Chhapra:  शहर के बिचला तेलपा स्थित गैस गोदाम के समीप संत रविदास जी की जयंती धूम धाम से मनाई गयी. भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं कैट के प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने संत रविदास जी को माल्यार्पण किया.

उन्होंने कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष माघ महीने की पूर्णिमा तिथि पर संत रविदास की जयंती मनाई जाती है. संत रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा तिथि के दिन हुआ था. संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में उनके जन्म स्थान पर एकत्रित होकर भजन कीर्तन किया.रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. संत रविदास को रैदासजी के नाम से भी जाना जाता है. इनके माता-पिता एक चर्मकार थे. संत रविवास जी बहुत ही धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति थे. इन्होंने आजीविका के लिए अपने पैतृक कार्य को अपनाते हुए हमेशा भगवान की भक्ति में हमेशा ही लीन रहा करते थे. संत रविदास जी, जिन्होंने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया. इन्होंने आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए.

उन्होंने कहा कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ संत रविदास जी के द्वारा कहा गया यह कथन सबसे ज्यादा प्रचलित है। जिसका अर्थ है कि अगर मन पवित्र है और जो अपना कार्य करते हुए, ईश्वर की भक्ति में तल्लीन रहते हैं उनके लिए उससे बढ़कर कोई तीर्थ नहीं है।

इस अवसर पर आयोजक सोनू दास, अमरेंद्र दास, चंद्र देव दास, सुरेश दास, राम लाल दास, सुरेश दास, लाल बहादुर दास, मनोज दास आदि उपस्थित थे.

250 पुलिस बल संभालेंगे छापरा शहर की ट्रैफिक की बाग डोर

Chhapra: मैट्रिक परीक्षा को लेकर सारण पुलिस ने जाम की समस्या से निपटने के लिए विशेष तैयारी की है. विगत दिनों इंटर परीक्षा में उत्पन्न हुई जाम की समस्या के बाद मैट्रिक परीक्षा में जाम से शहरवासियों और परीक्षार्थी को सामना ना करना पड़े इसलिए विशेष तैयारी की गयी है. मंगलवार को जिलाधिकारी और एसपी ने विशेष बैठक किया था और डीएम ने विभिन्न बिन्दुओ पर निर्देश दिया था. इसे लेकर सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. इस सिलसिले में छपरा टुडे डॉट कॉम से सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बात की.

पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्हें पहला है जाम की समस्या. इंटर की परीक्षा में भी समस्या का सामना करना पड़ा था. प्रथम और दूसरे दिन परीक्षार्थी के साथ अभिभावक आते हैं. ज्यादा भीड़ बढ़ जाती है. जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

29 चिन्हित जगह पर विशेष व्यवस्था

उन्होंने कहा कि जहां जहां जाम की ज्यादा समस्या है, वहां चिन्हित कर विशेष पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल लगाए जाएंगे. 29 जगहों को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर विशेष बल भी दिया गया है. प्रत्येक चिन्हित जगहों पर 3 पुलिस पदाधिकारी और 4 पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जो ट्रैफिफ को सुचारु रूप से ट्रैफिक को चलाने में अपना योगदान देंगे.

डीएसपी हेड क्वार्टर के नेतृत्व में टीम गठित

विधि व्यवस्था और जाम की समस्या से निपटने के लिए डीएसपी हेड क्वार्टर के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. जो पूरे शहर में जाम की मानिटरिंग भी करते रहेंगे. जाम की समस्या को लेकर के अलग से पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को विस्तार से समझाया गया है.

एसपी ने की लोगों से अपील

एसपी ने कहा कि अनावश्यक भीड़ शहर में ना करें. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. परीक्षार्थी के साथ आए अभिभावक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी को छोड़कर रोड पर भीड़ ना लगाएं. खाली जगह पार्क एवं स्टेडियम में जाकर समय व्यतीत करें.

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित होगी .

