Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सारण कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीप्रकाश अर्नामेंट की ऑनर राखी गुप्ता ने किया.

लीग मैच दहियावां क्रिकेट एकेडमी और मढ़ौरा के बीच खेला गया. मढ़ौरा की टीम ने 3 विकेट से मैच जीता.पहले बल्लेबाजी करते हुए दहियावाँ की टीम ने 30 ओवर में 130 रन बनाए. जिसमें विकास ओझा ने 39, दीपू ने 23 और अमित ने 14 रन बनाए. मढ़ौरा की ओर से जावेद ने 3 और मेराज ने दो विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मढ़ौरा की टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. 44 रन की पारी रविकांत ने खेली, वहीं अमित ने 29 और रोशन ने 70 रन बनाए. दहियावां की ओर से शुभम, विकास और धीरज ने दो-दो विकेट लिए.

उद्घाटन के अवसर पर राखी गुप्ता ने कहा कि खेली जीवन में अनुशासन सिखाता है. खेल भावना के साथ खिलाड़ियों ने मैच को खेला है. जो काफी सराहनीय है. जीतने वाली टीम को शुभकामनाएं हैं. हारने वाली टीम को निराश होने की बिलकुल जरुरत नही है. परिश्रम करें सफलता मिलेगी. आने वाले दिनों में छपरा नगर निगम की जनता ने मौका दिया तो खिलाड़ियों के लिए कुछ बेहतर करूंगी.

राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में सारण कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में विभूति नारायण शर्मा, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, कैशर अनवर, कुन्दन शर्मा, भव्या शर्मा, किसलय, अभिमन्यु कुमार सिंह, सुधांशु कुमार सिंह, सागर कुमार, प्रशांत देव, आशुतोष कुमार सिंह, अमिताभ शर्मा, सारण कप क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष राजेश राय, सचिव चन्दन शर्मा, मेघा कुमारी, कृति कुमारी, खुशबू कुमारी, सिंपल कुमारी, सलीम हुसैन, अभिषेक कुमार, विकास बाबा, राजीव श्रीवास्तव, पिंकू कुमार, ध्रुप दास, जयराम कुमार, सीत कुमार आदि थे.

बालू के अवैध खनन मामले में अबतक दंड के रूप में वसूली गयी 22 करोड़ 53 लाख की राशि

Chhapra: जिला पदाधिकारी के आदेश पर जिला खनन कार्यालय सारण के द्वारा जिले में अवैध बालू खनन के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. विगत 1 अप्रैल 2021 से 21 जनवरी 2022 तक अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की गई.

जिला प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत कुल 394 छापेमारी, 236 प्राथमिकी 154 गिरफ्तारी की गई. इस दौरान दंड के स्वरूप 22 करोड़ 53 लाख रुपए की वसूली भी की गई. अवैध कार्य में शामिल कुल 1392 वाहन भी जब्त किए गए तथा कुल 860807 सीएफटी बालू 9800 सीएफटी गिट्टी की मात्रा भी इस दौरान जप्त की गई.

इस दौरान 23 जनवरी को विशेष अभियान के तहत मुफस्सिल थाना अंतर्गत लाल बाजार के सड़क किनारे 62054 सीएफटी अवैध भंडारित बालू को अपर समाहर्ता के नेतृत्व में गठित टीम जिनमें जिला खनन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिसबलों द्वारा जप्त किया गया.

वही एन एच पर जप्त कर रखी गई गाड़ी को डोरीगंज, अवतार नगर से भी हटाया गया. सभी अंचलों से बालू लदे जप्त वाहन को रखने हेतु स्थल का भी चयन किया गया है.

पूर्वोत्तर रेलवे: दोहरीकरण एवं विधुतीकरण कार्य का जीएम ने लिया जायजा

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्यों के प्रगति का निरीक्षण किया. शनिवार को जीएम श्री शर्मा ने निरीक्षण विशेष गाड़ी से वाराणसी मंडल के छपरा, फेफना, इंदारा, भटनी, गोरखपुर रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.

