Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण के नामामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत प्रखण्ड सोनपुर के रसूलपुर पंचायत के महमुद्चक ग्राम में एवं नयागांव में नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, जिला परियोजना अधिकारी नामामि गंगे नितीश कुमार के निदेशानुसार महमुद्चक ग्राम में जहाँ सांध्यकालीन गंगा आरती एवं स्तुति, दीपोत्सव कार्यक्रम एवं स्वच्छता श्रमदान का आयोजन तेजस्वी युवा मंडल के अध्यक्ष चंदन एवं अन्य मंडल के सदस्यों, गंगादूत एवं स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा हर्षोउल्लास से किया गया। वही नयागांव में कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र सारण की पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका एवं आद्या युवा मंडल की अध्यक्ष सोनम कुमारी द्वारा संचालित किया गया। जिला परियोजना अधिकारी द्वारा विभिन्न गंगा ग्रामों में प्रचलित गंगा आरती तथा स्तुति का संकलन किया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित गंगादूत एवं अन्य स्थानियजनों को गंगा नदी के संरक्षण एवं अविरल धारा को पुनः स्थापित करने के लिये स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।

वही माँ गंगा के घाट को स्वच्छ रखने के लिये जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया एवं स्थानियजनों द्वारा इस अवसर पर गंगा किनारे स्वच्छता श्रमदान भी किया गया एवं सभी से अधिक से अधिक संख्या में इस महाअभियान से जुड़कर जागरूकता करने का आव्हान किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित सनी बाबा द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर चंदन यादव, रोहित रौशन, सूरज कुमार, पंकज कुमार, सोनू कुमार, धर्मनाथ कुमार, श्रीकांत कुमार, राजू कुमार, अविनाश कुमार, गुलगुल कुमार, रामबाबू राय समाजसेवी एवं पूर्व फुटबाल खिलाड़ी उपस्थित रहे। सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं आगे भी नामामि गंगे परियोजना अंतर्गत युवाओं की सहभागिता हेतु सभी जागरूकता कार्यक्रमो में भाग लेने का संकल्प भी लिया।

जलालपुर: देश को सुरक्षित रखने के लिए कोविड-19 के पूर्ण वैक्सीनेशन के सुरक्षा कवच मे सभी का शामिल होना जरूरी है ,उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कहीं .वे अपना बूस्टर डोज लेने के लिए पहुंचे हुए थे. उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, देश के मेडिकल स्टाफ को हृदय से बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के संयुक्त प्रयास से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम भारत में क्रियान्वित है. इसके प्रभाव से भारत में कोविड-19 का तीसरा लहर अप्रभावी रहा है .वहीं अन्य दूसरे देशों में तीसरे लहर के कारण व्यापक दुष्प्रभाव पड़ा है .उन्होने बताया कि देश में लगभग 120 करोड़ से अधिक प्रथम डोज, 100 करोड़ लोगों को दूसरा डोज अब तीसरा बूस्टर डोज लगभग एक करोड़ लोगों को दिया जा चुका है.उन्होंने बताया कि कहीं पर भी बूस्टर डोज की कोई कमी नहीं है.सभी तरह की वैक्सीन उपलब्ध है .उन्होने जनसमुदाय से अपील की है कि जब भी वैक्सीन लेने का आपका समय आए तो आप अवश्य वैक्सीन लें.अबतक नहीं लिए हो तो प्रथम डोज ,प्रथम ले लिए हों तो दूसरा डोज और दूसरे डोज लेने के बाद यदि आपका समय 9 महीना पूरा हो गया हो तो आप बूस्टर डोज जरूर लें .उन्होने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए भी डोज तैयार हो गया है.उन्होंने जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक लगाए गए टीको की जानकारी ली. जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जलालपुर में 1लाख 39000 को प्रथम 1लाख14000 को दूसरा डोज वही 1300 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दिया जा चुका है जबकि इसका लक्ष्य 2200 लोगों को देने का है.बाद मे उन्होने इलाज कराने आए मरीजों से केन्द्र मे मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओ के बारे मे जानकागरी ली |मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महेन्द्र मोहन, पंकज कुमार सिंह ,निलेश कुमार सिंह मिथिलेश कुमार सिंह ,हेल्थ मैनेजर अजीत कुमार सहित कई चिकित्सा कर्मी व अन्य भी थे.