जिले के 71 परीक्षा केंद्रों पर छात्र छात्राएं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे. जिला प्रशासन द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को लेकर शहर में 56, सोनपुर अनुमंडल में 6 एवं मढौरा अनुमंडल क्षेत्र में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा को लेकर सभी 71 केंद्रों पर पुलिस बल एवं प्रशासनिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने एवं परीक्षा समाप्ति के बाद ही वहां से जाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों को परीक्षार्थियों के शारीरिक जांच का भी निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में जिला प्रशासन ने धारा 144 को लागू किया है. वही सभी केंद्रों के पर विधि व्यवस्था सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी लगाने एवं वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश जारी किया है.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से लेकर 12:15 तक तथा द्वितीय पाली 1:45 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा मुख्य रूप से पूरे जिले में परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी परेशानी से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो सुबह 7:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक संचालित किया जाएगा.इसके लिए विशेष रूप से पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को लेकर विगत दिनों जिला पदाधिकारी राजेश मीना ने सभी केंद्र अधीक्षक एवं दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के सफल संचालन का निर्देश दिया.

उन्होंने इस दौरान परीक्षार्थियों के बैठने के लिए अनुरूप व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति करते हुए केंद्र पर तैनात सभी कर्मियों को मास्क लगाकर रहने का भी निर्देश दिया है.

मुंबई: मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (69) का निधन हो गया। लोगों को डिस्को म्यूजिक के लिए दीवाना बनाने वाले बप्पी लाहिड़ी ने मंगलवार रात 11 बजे जुहू स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में आखिरी सांस ली । वह अपनी आवाज के अलावा भारी भरकम सोने के गहने पहनने के कारण अलग पहचान रखते थे। बप्पी दा के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है। क्रिटी केयर अस्पताल की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

वह पिछले वर्ष कोरोना संक्रमित हुए थे। तब उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोरोना को मात देकर घर लौट आए थे। मगर कुछ दिन पहले कोरोना ने उन्हें फिर गिरफ्त में ले लिया। उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में हो रहा था। बप्पी दा ने 1980 से 2000 तक अपने संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने किशोर कुमार, लता मंगेशकर, आशा भोसले, ऊषा उथुप, सुरेश वाडकर, सुदेश भोसले आदि गायकों और संगीतकारों के साथ काम किया।

देश में डिस्को म्यूजिक से युवाओं को दीवाना बनाने वाले बप्पी दा अपने हाथों और अंगुलियों में भी सोने की अंगूठी और कड़े पहनते थे। बप्पी लाहिड़ी अमेरिकन रॉक स्टार एल्विस प्रेसली के बड़े फैन थे। एल्विस अपनी परफॉर्मेंस के दौरान हमेशा सोने की चेन पहना करते थे। एल्विस को देखकर बप्पी दा ने भी सोचा कि जब वो कामयाब होंगे तो अपनी अलग पहचान बनाएंगे। और कामयाब होकर बप्पी दा ने सोना पहना। सोने की इसी दीवानगी से उन्हें इंडिया का गोल्ड मैन तक कहा गया।

बप्पी दा के रॉक और डिस्को म्यूजिक पर आज भी लोग थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री में दो तरह का म्यूजिक कंपोज करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट सॉन्ग गाए। साथ ही कई रिएलिटी शो में बतौर जज शामिल हुए। बप्पी दा ने सत्तर के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर उभरे और अस्सी के दशक तक छाए रहे।

2014 में बप्पी लाहिड़ी के पास 754 ग्राम सोना, 4.62 किलोग्राम चांदी और 4 लाख रुपए के हीरे थे। हालांकि अब उनकी इस संपत्ति में बदलाव हो गया होगा। बप्पी दा की ही तरह उनकी पत्नी चित्रानी लाहिड़ी भी सोने और हीरों की शौकीन हैं।

उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के करियर को लॉन्च किया। बप्पी दा का बचपन से ही म्यूजिक की तरफ रुझान रहा। उन्होंने बचपन में तबला बजाना सीखा। बप्पी दा के गाए गीत- बंबई से आया मेरा दोस्त…, आई एम ए डिस्को डांसर…, जूबी-जूबी…, याद आ रहा है तेरा प्यार…, यार बिना चैन कहां रे…, तम्मा तम्मा लोगे… हमेशा लोगों की जुबां पर रहेंगे।

Chhapra: छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर हेड कांस्टेबल मर्याद सिंह साथ कांस्टेबल शैलेश कुमार यादव रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा साथ जीआरपी एएसआई/ सुनील कुमार दास साथ स्टाफ के द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग किया जा रहा था. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 के पश्चिमी छोर पर स्थित ओवर ब्रिज के पास बने सीमेंट के बेंच के नीचे एक लावारिस पिठू बैग दिखाई पड़ा.