इस दौरान उनके साथ वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव, सी पी एम/RVNL वी के शुक्ल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 जे के सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 एम के सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-3 श्री अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बलेन्द्र पॉलसहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे.

महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा ने रेल परिचालन में सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छपरा जं रेलवे स्टेशन से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर रियर विण्डो ट्रेलिंग के माध्यम से निरीक्षण करते हुये इस रेल खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्यो दृष्टिकोण से मिट्टी के कार्य, रेलपथ जड़ाई, बैलास्ट फैलाई, ट्रैक अलाइनमेंट, ओवर हेड ट्रैक्शन, ट्रैक्शन पोल के संस्थापन, कलर लाइट सिगनल के संस्थापन, सूचना/चेतावनी बोर्ड, प्लेटफार्म के उन्नयन एवं विस्तार, स्टेशन सेक्शन एवं ब्लॉक सेक्शन में दोहरीकरण के अनुरूप बदलाव कार्य, समपार फाटकों के बदलाव आदि का निरीक्षण किया और सभी कार्यों को मानक के अनुरूप संरक्षा के यथोचित मानदण्डों के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया.

महाप्रबंधक ने छपरा-फेफना-इंदारा -भटनी-गोरखपुर विंडोट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में इंदारा स्टेशन के यार्ड का गहन निरीक्षण किया एवं दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी गुड़वत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने छपरा-फेफना-इंदारा-भटनी –गोरखपुर रेल खण्ड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों के रख-रखाव, औसत यात्री सुविधाएं एवं पेयजल की उपलब्धता तथा कोविड गाइड लाइन के पालन के साथ साफ-सफाई के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिया.

ज्ञातव्य हो कि महाप्रबंधक श्री शर्मा ने छपरा-फेफना-इंदारा-भटनी- गोरखपुर रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर इस रेल रूट में पड़ने वाले विभिन्न सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया तथा परिचालनिक सुगमता एवं ट्रैक की क्षमता बढ़ाने हेतु उक्त रेल खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्यों के सम्बंध में सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

मशरख में भीषण सड़क दुर्घटना, कार की बॉडी काट निकाला गया मृत ड्राइवर का शव

Mashrakh: मशरक-छपरा मुख्य पथ एसएच- 90 पर केन्द्रीय विद्यालय के समीप कार – ट्रक की टक्कर में कार चालक की मौके पर मौत हो गई. वही दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ पहुंच दोनों घायलों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा मृत कार चालक जो गाड़ी में फंसा था उसे कार की बॉडी को गैस कटर से कटवाकर बाहर निकाला गया.

मृतक बैगनार कार का चालक सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के जिनेदपुर गांव के मुर्तुजा मियां के 35 वर्षीय पुत्र अशरफ अली बताया जाता है. जबकि गंभीर रूप से घायल हरि किशोर यादव 35 पिता स्व चन्द्रमा यादव एवं रामलाल साह 60 पिता बिन्दा साह ग्राम खेड़वा बनसोही, थाना बसंतपुर, जिला सिवान है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शोध कार्य करने वाले शोधार्थियों को छात्रवृति दी जाएगी. इस सम्बन्ध में सीनेट से प्रस्ताव को पास कर के सरकार को भेजा गया है. उक्त जानकारी कुलपति प्रो फारूक अली ने दी.

इसे भी पढ़ें: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में कई निर्णयों पर लगी मुहर

उन्होंने बताया कि सरकार से यदि स्वीकृति मिलती है तो जयप्रकाश विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की श्रेणी में आ जायेगा.

उन्होंने बताया कि इसके साथ हो वोकेशनल कोर्सों को चलाने के लिए अनुमति के लिए सदन ने प्रस्ताव पारित किया है. साथ ही स्नातकोत्तर के जिन विषयों के लिए सरकार से विगत 30 वर्षों से मान्यता नहीं मिली है उनसे प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव पर मुहर लगी है.      

