन गणेश पाठक के आवास पाठक भवन में शुगर एवं ब्लड प्रेशर के जांच शिविर का आयोजन हुआ।
अध्यक्ष लायन संजय कुमार आर्या के नेतृत्व में क्लब डॉ लायन ओ पी गुप्ता द्वारा एवं लायन डॉ उदय कुमार पाठक एवं लायन डॉ मकेश्वर चौधरी की देख रेख में लगभग 50 मरीजों का जिसमें घूमने वाले राहगीरों तथा अन्य लोगों का शुगर लेवल तथा ब्लड प्रेशर का मुफ्त जांच कर उन्हें उचित परामर्श तथा जिन्हें दवा की जरूरत थी उन्हें मुफ्त में दवा भी दिया गया।
इस शिविर का उद्घाटन लायन उदय कुमार पाठक ने फीता काटकर किया।
जांचोपरांत सभी मरीजों को एक एक पौधा अमरूद, अनार, आंवला, शरीफा, सागवान, अंग्रेजी फ्लावर, आदि का पौधा दिया गया। उन्हें अध्यक्ष ने बताया पर्यावरण को शुद्ध एवं संतुलित करने के लिए पेड़ लगाना नितांत आवश्यक हो गया है नहीं तो प्रकृति असंतुलित हो गई है इसलिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी हो गया है।
इस अवसर पर लायन मनोज वर्मा संकल्प, आनंद अग्रहरि, वासुदेव गुप्ता, रणधीर जायसवाल, अमर कुमार, सचिव नागेंद्र कुमार, गणेश पाठक, शैलेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार, मनीष सिन्हा सहित क्लब के सारे पदाधिकारी सहित सदस्य उपस्थित थे ।
जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।

फोन-7644849600 , 8235892335