Chhapra: ऊनि प्रमोद कुमार, रेसुब /पोस्ट/छपरा ,सऊनि रविन्द्र तिवारी रारेपु/छपरा साथ स्टॉफ द्वारा रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही सुरक्षा निगरानी व चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस के समय 10.20 बजे प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन पर चेक करने पर कोच संख्या D 1 में शौचालय के पास एक लाल रंग का ट्राली बैग, और एक नीले रंग का ट्राली बैग लावारिस हालत में मिला जिसके सम्बन्ध में आस पास बैठे यात्रियों से पुछने पर किसी ने अपना होना नही बताया। लिहाजा दोनों ट्राली बैग को उतार कर चेक किया गया तो लाल रंग के ट्राली बैग में officer choice original whisky tetra pak 140अदद 180 ML प्रत्येक क़ीमत 110/, तथा नीले रंगके ट्राली बैग में bagpiper superier व्हिस्की 144 अदद 180 ML प्रत्येक क़ीमत 110/ , UP brand कुल क़ीमत 31240/- रूपया को बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण जब्त कर जब्ती सूची तैयार कर GRP काण्ड स 34/22 अन्तर्गत धारा 30 (a) बिहार मद्य निषेध एवम उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 विरुद्ध अज्ञात पंजीकृत किया गया। जांच सऊनि मंजू देवी GRP/ CPR द्वारा की जा रही है।

राजेन्द्र कॉलेज के समीप पोखरा में छात्र के डूबने की खबर पर पहुंची पुलिस, खोज जारी

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेन्द्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर में शुक्रवार को कथितरूप से एक छात्र के डूबने की खबर मिली.

सूचना पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक छात्र डूब रहा था जिसे बचाने के लिए तीन से चार लड़कों ने कोशिश की.

पुलिस फिलहाल गोताखोर की राह देख रही है. जिसके बाद खोज अभियान शुरू किया जाएगा.

बता दें कि राजेन्द्र कॉलेज और कॉलेजिएट में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. जिस कारण बड़ी संख्या में छात्र सरोवर के पास बैठते है.

लंदन (एजेंसी): रूस और यूक्रेन विवाद के बीच ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने गुरुवार को गोल्डन वीजा रद्द करने का ऐलान कर धन निवेशकों को विशेष झटका दिया है। माना जा रहा है कि रूस के निवेशकों और वर्तमान वैश्विक हालात को देखते हुए ब्रिटेन ने यह कदम उठाया है।

सोवियत संघ के विघटन के बाद रूस से सैकड़ों अरबों डॉलर ब्रिटेन में निवेश किया गया जिससे कुछ सहयोगियों में यह आशंका पैदा हो गई कि अवैध धन वैश्विक वित्तीय प्रणाली में फैल रहा है। संसद की खुफिया और सुरक्षा समिति के ब्रिटिश सांसदों ने 2020 में चेतावनी दी थी कि टियर 1 निवेशक वीजा प्रणाली को ओवरहाल करने सहित रूसी अभिजात वर्ग के अवैध वित्तीय लेनदेन से निपटने के लिए और अधिक काम करने की आवश्यकता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सरकार में गृह मंत्री प्रीति पटेल ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने टियर 1 वीजा प्रणाली को बंद कर दिया है, जो कम से कम 2 मिलियन पाउंड (2.72 मिलियन डॉलर) का निवेश करने वालों के लिए बसने का मौका देती है।

प्रीती पटेल ने ट्वीट कर कहा कि हमने जो भी वीजा दिया है, उसकी समीक्षा के बाद मैंने टियर 1 इन्वेस्टर वीजा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। यह धोखाधड़ी और अवैध वित्त पर हमारे नए सिरे से कार्रवाई की शुरुआत है।