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शुक्रवार को सीनेट की बैठक आयोजित हुई. बैठक में कई अहम निर्णयों पर मुहर लगी. बैठक में कुलपति प्रो फारूक अली, प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह, कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू , विधान पार्षद डॉ वीरेंदर नारायण यादव  समेत गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

https://fb.watch/bftNdZvDPs/

बैठक में वित्त समिति से अनुमोदित वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित 4.85 अरब के बजट पर मुहर लगी.

बैठक में कॉलेज विकास परिषद्, वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट के प्राक्कलन समेत कई अहम निर्णय व कमेटी गठन के प्रस्ताव पर मुहर लगी. इसके साथ ही नैक मूल्यांकन के लिए गठित इंटर्नल क्वालिटी एश्यूरेंस सेल, क्रय विक्रय समिति के निर्णय, वित्त समिति के निर्णय समेत कई प्रस्ताव व निर्णय को भी पारित किया गया. साथ ही घाटानुदान बजट पास किया गया.

बैठक में सीनेट सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह, नवलेश सिंह, रवि प्रकाश त्रिपाठी ने चर्चा करते हुए छात्र, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, और पूर्व शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया.

Chhapra: हिजाब अरब के जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों के कारण चलन में आया परिधान है और इसका मजहब से कोई लेना- देना नहीं है. मजहब के नाम पर किसी देश विशेष की संस्कृति को किसी दूसरे देश पर थोपना गैर वाजिब है और भारत में भारतीय संस्कृति ही चलनी चाहिए न कि अरबी. ये बातें भाजपा नेता और किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने राष्ट्रीय नमो सेना द्वारा रिविलगंज में आयोजित शिक्षा, संस्कृति और हिजाब विषय के संवाद कार्यक्रम में कहा.

उन्होंने कहा कि आप जिस भूभाग पर पैदा लेते हैं वहीं की संस्कृति आपकी अपनी संस्कृति होती है न कि आपके धर्म के उद्गम स्थल की संस्कृति. यह एक सामान्य मानवीय सिद्धांत है. पूरे दुनिया में हर देश की अपनी अलग- अलग संस्कृतियां हैं और यही विविधता मानव सभ्यता का सौंदर्य है. इस्लाम मजहबी एकरूपता के नाम पर इस विविधता को समाप्त करना चाहता है जो मानव सभ्यता के लिए खतरनाक है.

इस प्रकरण का सबसे दुखद पहलू यह है कि अपने को लेफ्ट और लिबरल कहने वाले लोग औरतों पर होने वाले इस जुल्म का बचाव कर रहे हैं. अभी तक उत्तर भारत में ही ये तथाकथित सेक्युलरिस्ट अपने नेरेटिव बनाने में कामयाब थे लेकिन अब इनके कुत्सित चालों से दक्षिण भारत भी अछुता नहीं रहा. ऐसी पिछड़ी विचारधारा जिसमें औरत को काले लबादे से ओढ़ाये रखा जाये, का समर्थन कर इनके चेहरे से खुद ही बुर्का हट गया है.

संवाद कार्यक्रम को जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय नमो सेना के जिलाध्यक्ष कुंदन सोनी ने किया. इस अवसर पर रवि भूषण मिश्रा, राकेश सिंह, दिवाकर सिंह, जीतेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Traiya: तरैया याना में पदस्थापित स0अ0नि0 हरेन्द्र पासवान का शराब का अवैध कारोबार में संलिप्तता प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा पुलिस निरीक्षक , मशरख अंचल एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी , मढ़ौरा को इस संबंध में जाँच / सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया । जाँच / सत्यापन के क्रम में तरैया थाना के एक बड़े शराब माफिया / कारोबारी के साथ उक्त स0अ0नि0 की संलिप्तता पाई गई जाँच / अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि शराब के खेप को पार कराने के एवज में स0अ0नि0 हरेन्द्र पासवान के द्वारा पैसा लिया जाता था तथा ये उससे सम्पर्क बनाकर शराब की खेप पार कराते थे। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्तता की पुष्टि तकनीकि अनुसंधान से भी हुई है। ज्ञातव्य है कि पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस अधीक्षक , सारण के द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु लगातार आदेशित किया जाता है तथा लगातार अभियान भी चलाया जाता है।

मद्यनिषेध अधिनियम को लागू करना पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, परन्तु स0अ0नि0 हरेन्द्र पासवान शराब के द्धारा मद्यनिषेध अधिनियम के क्रियान्वयन के बजाय इस अधिनियम का स्वयं उल्लंघन करते हुए एक मुख्य शराब कारोबारी से साठ – गाँठ करके अवैध रकम की वसूली की गई जिससे मद्यनिषेध अधिनियम का उल्लंघन हुआ है तथा मद्यनिषेध अधिनियम के सफल क्रियान्वयन में बाधा उत्पन हुई है । इससे पुलिस विभाग की छवि भी धुमिल हुई है।
अतः जाँच / अनुसंधान , तकनीकि साक्ष्यो एवं तद्नुसार अंचल पुलिस निरीक्षक मशरख एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी , मढ़ौरा के प्रतिवेदन के आधार पर शराब कारोबार में संलिप्तता पाते हुए स0अ0नि0 हरेन्द्र पासवान तरैया थाना को तरैया थाना काण्ड सं0-287 / 21 मे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । साथ ही पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा इन्हे मद्यनिषेध अधिनियम के उल्लंघन, मद्यनिषेध अधिनियम के क्रियान्वयन को विफल करने, आदेश उल्लंघन, कर्तव्यहीनता, संदिग्ध आचरण एवं पुलिस विभाग की छवि धुमिल करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ करने का आदेश दिया गया है।
इस सम्बन्ध में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा से गहराई से जॉच कर विस्तृत प्रतिवेदन की माँग की गई है, तदनुसार अग्रतर विभागीय विधिक कार्रवाई की जायेगी।
इनके विरूद्ध जल्द ही अनुसंधान पूर्ण कर न्यायालय में त्वरित विचारण कराकर कठोर से कठोर सजा दिलाने की दिशा में भी कार्रवाई की जायेगी।
कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है । सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि – सम्मत / अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का अवैध खनन कारोबारी / शराब कारोबारी से सांठ-गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें । साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें। अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियों या वीडियों बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक, सारण को भेजे, ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरुद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकें।
सारण पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

Chhapra: हिजाब अरब के जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों के कारण चलन में आया परिधान है और इसका मजहब से कोई लेना- देना नहीं है. मजहब के नाम पर किसी देश विशेष की संस्कृति को किसी दूसरे देश पर थोपना गैर वाजिब है और भारत में भारतीय संस्कृति ही चलनी चाहिए न कि अरबी उक्त बातें भाजपा नेता और किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने राष्ट्रीय नमो सेना द्वारा रिविलगंज में आयोजित शिक्षा, संस्कृति और हिजाब विषय के संवाद कार्यक्रम में कहा.

उन्होंने कहा कि आप जिस भूभाग पर पैदा लेते हैं, वहीं की संस्कृति आपकी अपनी संस्कृति होती है न कि आपके धर्म के उद्गम स्थल की संस्कृति. यह एक सामान्य मानवीय सिद्धांत है. पूरे दुनिया में हर देश की अपनी अलग- अलग संस्कृतियां हैं और यही विविधता मानव सभ्यता का सौंदर्य है.

इस्लाम मजहबी एकरूपता के नाम पर इस विविधता को समाप्त करना चाहता है, जो मानव सभ्यता के लिए खतरनाक है. इस प्रकरण का सबसे दुखद पहलू यह है कि अपने को लेफ्ट और लिबरल कहने वाले लोग औरतों पर होने वाले इस जुल्म का बचाव कर रहे हैं.

अभी तक उत्तर भारत में ही ये तथाकथित सेक्युलरिस्ट अपने नेरेटिव बनाने में कामयाब थे लेकिन अब इनके कुत्सित चालों से दक्षिण भारत भी अछुता नहीं रहा. ऐसी पिछड़ी विचारधारा जिसमें औरत को काले लबादे से ओढ़ाये रखा जाये, का समर्थन कर इनके चेहरे से खुद ही बुर्का हट गया है.

संवाद कार्यक्रम को जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय नमो सेना के जिलाध्यक्ष कुंदन सोनी ने किया.

इस अवसर पर रवि भूषण मिश्रा, राकेश सिंह, दिवाकर सिंह, जीतेश कुमार आदि उपस्थित थे.

बनियापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के कन्हौलो संग्राम दाहू मिया के टोला गाव मे खाना बनाने के क्रम मे आग की चंगारी से लगी आग मे हजारों की सम्पति राख हो गयी है।जहाँ ग्रामीणों की अथक प्रयास और थाना से आई फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाया गया।
घटना के संबंध मे बताया गया है कि स्थानीय असगर मिया के छत पर फुशनुमा प्लानी मे खाना बनाया जा रहा था,जहा आग की चिंगारी से आग लग गयी।जिससे खाने पिने की समग्री सहित कपड़े ,आदि जल कर खाक हो गयी।

Chhapra: सारण जिला के मशरक जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह रेल पुलिस ने छपरा कचहरी मशरक महाराजगंज दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन पर यात्री सीट पर एक 5महीने की बच्ची को बरामद किया। जिसे चाइल्ड लाइन (रेल) के सदस्यों को सौपा दिया गया। मशरक जंक्शन रेल थाना चौकी प्रभारी लालमन प्रसाद ने बताया कि छपरा कचहरी – मशरक – महाराजगंज – दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन 05163 में ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस के जवानों को ड्यूटी पर बोगी संख्या 050426 बटा सी बर्थ संख्या 57 पर बच्ची को लावारिस हालत में पाया गया। रेल पुलिस के जवानों ने चलती ट्रेन से गार्ड के माध्यम से रेल कंट्रोल बनारस को सूचना दी। रेल कंट्रोल बनारस की सूचना पर मशरक जंक्शन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों ने ट्रेन के पहुंचते ही बच्ची को अपने कब्जे में लेकर चाइल्डलाइन (रेल) सारण को सौप दिया। बच्ची 5महीने की है और सुरक्षित है। इस मौके पर आरपीएफ चौकी इनचार्ज लालमन प्रसाद, जवान एम प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह, हृदयलाल मांझी मौजूद रहे।

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में सारण कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज मुख्य अतिथि आलोक बाबा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए. आज का 5 वा मैच ईगल क्रिकेट क्लब बनाम युवराज क्रिकेट क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईगल क्रिकेट क्लब ने 21.1 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 117 बनाए जिसमें विशाल राज 22, सुभम 22, विश्वजीत 18, चिराग 12 रनों का योगदान दिया.

युवराज क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए जिसमें अभिषेक 3, अश्विन 3 और रोहित ने 2 विकेट चटकाए. जवाब में खेलने उतरी युवराज क्रिकेट क्लब 27.5 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 117 रन ही बना सकी, जिसमें अश्विन 40 अजय 23 और रोशन ने 9 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए ईगल क्रिकेट क्लब के तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए अभय ने 24 रन देकर 5 विकेट लिए विशाल राज 3 और नीतीश ने 2 विकेट चटकाए. यह मैच टाई रहा कल का मैच दहियावां क्रिकेट एकेडमी सी बनाम मढ़ौरा के बीच होगा.