संदिग्ध होने पर समक्ष गवाह चेक किया गया तो दो प्लास्टिक के पॉलिथीन बैग में देसी शराब बरामद हुआ. जिसका वजन कराने पर पहली प्लास्टिक के पॉलिथीन बैग (देसी शराब सहित) का वजन 8 किलो 200 ग्राम एवं दूसरी प्लास्टिक पॉलिथीन बैग (देसी शराब सहित) का वजन 8 किलो 300 ग्राम हुआ. अर्थात कुल 16 किलो 500 ग्राम देसी शराब बरामद हुआ.

बिहार राज्य में शराब प्रतिबंधित है. लिहाजा जीआरपी थाना छपरा पर अज्ञात तस्कर के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 31/22 अंडर सेक्शन- 30(a) संशोधित बिहार मदध निषेध एवं एक्साइज एक्ट-2018 विरुद्ध अज्ञात दिनांक 15 2022 पंजीकृत किया गया. जिसकी जांच एएसआई जीआरपी छपरा मंजू देवी द्वारा की जाएगी.

युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943
सूर्योदय 06.45, सूर्यास्त 06.03, ऋतु – बसंत

माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, बुधवार, 16 फरवरी 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी। पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है। कारोबार विस्तार के लिए नये कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के अवसर मिलेंगे और आय में वृद्धि होगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा। सेहत अच्छी रहेगी।

वृषभ राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यवसाय में लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा और कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन अनावश्यक खर्च अधिक होने से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें और सेहत का ध्यान रखें। आध्यात्मिक एवं धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा और ईश्वर भक्ति से मन को शांति मिलेगी। बौद्धिक तथा लेखन के कार्यों में सक्रिय हो सकते हैं।

मिथुन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार-धंधे में लाभ और नौकरी में आय में वृद्धि के योग रहेंगे, लेकिन नए कार्यों में शीघ्रता से बचें, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है। अनावश्यक खर्च बढऩे की भी संभावना रहेगी। कारोबार और परिवार में सामंजस्य स्थापित होगा। बाहर जाने की योजना टल सकती है। मनोरंजन पर जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचें। पारिवारिक जीवन में सुख की भावना अनुभव करेंगे। परिवार में कलह की संभावना रहेगी। सेहत का ध्यान रखना होगा।

कर्क राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में स्थितियां चुनौतीपूर्ण रह सकती हैं। नौकरी-व्यवस्था में उन्नति या वेतन वृद्धि का मामला टल सकता है। काम के प्रति सक्रिय रहें और सावधानी बरतें, क्योंकि अचानक असुविधाजनक स्थिति बन सकती है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। दाम्पत्य जीवन भी खुशहाल रहेगा। परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। खर्च पर नियंत्रण रखें। प्रॉपर्टी और शेयर बाजार में निवेश फायदेमंद हो सकता है। सेहत अच्छी रहेगी। यात्रा को टालें।

सिंह राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में आकस्मिक धनलाभ और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में नए योजनाओं पर काम कर सकते हैं, जिससे अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे। पैसों के लेन-देने में सावधानी बरतें। परिजनों और मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। सेहत भी अच्छी रहेगी।

कन्या राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा। कार्यभार की अधिकता से परिश्रम अधिक करना पड़ेगा और भागदौड़ भी रहेगी, लेकिन कार्यों में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। नए लोगों से मुलाकात होगी, जो लाभदायक रहेगी। जमीन-जायदाद और कोर्ट-कचहरी के कामों में सावधानी बरतें और लेन-देन से बचें। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। परिवार और कामकाज के बीज उलझन महसूस करेंगे। परिजनों से कलह हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

तुला राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, काम की अधिकता रहेगी, लेकिन कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। थकान के कारण स्फूर्ति का अभाव रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा बेवजह विवाद हो सकता है। विदेश यात्रा के अवसर मिलेंगे। कार्यों में सफलता से धनलाभ की स्थिति रहेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। सेहत भी अच्छी रहेगी।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यभार की अधिकता रहेगी और कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। कामकाज को लेकर छोटा प्रवास हो सकता है। नये कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी और कार्यों में सफल रहेंगे। धार्मिक और सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा और परिजनों का सहयोग भी मिलेगा, लेकिन ध्यान रखना होगा कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे। सेहत अच्छी रहेगी।

धनु राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यवसाय-धंधा मध्यम रहेगा और कार्यक्षेत्र में बाधाएं आएंगी, लेकिन अपने प्रयासों और कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी। फिर भी आशानुरूप सफलता नहीं मिलने से मन व्यथित रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं। नये कार्यों की शुरुआत करने से बचें और पैसों का लेन-देन न करें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