बता दें कि लंदन को लंबे समय से ‘लंदनग्राड’ या ‘मास्को-आन-थेम्स’ करार दिया गया है, जो अमीर रूसियों और पूर्व सोवियत गणराज्यों के अन्य धनी निवासियों के लिए पसंद का शहर है। रूसी कुलीन वर्गों से लेकर मध्य पूर्वी तेल व्यवसायियों और नव-निर्मित चीनी उद्यमियों तक विदेशी खरीदारों ने पिछले तीन दशकों में लंदन की संपत्ति पर खर्च करने की होड़ लगी है।

आध्यात्मिक चेतना के प्रसार में जीवन लगायाः भक्तिकाल के प्रमुख कवियों में शामिल वैष्णव धर्म के भक्ति योग के परम प्रचारक चैतन्य महाप्रभु का आध्यात्मिकता के प्रसार के साथ कई दूसरे क्षेत्रों में भी अहम योगदान है। उन्होंने अराजक और अस्थिरता भरे दौर में हिन्दू-मुस्लिम एकता पर जोर दिया, जाति व ऊंच-नीच के भेदभाव को दूर करने का अहम संदेश दिया। विलुप्त होते वृन्दावन को दोबारा बसाने का श्रेय उन्हें दिया जाता है। कहा तो जाता है कि चैतन्य महाप्रभु न होते तो वृन्दावन आजतक मिथक रहता। उन्होंने वृन्दावन को बसाया और जीवन का आखिरी हिस्सा यहीं गुजारा।

चैतन्य महाप्रभु का जन्म 18 फरवरी 1486 में पश्चिम बंगाल के नवद्वीप (नादिया) गांव में हुआ जिसे अब मायापुर कहा जाता है। राधा-कृष्ण के अनन्य भक्त चैतन्य महाप्रभु ने वैष्णवों के गौड़ीय संप्रदाय की आधारशिला रखी। उन्होंने भजन गायकी की नयी शैली विकसित की। उनके द्वारा प्रारंभ किये गए महामंत्र नाम संकीर्तन का देश-विदेश के स्तर पर व्यापक प्रसार हुआ।उनके ऊपर कई ग्रंथ लिखे गए जिनमें प्रमुख है चैतन्य चरितामृत, चैतन्य भागवत और चैतन्य मंगल।

चैतन्य महाप्रभु का संदेश था- ‘श्रीकृष्ण ही एकमात्र देव हैं। वे मूर्तिमान सौंदर्य हैं, प्रेमपरक हैं। चैतन्य मत के व्यूह सिद्धांत का आधार प्रेम और लीला है। गोलोक में श्रीकृष्ण की लीला शाश्वत है। प्रेम उनकी मूल शक्ति है और वही आनंद का कारण है। यही प्रेम भक्त के चित्त में स्थित होकर महाभाव बन जाता है। यह महाभाव ही राधा है। राधा ही श्रीकृष्ण के सर्वोच्च प्रेम का आलम्बन हैं। वही उनके प्रम की आदर्श प्रतिमा है। गोपी-कृष्ण लीला प्रेम का प्रतिफल है।’

अन्य अहम घटनाएं:

1405: तैमूरलंग की मौत।
1546: जर्मन धर्म सुधारक मार्टिन लूथर का निधन।
1836: महान संत स्वामी विवेकानंद के गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस उर्फ गदाधर चटर्जी का जन्म।
1836: भारतीय क्रांतिकारी मदनलाल धींगरा का जन्म।
1894: स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ रफी अहमद किदवई का जन्म।
1899: स्वतंत्रता सेनानी जयनारायण व्यास का जन्म।
1925: प्रख्यात लेखिका कृष्ण सोबती का जन्म।
1926: अभिनेत्री नलिनी जयवंत का जन्म।
1927: सुप्रसिद्ध संगीतकार खय्याम का जन्म।
1933: अभिनेत्री निम्मी का जन्म।

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी जिले के केशवपुरम इलाके में एक युवक की आपसी रंजिश में गला घोटकर हत्या कर नाले में फैंकने की वारदात में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों ने हत्या करने के बाद शव के हाथ कपड़े से बांधकर उसे नाले में फैंक दिया था। पुलिस को आरोपितों को पकड़ने के लिये एक महीने का समय लग गया। आरोपितों की पहचान अर्जुन और कमलेश राम के रूप में हुई है। दोनों बिहार के रहने वाले हैं।

डीसीपी ऊषा रंगनानी ने गुरुवार को बताया कि बीते 16 जनवरी को केशव पुरम के डीएसआईडीसी, लॉरेंस रोड, गंडा नाला में पुलिस को एक सड़ी गली युवक की लाश पड़ी मिली थी। जिसके हाथ कपड़े से बांधा गया था। कपड़े एक हिस्सा शव के गले में लिपटा हुआ था। उसके हाथ पर ऊं नाम का टेटू बना हुआ था। मृत युवक की उम्र करीब 35 साल थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।

एसीपी डॉ गरिमा तिवारी की देखरेख में एसएचओ संजय रावत की टीम को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम को शुरूआती जांच में डॉक्टरों से पता चला कि युवक की हत्या करीब तीन से चार दिन पहले की गई थी। पुलिस टीम ने नाले की तरफ आने व जाने वाले सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया।

शव की पहचान करने के लिये,आसपास के थानों,आरडब्ल्यूए,मार्किट एसोसिएशन और डोर टू डोर पहचान करने के अलावा बीट अफसर के व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किया गया। इसके अलावा लॉरेंस रोड स्थित सभी फैक्ट्रियों में घर-घर जाकर पूछताछ की गई। जब पुलिस टीम ने ई-रिक्शा किराए पर लिया और मृतक की तस्वीरें चिपकाकर मोहल्ले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी घोषणा करना शुरू कर दिया।

इन घोषणाओं को सुनकर, कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और संदेह किया कि मृत व्यक्ति उनका रिश्तेदार हो सकता है, जिसकी वे तलाश कर रहे हैं क्योंकि वह भी एक महीने से नहीं मिला था। शव पूरी तरह सड़ चुका होने के कारण तस्वीरों से उसकी पहचान नहीं हो सकी। उन्हें शवगृह में मृत शरीर दिखाया गया और वे हाथ पर ओम टैटू के निशान की मदद से उसकी पहचान करने की कोशिश करते रहे।

पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। करीब एक महीने बाद मृतक की पहचान गांव चिश्तीपुर,नालंदा, बिहार के रहने वाले बिपिन बिंद के रूप में हुई। जो करोल बाग इलाके में कूड़ा बीनने का काम करता था। पूछताछ में पता चला कि मृतक का करोलबाग क्षेत्र में दो अन्य कूड़ा बीनने वालों से झगड़ा हो गया था और वे अपने झगड़े के बाद बिहार चले गए थे। पुलिस टीम ने जिला नालंदा, बिहार में जाकर मृतक के गांव के पास के कई इलाकों में पूछताछ की।

उनमें से कुछ जो आरोपित व्यक्तियों को जानते थे, पुलिस टीम को गुमराह करते रहे। कुछ दिनों के बाद इनपुट और तकनीकी निगरानी के आधार पर पता चला कि मृतक के साथ झगड़ा करने वाले दो व्यक्ति पंजाबी बाग के ट्रांसपोर्ट नगर में झुग्गी आए हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर छापेमारी की और छोटे जमादार और कमलेश राम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि करोल बाग इलाके में बीते 10 जनवरी को मृतक बिपिन के साथ उनका झगड़ा हुआ था और वे बदला लेना चाहते थे।

उसी दिन नशे की हालत में मृत पाए जाने पर वे उसे ऑटो से पंजाबी बाग होते हुए लॉरेंस रोड ले गए। उन्होंने पहले उसकी गला घोंटकर उसकी हत्या की और हाथ बांधकर उसे गंदा नाले में फेंक दिया, ताकि पुलिस को शव न मिल सके। उसके बाद वे बिहार भाग गए, ताकि वे पुलिस की गिरफ्त में न आ सकें।

तीनों बेरोजगार थे और 10-12 साल पहले दिल्ली आए और कूड़ा बीनने का काम करने लगे। मृतक भी उनको अच्छा जानकार था और एक साथ खाते पीते थे।

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में पिस्टल दिखाकर एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिये खुद को सेना का अधिकारी बताकर आरोपित ने महिला से संपर्क किया। इसके बाद सगाई और शादी की डेट तय करने की बात कर महिला को एक होटल में ले गया।

वहां आरोपित ने पिस्टल दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने इस दौरान जबरन उसकी अश्लील फोटो खींचने के अलावा वीडियो भी बना ली। वारदात की पुलिस से शिकायत करने पर आरोपित ने वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। परेशान होकर पीड़िता पहले थाने पहुंची।

बाद में एक लिखित में शिकायत दी। छानबीन के बाद पुलिस ने दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से जींद की रहने वाली मुस्कान (30) (बदला हुआ नाम) लक्ष्मी नगर इलाके में एक पीजी में रहती है। कुछ सालों पूर्व मुस्कान की शादी हुई थी, लेकिन किसी कारण उसका तलाक हो गया था। फिलहाल वह दिल्ली में रहकर ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही थी। दिसंबर माह में पीड़िता ने खुद की शादी के लिए एक नामी मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर एक युवक का प्रोफाइल देखा।

प्रोफाइल में आरोपित ने अपना नाम मानवेंद्र उर्फ मोनू लिखा हुआ था। इसके अलावा उसने खुद को सेना का अधिकारी भी बताया था। पीड़िता ने मानवेंद्र से बातचीत की तो उसने बताया कि वह भी तलाकशुदा है। दोनों फोन पर बातचीत करने लगे।

आरोपित ने कहा कि वह जल्द ही उससे मिलेगा और सगाई व शादी की डेट तय करेगा। आरोप है कि 25 दिसंबर को आरोपित ने उसे शकरपुर बुलाया। वहां से वह मुस्कान को लेकर एक होटल पहुंचा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित बातचीत के बहाने उसे होटल के कमरे में ले गया। वहां पिस्टल दिखाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोपित ने रातभर उसे बंधक बनाकर कई बार उसके साथ वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी खींच ली। इसके बाद आरोपित ने उसे सुबह 11 बजे छोड़ा। पीड़िता ने उससे बातचीत की कोशिश की तो आरोपित उसके बाद भी जल्द शादी करने की बात करने लगा। आरोप है कि आठ फरवरी को मुस्कान के मोबाइल पर एक महिला का कॉल आया।

महिला ने बताया कि वह मानवेंद्र की पत्नी बोल रही है। मानवेंद्र के पहले से दो बच्चे हैं और उसका कोई तलाक नहीं हुआ है। पीड़िता ने आरोपित को कॉल किया तो उसने बताया कि वह ऐसा कई महिलाओं के साथ कर चुका है। आरोपित ने उसे धमकाकर पीड़िता का फोन उठाना बंद कर दिया। परेशान होकर पीड़िता शकरपुर थाने पहुंची। बाद में अधिवक्ता गौरव भारद्वाज की मदद से पीड़िता ने दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया।

कानपुर: सेंट्रल स्टेशन परिसर में गुरूवार को जीआरपी ने तमंचे समेत एक अभियुक्त को पकड़ा है। अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण द्विवेदी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एक अपराधी पांच नंबर प्लेटफार्म पर पकड़ा गया। तलाश में उसके पास 12 बोर का कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राहुल कुमार पासवान पुत्र अशोक पासवान के रूप में हुई है। इस गुड वर्क में निरीक्षक समर सिंह हेड कांस्टेबल उदय सिंह और कांस्टेबल राहुल यादव थे।

