नेहरू युवा केन्द्र के नामामि गंगे परियोजना के तहत प्रखण्ड सोनपुर में संध्या आरती का आयोजन
Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण के नामामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत प्रखण्ड सोनपुर के रसूलपुर पंचायत के महमुद्चक ग्राम में एवं नयागांव में नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, जिला परियोजना अधिकारी नामामि गंगे नितीश कुमार के निदेशानुसार महमुद्चक ग्राम में जहाँ सांध्यकालीन गंगा आरती एवं स्तुति, दीपोत्सव कार्यक्रम एवं स्वच्छता श्रमदान का आयोजन तेजस्वी युवा मंडल के अध्यक्ष चंदन एवं अन्य मंडल के सदस्यों, गंगादूत एवं स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा हर्षोउल्लास से किया गया। वही नयागांव में कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र सारण की पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका एवं आद्या युवा मंडल की अध्यक्ष सोनम कुमारी द्वारा संचालित किया गया। जिला परियोजना अधिकारी द्वारा विभिन्न गंगा ग्रामों में प्रचलित गंगा आरती तथा स्तुति का संकलन किया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित गंगादूत एवं अन्य स्थानियजनों को गंगा नदी के संरक्षण एवं अविरल धारा को पुनः स्थापित करने के लिये स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।
वही माँ गंगा के घाट को स्वच्छ रखने के लिये जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया एवं स्थानियजनों द्वारा इस अवसर पर गंगा किनारे स्वच्छता श्रमदान भी किया गया एवं सभी से अधिक से अधिक संख्या में इस महाअभियान से जुड़कर जागरूकता करने का आव्हान किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित सनी बाबा द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर चंदन यादव, रोहित रौशन, सूरज कुमार, पंकज कुमार, सोनू कुमार, धर्मनाथ कुमार, श्रीकांत कुमार, राजू कुमार, अविनाश कुमार, गुलगुल कुमार, रामबाबू राय समाजसेवी एवं पूर्व फुटबाल खिलाड़ी उपस्थित रहे। सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं आगे भी नामामि गंगे परियोजना अंतर्गत युवाओं की सहभागिता हेतु सभी जागरूकता कार्यक्रमो में भाग लेने का संकल्प भी लिया।