मकर राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियों में प्रगति होगी और धनलाभ की स्थिति रहेगी। कारोबार अच्छा चलेगा और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। प्रॉपर्टी में निवेश का विचार करेंगे, जो लाभदायक सिद्ध होगा। परिवार के साथ आनंदपूर्व दिन व्यतीत होगा। परिजनों-मित्रों के साथ पिकनिक या किसी धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें। क्रोध करने से बचें और सेहत का ध्यान रखें।

कुम्भ राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आर्थिक दृष्टि से स्थिति मजबूत होगी, लेकिन पारिवारिक समस्याएं आएंगी। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन कार्यभार की अधिकता से दिन भागदौड़ में बीतेगा। शारीकि रूप से थकान और अस्वस्थता का अनुभव कर सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, लेकिन ध्यान रखें कि परिजनों-संबंधियों के साथ अनबन न हो। क्रोध पर नियंत्रण रखें। पारिवारिक कार्यों के पीछे धन खर्च हो सकता है।

मीन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन कारोबार विस्तार की योजनाएं बना रहे हैं, तो नये कार्यों की शुरुआत से बचें, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का सहयोग मिलेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। पुराने मित्रों से मुकालात हो सकती है, जो लाभदायक रहेगी। दोस्तों के साथ किसी यात्रा का आयोजन भी हो सकता है। सेहत को लेकर सतर्क रहें और खान-पान का ध्यान रखें।

नई दिल्ली: पंजाबी अभिनेता और किसान आंदोलन के दौरान गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला हिंसा मामले के आरोपित दीप सिद्धू की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू अपने दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो से दिल्ली से पंजाब जा रहे थे। हरियाणा के सोनीपत में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर सिंघु बॉर्डर के पास उनकी कार एक ट्राले से टकरा गई। हाइसे में दीप सिद्धू की मौत हो गई। इस हादसे में दीप के दोस्त के भी घायल होने की खबर है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

उल्लेखनीय कि किसान आंदोलन के दौरान लालकिला में घुसने और हिंसा मामले में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू आरोपित थे।

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच संभावित युद्ध का खतरा टलता नजर आ रहा है क्योंकि यूक्रेन की सीमा से रूसी सैनिक लौटने लगे हैं। रूस ने यूक्रेन सीमा के पास तैनात अपने सैनिकों की वापसी का ऐलान भी किया है।

यूक्रेन सीमा पर रूसी सैनिकों के जमावड़े के बाद से लगातार यूक्रेन पर रूस के हमले का खतरा मंडरा रहा है। अब भी यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से अधिक रूसी सैनिक तैनात हैं। इस संबंध में यूरोपीय देशों और अमेरिका सहित दुनिया के अनेक देशों द्वारा किए जा रहे राजनयिक प्रयासों के बीच रूसी सैनिकों की वापसी गतिरोध खत्म करने की दिशा में उठाया गया पहला बड़ा कदम है।

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने मंगलवार सुबह कहा कि यूक्रेन की सीमा के पास तैनात सुरक्षाबलों ने अपना सैन्य अभ्यास पूरा कर लिया है और वे वापसी की तैयारी कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिणी और पश्चिमी सैन्य इकाइयां अपना काम पूरा कर चुकी हैं। वे रेलों और कारों से अपने सैन्य ठिकानों में जाना शुरू कर रही हैं। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सैन्य अभ्यास में शामिल रहीं कितनी सैन्य इकाइयों ने लौटना शुरू किया है। अभी इस बात को लेकर भी महज कयास ही लगाए जा रहे हैं कि सैनिकों की वापसी के बाद यूक्रेन के आसपास तैनात रूसी सैनिकों में कितनी कमी आने वाली है। रूसी सैनिकों की वापसी के बाद एक बड़े युद्ध की आशंका कम होने की उम्मीद है।

रांची: चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सुधांशु कुमार शशि ने दोषी करार दिया है। सजा के बिंदुओं पर 18 फरवरी को सुनवाई होगी।

सीबीआई की विशेष कोर्ट ने सीबीआई द्वारा प्रस्तुत किये गये गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर लालू यादव को दोषी पाया है। इसके साथ ही अदालत ने चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी में शामिल लालू यादव सहित 75 अभियुक्तों को दोषी करार दिया है।