मुरादाबाद: जिले में साइबर क्राइम की घटना तेजी से पैर पसार रही है। आए दिन साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को अज्ञात युवक ने एक छात्र से अपनापन दिखाते हुए बैंक खाते से 15 हजार रुपयों की रकम उड़ा दी। छात्र ने कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

अमरोहा निवासी शोवी मुरादाबाद में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा है। शोवी के फोन पर काल आई और अज्ञात युवक ने छात्र के साथ रिश्तेदारी बताते हुए हालचाल पूछा। छात्र ने झांसे में आकर नजदीकी युवक का नाम लेकर पूछा कि क्या वह पप्पू बोल रहा है। दूसरी ओर से हां कहते हुए कहा गया कि वह छात्र के खाते में पैसा भेजना चाहता है। छात्र ने थोड़ी आनाकानी की लेकिन अज्ञात युवक ने कहा कि उसने तो पैसा भेज दिया है वह अपना बैलेंस चेक करे। जैसे ही छात्र ने बैलेंस चेक करने के लिए पासवर्ड डाला। उसके खाते से 15 हजार रुपयों की धनराशि उड़ गई। छात्र ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। कोतवाल ने तत्काल साइबर क्राइम सेल पुलिस को जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करा दी। कोतवाल ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि एक दिन में पैसा खाते में वापस आ जाएगा।

Chhapra: चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी के पैसे एवं मंदिर के जरूरत के सारे सामानों की चोरी बीती रात के ली. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिशुपार्क स्थित तपोवन नाथ मंदिर जो बरसों पुराना मंदिर बताया जाता है. जिसमें बीती रात चोरों ने मंदिर में ताला तोड़कर दान पेटी के सारे पैसे एवं बल्ब पंखे एवं जरूरत के सामान सभी उठाकर ले गए. इसको लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

• मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिये प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को आंगनबाड़ी में दे सकते हैं आवेदन
• घर बैठे मोबाइल के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लाभार्थी

Chhapra: जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (एमकेयूवाई) को जन जन तक पहुंचाया जायेगा। इसके लिये जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जहां पर सम्बंधित क्षेत्र की गर्भवती व धातृ महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इस संबंध में समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय के निदेशक ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिया है। जिसके अनुसार पीएमएमवीवाई के लिये प्रत्येक माह के हर शनिवार को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिये प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को लाभार्थी आंगनबाड़ी केंद्र पर आवेदन दे सकते हैं।

गर्भावस्था पंजीकरण कराने के बाद 1000 रुपये 

जिला कार्यक्रम समन्वयक निभा कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती/धातृ महिला को सशर्त 5000/- तक की सहायता प्रदान की जाती है। जिसमें अंतिम मासिक चक्र (एलएमपी) के 150 दिनों के अन्दर गर्भावस्था पंजीकरण कराने के बाद 1000 रुपये, गर्भावस्था के छः माह पूरा होने पर कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) कराने के बाद 2000 रुपये तथा नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण एवं टीकाकरण कराने के बाद 2000 रुपये खाते में भेजी जाती है।

9 से 12 साल की आयु के लिए 1500 रुपये प्रदान किए जाते हैं

पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 1 से 2 साल की आयु के लिए 600 रुपये, 3 से 5 साल की आयु के लिए 700 रुपये, 6 से 8 साल की आयु के लिए 1000 रुपये तथा 9 से 12 साल की आयु के लिए 1500 रुपये प्रदान किए जाते हैं। सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए बिहार सरकार द्वारा 300 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। वहीं, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने पर 25,000 रुपये और स्नातक उत्तीर्ण करने पर 50,000 रुपये दिए जाते हैं।
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 
सभी आंगनबाड़ी केन्द्र पर माह के प्रत्येक शनिवार को योजना अंतर्गत विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी घर बैठे http://icdsonline.bih.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वे निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिये शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीकरण के लिए अनिवार्य दस्तावेज (माता/पिता/अभिभावक अपने आधार कार्ड एवं बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र) के साथ प्रखंड स्तरीय आधार पंजीकरण केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं।