द्वितीय पुण्यतिथि पर निःशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन

Chhapra: नगर निगम के वार्ड नं 5 नवीगंज स्थित स्कूल के प्रागंण में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दौलतगंज निवासी निर्मल प्रसाद के पत्नी व उत्कर्ष राजद नेता आशीष चंद्रवंशी, अनुराग की माता स्व० रीना देवी के दूसरी पुण्यतिथि पर मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन और निशुल्क दवा का वितरण किया गया.

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रवीं गुप्ता, हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डब्लू हबीब, सामान्य फिजिशियन एसके पांडेय तथा होम्योपैथ विशेषज्ञ अजय सिंह आदि चिकित्सकों के द्वारा 450 सौ मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई.

मौके पर राजद नेता प्रितम यादव, राजद नेता आशीष रंजन चंद्रवंशी, समाजसेवी गुड्डु चंद्रवंशी, प्रेम राय, संतोष कुमार उर्फ बागा, शिक्षक संजय चंद्रवंशी, मुन्ना, शिक्षक सह समाजसेवी काजल कुमारी, निधी कुमारी आदि लोग मौजूद रहे.

बजरंगदल कार्यकर्ता हर्षा के निर्मम हत्या के विरोध मे बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने कोपा मे निकाला मशाल जूलुस

जलालपुर: कर्नाटक में हर्षा की हत्या के विरोध मे बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने कोपा नगर पंचायत में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस मे शामिल सभी कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, हर्षा के हत्यारों को फांसी दो, हर्षा अमर रहे जैसे नारे लगा रहे थे. यदि शीघ्र हर्षा के हत्यारो को सजा नहीं दी जाती है तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे छपरा जिला और पूरे बिहार समेत पूरे भारत में उग्र आंदोलन करेंगे.

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ विकास भारती, राजू ठाकुर, संजीत गुप्ता, हरेंद्र राम, सरोज राय, गुड्डू राय, मुकेश राय, गणेश गुप्ता, अंकित गुप्ता, रंजन गुप्ता, किशन कुशवाहा, विकास राम, रंजन राम, दीपक गुप्ता मुंशी राय और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

सारण पुलिस ने पिछले 48 घंटों में 66 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाते हुए विगत 48 घंटो में कुल 66 ( छियासठ ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर करवाई की गई.

जिसमे देशी कट्टा -01 , पिस्टल – 01 , जिंदा कारतूस – 07 , मैग्जीन -01 मोटरसाईकिल- 05 , स्कारपियो – 01 , टेम्पु – 01 मोबाईल – 03 , नगद राशि – 2070 रूपया , ताश- 01 सेट एवं 1237 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार मढ़ौरा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पटेड़ी जलाल एवं खरौनी से छापामारी कर 21.84 लीटर विदेशी 42 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

वही सारण जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 61 शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर लगभग 32500 लीटर कच्चा शराब, पाश को विनष्ट किया गया.

गिरफ्तारी एवं बरामदगी

1. कुल गिरफतारी : 66
2. मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी : 40
3. हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों में गिरफतारी : 02
04. जप्त शराब : 1237 लीटर
5. शराब भट्ठी ध्वस्तः 61
6. देशी आग्नेयास्त्र : देशी कट्टा -01 , पिस्टल -01, जिंदा कारतूस -07, मैग्जीन – 01
7. जप्त अन्यः मोटरसाईकिल – 05 , स्कारपियो – 01 , टेम्पु – 01 मोबाईल – 03 , नगद राशि – 2070 रूपया , ताश- 01 सेट
8. वाहन चेकिंग जुर्मानाः 38000 रू

विगत दिनों दरियापुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मटिहान चौक से छापामारी कर 200 लीटर देशी शराब एवं 01 टेम्पू जप्त कर 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वही अमनौर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सलखुआँ से छापामारी कर 280 लीटर स्प्रीट शराब एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वही डोरीगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर इस्माईलपुर नदी किनारे से छापामारी कर 170 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त किया गया. रिविलगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर अजमेरगंज दियारा से छापामारी कर 100 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

Panapur: पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने पकड़ कर शादी करा दी. घटना चर्चा का विषय बन गया देखते ही देखते विवाह स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने दोनों नवदंपति को आशीर्वाद भी दिया.

स्थानीय लोगो ने बताया कि सिवान जिले के गोरियाकोठी थानांतर्गत बरहिमा गांव निवासी चंद्रदेव राम का पुत्र सुजीत राम पानापुर थानांतर्गत टोटहा गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता था. सुजीत का धेनुकी गांव निवासी स्वर्गीय श्यामलाल राम की पुत्री मनीषा कुमारी के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

सोमवार की रात जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने धेनुकी पहुँचा तो प्रेमिका के घरवालों ने उसे पकड़ लिया एवं उसे एक कमरे में बंद कर दिया.

इस बात की जानकारी जनप्रतिनिधियों को चली तब मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधि महम्मद तैयब, सरपंच प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने इस मामले में पहल की एवं दोनो के परिजनों की रजामंदी के बाद दोनों की शादी करा दी. गांव के देवी स्थान में सम्पन्न इस विवाह को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. विवाह के बाद लोगों ने दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया.

Mashrakh: सारण पुलिस द्वारा जिले में शराबबंदी को लागू करने के उद्देश्य से शराब की बिक्री सेवन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद भी इस व्यसाय में लोग धड़ल्ले से आ रहे है. मंगलवार को मशरख पुलिस ने थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में महिला शराब धंधेबाज और दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया.

मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खैरनपुर गांव में अवैध शराब बिक्री की जा रही है तो जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तो निर्मला देवी पति प्रेम राम को घर के पीछे छिपाकर रखा 25 लीटर देशी शराब बरामद कर लिया गया.

उसी के यहां छापेमारी के दौरान मनोज मिश्र पिता हाकिम मिश्र गांव चैनपुर चमरिया को पाकेट में रखें चार पाउच एवं देउ राम उर्फ धुरंधर राम पिता स्व मुदर राम गांव खैरनपुर को शराब के नशें में गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया.

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ले में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक युवक को चाकू से गोदने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली उसके सिर में मारी गई है. इस बात की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृत युवक सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी मोहम्मद शक्कर खान का 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुंतजीर खान बताया जाता है.

मृतक का शव भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार स्थित महमूद आलम के हाते से बरामद किया गया है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में ले लिया है. वही मृत युवक के कमर से एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मुंतजीर का नौनिहाल छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ले में है, जहां अक्सर आने जाने के कारण कुछ स्थानीय युवकों के साथ उसकी दोस्ती हुई थी.

Chhapra: शहर के दहियावां टोला निवासी रामजी सिंह के पुत्र मनीष कुमार ने UGC NET JRF में इतिहास विषय में 99.68 % अंक अर्जित किया।आगे मनीष कुमार का लक्ष्य है कि इतिहास में शोध कार्य कर अकादमिक जगत में सपनो को साकार करें। मनीष अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता के मार्गदर्शन को दिए। मनीष कुमार ने बताया कि लगन और परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता और यह प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिलती रही।बताते चलें कि मनीष कुमार की स्कूली शिक्षा आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल से शुरू हुआ था और उच्चतर अध्ययन छपरा के राजेंद्र कॉलेज में इतिहास विषय से पूरा किए। मनीष कुमार ने बताया कि उचित मार्गदर्शन और मेहनत सफलता का राज होता है और सफलता मिलने के बाद मनीष कुमार के आसपास के सभी लोगों ने मनीष कुमार को इस सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई दिया।

Chhapra:  आयुक्त सारण प्रमंडल पूनम की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन आयुक्त सारण प्रमंडल के कार्यालय कक्ष में किया गया बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त महोदया ने उपस्थित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष का शत-प्रतिषत वार्षिक लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग का वार्षिक लक्ष्य 17507 लाख रुपये के विरुद्ध अबतक 15404.70 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होने की जानकारी दी गयी। रजिस्ट्री कार्यालयों में 39820 लाख रुपये वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 32239 लाख रुपये के राजस्व प्राप्त होने की जानकारी दी गयी। खान एवं भू-तत्व विभाग सारण के द्वारा प्रमंडल स्तर पर 16124.05 लाख रुपये वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 7255.77 लाख रुपये की राशि के प्राप्त होने की जानकारी दी गयी। माप तौल विभाग के द्वारा वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 159.19 रुपये की वसूली को असंतोषजनक बताया गया। लक्ष्य प्राप्ति के मामले में कम उपलब्धि वाले विभागों के पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।


बैठक में आयुक्त के सचिव श्री विश्वनाथ चौधरी, अपर समाहर्त्ता सारण डॉ गगन, अपर समाहर्त्ता सीवान एवं गोपालगंज, राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) सारण प्रमंडल, छपरा, जिला अवर निबंधक, सारण, संयुक्त निदेशक, शष्य, सारण प्रमंडल, संयुक्त निदेशक सहायोग समितियाँ, सारण प्रमंडल, सहायक निदेशक कृषि सह उप नियंत्रण माप-तौल सारण प्रमंडल, सहायक निदेषक खनन, अधीक्षण अभियंता नहर प्रमंडल, अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई, अधीक्षण अभियंता विधुत अंचल, छपरा, उप निदेशक मत्स्य, सारण परिक्षेत्र एवं उप निदेशक राष्ट्रीय बचत, सारण प्रमंडल छपरा उपस्थित थे।

Chhapra: ध्वनि प्रदूषण के कारण उत्पन्न परेशानियों के देखते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि विभिन्न तरह के धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में प्रयुक्त होने वाले लाऊडस्पीकर का प्रयोग हेतु सक्षम प्राधिकार से अनुमति निश्चित रुप से प्राप्त कर लें। अन्यथा यदि आयोजकों द्वारा किये गये आयोजन से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर सारी जिम्मेवारी आयोजकों की मानी जाएगी और उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


आदेश में स्पष्ट रुप से बताया गया है कि किसी भी बड़े आयोजन, सभा, गोष्ठी के आयोजन के लिए सक्षम प्राधिकार से विधिवत अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। समक्ष प्राधिकार का यह दायित्व है कि आयोजन की प्रकृति को देखते हुए विधिमान्य शर्तों के अधीन आयोजन की स्वीकृति प्रदान करें ताकि विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाये। आदेश में लाऊडस्पीकर एक्ट-1955 के प्रावधानों का सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया है। ताकि ध्वनि प्रदुषण के कारण अध्ययनरत छात्रों के पढ़ाई पर, बीमार एवं वृद्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव न पड़े, साथ ही सरकारी कार्यों के निष्पादन कें व्यवधान न पड़े ।

• विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया जायेगा जागरूक
• टीबी हारेगा, देश जीतेगा कैंपेन के तहत आयोजित होगी गतिविधि
• कार्यशाला और महिला समूह की होगी बैठक


Chhapra:  टीबी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। समुदाय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिले में एक माह तक टीबी के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया जायेगा। 24 फरवरी से 24 मार्च तक टीबी हारेगा, देश जीतेगा कैंपेन के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, सेंट्रल टीबी डिविजन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डॉ. राजेंद्र पी जोशी ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। सेंट्रल टीबी डिवीजन टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत एक महीने का अभियान, पूर्ण संकल्प, संयुक्त प्रयास शुरू कर रहा है। अभियान निक्षय दिवस पर शुरू होने वाला है और विश्व टीबी दिवस 24 मार्च तक मनाया जाएगा। सुनिश्चित करें कि इस आयोजन के दौरान टीबी चैंपियन/मंचों का पर्याप्त रूप से उपयोग किया जाता है। टीबी प्रकोष्ठों के सभी अधिकारियों और सलाहकारों को जमीनी स्तर पर और सोशल मीडिया पर आबादी तक पहुंचने के लिए अपने प्रयासों को अधिकतम करना चाहिए।

महिलाओं की सहभागिता होगी सुनिश्चित
टीबी उन्मूलन अभियान में महिलाओं की सहभागिता को सुनिश्चित करने का विशेष जोर दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत महिलाओं के साथ बैठक कर टीबी के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके साथ समुदाय स्तर पर धर्मगुरू के साथ मीटिंग की जायेगी। सामूहिक सहभागिता से टीबी उन्मूलन के सपने को साकार करने का प्रयास किया जायेगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, धर्मगुरू, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि का सहयोगी लिया जायेगा। टीबी के प्रति महिलाओं को संवेदनशील बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। एक्टिव मरीज खोज अभियान के तहत महिलाओं पर विशेष फोकस किया जायेगा।

स्कूलों में टीबी पर प्रतियोगिता का होगा आयोजन
टीबी के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से जिले के स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग, स्लोगन लेखन जैसे गतिविधियां आयोजित की जाये। इसके साथ वाल पेंटिंग के माध्यम से टीबी से बचाव का संदेश दिया जायेगा। टीबी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जायेगा।
मंगलवार को #TBTuesday मनाया जायेगा
जिले में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को #TBTuesday मनाया जायेगा। इस हैसटैग के माध्यम से सोशल मीडिया पर टीबी के प्रति आमजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। जिले के प्रत्येक एक-एक गांव में यह गतिविधि आयोजित की जायेगी। इस पूरे अभियान को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जायेगा। टीबी मुक्त भारत का संकल्प भी दिलाया जायेगा। इसके साथ हीं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा।

विभिन्न कार्यक्रमों में टीबी के प्रति किया जायेगा जागरूक
पूरे माह अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में टीबी पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया गया है। टीबी हारेगा, देश जीतेगा कैंपेन का लोगो का उपयोग किया जायेगा। इसके साथ टीबी चैंपियन की कहानी और चित्र प्रदर्शित की जायेगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विदेश स्थित “पंजाब पॉलिटिक्स टीवी” के ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्सको बंद (ब्लॉक) करने का आदेश दिया है, जिसका सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे), एक संगठन जिसे गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत गैरकानूनी घोषित किया गया है, के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। खुफिया सूचनाओं पर भरोसा करते हुए कि चैनल, अभी चल रहे राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान सार्वजनिक व्यवस्था को खराब करने के लिए ऑनलाइन मीडिया का उपयोग करने का प्रयास कर रहा था, मंत्रालय ने “पंजाब पॉलिटिक्स टीवी” के डिजिटल मीडिया स्रोतों को बंद (ब्लॉक) करने के लिए 18 फरवरी को आईटी नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग किया है।

बंद (ब्लॉक) किये गए ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स की सामग्री में सांप्रदायिक वैमनस्य और अलगाववाद को भड़काने की क्षमता थी और सामग्री को भारत की संप्रभुता व अखंडता, राज्य की सुरक्षा तथा सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक पाया गया। यह भी पाया गया कि अभी चल रहे चुनावों के दौरान महत्त्व पाने के लिए नए ऐप्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स को लॉन्च किया गया है।

भारत सरकार देश में समग्र सूचना व्यवस्था को सुरक्षित रखने और भारत की संप्रभुता व अखंडता को कमजोर करने की ताकत रखने वाले किसी भी कार्य को विफल करने के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00138KK.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002X9MS.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003O2AF.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004BSET.jpg

जिसने हिंदी सिनेमा को ‘प्रेम’ दिया: जिस वक्त दूसरे फिल्मकार मारधाड़ और नाटकीयता भरी फिल्में बना रहे थे, उस दौर में निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक सूरज बड़जात्या ने भारतीय समाज और परिवार पर भरोसा कर फिल्म बनाने का साहस किया। भारतीय साझा परिवारों की पृष्ठभूमि में साफ-सुथरे पारिवारिक मेलोड्रामा, भारतीय शादियां व उसके रस्म-रिवाज, सुमधुर गानों की भरमार वाली सूरज बड़जात्या की फिल्में दर्शकों के सिर चढ़कर बोलने लगी। उनकी फिल्मों की बेशुमार सफलता ने उन्होंने फिल्म बनाने का व्याकरण बदल दिया।

22 फरवरी 1964 को जन्मे सूरज बड़जात्या ने महज 24 साल की उम्र में 1989 में ‘मैने प्यार किया’ बनाकर निर्देशन के क्षेत्र में अपना सफर शुरू किया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और फिल्म के हीरो सलमान खान व हिरोइन भाग्यश्री रातोंरात स्टार बन गए। फिल्म में सलमान के किरदार का नाम था-प्रेम। सलमान ने बड़जात्या की अबतक की छह में से चार फिल्मों में काम किया। जिसमें उनका नाम प्रेम ही था।

पांच साल बाद 1995 में सूरज बड़जात्या ने ‘राजश्री प्रोडक्शन’ के तहत एक और फिल्म बनायी- ‘हम आपके हैं कौन।’ इस फिल्म ने भी इतिहास रच दिया। सलमान और माधुरी दीक्षित के साथ बनी इस फिल्म में 14 गाने थे। भारतीय संस्कृति में रची-बसी इस फिल्म में भारतीय शादियों को नये अंदाज में दिखाया गया। जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। यह फिल्म ‘नदिया के पार’ की रीमेक थी। यहीं से हिंदी फिल्मों के रीमेक का ट्रेंड शुरू हुआ।

इसके बाद 1999 में ‘हम साथ-साथ हैं’, 2006 में ‘विवाह’ और 2015 में ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्में बनायीं। उन्होंने वैसे तो कम ही फिल्में अबतक बनायी लेकिन यह साबित कर दिया कि फिल्मों की संख्या के मुकाबले उसकी गुणवत्ता हमेशा याद रखी जाती है।

अन्य अहम घटनाएं:

1732: अमेरिका के पहले राष्ट्रपति वाशिंगटन का जन्म।

1856: स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक स्वामी श्रद्धानंद का जन्म।

1889: स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रवादी स्वामी सहजानंद सरस्वती का जन्म।

1906: हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि सोहनलाल द्विवेदी का जन्म।

1914: कांग्रेस के अध्यक्ष रहे देवकांत बरुआ का जन्म।

1944: महात्मा गांधी की धर्मपत्नी कस्तूरबा गांधी का निधन।

1958: भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का निधन।

1982: सुप्रसिद्ध शायर जोश मलीहाबादी का निधन।