अदालत ने इस मामले में छह महिला सहित 24 आरोपितों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है। बरी होने वालों में राजेंद्र पांडेय, साकेत, बिहारी लाल, दीनानाथ सहाय, रामसेवक, ऐनल हक़, सनाउल हक़, मो. हुसैन, कलशमणि कश्यप, बलदेव साहू, रंजित सिन्हा, अनिल सिन्हा, अनिता प्रसाद, रामावतार शर्मा, चंचल सिन्हा, रामशंकर सिंह, बसंत सिन्हा, क्रांति सिंह, मधु मेहता शामिल हैं।

– सिर्फ ढाई महीने में 40 प्रतिशत महंगा हुआ कच्चा तेल
– भारतीय कंपनियों पर तेल की कीमत बढ़ाने का दबाव

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार तेजी आ रही है। पिछले कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड की कीमत प्रति बैरल 2.04 डॉलर बढ़कर 96.48 डॉलर प्रति बैरल हो गई। सिर्फ एक ही कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड के कीमत में 2.2 प्रतिशत की उछाल आई है। इसी तरह वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्लूटीआई) क्रूड की कीमत भी पिछले कारोबारी सत्र में 2.36 डॉलर यानी 2.5 प्रतिशत की उछाल के साथ 95.46 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई।

आपको बता दें कि सितंबर 2014 के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ये सबसे ऊंची कीमत है। सितंबर 2014 में ब्रेंट क्रूड 96.78 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया था, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्लूटीआई) क्रूड सितंबर 2014 में 95.82 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था। जिसकी वजह से कच्चे तेल के आयात पर निर्भर रहने वाले भारत जैसे देशों का इंपोर्ट बिल काफी ज्यादा हो गया था। हालांकि 2014 के बाद कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट आई, जिसके कारण कच्चे तेल के आयात पर निर्भर करने वाले देशों को काफी राहत मिली थी।

जानकारों का कहना है कि पहले कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बनी वैश्विक परिस्थितियों के कारण और अब रूस और यूक्रेन के बीच के तनाव ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पर काफी असर डाला है। कोरोना संक्रमण की वजह से 2019 में काफी नुकसान का सामना करने के बाद तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक और उसके सहयोगी देशों ओपेक प्लस ने कच्चे तेल के उत्पादन में काफी कटौती कर दी थी। जिसके कारण पिछले 1 साल से कच्चे तेल की कीमत में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।

कच्चे तेल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण 1 दिसंबर 2021 को ब्रेंट क्रूड की कीमत 68.87 डॉलर प्रति बैरल हो गई थी। उम्मीद की जा रही थी कि 2022 में ओपेक और ओपेक प्लस में शामिल देश कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी करेंगे, ताकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की उपलब्धता सामान्य हो सके। ऐसा होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भी कमी आती, जिससे भारत जैसे कच्चे तेल के आयातक देशों को काफी राहत मिल सकती थी।

कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट मयंक श्रीवास्तव का कहना है कि ओपेक और ओपेक प्लस में शामिल देशों की पिछली बैठक में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने की बात पर सहमति भी बनी थी। लेकिन 2022 की शुरुआत से ही रूस और यूक्रेन के बीच जिस तरह से तनाव बढ़ा है, उसके कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में नकारात्मक माहौल बनने लगा है। इसकी वजह से कच्चे तेल की कीमत में भी लगातार तेजी दिख रही है। पिछले ढाई महीने के दौरान ही कच्चे तेल की कीमत में 27.61 डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है। इस तरह 1 दिसंबर 2021 से लेकर अभी तक के करीब ढाई महीने में कच्चे तेल की कीमत है 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

आपको बता दें कि भारत अपनी जरूरत का 80 प्रतिशत से अधिक कच्चा तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार से खरीदता है। ऐसी स्थिति में कच्चे तेल की कीमत में हो रही बढ़ोतरी से भारत में भी पेट्रोल और डीजल समेत दूसरे पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में तेजी आने की आशंका बन गई है। एक मोटे अनुमान के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में प्रति बैरल एक डॉलर की बढ़ोतरी होने से भारत में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर पेट्रोल या डीजल की कीमत में प्रति लीटर 40 पैसे तक का भार बढ़ जाता है, जिसकी पूर्ति पेट्रोल या डीजल की कीमत में बढ़ोतरी करके किया जाता है।

