Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चैन छिनतई व लूट की घटनाओं में संलिप्त 7 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है। साथ ही अवैध हथियार व चोरी का सामान बरामद किए हैं।

सारण जिले में लगातार बढ़ रही चैन छिनतई एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-1 के नेतृत्व में एक विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया गया था। इसी बीच दिनांक 30.08.25 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत ग्राम मुबारकपुर के पास आम के बगीचा में कुछ अपराधकर्मी जो चैन छिनतई व लूट-पाट करते है, किसी बड़े अपराध करने की योजना बनाने हेतु एकत्रित हुए है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर उक्त टीम एवं मढ़ौरा थाना टीम द्वारा बताये गये स्थान पर छापामारी कर 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस, चाकू, स्मैक बरामद किया गया है।

इस सम्बन्ध में मढ़ौरा थाना कांड सं0 611/25 दिनांक 31.08.25 धारा-301(4)/310(5)/317(2)/317(5)/111/3(5) भा०न्या० संहिता एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट तथा 18/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है।

पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के क्रम में जिला के विभिन्न थाना के कई कांडों के चैन छिनतई में अपने-अपने संलिप्ता को स्वीकार किया गया है।

अपराधकर्मी सागर कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-602/25 में अम्बेदकर पार्क से 200 गज पश्चिम छिने गये चैन को बरामद किया गया है तथा अन्य कांडो में छिने गये सामानों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. सागर कुमार, पिता-मिनु मिश्रा, सा०-बखरा, थाना-सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर ।

2. संतोष तिवारी, पिता-स्व० झुलन तिवारी, सा०-दिग्धी कला, थाना-सदर हाजीपुर, जिला-वैशाली |

3. आशिफ कुमार उर्फ सावन, पिता-पंकज पाण्डेय, ग्राम-करताहां, थाना-करताहां, जिला वैशाली |

4. अंकित कुमार, पिता-वीरू मिश्रा, सा०-रसूलपुर थाना, लालगंज, जिला-वैशाली |

5. रितिक तिवारी उर्फ विकास तिवारी, पिता-स्व० रंधा तिवारी, ग्राम-सोगराहा, थाना-फुलवरिया जिला-बेगुसराय |

6. छोटु मिश्रा, पिता-स्व० महेन्द्र मिश्र, सा० यादव चौक, थाना-परसा बाजार, जिला-पटना |

7. विकाश कुमार तिवारी, पिता-दारा तिवारी, ग्राम- रहिका, थाना-रहिका, जिला मधुबनी ।

बरामद सामान

1. कट्टा-02, 2. जिन्दा कारतूस- 04, 3. चाकू- 05, 4. स्मैक- 6.65 ग्राम 5. सोने का चैन-01

> आपराधिक इतिहास :-

अंकित कुमार –

1. जमुई झाझा थाना कांड सं0 613/23 दिनांक 12.02.23 धारा 356/379 भा०द०वि० ।

2. लहेरी (नालन्दा) थाना कांड सं0 290/24 दिनांक 21.06.24 धारा 379 भा०द०वि० ।

छोटु मिश्रा –

1. बनियापुर थाना कांड सं0 451/23 दिनांक 19.10..23 धारा 379 भा०द०वि० ।

2. बम्हपुरा थाना कांड सं0 99/05 दिनांक 08.03.2005 धारा 379/411 भा०द०वि० ।

3. डुमरा सीतामढ़ी थाना कांड सं0 76/20 दिनांक 27.02.2020 धारा 8/20 (बी०) (ii) (बी०) एन०डी०पी०एस० एक्ट ।

4. नवगछिया नगर थाना कांड सं0 151/24 दि० 03.05..24 धारा 399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट संतोष तिवारी –

1. नगर छपरा थाना कांड सं0 544/23 दिनांक 04.07.23 धारा 379 भा०द०वि०

2. अहियापुर मुजफ्फरपुर थाना कांड सं0 1108/23 दिनांक 13.09.23 धारा 392/411 भा०द०वि०

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा ।

2. थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।

3. पु०नि० धनंजय कुमार राय, प्रभारी डी०आई०यू०, सारण ।

Chhapra: जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य जांच एवं रक्त दान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया।

शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग ने किया और अपनी पत्नी चारु गर्ग के साथ स्वयं भी रक्तदान किया।

सआठ ही प्राधिकार के सचिव ब्रजेश कुमार तथा ज्यादा संख्या में न्यायिक दंडाधिकारी ने भी रक्तदान किया।

जिनमें ए प्रताप सिंह, राकेश रंजन, रविकांत मणि त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, संजय कुमार, संदीप पटेल शामिल हैं।

इनके अतिरिक्त कार्यालय कर्मी और अधिवक्ता लोगों ने भी रक्तदान किया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस की सचिव ज़ीनत मसीह ने कहा कि हमलोग सेवा के भाव से मानवता की सेवा करते है, इस संस्था में ज्यादा से ज्यादा लोग सदस्य बनकर इसे कामयाब बनाएं।

Chhapra: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त 2025 तक आयोजित खेल प्रतियोगिता के शतरंज खेल विधा में सान्या वर्मा ने मेडल‌ एवं प्रशस्ति पत्र हासिल किया है।

प्रमंडलीय खेल अधीक्षक सह जिला खेल पदाधिकारी द्वारा उसे सम्मानित किया गया है।

सान्या, जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत पंकज कुमार वर्मा की पुत्री हैं। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ सान्या खेल में रुचि रखती है।

तियानजिन (चीन), 31 अगस्त (हि.स.)। चीन के तियानजिन में हो रही शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) समिट से इतर रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।इस दौरान अपने शुरुआती संबोधन में राष्ट्रपति जिनपिंग ने दोनों देशों के बीच दोस्ती की जरूरत बताई।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े 9 बजे (भारतीय समयानुसार) दोनों देशों के नेताओं के बीच शुरू हुई बैठक 40 मिनट चली।इस दौरान जिनपिंग ने कहा कि `चीन और भारत दुनिया की दो सबसे प्राचीन सभ्यताएं हैं। दोनों दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश हैं और ग्लोबल साउथ का हिस्सा हैं। दोस्त बने रहना, अच्छे पड़ोसी होना, ड्रैगन-हाथी का साथ आना बहुत जरूरी है।”‘

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा, ‘पिछले वर्ष कजान में हमारी बहुत सार्थक चर्चा हुई थी। हमारे संबंधों को एक सकारात्मक दिशा मिली है। सीमा पर डिसएंगेजमेंट के बाद शांति और स्थिरता का माहौल बना है। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हुई है। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवा भी फिर से शुरू की गई है। हमारे सहयोग से दोनों देशों के 2.8 बिलियन लोगों के हित जुड़े हुए हैं। इससे पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होगा। परस्पर विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर हम अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चीन का एससीओ की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई देता हूं।’

Chhapra: वोटर अधिकार यात्रा के 14वें दिन लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा छपरा से होकर गुजरी।

छपरा शहर में नेताओं को देखने के लिए वैसे तो लोग सड़क के दोनों ओर खड़े देखे गए, लेकिन शहर में कहीं पर भी कांग्रेस या राजद के नेताओं के द्वारा लोगों को संबोधित नहीं किया गया।

रैली श्याम चौक से शुरू होकर भगवान बाजार, थाना चौक, नगर पालिका चौक, योगिनियां कोठी होते हुए शहर से बाहर निकली। कांग्रेस, राजद और महागठबंधन के अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह अपने नेताओं का स्वागत किया। 

रैली में खुली जीप पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुकेश सहनी, रोहिणी आचार्य समेत कई नेता सवार थे।

वहीं दूसरी ओर टेकनिवास में समाजवादी पार्टी के बलिया सांसद सनातन पाण्डेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी यात्रा में शामिल हुए।

पूर्वी चंपारण, 30अगस्त(हि.स.)। जिले के घोड़ासहन थाना पुलिस ने पटना से पहुंची पुलिस की विशेष टीम के साथ संयुक्त कारवाई करते हुए 101 करोड़ के टेरर फंडिग मामले में गिरफ्तार साइबर फ्राॅड के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्य भूषण चौधरी और उनके बेटे गोलू कुमार के ठिकाने पर छापेमारी किया है।

छापेमारी के दौरान इनके घर से भारी मात्रा में संदिग्ध सामग्री और दस्तावेज बरामद हुए है,जिसमे अलग-अलग देशो के करेंसी,5 विदेशी रोलेक्स घड़ी

98 आधार कार्ड,8 ड्राइविंग लाइसेंस,16 मतदाता पहचान पत्र,5 श्रम कार्ड,4 बैंक के पासबुक,1 एटीएम कार्ड 1 चेक बुक,9 स्कैनर शामिल है।

इसके अलावा, पुलिस को एक लेजर बुक (खाता बही) भी मिली है, जिसमें रुपये के लेनदेन का विस्तृत हिसाब-किताब दर्ज है।उल्लेखनीय है,कि नेपाल,चीन और पाकिस्तान से जुड़े इस अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्राॅड गिरोह के सदस्य भूषण चौधरी और उनके बेटे गोलू कुमार को यूपी पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं। बिहार पुलिस अब उन्हें उत्तर प्रदेश से रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि उनसे गहन पूछताछ की जा सके और इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

छापेमारी टीम में सिकरहना डीएसपी उदय शंकर,घोड़ासहन थानाध्यक्ष संजीव कुमार,एसआई मधुकर कुमार,नवल किशोर पासवान,नवीन कुमार घोड़ासहन थाना के सशस्त्र जवान शामिल थे।

बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी-4’ में नज़र आने वाले हैं। ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ी हमेशा से ही दमदार एक्शन और स्टंट्स के लिए जानी जाती रही है और अब चौथे पार्ट को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है। इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान ए. हर्ष ने संभाली है, जो कन्नड़ सिनेमा में अपनी फिल्मों ‘बजरंगी’ और ‘वेधा’ के लिए खास पहचान रखते हैं।

फिल्म को लेकर फैन्स की बेसब्री तब और बढ़ गई जब मेकर्स ने हाल ही में इसका नया पोस्टर जारी किया। सामने आए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बावजा भी खतरनाक अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि चारों किरदारों को खून से लथपथ और गुस्से से भरे अवतार में दिखाया गया है, जिससे साफ है कि ‘बागी-4’ में एक्शन और इमोशन दोनों का ज़बरदस्त डोज़ मिलने वाला है।

इस फिल्म में संजय दत्त का रोल सबसे ज्यादा चर्चा में है। मेकर्स ने उन्हें एक बेहद खतरनाक विलेन के रूप में पेश किया है। उनका डार्क और इंटेंस लुक पोस्टर में ही रोंगटे खड़े कर देने वाला है। वहीं, पहली बार बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फैंस के बीच हरनाज की मौजूदगी को लेकर काफी उत्साह है और माना जा रहा है कि वे अपनी ग्लैमर और स्क्रीन प्रेज़ेंस से दर्शकों का दिल जीत लेंगी।

टाइगर श्रॉफ की एक्शन हीरो वाली इमेज को ‘बागी 4’ और भी मज़बूत करने वाली है। पोस्टर ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि फिल्म में हाई-ऑक्टेन स्टंट्स और इमोशनल टर्न्स देखने को मिलेंगे। वहीं, सोनम बावजा भी फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं और पोस्टर में उनका भी रौबदार अंदाज़ नज़र आ रहा है। निर्माताओं ने जानकारी दी है कि ‘बागी 4’ का ट्रेलर 30 अगस्त को सुबह 11:11 बजे रिलीज़ किया जाएगा, जबकि फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है, जो पहले भी बागी सीरीज़ की हर फिल्म के निर्माता रहे हैं।

पटना, 29 अगस्त (हि.स.)। बिहार में नेपाल के रास्ते कोई आतंकी प्रवेश नहीं किया था। जिन तीन आतंकियों के बिहार में घुसने की सूचना मिली थी, दरअसल, वे दुबई से काठमांडू होकर मलेशिया चले गए हैं। बिहार के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून-व्यवस्था (लॉ एंड ऑडर) पंकज दराद ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी।

एडीजी पंकज दराद ने पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी कि तीन पाकिस्तानी नागरिक जैश से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने बिहार में इंट्री नहीं की, वे दुबई से काठमांडू होकर मलेशिया चले गए हैं। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि बिहार में किसी भी आतंकी की इंट्री नहीं हुई है। दरअसल, जिन तीन पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर यह दावा किया जा रहा था कि वे बिहार में दाखिल हुए हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच के बाद हकीकत कुछ और निकली है।

एडीजी के मुताबिक जांच में पाया गया कि तीनों पाकिस्तानी नागरिक 8 अगस्त को दुबई से काठमांडू (नेपाल) पहुंचे थे, लेकिन वहां से वे सीधे मलेशिया रवाना हो गए। इस दौरान उनके बिहार की सीमा में दाखिल होने का कोई सबूत या सुराग नहीं मिला।

एडीजी ने कहा कि तीनों का जैश-ए-मोहम्मद या किसी अन्य आतंकी संगठन से संबंध है या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है। जांच एजेंसियां इस एंगल की भी गहन पड़ताल कर रही हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार पुलिस लगातार सतर्क है और सीमावर्ती इलाकों में गहन जांच की जा रही है। लेकिन इस समय तक की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बिहार में आतंकी घुसपैठ की खबरें निराधार साबित हुई हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर हाई अलर्ट जारी किया था और लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की थी।

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा महागठबंधन के नेताओं का विरोध किया गया।

जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के माता को अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर जिसकी जितना निंदा किया जाए कम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के ही नहीं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की माता के लिए अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग भारतीय संस्कृति को कलंकित करने वाली है और जो बिहार सहित पूरे भारत के मातृशक्ति को अपमान करना है।

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा ने कहा कि इस अपमानित भाषा का उपयोग बिल्कुल ही गलत है। इससे जाहिर होता है कि बिहार में फिर जंगल राज लाना चाहते हैं पर इस बार जनता दोनों युवराज को सबक सिखाएगी।

इस दौरान मुख्य रूप से ओम कुमार सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र शाह, कमल किशोर सिंह कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, चरण दास, शांतनु सिंह, बलवंत सिंह, भारत मांझी, चंदू जी, राजेंद्र कुमार, युवा मोर्चा, क्षेत्रीय प्रभारी राजीव तिवारी राकेश शाह, प्रिंस गुप्ता, सूर्यश श्रीवास्तव, चंदन कुमार गुप्ता, कृष्ण कन्हैया, अंकित मिश्रा, प्रिंस सोनी, जुली गुप्ता, सनी कुमार ब्याहूत, रवि कुमार, कंचन गुप्ता, पंकज कुमार, आलोक कुमार, पिन्टु सिंह सहित तमाम युवा मोर्चा व जिला के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप से पहले अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। पिछले पांच से छह हफ्तों से वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैब पर थे।

सूर्यकुमार ने इस साल जून में आईपीएल के 18वें सीज़न के बाद जर्मनी के म्यूनिख में सफलतापूर्वक स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी। भारत लौटने के बाद उन्होंने लगातार सीओई में रिहैब किया।

बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने कहा— “अभी मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। पिछले छह हफ्ते बेहतरीन प्रोसेस और रूटीन के साथ बीते हैं और अब काफी बेहतर महसूस हो रहा है।”

उन्होंने बताया कि यह चोट आईपीएल के अंत के करीब सामने आई थी और यह पिछले साल वाली चोट जैसी ही थी। जांच के बाद एमआरआई में यह स्पष्ट हो गया और फिर सर्जरी का निर्णय लिया गया। सूर्यकुमार ने कहा कि रिकवरी को लेकर वह तैयार थे और अब मैं पूरी तरह फिट महसूस कर रहा हूं।

भारतीय कप्तान ने सीओई की सुविधाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “यहां का जिम इतना बड़ा है कि एक साथ 30-35 खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकते हैं। यहां मौजूद उपकरण एथलीट्स के लिए बेहद उपयोगी हैं। न सिर्फ रिहैब बल्कि कोई भी अनुबंधित या लक्षित खिलाड़ी यहां आकर ट्रेनिंग कर सकता है। यहां 60-70 विकेट्स प्रैक्टिस के लिए हैं और तीन ग्राउंड्स भी मौजूद हैं। यह वाकई लंबे समय में देखी गई सबसे बेहतरीन सुविधा है।”

सूर्यकुमार यादव अब एशिया कप 2025 में भारत की कमान संभालते नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और भारत अपने अभियान की शुरुआत अगले दिन यानी 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा।

नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। सर्वाइकल कैंसर का पता लगाना अब बहुत आसान और सस्ता होने वाला है। अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) ने सर्वाकल कैंसर का पता लगाने के लिए एक टेस्ट किट तैयार किया है, जिससे दो घंटे के अंदर ही नतीजे आ जाते हैं। इसके साथ ही इसकी कीमत 100 रुपये से भी कम होगी।

एम्स के एनाटॉमी विभाग के तहत इलेक्ट्रॉन एंड माइक्रोस्कोप फैशिलिटी में प्रोफेसर डॉ. सुभाष चंद्र यादव ने इस किट को पीएचडी छात्रा डॉ. सृष्टि रमण के साथ मिलकर बनाया है। यह किट महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का तुरंत पता लगा सकती है। हाल ही में इस किट को एनबीईसी 2025 ने देशभर में बेस्ट इनोवेशन के रूप में चुना है। इसके लिए डॉ. सुभाष चंद्र एंड टीम को 6 लाख रुपये का इनाम भी दिया गया है। साथ ही इसे स्टार्टअप के रूप में डेवलप करने और बाजार में उतारने के लिए इन्वेस्टर्स द्वारा वेंचर कैपिटलिस्ट फंड के लिए चुना गया है।

डॉ. सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि इस किट से अभी तक करीब 400 मरीजों की जांच की गई है, जिसमें 100 फीसदी सही रिजल्ट मिला। आगे भी इसको परखा जा रहा है। डॉ. सुभाष कहते हैं कि सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए यह किट मशीनों के मुकाबले बेहद कम समय में सटीक परिणाम देती है। इसके अधिक निर्माण से इसकी कीमत 100 रुपये से भी कम हो सकती है। यह किट इस्तेमाल करने में भी इतनी आसान है कि इसे कोई भी व्यक्ति जो इसके इस्तेमाल का तरीका जानता है या मेडिकल समझ रखता है, इससे जांच कर सकेगा।

डॉ. सुभाष बताते हैं कि सर्वाइकल कैंसर की जांच जिस मशीन से होती है, उसकी कीमत दो साल पहले तक करीब 30 लाख रुपये थी। प्राइवेट में अगर कोई मरीज इस कैंसर की जांच कराता है तो 6 हजार रुपये में यह जांच होती है, जबकि एम्स जोकि नॉन प्रॉफिट स्वायत्त संस्था है और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा फंडेड है, यहां भी इस जांच के लिए करीब 2 से 3 हजार रुपये लगते हैं। 3100 में से पहले नंबर पर चुनी गई किट नेशनल बायो इंटरप्रिन्योरशिप कॉम्पिटीशन (एनबीईसी) 2025 द्वारा इसे बेस्ट इनोवेशन के रूप में चुना गया है। कई राउंड में हुई इस प्रतियोगिता में देशभर के 34 राज्यों से 3100 आवेदन आए थे, जिनमें से 25 इनोवेशंस को चुना गया और फिर टॉप इनोवेशन का फैसला किया गया। डॉ. सुभाष ने बताया कि यह किट बेहद छोटी है, वहीं इसके सैंपल कलेक्शन से लेकर इससे परिणाम जानने तक का तरीका भी काफी आसान है। अगर फंड समय से मिलता गया तो अगले दो साल में यह किट बाजार में मिलने लगेगी।

नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने मंगलवार को विज्ञान भवन में आयोजित व्याख्यानमाला में कहा कि संघ की स्थापना डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने इसलिए की थी क्योंकि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान समाज को सही दिशा में प्रबोधित करने का कार्य अधूरा रह गया था।

डॉ. भागवत ने “100 वर्ष की संघ यात्रा : नए क्षितिज” विषयक तीन दिवसीय व्याख्यानमाला में कहा कि डॉ. हेडगेवार ने अनुभव किया कि समाज निर्माण की दिशा में किसी के पास समय नहीं था, इसलिए उन्होंने स्वयं पहल की। संघ का विचार उनके मन में कई वर्षों पहले आया था और 1925 की विजयादशमी को इसकी औपचारिक घोषणा की गई। उन्होंने कहा, “डॉ. हेडगेवार का मानना था कि संपूर्ण हिंदू समाज का संगठन ही राष्ट्र निर्माण का आधार है। जो अपने नाम के साथ ‘हिंदू’ जोड़ता है, वह देश और समाज के प्रति जिम्मेदार बनता है।”

सरसंघचालक ने स्पष्ट किया कि ‘हिंदू’ शब्द किसी बाहरी पहचान का प्रतीक नहीं, बल्कि व्यापक मानवशास्त्रीय दृष्टिकोण है। भारत की परंपरा व्यक्ति, समाज और सृष्टि को एक-दूसरे से जुड़ा और प्रभावित मानती है। डॉ. हेडगेवार के अनुसार मनुष्य का वास्तविक विकास तभी संभव है जब वह व्यक्तिगत उन्नति के साथ समाज और सृष्टि के विकास को भी अपनाए।

भागवत ने डॉ. हेडगेवार के जीवन का उल्लेख करते हुए कहा, “वे जन्मजात देशभक्त थे। कोलकाता (तब कलकत्ता) में मेडिकल की पढ़ाई के दौरान उनका संबंध अनुशीलन समिति से हुआ। त्रिलोक्यानाथ और रासबिहारी बोस की पुस्तकों में उनका उल्लेख आता है। उनका कोड नाम ‘कोकीन’ था।”

उन्होंने कहा कि इस देश में हिंदू, सिख और बौद्ध आपस में संघर्ष नहीं करेंगे, बल्कि राष्ट्र के लिए जिएंगे और बलिदान देंगे। नेता, नीति और पार्टी सहायक तत्व हैं, किंतु मूल कार्य समाज का परिवर्तन है।

भागवत ने कहा कि भारत माता ने अपने बच्चों को संस्कार दिए हैं, जिनके लिए पूर्वजों ने बलिदान दिए। वही पूर्वज संघ के प्रेरणा केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के अलग-अलग प्रकार हैं—कुछ गर्व से इसे मानते हैं, कुछ सामान्य मानते हैं और कुछ किसी कारणवश स्वीकार नहीं करते।