इस तरह अगर देखा जाए तो 1 दिसंबर 2021 से लेकर अभी तक की अवधि में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर डीजल या पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 11 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी करने का दबाव बन चुका है। इसके साथ ही अगर डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में आई कमजोरी को भी इस गणना में ड़ दिया जाए, तो इन ढाई महीने में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर प्रति लीटर करीब 14 रुपए की बढ़ोतरी करने का दबाव बन गया है।

जानकारों का कहना है कि सियासी वजहों से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अभी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं कर रही हैं, जिसकी वजह से उनका संचित घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में 10 मार्च को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद एक बार फिर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में तेज बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो सकता है।

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसीवाली रानी थी: पाठ्य-पुस्तकों में शामिल कविता की ये पंक्तियां बाल मन पर जादुई असर करती है- चमक उठी सन सत्तावन की वह तलवार पुरानी थी/ बुंदेले हरबोलो के मुंह हमने सुनी कहानी थी/ खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसीवाली रानी थी।

ये पंक्तियां अमर कविता ‘झांसी की रानी’ का हिस्सा है। राष्ट्रीय चेतना की मुखर कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान ने देश की वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि स्वरूप यह कविता लिखी थी। देशभक्ति से ओत-प्रोत अपनी रचनाओं के लिए सुभद्रा कुमारी चौहान कई बार जेल भी गईं। गांधीजी के असहयोग आंदोलन में शामिल होने वाली वे पहली महिला आंदोलनकारी थीं।

16 अगस्त 1904 को इलाहाबाद के निकट निहालपुर में पैदा हुईं सुभद्रा कुमारी चौहान का बाल्यावस्था से ही लेखन के प्रति रुझान था, जो आगे चलकर राष्ट्रीयता की भावना से परिपूर्ण लेखन की तरफ उन्हें ले गया। उनकी कविता ‘वीरों का कैसा हो वसंत’ की पंक्तियां हैं- ‘आ रही हिमालय से पुकार/ है उदधि गरजता बार-बार/ प्राची पश्चिम भू नभ अपार/ सब पूछ रहे हैं दिग-दिगन्त/ वीरों का कैसा हो वसंत।’

सुभद्रा कुमार चौहान की कई दूसरी रचनाएं भी बेहद लोकप्रिय हुईं। वातावरण चित्रण प्रधान शैली की उनकी भाषा सरल और काव्यात्मक है। उनकी कविता ‘यह कदम्ब का पेड़’ की पंक्तियां देखें- ‘यह कदम्ब का पेड़ अगर मां होता यमुना तीरे/ मैं भी उसपर बैठ कन्हैया बनता धीरे-धीरे/ ले देतीं यदि मुझे बांसुरी तुम दो पैसे वाली/ किसी तरह नीची हो जाती यह कदम्ब की डाली।’

15 फरवरी 1948 को एक कार दुर्घटना में स्वाधीनता संघर्ष में अहम योगदान देने वाली कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का 44 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया।

अन्य अहम घटनाएं:

1869: महान उर्दू शायर मिर्ज़ा ग़ालिब का निधन।

1921: जाने-माने लेखक राधाकृष्ण चौधरी का जन्म।

1922: ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित हिंदी कवि नरेश मेहता का जन्म।

1924: भारतीय मूर्तिकार और भित्ति चित्रकार केजी सुब्रह्मण्यम का जन्म।

1946: लेखक और प्रस्तोता हरीश भिमानी का जन्म।

1947: फिल्म अभिनेता रणधीर कपूर का जन्म।

1954: जाने-माने लेखक अरुण कमल का जन्म।

हाजीपुर: (पूमरे) के सोनपुर मंडल में सोमवार को प्रबंधक कार्यालय में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में सोनपुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक हुई।

बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के 06 सांसदों ने भाग लिया । सभी सांसदों द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास के लिए अपने-अपने सुझावों को रखा गया ।

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक रमेश चंद्र, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि सहित मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।इस बैठक में राज्य सभा के सांसद रामनाथ ठाकुर, मुजफ्फरपुर के माननीय सांसद अजय निषाद, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, वैशाली की सांसद श्रीमती वीणा देवी तथा समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज उपस्थित थे। सांसदों द्वारा रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए।

अपर महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में सोनपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा के क्षेत्र में किए गए कार्यों आदि से सांसदगण को अवगत कराया। बैठक की समाप्ति के पश्चात् अपर महाप्रबन्धक महोदय ने सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा ।